आजकल हरकोई आने वाले त्योहरों की तैयारियों में व्यस्त है. त्योहारों के साथ आने वाली सकारात्मकता और उत्साह हम सभी के लिए बेहद जरूरी है. इस बार त्योहरों के मौसम में आप भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से अपने और दूसरों के मन में नई उमंगें भर सकती हैं. तो फिर तैयार हो जाएं, जलवे दिखाने और धूम मचाने को.
आप के ओवरऔल लुक में कपड़ों का खास योगदान होता है खासकर त्योहारों में पहनावे के जरीए आप अपना लुक बदल सकती हैं. औरेलिया के ब्रैंड हैड अरिंदम चक्रवर्ती के मुताबिक फैस्टिव सीजन में आप का पहनावा कुछ इस तरह का होना चाहिए:
परफैक्ट ए लाइन
क्लासिक ए लाइन कुरता आप को आरामदायक और खूबसूरत एहसास देगा. अटैच्ड दुपट्टे वाला पिंक या रैड ए लाइन कुरता चुनें और इस के साथ सफेद चूड़ीदार, टैसल झुमके और लैट्स मैच कर आप परफैक्ट लुक पा सकती हैं.
ऐंबैलिश्ड ऐन्सैंबल
ऐंबैलिश्ड ऐन्सैंबल त्योहारों के खास मौकों के लिए परफेक्ट है, जो आप को भीड़ से अलग लुक देगा. इसे प्रिंटेड स्कर्ट और फ्रंट पर मैचिंग प्रिंटेड जिलेट के साथ मैच करें. सिल्वर झुमकों के साथ परफैक्ट लुक दें. इस ड्रैस के साथ आप अपने बाल खुले रखेंगी तो ज्यादा अच्छे लगेंगे. इस तरह आप फैस्टिवल का आनंद उठाने के लिए एक खूबसूरत लुक के साथ तैयार हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Diwali Special: प्रैग्नेंसी में ट्राय करें करीना कपूर खान के ये 10 ड्रेसेस
कोऔर्डिनेटेड मौम ऐंड डौटर सैट्स
अपनी गेटी के साथ तालमेल बनाते हुए ड्रैस चुनिए और मौम ऐंड मी लुक के साथ सब को आकर्षित करने के लिए तैयार हो जाए. इन त्योहारों के लिए आप गहरा पीले, नीले, गुलाबी या हरे रंग के खूबसूरत प्रिंट चुन सकती हैं और अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं.
जिओमैट्रिक प्रिंट
त्योहारों के इस सीजन में जिओमैट्रिक प्रिंट वाले कुरते आप को ग्लैमरस लुक देंगे. ज्योमैट्रिक पीच कलर के कुरते को पीच कलर के प्लाजो पैंट्स के साथ मैच करें. हील और मिनिमल ऐक्सैसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कीजिए.
मिनिमलिस्ट
इस साल त्योहार वर्चुअल तरीके से मनाए जाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप आरामदायक लुक चुनें. इस के लिए लंबी प्रिंटेड या टियर्ड ड्रैसज से बेहतर और क्या हो सकता है. इस तरह की ड्रैस के साथ आप छोटे सिल्वर झुमके और ब्रैंडेड हील पहनिए और अपने लुक को पूरा कीजिए.
त्योहारों में महिलाएं खासतौर पर ऐथनिक ड्रैसस पसंद करती हैं. इसे आप थोड़े प्रयास से अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक बना सकती हैं.
लाइमरोड की क्रिएटिव वाइस प्रैसिडैंट रागिनी सिंह कुछ ऐसे ही पहनावों के बारे में जानकारी दे रही हैं:
अंगरखा विद ब्लैक प्रिंटेड प्लाजो
यदि आप साड़ी ज्यादा नहीं पहनती हैं, तो प्लाजा आप के लिए सब से अच्छा औप्शन है. इसे लंबे अंगरखे कुरते या शौर्टनीलैंथ शार्पली कट कुरते के साथ पहनें. आप पारंपरिक लुक के साथ अधिक कैजुअल दिखने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं भी कर सकती हैं.
जरी मोटिफ बनारसी साड़ी ब्लाउज के साथ
लाल बनारस साड़ी में हर महिला आकर्षक लगती है. इस के साथ झुमके या गोल्ड इयररिंग्स, नैकपीस और बड़ी लाल बिंदी का इस्तेमाल आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
कंट्रास्ट स्ट्राइप्ड बौर्डर टैंट साड़ी
कोई भी पारंपरिक भारतीय त्योहार सही ऐथनिक पहनावे के बगैर अधूरा होता है. त्योहारों के इस मौसम में आकर्षक, गौर्जियस, स्ट्राइप्ड बौर्डर से युक्त रैड कलर की बंगाली साड़ी आप किसी भी त्योहार के दिन पहन सकती हैं.
औरेंज आर्ट सिल्क बंधनी दुपट्टा
दुपट्टे को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आप के पहनावे को पारंपरिक से मौडर्न में बदल सकता है. सुंदर औरेंज और गोल्ड कौंबिनेशन दुपट्टा आप को आकर्षक बनाएगा. इसे लौंग स्कर्ट और क्रौप टौप, बेसिक सूट या लहंगे के साथ पहनें. आप फैस्टिव पार्टी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.