बौलीवुड हो या टीवी स्टार्स, इन दिनों हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. बीते दिन जहां नेशनल टीवी पर बिग बौस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने एक्ट्रेस दिशा परमार से अपने प्यार का इजहार किया तो वहीं. अब बालिका वधू की आनंदी यानी अविका गौर ने भी अपने प्यार को लेकर किए खुलासे से फैंस को चौंका दिया है. एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने फैंस को एक खुशखबरी देते हुए बताया है कि वह रिलेशनशिप में हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स…
सोशलमीडिया पर किया प्यार का खुलासा
बालिका वधू की आनंदी यानी अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो फोटोज शेयर कर बताया है कि वह रियलिटी शो रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. वहीं दोनों इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रहे हैं. जहां दोनों हाथों में हाथ डाल समुद्र किनारे पोज देते हुए हुए फोटोज पोस्ट कर रहे हैं.
गोवा में अपने वेकेशन की फोटोज शेयर करते हुए अविका ने लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाएं स्वीकार कर ली गई हैं. मुझे अपने जीवन का प्यार मिल गया है. यह शख्स मेरा है और मैं इसकी. हम सब उस पार्टनर को डिजर्व करते हैं जो हमें समझे, हम पर विश्वास करे, हमें इंस्पायर करे, हमें आगे बढ़ने में मदद करे और सच में हमारी परवाह करे. हम में से अधिकतर को लगता है कि ऐसा पार्टनर पाना मुश्किल है. इसलिए ऐसा होना एक सपना लगता है लेकिन यह सच है. एकदम सच. मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं चाहती हूं कि आप सभी को ऐसा फील करने का मौका मिले जो मैं कर रही हूं. मैं ये एक्सपीरियंस देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं. यह अनुभव मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा होगा. हाहा, नहीं-नहीं, अभी या जल्द ही शादी करने नहीं जा रही हूं. लेकिन लोग क्या कहेंगे जैसे विचार तो अब चुके हैं.’
बालिका वधू फेम अविका ने आगे लिखा, ‘इसलिए मैं इस प्यार के बारे में खुले आम बताना चाहती थी. मैं बहुत खुश हूं कि यह शख्स मुझे हंसाने के लिए मेरे जीवन में आया है. आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि यह इडियट मेरे दिल को हमेशा खुश रखता है. चलो इतने पैसे में इतना ही मिलेगा. इससे ज्यादा तारीफ करूंगी तो मि. चंदवानी चांद तक उड़ेगा. मुझे पता है कि ये काफी गंदा जोक था. मैं तुमसे अपने दिल की गहराइयों तक प्यार करती हूं. मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया मिलिंद चंदवानी.’
बता दें, अविका गौर से पहले उनके खास दोस्त मनीष रायसिंघानी भी अपनी गर्लफ्रेंड संग लौकडाउन में साथ फेरे ले चुके हैं. वहीं शादी की खास बात यह थी कि दोनों की शादी अविका के बर्थडे के दिन हुई है.