कलर्स के सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज और काव्या के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रही अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर रही हैं. लेकिन अब शो में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिससे फैंस हैरान रह जाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा को मिला बराबरी का हक

जहां बीते दिनों बाबूजी ठीक होकर अस्पताल से घर आ गए हैं तो वहीं उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि जिस घर को लेकर वनराज, अनुपमा का धमकी देता है, वही घर अब अनुपमा और वनराज दोनों के नाम पर होगा. यानी अब घर पर वनराज और अनुपमा दोनों का बराबर हक होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RayMiss Media (@raymiss_media)

ये भी पढ़ें- कुंडली भाग्य: करण और प्रीता को दूर करने में कामयाब होगी माहिरा! आएगा नया ट्विस्ट

काव्या कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa_lover (@anupamaa_lover)

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दिवाली की तैयारियों के बीच जहां अनुपमा खुद के लिए भी सजती-संवरती नजर आएगी तो वहीं वनराज, काव्या के घर जाएगा. जहां जाकर वह देखेगा कि पूरे घर को काव्या ने ट्रेडिनशल तरीके से सजाया होगा और खुद भी उसी तरह से तैयार होती है, जिसे देखकर काव्या में वनराज को अनुपमा दिखाई देगी और वह काव्या से लड़ बैठैगा. हालांकि वनराज को जवाब देते हुए काव्या कहेगी कि तुम यहां से चले जाओ. मैं अनुपमा नहीं हूं जो तुम्हारा चिल्लाना बर्दाशत कर लूंगी.

दिवाली पर ये कदम उठाएगी अनुपमा

काव्या से मिलने के दौरान लक्ष्मी पूजा में पूरे घरवाले वनराज का इंतजार करते नजर आएंगे तो वहीं बापूजी सुझाव देंगे कि अनुपमा खुद लक्ष्मी पूजा करेगी, जिसके बाद जब वनराज घर पहुंचेगा तो वह देखेगा कि अनुपमा लक्ष्मी पूजा कर रही होगी. वहीं यह सब देखने के बाद घर पर बहुत हंगामा होगा.

ये भी पढ़ें खास दोस्त मनीष रायसिंघानी के बाद ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ को भी मिला सपनों का राजकुमार, Photos Viral

बता दें, जायदाद को अनुपमा के नाम पर करने के बाद से कुछ घरवाले इस फैसले से नाराज हैं, जिसके चलते घर दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...