थियेटर से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता उपेन चौहान उत्तर प्रदेश के नॉएडा के है. उन्होंने नाटकों में काम करने के साथ-साथ कई विज्ञापनों, टीवी धारावाहिकों और वेब सीरीज में काम किया है. उपेन स्पष्टभाषी और खुश मिजाज इंसान है, इसलिए उन्हें कभी तनाव नहीं होता. वे वर्तमान में जीते है और पीछे की बात कभी नहीं सोचते. उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का सहयोग है, जिन्होंने हमेशा उनके काम की सराहना की. उनकी वेब सीरीज ‘भौकाल’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके काम की बहुत प्रसंशा मिल रही है. इस कामयाबी से वे खुश है और अपनी जर्नी के बारें में बात की, आइये जाने उनकी कहानी.
सवाल-इस वेब सीरीज में आपके अभिनय की बहुत तारीफ की जा रही है, क्या इस बात का आपको अंदेशा था?
मैंने कभी नहीं सोचा था. शुरू में जिस किरदार के लिए मेरी बात हो रही थी, वह बिल्कुल अलग थी. 6 महीने के बाद मुझे राजेश यादव का किरदार मिला. पहले कुछ एपिसोड तक मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगा. 9वीं एपिसोड के बाद मुझे कहानी अच्छी लगने लगी और मैंने करने के लिए हां कह दिया. ये चरित्र बहुत ही अच्छा और पॉजिटिव है. असल जिंदगी में मैं इतना शरीफ कभी भी नहीं रहा. मेरा काम सबको पसंद आ रहा है. ये मेरे लिए अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें- गौहर खान और जैद दरबार के निकाह की तारीख आई सामने, पढ़ें खबर
सवाल-आपने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों भूमिका निभाई है, दोनों में अन्तर क्या होता है और किसे करने में अधिक अच्छा लगता है?