Anupamaa में होने जा रही है इस किरदार की धमाकेदार एंट्री, अनु के जीवन में आया तूफान

टीवी की दुनिया का सबसे हिट सीरियल ‘अनुपमा’ काफी समय से नंबर वन पर बना हुआ है लेकिन अब इस शो की लगातर टीआरपी गिरती ही जा रही है. सीरियल की नंबर वन की गद्दी छिन गई है ऐसे में शो के मेकर्स ‘अनुपमा’ में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है. इस सीरियल के कई कलाकरों को एक झटके से गायब कर दिया है, जिसमें एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी शामिल है. वनराज के रुप में आ रहे सुधांशु पांडे शो में तड़का लगाने का काम करते है. वह किसी न किसी तरह अनुपमा की जिंदगी में तहलका मचाने का काम करते थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से सुधांशु पांडे  शूटिंग के सेट से गायब थे. अब जल्द ही शो में उनकी वापसी होने वाली है. वह सीरियल में फिर से  नया धमाका कर सकते हैं.

‘अनुपमा’ के सेट पर लौटे सुधांशु पांडे

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे सुधांशु पांडे काफी लंबे समय से ब्रेक पर थे इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर किया. सुधांशु ने बताया कि समर की मौत के बाद सीरियल में काफी इमोशनल ट्रेक चल रहा था. जिस वजह से वह इस एपिसोड से बाहर नहीं आ पाए. ऐसे में उन्हें ब्रेक की जरुरत है. वहीं एक्टर ने अपने चाहते फैंस को कमबैक की खबर दे दी है. सुधांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के सेट के कुछ वीडियो शेयर किए है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, लौट के बूद्ध घर को आए. सुधांशु पांडे ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है वह जल्द ही सीरियल में नजर आएंगे. दावा किया जा रहा है कि सुधांशु शो में कई सारे ट्विस्ट ला सकते है. वह अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानी खड़ी कर सकते हैं या फिर पाखी की बद्तमीजी पर करारा जवाब दे सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

शाह हाउस खाली हो गया

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में समर की मौत के बाद कई सारे ट्विस्ट आ चुके है. शो में समर के मौत के बाद कुंवर अमरजीत की एंट्री हुई, जो तिपेश का रोल निभा रहे है. सीरियल में जल्द ही तिपेश और डिंपी की लव स्टोरी नजर आ सकती है. इसके अलावा सीरियल में शाह हाउस एकदम खाली हो चुका है. बा और बापू जी कपाड़िया हाउस में अनुपमा के साथ रह रहे है. जहां रोज ड्रामा देखने को मिलता है. वहीं काव्या और डिंपी शाह हाउस में अकेले रह रही है.

Mohsin Khan संग गरबा करती दिखीं Aneri Vajani, वीडियो वायरल

नवरात्रि सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते सेलेब्स गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी अपने दोस्तों के साथ इस सेलिब्रेशन पर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) के साथ कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं, जिसमें वह गरबा करते हुए दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

मोहसिन संग ठुमके लगाती दिखीं एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonya Saamoor (@sonyaaayodhya)

हाल ही में अनुपमा स्टार अनेरी वजानी, मोहसिन खान के साथ गबरा करते हुए एक फंक्शन में नजर आईं थीं, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, वीडियो अनेरी वाजनी, मोहसिन खान और हेली दारूवाला के साथ जमकर फाल्गुनी पाठक के गुजराती गानों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. सभी दोस्तों के साथ एक्ट्रेस जमकर मस्ती भी करती नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस संग मोहसिन खान ने फोटोज की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

वीडियो के अलावा एक्टर मोहसिन खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें हेली दारुवाला के अलावा एक्ट्रेस अनेरी वजानी भी दिख रही हैं. वहीं फोटोज से साफ दिख रहा है कि दोनों की बौंडिंग काफी खास है. इसके अलावा बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो हाल ही दोनों एक्टर्स का एक म्यूजिक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों साथ नजर आए थे.

बता दें, एक्ट्रेस अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की बहन मालविका कपाड़िया के रोल में नजर आ चुकी हैं. वहीं फैंस ने उन्हें इस रोल मे काफी पसंद किया था और वह दोबारा सीरियल में एक्ट्रेस को लाने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं. हालांकि देखना होगा कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी खत्म होने के बाद क्या वह दोबारा अनुपमा सीरियल में नजर आएंगी या नहीं.

अनुुपमा-अनुज की शादी में दोबारा आएगी अड़चन! मालविका होगी कारण

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी इन दिनों फैंस का दिल जीत रही है. जहां अनुपमा-अनुज (Anuj-Anupama Romance) का रोमांस फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं बा और वनराज की जलन दर्शकों को अच्छी लग रही है. हालांकि शादी में एक के बाद एक मुसीबत आती हुई नजर आ रही है. जहां बीते दिनों बापूजी के कारण शादी रुकने की नौबत आ गई थी तो वहीं अब मालविका के कारण अनुज शादी रोकने का फैसला करने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

देविका मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_imlie (@imlie_x_anupama)

अब तक आपने देखा कि हल्दी की रस्मों में अनुज और अनुपमा रोमांटिक होते हुए नजर आते हैं, जिसे देखकर वनराज औऱ बा का चेहरा उतर जाता है. वहीं अनुपमा-अनुज की हल्दी में किन्नर आकर दोनों को दुआएं देते हुए नजर आते हैं, जिसके बाद देविका, बा और वनराज को ताना मारते हुए नजर आती है.

काव्या देगी अनुपमा का साथ

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि लीला रसोई में हल्दी वाला दूध बनाएगी और चिल्लाते हुए कहेगी कि शादी जल्द से जल्द खत्म हो जाए और अनुपमा जल्द ही अपने घर से निकल जाए. इसी बीच अनुपमा उनसे टकरा जाएगी और हल्दी उस पर गिर जाएगी, जिसके चलते अनुपमा, बा को हल्दी लगाने के लिए शुक्रिया कहेगी और गले लगा लेगी. वहीं बा शांत रहेगी. दूसरी तरफ, वनराज, काव्या को सौतन की शादी में खुश होने का कारण पूछेगा, जिसका जवाब देते हुए काव्या कहेगी कि अनुपमा कभी उनकी दुश्मन नहीं थीं और हमेशा उनकी मदद करती थीं, जिसे सुनकर वनराज हैरान होगा.

मालविका के कारण अनुज लेगा फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rayafanpagelover (@rayafanpagelover1)

इसके अलावा आप सीरियल में देखेंगे कि अनुपमा, बच्चों को भरोसा दिलाते हुए कहेगी कि वह शादी के बाद भी अपने बच्चों के लिए कभी नहीं बदलेगी. वहीं मालविका, अनुज को शादी के दिन ही यूएसए लौटने की बात कहेगी, जिसे सुनकर अनुज उसकी मौजूदगी के बिना शादी नहीं करने का फैसला लेगा.

ये भी पढें- Anupama- Anuj का रोमांस देख फैंस ने लुटाया प्यार तो वनराज का उतरा चेहरा

Anupama के लिए मालविका ने लिया शाह परिवार से बदला, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों शादी की तैयारियां देखने को मिल रही हैं. जहां अनुज (Gaurav Khanna) , मालविका (Aneri Vajani) के साथ मिलकर अपनी शादी की तैयारियां कर रहा है तो वहीं बा से लेकर तोषू तक अनुपमा (Rupali Ganguly) की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच मालविका का एक फैसला शाह परिवार को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

बापूजी लौटाते हैं बा के पैसे

अब तक आपने देखा कि बापूजी और किंजल के अलावा अनुपमा की मां और भाई भी कपाड़िया परिवार के साथ शादी की तैयारियों में लग जाते हैं. वहीं बापूजी, वनराज और बा को पैसे लौटाते हुए कहते हैं कि उन्हें जरुरत नहीं है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. इसी बीच परितोष के दोस्त दोनों की शादी का मजाक उड़ाते हैं, जिसे सुनकर तोषू गुस्सा हो जाता है और मारपीट करता है. उसे लड़ता हुआ देख अनुपमा और अनुज मदद करने के लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनें Debina-Gurmeet, शेयर की वीडियो

मालविका करेगी फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू, अनुपमा और अनुज से कहेगा कि अब हर दिन उन्हें ये बेइज्जती और आरोप झेलने पड़ेंगे, जिसका कारण उनकी शादी है. वहीं मालविका को अनुपमा को बद्दुआ देने की बात पता चलेगी, जिसके बाद वह शाह हाउस पहुंचेगी और काव्या, वनराज और परितोष को कंपनी से निकालने की बात बताएगी. वहीं वनराज गुस्से में मालविका को घर से बाहर निकाल देगा. हालांकि अनुपमा और अनुज उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

बता दें, जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर सीरियल अनुपमा का प्रीक्वल नजर आने वाला है, जिसमें नए कलाकार समेत सभी सितारे नजर आएंगे. हालांकि शो की कहानी अनुपमा और वनराज की शादी से जुड़े हुए अनकहे किस्सों से होगी. वहीं ये प्रीक्वल एक सीरीज होगा, जिसमें केवल 11 एपिसोड होंगे.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta…की Mohena Kumari की हुई गोदभराई, देखें फोटोज

औनस्क्रीन ननद के बर्थडे में रियल लाइफ पति के साथ पहुंची अनुपमा

सीरियल अनुपमा में बीते दिनों मालविका के किरदार को खत्म करने का फैसला लिया गया, जिसके चलते इन दिनों अनेरी वजानी  (Aneri Vajani) सीरियल के सेट से दूर नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी अनुपमा फैमिली के साथ मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं बर्थडे सेलिब्रेशन में अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने रियल लाइफ पति और अनुज यानी गौरव खन्ना के साथ नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक (Aneri Vajani birthday)…

ननद के बर्थडे में पहुंची

हाल ही में 26 मार्च को मालविका यानी एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया, जिसमें उनकी ऑनस्क्रीन होने वाली भाभी अनुपमा यानी रुपाली गांगुली अपने औनस्क्रीन पति और औफस्क्रीन होने वाली पति यानी गौरव खन्ना के साथ पहुंची जमकर फोटोज क्लिक करवाई.

फोटोज क्लिक करवाती दिखीं एक्ट्रेस

अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अनेरी वजानी के बर्थडे की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह औनस्क्रीन ननद अनेरी वजानी संग जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं इस मस्ती में सीरियल अनुपमा के और सितारे भी नजर आ रहे हैं. फैंस जमकर एक्ट्रेस की इन फोटोज पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

मौर्डर्न अंदाज में दिखीं बा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupama_fam_maan


फोटोज की बात करें तो अनेरी वाजनी के बर्थडे बैश में रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा की टीम के अलावा एक्ट्रेस के रियल लाइफ हस्बैंड भी नजर आए. वहीं इस दौरान सीरियल में बा के रोल में नजर आने वाली अल्पना बलुच मौर्डर्न अंदाज में पोज देती दिखीं.

सीरियल में आएगा ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara (@anupama.yrkkh_)

सीरियल अनुपमा में इन दिनों अनुज से शादी के फैसले पर पूरा शाह परिवार अनुपमा के खिलाफ खड़ा हो गया है. हालांकि किंजल, समर और बापूजी, अनुपमा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी खुशी का ऐलान करती हुई नजर आएगी और अपने फैसले पर अड़ी रहेगी, जिसके चलते उसे बा, वनराज और अपने बच्चों से बेइज्जती का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- गोदभराई के लिए नई दुल्हन की तरह तैयार हुईं Debina Bonnerjee

Anupama का बनेगा प्रीक्वल, वनराज-अनु की कहानी आएगी नजर

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दर्शकों को इन दिनों बेहद पसंद आ रही है, जिसके चलते शो की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई है. इसी बीच खबरे हैं की शो के मेकर्स यानी राजन शाही जल्द ही ओटीटी पर अनुपमा का प्रीक्वल (Anupama Prequel ) लाने वाले हैं, जिसे देखने के दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रीक्वल होगा रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)

खबरों की मानें तो जल्द ही ओटीटी प्लैटफौर्म यानी डिज्नी हौटस्टार (Disney Hotstar) पर अनुपमा का प्रीक्वल (Anupama Prequel ) नजर आएगा, जिसकी मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं इसकी कहानी भी दर्शकों को पता चलने वाली है. दरअसल, अनुपमा का प्रीक्वल 11 एपिसोड का होने वाला है, जिसके चलते अनुपमा और वनराज की कहानी बताई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की मालविका ने छोटे रोल को लेकर कही ये बात

वनराज-अनुपमा की होगी कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love Anupama fans (@stories.serial)

इन दिनों सीरियल में अनुपमा (Rupali Ganguly) की अपनी लाइफ को जीने और प्यार को कूबूल करने की कशमकश की कहानी बताई जा रही है. हालांकि ओटीटी पर अनुपमा के प्रीक्वल में वनराज (Sudhanshu Panday) संग अनुपमा की शादी और वनराज के अफेयर तक पहुंचने की कहानी बताई जाएगी. वहीं इस प्रीक्वल में अनुपमा और वनराज के किरदार के अलावा काव्या, बा, बापूजी, समर, तोषू, पाखी के किरदार शामिल होंगे.

अनुज का होगा एक्सीडेंट

बता दें, सीरियल में इन दिनों अनुपमा दोराहे पर खड़ी है. जहां वह अपने दादी बनने और समाज में दूसरी शादी को कबूल करने की कशमकश में खड़ी है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके चलते अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा (Anupama Latest Update) और अनुपमा, अनुज संग जिंदगी बिताने के फैसले पर गौर करती हुई नजर आएगी.

ये भी पढे़ं- पति को बचाने के लिए Bhabhi Ji Ghar Par Hain में होगी ‘नई गोरी मेम’ की एंट्री

Anupamaa की मालविका ने छोटे रोल को लेकर कही ये बात

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की पौपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सीरियल से जुड़े सितारे भी हैं. जहां बीते दिनों नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले ने शो को छोड़ने का फैसला किया था तो वहीं मालविका का किरदार खत्म होने के बाद एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने कुछ बातें कही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 कैमियो की कही बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

बीते दिनों ही सीरियल में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका के रोल में एक्ट्रेस अनेरी वजानी की धमाकेदार एंट्री हुई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि बाद में दर्शकों को बोरियत होने लगी थी. इसी के चलते मेकर्स ने इस किरदार को खत्म करने का फैसला लिया. वहीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने एक इंटरव्यू में इस किरदार को शुरु से ही कैमियो होने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- नेगेटिव रोल में नजर आएंगी पारुल चौहान, पढ़ें इंटरव्यू

दर्शकों का मिला फीडबैक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि लोग एक दिन इसे भूल जाएंगे क्योंकि ये शो ‘अनुपमा’ है. इसलिए मुक्कू इसमें हर समय नहीं होगी. मेरा करैक्टर हमेशा से एक कैमियो था, इसलिए मैं खुश हूं, जो भी मुझे करने के मिला. शुरुआत से ही ये किरदार एक कैमियो था और इसे दर्शकों की ओर से अच्छा फीडबैक भी मिला. लेकिन समय के साथ लोगों के लिए यह पचा पाना मुश्किल था कि कैसे मालविका को सुधांशु से प्यार होने लगता है. स्क्रिप्ट को भी उसी हिसाब से लिखा गया था कि जैसे-जैसे समय बीतता है, मुक्कू को वनराज से प्यार होने लगता है और इसमें और भी ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे.’

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤️Anuj (@anu.pamaa123)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा प्यार और परिवार के बीच फंसती नजर आ रही है. वहीं अनुज ने भी उसे चुनने के लिए कहा है, जिसके बाद अनुपमा अपकमिंग एपिसोड में अनुज के साथ शादी का फैसला करती हुई नजर आएगी. हालांकि इससे पहले अनुज का एक एक्सीडेंट होने वाला है, जिससे सीरियल की कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- पति को बचाने के लिए Bhabhi Ji Ghar Par Hain में होगी ‘नई गोरी मेम’ की एंट्री

Anupama बनेगी दुल्हन! अनुज-अनु की शादी देखने को तैयार फैंस

सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है. जहां वनराज (Sudhanshu Pandey), मालविका को अपने जाल में फंसाएगा तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) और अनुज (Gaurav Khanna) अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. इसी बीच सीरियल के नए प्रोमों में अनुपमा दुल्हन (Anupama Anuj Wedding)  बने नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

वनराज पर बरसी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, वनराज के पास जाकर उसे खरी खोटी सुनाती है, जिसके चलते वनराज का पारा बढ़ जाता है. वहीं समर, पाखी, किंजल और बापूजी, अनुपमा के 45वें जन्मदिन की खास तैयारी करते हुए नजर आते हैं. हालांकि बा इस बात से नाखुश नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य के लिए आर्यन से शादी करेगी Imlie, सामने आया New Promo

दुल्हन बनीं अनुपमा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_Yrkkh (@anupmaa_yrkkh)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के इजहार से खुश अनुज अपनी शादी का सपना देखेगा. साथ ही वह अपने हाथ में हीरे की अंगूठी लेकर ख्याल करेगा कि सामने लगी टीवी स्क्रीन पर अनुपमा दुल्हन बनकर हाथ में जयमाला डालने को तैयार है. हालांकि यह सिर्फ अनुज का सपना साबित होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_20_anuj)

अनुज और शाह परिवार को लगेगा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@tellytvpk)

दूसरी तरफ, वनराज के भड़काने के बावजूद मालविका को अपनी गलती का एहसास होगा और वह अनुज से मिलने पहुंचेगी और कहेगी कि उसे अपने भाई के लिए स्टैंड लेना चाहिए था. लेकिन अनुपमा ने अनुज के लिए झगड़ा किया. वहीं कहेगी कि अब वह वनराज को कोई चाल नहीं चलने देगी और उसकी बातों में नहीं आएगी. इसी के साथ महाएपिसोड में दर्शकों को नया बवाल देखने को भी मिलेगा. दरअसल, जहां अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट होगा तो वहीं एक खबर देखकर अनुज को झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- शेरनी बनकर वनराज पर भड़केगी अनु, बनेगी अनुज की Anupama

शेरनी बनकर वनराज पर भड़केगी अनु, बनेगी अनुज की Anupama

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी इन दिनों दिलचस्प होती जा रही है. जहां वनराज, मालविका को भड़काने में लगा हुआ है तो वहीं अनुज और अनुपमा के बीच प्यार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अनुपमा शादी के बारे में सोचने के लिए भी तैयार हो गई है. इसी बीच अनुपमा का शेरनी रुप वनराज के सामने आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बापूजी को शादी के बारे में बताएगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अब तकआपने देखा कि अनुपमा के जन्मदिन के लिए समर और बापूजी पार्टी की तैयारी करते नजर आते हैं. वहीं अनुपमा, अनुज से शादी करने के डर को बापूजी के साथ शेयर करती है. हालांकि बापूजी, अनुपमा को वनराज और अनुज में फर्क होने की बात कहेंगे. दूसरी तरफ वनराज, अनुज के खिलाफ चाल चलता नजर आएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

ये भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी: शांतनु माहेश्वरी और आलिया भट्ट के सॉन्ग ‘मेरी जान’ ने बनाया सबको दिवाना

वनराज चलेगा नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnupamaAbhira (@anupama_abhira)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अखबारों में कपाड़िया अंपायर से अनुज को निकालने की खबर छपवा देगा, जिसे देखकर अनुज को झटका लगेगा. हालांकि अनुपमा, अनुज को समझाएगी कि यह वनराज की एक नई चाल है, जिसमें मालविका का कोई हाथ नही होगा. दूसरी तरफ, मालविका को भड़काते हुए वनराज कहेगा कि यह सब अनुज ने किया है.

वनराज को सुनाएगी खरी खोटी

इसके अलावा आप देखेंगे कि वनराज की नई चाल पर अनुपमा गुस्से में औफिस जाएगी. जहां पर मालविका भी मौजूद होगी. वहीं  वनराज की घटिया हरकत के लिए वनराज को खरी खोटी सुनाते हुए कहेगी वनराज को उसके नाम से पुकारेगी, जिसे सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और गार्ड्स से धक्के मारकर अनुपमा को औफिस से निकालने के लिए कहेगा. लेकिन अनुपमा शेरनी की तरह वनराज से कहेगी कि इतना किसी में दम नहीं है कि अनुज की अनुपमा को हाथ भी लगा सके. अनुपमा का ये रुप देखकर वनराज जहां गुस्से में नजर आएगा तो वहीं मालविका हैरान होगी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 15 फेम प्रतीक सहजपाल के नए सॉन्ग ‘रंग सोनेया’ ने मचाया धमाल, देखें Video

Anupama और अनुज की हुई नोकझोंक तो मालविका ने कही गुलछर्रे उड़ाने की बात

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के स्टार्स आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां सीरियल में जल्द ही अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज (Gaurav Khanna) की लव स्टोरी शुरु होने के चलते दोनों फैंस के बीच छाए हुए हैं तो वहीं औफस्क्रीन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की मस्ती फैंस को एंटरटेन कर रही है. इसी बीच शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर मालविका यानी अनेरी वजानी गुलछर्रे उड़ाने की बात कहती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

भाई-भाभी की नोकझोंक पर मालविका ने दिया रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दरअसल, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा के सेट से फैंस के लिए नई नई #reels भेजते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनुपमा, अनुज को छेड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं  गौरव खन्ना अपनी पिंक टीर्शट को लेकर शिकायत करते दिख रहे हैं. हालांकि अनुज की शिकायतों को मजाक उड़ाते हुए रुपाली गांगुली ने एक्टर को पिंकी के नाम से चिढ़ाती नजर आ रही हैं. इसी बीच रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ये वीडियो देखकर अनुज की बहन मालविका यानी अनेरी वजानी वीडियो पर कमेंट करके लिखती हैं कि लोग उनको तलाश रहे हैं और उनके भाई और भाभी गुलछर्रे उड़ा रहे हैं.

anero

ये भी पढ़ें- Anupama: रियल वाइफ को Kiss करते हुए पूल में डूबा ‘अनुज’, वीडियो वायरल

वाइफ को किस करते नजर आए थे गौरव खन्ना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

सोशलमीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपमा के एक्टर गौरव खन्ना अक्सर वाइफ संग वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं हाल ही गौरव खन्ना ने वेलेंटाइन डे पर वाइफ संग एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी रियल वाइफ अकांक्षा को किस करते हुए पूल में गिरते हुए नजर आ रहे थे. वहीं फैंस को दोनों का ये अंदाज काफी पसंद आया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by maAn (@g_k.fan)

ये भी पढ़ें- Shamita संग राकेश बापट ने शेयर की रोमांटिक वीडियो, एक्स वाइफ ने दिया ये रिएक्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें