रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातर ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे है. शो मेकर्स एक और नया ट्विस्ट ले आए. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा मोड़ आने वाला है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग स्पॉयलर में दिखाया गया सुनसान रास्ते में पाखी लफांगो के बीच फंस जाएगी.
रोमिल की वजह से खड़ी हुई मुसीबत
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि रोमिल बताएगा कि उसने अधिक और पाखी से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया, लेकिन उसे पता नहीं होता कि ममला इतना बिगड़ जाएगा. शो में अनुपमा अंकुश के बेटे को करारा थप्पड़ मारेगी. वहीं तोषू और समर ने शहर के एक गुंडे से बात करके जानकारी निकलवाने के लिए बात करते है. दूसरी ओर प्रोमो में दिखाया जाता है पाखी लफंगो के बीच फंस जाती है.
View this post on Instagram
गुंडो के बीच फंसी स्वीटी
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के प्रोमो में दिखाया जाता है कि पाखी सुनसान सड़को पर भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खा के गिर जाती है. वहीं से गुजर रहे लफंगे उसे देख लेते है. प्रोमो में दिखाया गया कि ये लड़के पाखी के पास खड़े हो जाते है. पाखी बेसुध होती है और उसमें अभी हिम्मत नहीं होती कि वह खुद को बचा सके या इन लोगों को भगा सके. ऐसे में पाखी कौन बचाएगा या इन लफंगो का शिकार बनेंगी यह तो शो देखने से पता चलेगा.
View this post on Instagram
क्या पाखी शो को छोड़ रही है?
अभी हाल ही में स्टार परिवार ऑवर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पहुंची. इस ऑवर्ड शो में उन्हें बेस्ट बहन का ऑवर्ड मिला. मीडिया ने जब मुस्कान मे सवाल किया कि वह शो में कहां गायब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा ये तो मुझे भी नहीं पता पाखी कहां गायब है. मुझे पता चलेगा तो जरुर बताऊंगी. शो छोड़ने के अटकलों पर मुस्कान ने कहा कि फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है, क्या बोलूं मैं भाई.