Anupama: मुसीबत में पड़ी पाखी, खतरे में स्वीटी की इज्जत

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातर ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे है. शो मेकर्स एक और नया ट्विस्ट ले आए. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा मोड़ आने वाला है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग स्पॉयलर में दिखाया गया सुनसान रास्ते में पाखी लफांगो के बीच फंस जाएगी.

रोमिल की वजह से खड़ी हुई मुसीबत

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि रोमिल बताएगा कि उसने अधिक और पाखी से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया, लेकिन उसे पता नहीं होता कि ममला इतना बिगड़ जाएगा. शो में अनुपमा अंकुश के बेटे को करारा थप्पड़ मारेगी. वहीं तोषू और समर ने शहर के एक गुंडे से बात करके जानकारी निकलवाने के लिए बात करते है. दूसरी ओर प्रोमो में दिखाया जाता है पाखी लफंगो के बीच फंस जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

गुंडो के बीच फंसी स्वीटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के प्रोमो में दिखाया जाता है कि पाखी सुनसान सड़को पर भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खा के गिर जाती है. वहीं से गुजर रहे लफंगे उसे देख लेते है. प्रोमो में दिखाया गया कि ये लड़के पाखी के पास खड़े हो जाते है. पाखी बेसुध होती है और उसमें अभी हिम्मत नहीं होती कि वह खुद को बचा सके या इन लोगों को भगा सके. ऐसे में पाखी कौन बचाएगा या इन लफंगो का शिकार बनेंगी यह तो शो देखने से पता चलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

क्या पाखी शो को छोड़ रही है?

अभी हाल ही में स्टार परिवार ऑवर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पहुंची. इस ऑवर्ड शो में उन्हें बेस्ट बहन का ऑवर्ड मिला. मीडिया ने जब मुस्कान मे सवाल किया कि वह शो में कहां गायब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा ये तो मुझे भी नहीं पता पाखी कहां गायब है. मुझे पता चलेगा तो जरुर बताऊंगी. शो छोड़ने के अटकलों पर मुस्कान ने कहा कि फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है, क्या बोलूं मैं भाई.

बलात्कारियों को सजा दिलाने में डिंपल का साथ देगी Anupama, आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा (Anupama) में नए ट्विस्ट लाने में जहां मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिनों अनुपमा और अनुज की याद्दाश्त जाने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था. हालांकि शो में डिंपल और उसके पति निर्मित के ट्रैक ने फैंस को तसल्ली दी. साथ ही अपकमिंग एपिसोड्स को लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Update In Hindi)…

डिंपल की मदद करेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो पत्नी डिंपल के साथ हुए ब्लात्कार के बाद निर्मित उसका साथ देगा. वहीं उसे पुलिस केस के मामले में ना पड़ने की सलाह देगा. लेकिन अनुपमा और अनुज उसे समझाने की कोशिश करते दिखेंगे. दूसरी तरफ, पति के इस फैसले पर डिंपल अपना पक्ष लेते हुए निर्मित से भी रिश्ते तोड़ देगी, जिसके बाद अनुपमा और अनुज उसका सहारा बनते दिखेंगे. वहीं डिंपल के बलात्कारियों को सजा दिलाने में उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

डिंपल को बहू बनाएगी अनुपमा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE QUOTES VECTOR (@thequotesvector)

इसके अलावा खबरों की मानें तो अनुपमा, डिंपल को इंसाफ दिलाने के बाद उसे समर की वाइफ बनाने का फैसला लेगी. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल में डिंपल का नया ट्रैक आगे जाकर शाह फैमिली की बहू बनता हुआ दिखाई देगा. वहीं इसी के चलते बा और वनराज, एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ खड़े होते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

पाखी बना रही है प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

सीरियल की बात करें तो हाल ही में अनुपमा-अनुज ट्रिप पर जाते हैं. जहां रास्ते में डिंपल और निर्मित एक कपल मिलता है, जिन पर गुंडे हमला कर देते हैं. हालांकि अनुपमा और अनुज उनकी मदद करते हैं. लेकिन इस दौरान डिंपल रेप का शिकार हो जाती है, जिसकी मदद के चलते अनुपमा उन्हें कपाड़िया हाउस ले आती है. दूसरी तरफ, पाखी, अपने पिता वनराज के इमोशन का फायदा उठाकर शाह हाउस में एंट्री करने और अनुपमा को परेशान करने का प्लान बनाती दिख रही है.

बरखा के भड़काने पर Anupama पर बरसेगी पाखी, प्रोमो वायरल

TRP चार्ट्स में पहले नबंर पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) टीवी के पॉपुलर शोज में एक हैं. हालांकि बीते दिनों पाखी की शादी के ड्रामे के कारण सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को लोग पसंद करते दिखे. लेकिन अब मेकर्स ने पाखी के ड्रामे को नया ट्विस्ट देते हुए नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसके चलते शो में एक बार पाखी, अनुपमा की बेइज्जती करती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगी अनुपमा की आगे की कहानी…

बरखा के भड़काने पर पाखी करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

हाल ही में मेकर्स ने शो का अपकमिंग प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें बरखा के भड़काने पर पाखी एक बार फिर अपनी मां को भला बुरा कहती दिख रही है. दरअसल, प्रोमो में बरखा, मां और बेटी के बीच फूट डालने के लिए पाखी को महंगा हार गिफ्ट करते हुए कहती है कि यह हार उसने अधिक की दुल्हन के लिए बनवाया था, लेकिन अब क्योंकि वह कपाड़िया एम्पायर की बहू होने के बावजूद उसकी शादी शाह हाउस में हो रही है तो वह कुछ नहीं कर सकती. बरखा की ये बात सुनकर पाखी, अनुपमा के पास जाएगी और कहती है कि जब अनुज उसकी ग्रैंड वेडिंग कराने के लिए राजी हैं तो उन्हें क्यों पेट में दर्द हो रहा है. वहीं खुद को कपाड़िया की बहू मानने की बात कहती दिख रही है, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_ki_diwani (@anupama_seriaal)

पाखी को मना करेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अनुपमा, अनुज को गैंड वेन्यु के लिए मना कर देती है, जिसपर पाखी का गुस्सा बढ़ जाता है और वह फिर अनुपमा से जबान लड़ाने लग जाती है. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देकर चुप करा देती है. दूसरी तरफ, बरखा, पाखी की बेइज्जती करने के लिए अधिक के दोस्तों का घर पर बुलाती है ताकि पाखी को नीचा दिखा सके.

Anupama को पता चलेगा तोषू के अफेयर का सच, वनराज भी होगा हैरान

टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर रहने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) फैंस के दिलों पर भी राज करता है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें तोषू के अफेयर का सच जानकर अनुपमा और वनराज हैरान रह गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…(Anupama Latest Promo)

अनुपमा का फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुपमा और वनराज को तोषू के अफेयर का सच पता चलता हुआ दिख रहा है. दरअसल, प्रोमो में पारितोष के अफेयर की बात पर अनुपमा को भरोसा नहीं होता और वह तोषू से सवाल करती है कि यह झूठ है? हालांकि राखी दवे कहती है कि “यह क्या जवाब देगा, इसकी सारी रंगरलियों के सबूत मेरे पास हैं”. वहीं तोषू जवाब देते हुए कहता है कि “आप लोग समझते क्यों नहीं हैं. किंजल प्रैग्नेंट थी और ऐसे में किसी दूसरी औरत की तरफ अट्रैक्शन होना आम बात है.” इसी के चलते अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता है और वह तोषू का कॉलर पकड़कर खरी खोटी सुनाती है. वहीं किंजल को ये सच कैसे बताए इसकी टेंशन में नजर आ रही है.

तोषू पर भड़के फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm8)

सीरियल का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस का तोषू पर गुस्सा बढ़ गया है. वह तोषू के बिहेवियर को देख खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशलमीडिया पर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि फैंस सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हैं और किंजल और अनुपमा का क्या फैसला होगा. ये जानने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा से हाल ही में पारस कलनावत के बाद सारा कपाड़िया के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अल्मा हुसैन ने भी शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि इसे लेकर एक्ट्रेस ने अपना बयान भी दिया है कि वह अपनी मर्जी से शो को छोड़ रही हैं.

शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

औफस्क्रीन हो या औनस्क्रीन स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. हालांकि शो के मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं कि अनुपमा की टीआरपी कम ना हो, जिसके चलते सीरियल की कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है. दरअसल, मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें किंजल, अनुपमा के खिलाफ होती हुई नजर आने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो…

काव्या ने चली नई चाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

सीरियल अनुपमा में काव्या, अनुपमा के खिलाफ घर वालों को करने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. वहीं आने वाले एपिसोड में काव्या का ये दांव पूरा होने वाला है. दरअसल, मेकर्स के रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा रसोई का सारा खाना बनाकर किंजल को केवल रोटी बनाने के लिए कहती है. वहीं काव्या किंजल को भड़काती है कि शाह हाउस को दूसरी अनुपमा मिल गई है, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में शाह हाउस में हंगामा देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

वनराज की होगी अनुपमा पर नजर

अपकमिंग एपिसोड में आपको काव्या की जलन देखने को मिलेगी. दरअसल, शो में वट सावित्री के व्रत की पूजा होगी, जिसमें पहली बार काव्या भी हिस्सा लेती नजर आएगी. वहीं वनराज भी इस पूजा में नजर आएगा. हालांकि उसकी नजर काव्या पर नहीं बल्कि अनुपमा पर होगी, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर होगा.

बता दें, इन दिनों शो में नई एंट्री हुई है, जिसके चलते घर में बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं इसके चलते काव्या अनुपमा से बदला लेने का भी प्लान करती नजर आ रही है, जिसकी शुरुआत उसने किंजल को अपने जाल में फंसाकर की है. अब देखना है कि क्या अनुपमा और किंजल के बीच फूट डलेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज और काव्या की शादी हो चुकी है. हालांकि शाह परिवार इस शादी से खुश नही हैं. लेकिन फिर भी वह बेटे वनराज के लिए काव्या को शाह हाउस में रखने के लिए मान गए हैं. इस बीच आने वाले एपिसोड में शाह फैमिली काव्या का बुरा हाल करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसका अंदाजा अनुपमा के नए प्रोमो में देखा जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमों क्या हुआ है काव्या का हाल…

काव्या का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि वनराज से शादी के बाद काव्या (Madalsha Sharma) शाह परिवार के हर सदस्य के दिल में जगह बनाने की कोशिश में जुटी हुई, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में कई पापड़ बेलने पड़ने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बा-बापूजी, काव्या को किचन की जिम्मेदारी देते नजर आएंगे. वहीं इस दौरान काव्या का हाल देखने लायक होगा. दूसरी तरफ काव्या की बुरी हालत देख अनुपमा (Rupali Ganguly) अपने किचन में काव्या की टांग खिंचाई करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

अनुपमा के जज्बे की तारीफ करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twisha Salecha (@anagha_fp)

काव्या से शादी के बाद वनराज का अनुपमा की तरफ बर्ताव बदलने लगा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा की तारीफ करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएगा. जहां उसका बौस वनराज की उम्र को लेकर कहेगा कि आपकी उम्र के लोगों में जज्बा नहीं रहता , जिसका जवाब देते हुए वनराज कहेगा कि वह एक ऐसी औरत को जानता है, जो 46 की उम्र में अनपढ़ होने के बावजूद स्कूल में डांस सिखाती है. वहीं औनलाइन क्लासेस भी देती है और जल्द ही वह अपना स्कूल भी खोलेगी. वनराज का ये बदला बर्ताव देख हालांकि काव्या के गले से नीचे नहीं उतरेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@starplus_serial__)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

काव्या को शादी का गिफ्ट देगी अनुपमा तो वनराज को देगी ये ताना

सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी इन दिनों धमाकेदार मोड़ ले रही है. जहां काव्या की शादी के सपनों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं अनुपमा के सामने नई चुनौतियां आने वाली हैं. इसी बीच शो के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा, काव्या और वनराज को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…

वनराज को अनुपमा मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अपकमिंग एपिसोड्स की झलक दिखाते हुए अनुपमा के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वनराज (Sudhanshu Pandey) काव्या की मांग भरता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस दौरान अनुपमा दोनों को एक तोहफा भी दे रही है. दरअसल, प्रोमो में अनुपमा, काव्या (Madalsha Sharma) को शगुन के कंगन और खानदानी जेवर, जो कि स्त्री धन की निशानी है. वह काव्या को देती नजर आ रही है. हालांकि बा इस बात से नाराज दिखाई दे रही हैं. लेकिन अनुपमा किसी की नहीं सुनती. दूसरी तरफ अनुपमा, वनराज को ताना मारते हुए काव्या संग इस रिश्ते को ईमानदारी के साथ निभाने की सलाह देती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

काव्या ने दी थी अनुपमा को धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

बीते एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग शादी से पहले गायब हो गया था, जिसके बाद काव्या गुस्से में अनपुमा को फोन करके उसे उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी देते हुए नजर आती है.वहीं अनुपमा पर हाथ उठाने की भी कोशिश करती हुई दिखती है. हालांकि अनुपमा काव्या की इस हरकत का करारा जवाब देती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

बता दें. अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के नए सफर की शुरुआत होगी, जिसमें वह अकेले अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाती हुई नजर आएगी. वहीं अब देखना ये है कि उसे अपने सपनों की मंजिल मिलेगी.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

Anupamaa: काव्या-वनराज और समर-नंदिनी की होगी सगाई तो बा के सामने खुलेगा बड़ा राज

सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां वनराज अनुपमा का तलाक हो गया है तो वहीं काव्या ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरु कर दी है. इसी बीच समर और नंदिनी का रिश्ता भी गहरा होता जा रहा है. लेकिन आने वाले एपिसोड में इस प्यार के रिश्ते को नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि क्या होगा शो में आगे…

नंदिनी समर की होगी सगाई

अब तक आपने देखा कि  अनुपमा के तलाक के बाद समर और नंदिनी उसका साथ देते हैं. इस बीच अनुपमा जहां समर-नंदिनी की सगाई करने का फैसला लेती है तो वहीं काव्या भी वनराज संग अपनी नई जिंदगी शुरु करने का फैसला लेती है, जिसके चलते वह भी वनराज संग अपनी सगाई का ऐलान करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jeshpreet❤ (@houseofhoney009)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या संग समर ने किया रोमांस तो वनराज ने ऐसे लिया बदला

बा को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सगाई के दौरान नंदिनी, अनुपमा को अपने मां ना बन पाने का सच बताएगी, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी. वहीं यह बात बा भी सुन लेगी, जिसके बाद वह समर को थप्पड़ मार कर कहेंगी कि अनुपमा ने उन्हें धोखा दिया है क्योंकि उसने नंदिनी का सच उनसे छिपाया है. हालांकि अनुपमा इस पूरे सच से बेखबर थी.

अनुपमा का बदलेगा अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

तलाक के बाद फैंस को नया लुक देखने को मिलने वाला है. जहां समर-नंदिनी की सगाई में अनुपमा खूबसूरत अंदाज में नजर आएगी तो वहीं कैंसर से ठीक होने के बाद अनुपमा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती नजर आएगी. वहीं इस सफर में उसका साथ वनराज नहीं बल्कि डौक्टर अद्वैत देता नजर आएगा. दूसरी तरफ काव्या वनराज को अनुपमा के खिलाफ कदम-कदम पर भड़काती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- रणवीर और कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, Ye Rista… में आएगा बड़ा ट्विस्ट

तलाक से पहले घर छोड़कर चला जाएगा वनराज तो गुस्से और दर्द से बेहाल होगी अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की रुपाली गांगुली कोरोना की जंग जीत कर शो के सेट पर लौट चुकी हैं. हालांकि मुंबई में लौकडाउन के चलते शो की शूटिंग को शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके बाद अब शो की कहानी को नया मोड़ देने की तैयारी भी मेकर्स ने कर दी है. दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा एक नई उलझन में नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं क्या प्रोमो में खास…

 वनराज लेगा ये फैसला

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज के तलाक में केवल दो दिन बचे हैं, जिसके चलते वनराज, काव्या को उससे और उसकी फैमिली से तलाक होने तक दूर होने के लिए कहता है. क्योंकि वह अनुपमा और फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहता है. लेकिन अब मेकर्स द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो की बात करें तो वनराज इन सब के बीच घर छोड़ने का फैसला करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘Dostana 2’ से बाहर हुए Kartik Aaryan तो Kangana Ranaut को आया गुस्सा, कही ये बात

क्या करेगी अनुपमा

दरअसल, प्रोमों में दिखाया गया है कि वनराज एक खत में यह लिखता है कि वह तलाक का दर्द और नही सह सकता है और वह घर छोड़कर जा रहा है. वहीं अनुपमा कहती है कि रिश्ता बचा रही थी तो वह अकेली थी और अब रिश्ता तोड़ रही है तो वह तब भी अकेली है. दूसरी तरफ काव्या सवाल करती नजर आ रही है कि वनराज उसे छोड़कर कहां गया है और उसने किसी को कुछ बताया क्यों नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

इसी प्रोमो के चलते अब अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के सामने कई मुसीबतें आने वाली है, जिसे संभालते हुए अनुपमा एक बार फिर टूटती हुई नजर आएगी. हालांकि वह फिर खुद को साबित करते हुए अपने परिवार के साथ नजर आएगी. अब देखना है कि वनराज का ये जिम्मेदारियों से भागने का फैसला अनुपमा की जिंदगी में कौनसा नया मोड़ लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में प्रैग्नेंसी में इतनी मुश्किलें झेल चुकी हैं ‘अनुपमा’, पढ़ें खबर

क्या बेटे समर को बचाने के लिए वनराज-काव्या को जेल भेजेगी अनुपमा?

स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां आपने देखा कि वनराज के इल्जामों से अनुपमा पूरी तरह टूट चुकी हैं तो वहीं समर अपनी मां पर लगे इन इल्जामों से गुस्से में नजर आ रहा हैं. हालांकि इस बार वनराज को अनुपमा का नया रुप देखने को मिलने वाला है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक…

काव्या हुई खुश

अब तक आपने देखा कि अनुपमा (Rupali Ganguly) फैसला कर चुकी है कि वो वनराज से अलग हो जाएगी, जिसे सुनकर काव्या की खुशी का ठिकाना नही हैं. वहीं अनुपमा को वनराज से अलग करने के लिए वह नामी वकील को भी हायर करती नजर आ रही है. लेकिन वहीं अनुपमा के बेटे समर का गुस्सा भी देखने को मिला है, जिसके चलते वह मुसीबत में फंस जाएगा. हालांकि अब काव्या की इन खुशियों को ग्रहण लगने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love_u_anupma)


ये भी पढ़ें- अनुपमा को तलाक देने से मना करेगा वनराज, काव्या होगी हैरान

अनुपमा उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो को देखकर दर्शक हैरान हो जाएंगे. दरअसल, आने वाले एपिसोड में काव्या, समर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देगी, जिससे अनुपमा घबरा जाएगी. अपने बेटे समर को मुसीबत में देखकर अनुपमा का खून खौल जाएगा. ऐसे में बिना देर किए अनुपमा भी पुलिस स्टेशन जा पहुंचेगी और वनराज और काव्या के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा देगी.

अनुपमा की जान पड़ेगी खतरे में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly couples fp (@telly.diaries)

नए-नए ट्विस्ट के बीच आप देखेंगे कि स्कूल में आग लग जाएगी, जिसमें बच्चों की जान पर बन आएगी. वहीं बच्चों की जान को बचाने के लिए अपनी परवाह नही करेगी. इसी बीच आग में अनुपमा फंस जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी की गंदी बातों से फूटा रुबीना का गुस्सा, फेंका बाल्टी भर पानी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें