लीप के बाद Anupama को टक्कर देने आएगी ये ऐक्ट्रैस, क्या आध्या का किरदार निभाएंंगी शिवांगी जोशी?

टीवी का पौपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) लगातार कई दिनों से सुर्खियों में हैं. इस शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने सीरियल को अलविदा कह दिया. तो वहीं कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई कि काव्या यानी मदालसा शर्मा ने भी इस शो को छोड़ दिया है.

रिपोर्ट में बताया गया कि इस शो में 15 साल का लीप दिखाया जाएगा. जिसमें कई कलाकारों की छुट्टी होगी. रुपाली गांगुली (अनुपमा) और गौरव खन्ना (अनुज) भी इस शो में नजर नहीं आएंगे. जिससे फैंश काफी निराश हो गए थे. लेकिन वहीं इस सीरियल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि लीप आने के बाद अनुपमा की लीड ऐक्ट्रैस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो में नजर आएंगे.

लीप के बाद अनुपमा की कहानी में होगा ये बदलाव?

सीरियल में लीप आने के बाद शो की कहानी में कई नए बदलाव आएंगे. रिपोर्ट्स की माने तो शो की कहानी काजल नाम की लड़की के इर्दगिर्द घूमेगी. काजल एक जिंदा दिल, मौज मस्ती करने वाली लड़की का किरदार होगा. जो अपने पिता को बहुत प्यार करती है, लेकिन अपनी मां की गलती के कारण वह अपने पिता को खो देती है. वह अपनी मां को पिता की मौत का जिम्मेदार मानती है. ऐसे में वह अपना घर छोड़ देती है.

खबरों के अनुसार, सीरियल में दिखाया जाएगा कि काजल अकेले अपने पिता का सपना कैसे पूरा करने के लिए संघर्ष करती है. वह एक ऐसी लड़की है, जो गरीब लोगों का मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. किरदार के बारे में जानकर तो ऐसा लग रहा है कि यह लड़की अनुपमा की तरह लोगों को जमकर ज्ञान देने वाली है. खैर ये तो सीरियल में लीप के आने के बाद ही काजल के किरदार के बारे में विस्तार से पता चलेगा.

क्या शिवांगी जोशी अनुपमा में लेंगी एंट्री?

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोश जो शो में 7 सालों तक नायरा का किरदार निभाया था. दर्शकों ने इस किरदार को खूब पसंद किया था. ऐसे में खबर आ रही है कि शिवांगी जोशी के आध्या के किरदार में नजर आ सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया है.

सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में लव एंगल दिखाया जा रहा है. जिसमें मीनू और सागर की प्रेम कहानी को फोकस किया जा रहा है. शो में आप देखेंगे कि सागर मीनू को लेकर टेंशन में रहता है. तो दूसरी तरफ डौली मीनू को लेकर अंदर आती है. तोषु और पाखी डांस करते हु आते हैं. डौली बताती है कि मीनू का रिश्ता पक्का कर दिया है और डौली मान गई है. ये सुनकर सब हैरान हो जाते हैं और सागर का दिल टूट जाता है.

पाखी को आध्या घर से निकालेगी बाहर

शो में आगे दिखाया जाएगा कि शाह परिवार के सभी लोग मीनू का इंतजार करते हैं. तभी डिंपी सबको बताती है कि मीनू और सागर घर से गायब है. ऐसे में डौली का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. वह अनुपमा को खूब खरीखोटी सुनाती है. इतना ही नहीं अनुपमा पर सागर और मीनू को भगाने का आरोप भी लगाती है.  दूसरी तरफ आध्या भड़क जाती है और अपनी मां के साथ इस बदतमीजी का करारा जवाब देती है. आध्या पाखी को खूब सुनाती है और घर से बाहर निकलने के लिए कह देती है.

मीनू और सागर भागकर करेंगे शादी

दूसरी तरफ सागर और मीनू शादी करके आ जाते हैं. डौली ये बर्दाश्त नहीं कर पाती है. वह अपनी बेटी का मांग साफ करने लगती है, लेकिन अनुपमा बीच में आकर रोकती है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा सागर और मीनू की शादी को लेकर अनुपमा क्या फैसला करेगी?

‘अनुपमा’ सीरियल में शादी से पहले हो जाएगा अनुज का एक्सीडेंट

स्टार प्लस पर आनेवाला शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। यह शो बीएआरसी की रेंटिंग में अव्वल है।

इन दिनों शो की कहानी अनुपमा के अमेरिका जाने के इर्द-गिर्द घूम रही है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आद्या को अपनी फेवरेट ड्रेस फटी हुई मिलती है और वह ऐसा करने का आरोप अनुपमा पर जड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

वहीं अनुपमा उसकी ड्रेस को ठीक कर देती है लेकिन श्रुति अनुपमा को नीचा दिखाते हुए  इसका सारा क्रेडिट ले लेती है जिसके बाद आद्या श्रुति से प्रभावित हो जाती है।

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आद्या सभी हदों को पार कर जाएगी। इसी बीच शादी से पहले अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा।

इससे पहले के एपिसोड में आपने देखा था कि आद्या अनुपमा से नफरत करने लगती है और श्रुति की सराहना करती है। आद्या अपनी ज़िदगी में अनुज और श्रुति के साथ आगे बढ़ना चाहती है।

आद्या की बातों को याद करके अनुपमा भावुक हो जाती है और हसमुख जी उन्हें समझाते है। इसके बाद अनुपमा फंक्शन की तैयारी करती है।

इसी बीच अनुज भी शाह परिवार से मिलता है और उसे पता लगता है कि वो लोग इंडिया वापस जा रहे हैं। हसमुख अनुज से कहता है कि वो अपनी ज़िदगी में आगे बढ़ जाए। श्रुति अनुज के लिए डांस करती है। वहीं अनुपमा कुछ बिते पलों को याद करती है जो उसने अनुज के साथ बिताए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

इसके बाद यशदीप आ जाता है और फंक्शन की तैयारियों को लेकर अनुपमा की तारीफ करते हुए पूछता है कि तुम सही हो। वो कहती है कि वो ठीक है और बस थोड़ा लो फील कर रही है और यशदीप से फोन पर बात करने के लिए कहती है और यशदीप उससे शाह परिवार के बारे में पूछता है तो अनुपमा कहती है कि सभी लोग आने वाले हैं।

अनुपमा के जिंदगी में आया तूफान, समर की मौत से मिलेगी शो को TRP

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखकर दर्शकों का दिमाग हिल गया है. वहीं शो में पाखी सही सलामत घर पहुंच गई है. धीरे-धीरे मालती देवी को याद आने लगा है. इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर दर्शक के भी होश उड़ गए है. शो के नए प्रोमो दिखाया गया है समर की मौत हो गई है, जिसका आरोप अनुज पर लगा है.

अनुज पर लगेगा समर की मौत का आरोप

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. इस दौरान घरवालों को पता चलता है कि डिंपल प्रेग्नेंट है और समर पिता बनने वाले है तो परिवार में खुशी दोगुनी हो जाती है.

अनुपमा के नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि वनराज, अनुज, तोषु और समर पार्टी के बाहर जाते है लेकिन इसके बाद समर की मौत हो जाती है. वही प्रोमो मे यही भी दिखाया कि अनुपमा समर के लिए रक्षा सूत्र बांधेगी लेकिन वह बिना बांधे चला जाता है. लेकिन घरवालों को शॉक जब लगता है समर की बॉडी स्ट्रेचर पर घर में आती है.

 

अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो आया सामने

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो में देखने को मिलता है किअनुपमा अपने बेटे की लाश को देख टूटकर बिखर जाती है तो वहीं लीला, हंसमुख, किंजल और पाखी भी फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इसी  बीच वनराज शाह चिल्लाकर अनुपमा से कहता है कि क्या तुम्हें पता है कि समर की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसके बाद वनराज अनुपमा को बताता है कि तुम्हारा अनुज समर की मौत का जिम्मेदार है.

‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो पर दर्शकों ने दिया अपना रिएक्शन. प्रोमो को देखकर दर्शकों का फूटा गुस्सा. यूजर्स ने लिखा- “जब भी मुझे लगता है कि इस शो का इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, तो निर्माता हर बार नए निचले स्तर पर जाकर मुझे गलत साबित कर देते हैं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इस सीरियल में हीरोइन अनुज है क्या जो हर दिन उसे ब्लेम मिलता रहता है.”

Anupama: मुसीबत में पड़ी पाखी, खतरे में स्वीटी की इज्जत

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातर ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे है. शो मेकर्स एक और नया ट्विस्ट ले आए. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा मोड़ आने वाला है. ‘अनुपमा’ के अपकमिंग स्पॉयलर में दिखाया गया सुनसान रास्ते में पाखी लफांगो के बीच फंस जाएगी.

रोमिल की वजह से खड़ी हुई मुसीबत

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि रोमिल बताएगा कि उसने अधिक और पाखी से बदला लेने के लिए यह कदम उठाया, लेकिन उसे पता नहीं होता कि ममला इतना बिगड़ जाएगा. शो में अनुपमा अंकुश के बेटे को करारा थप्पड़ मारेगी. वहीं तोषू और समर ने शहर के एक गुंडे से बात करके जानकारी निकलवाने के लिए बात करते है. दूसरी ओर प्रोमो में दिखाया जाता है पाखी लफंगो के बीच फंस जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

गुंडो के बीच फंसी स्वीटी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के प्रोमो में दिखाया जाता है कि पाखी सुनसान सड़को पर भूखी-प्यासी पाखी चक्कर खा के गिर जाती है. वहीं से गुजर रहे लफंगे उसे देख लेते है. प्रोमो में दिखाया गया कि ये लड़के पाखी के पास खड़े हो जाते है. पाखी बेसुध होती है और उसमें अभी हिम्मत नहीं होती कि वह खुद को बचा सके या इन लोगों को भगा सके. ऐसे में पाखी कौन बचाएगा या इन लफंगो का शिकार बनेंगी यह तो शो देखने से पता चलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

क्या पाखी शो को छोड़ रही है?

अभी हाल ही में स्टार परिवार ऑवर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पहुंची. इस ऑवर्ड शो में उन्हें बेस्ट बहन का ऑवर्ड मिला. मीडिया ने जब मुस्कान मे सवाल किया कि वह शो में कहां गायब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा ये तो मुझे भी नहीं पता पाखी कहां गायब है. मुझे पता चलेगा तो जरुर बताऊंगी. शो छोड़ने के अटकलों पर मुस्कान ने कहा कि फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है, क्या बोलूं मैं भाई.

Anupama: शाह हाउस में होगा बवाल, काव्या छोड़ेगी घर

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे है. अनुपमा मे इतने ट्विस्ट देखकर दर्शकों का सिर चकरा गया है. बीते एपिसोड में देखने को मिला कि काव्या को बहुत पछतावा है कि वो अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है.

काव्या ने किया खुलासा 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या पछतावे में आकर अपनी सच्चाई शाह परिवार को बता देंगी और बा के सामने सब बक देगी कि ये बच्चा बनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है. यह सब सुनकर शाह हाउस में खलबली मच जाती है. काव्या का ये सच बा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और गुस्से से भड़क जाएगी. इस बात पर वो काव्य और वनराज को खूब सुनाएंगी और ये सब नाटक के बाद वो काव्य को घर से बाहर निकालने का फैसला कर लेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अनुपमा करेगी काव्या को सपोर्ट

अनुपमा काव्या का साथ देगी और बा से कहेगी अगर आपको कुछ कहना है तो काव्या से कहिए, बा इस बच्चे का क्या दोष. आप ही तो कहती हो बच्चे बाल गोपल का रूप होते है तो आप इस बच्चं से नफरात मत कीजिए, बच्चों को मत कोशो, बच्चे को बद-दुआ मत दो बा. अपना न सही तो किसी और का ही सही, बच्चा तो बच्चा है. आगे अनुपमा कहती है गलती बड़े करते है सजा बच्चों को मिलता है.

काव्या बा को सफाई देगी

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या बा से कहेगी मुझसे जो गलती हुई है वह कमजोर पल था मैं वीक पड़ गई थी. मैं मानती हूं मैं बहुत गलत थी. उसके बाद तोषू काव्या को खारी खोटी सुनाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

Anupama: अनुज के सामने आया काव्या का राज, बाबूजी ने लगाई बा की क्लास

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. ‘अनुपमा’ में इतना ड्रामा देखकर दर्शक के दिमाग का दही कर दिया है. सीरियल में पाखी-अधिक और डिंपल व काव्या  करेंट ट्रेक चल रहा है.

बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि बा और डिंपल का झगड़ा देखकर वनराज वहां आ जाता है. वनराज की बाते सुनकर काव्या भी वहां आ जाती है. काव्या बा को शांत कराती है. काव्या जैसे ही बा को पानी पिलाती की है, तो डिंपल उस गिलास को गिराकर वहां से निकल जाती है. उसी गिलास की वजह से काव्या जमीन पर फिसलकर गिर जाती है. काव्या को दर्द में देखकर हर कोई परेशान हो जाता है. वनराज जल्दी से उसे अस्पताल लेकर जाता है.

अनुज को पता चला काव्या का सच

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज घर जाते है तो अनुज, अनुपमा से पूछता है उस दिन आधी रात को वनराज इसलिए आया था. अनुपमा सॉरी बोलती है तो अनुज कहता है सॉरी मत बोलों. मैं बस अनुपमा और काव्या के बारे में सोच रहा हूं. वैसे यह बात अनुपमा किसी को पता है क्या? किसी को कोई शक? अनुपमा बोलती है वनराज ने काव्या को मना किया था. अनुज कहता है लेकिन ये छुपाना गलत है. इस पर अनुपमा कहती है बाबूजी और बा को बुरा लगेगा इसलिए ये बताना उचित नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अनुपमा की गुरु मां से होगी मुलाकात

आगे सीरियल में अनुज गाड़ी मंदिर के पास रोकता है वहां एक औरत उनकी गाड़ी से टकराती है वह औरत कोई नहीं बल्कि गुरु मां होती है. गुरु मां की यह हालत देखकर सब हैरान हो जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

बाबूजी ने बा को सुनाया

बा डिंपल को काफी बुरा-बुरा सुनाती है. बा कहती है कि डिंपी की वजह से काव्या की जान खतरे में आ गई. तो डिंपी कहती है कि आप की वजह से कान के पर्दे भी खतरे में आ जाते है. बा की बातें सुनकर बाबूजी गुस्से में बा की क्लास लगा देते है.

Anupama: बा से बदतमीजी करेगी डिंपल, वनराज देगा काव्या का साथ

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स टीआरपी के लिए जदोजहद्द में लगे है. एक तरफ शो में रोमिल और अधिक के बीच 36 का आंकड़ा है. दूसरी ओर अधिक पाखी को अभी भी टॉर्चर कर रहा है. वहीं शाह हाउस में डिंपल का तमाश चल रहा है.

डिंपल पर भड़केगी बा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह हाउस में डिंपल अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई होती है. तभी वह किचन में कुछ खाने का लेने जाती है, जहां पर बा उसे टोकती है. इस दौरान डिंपल भी चुप नहीं रहती और बा को खूब जवाब देती है.

दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. आवाज सुनकर डिंपल की एक दोस्त किचन में आ जाती है, तो बा उस पर भड़क जाती है. बा बर्दास्त नहीं कर पाती कि डिंपल की दोस्त किचन में चप्पल पहनकर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अस्पताल में भर्ती होगी काव्या

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा और डिंपल का झगड़ा देखकर वनराज वहां आ जाता है. वनराज की बाते सुनकर काव्या भी वहां आ जाती है. काव्या बा को शांत कराती है. काव्या जैसे ही बा को पानी पिलाती की है, तो डिंपल उस गिलास को गिराकर वहां से निकल जाती है. उसी गिलास की वजह से काव्या जमीन पर फिसलकर गिर जाती है. काव्या को दर्द में देखकर हर कोई परेशान हो जाता है. वनराज जल्दी से उसे अस्पताल लेकर जाता है। इसके बाद हर कोई डिंपल को ही कोसता है.

वनराज डॉक्टर्स पर गुस्सा करेगा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या की बुरी हालत देख डिंपल घबरा जाती है और समर को कॉल करके अस्पताल जाने के लिए कहती है.

वहीं दूसरी ओर अनुपमा और अनुज भी अस्पताल पहुंचते है. इस बीच वनराज का गुस्सा डॉक्टर्स पर फूटता है. काव्या वनराज का ये रूप देखकर थोड़ा घबरा जाती है.  शो में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज से पूछती है कि क्या तुम इस बच्चे को अपना रहे हो? तब वनराज उसे मना कर देता है. वह बोलता है कि वह सिर्फ उसका साथ दे रहा है. बच्चे को नहीं अपना सकता है.

Anupamaa: पाखी को मिला रोमिल का साथ, डिंपल की हुई बत्ती गुल

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. ‘अनुपमा’ में इतना ड्रामा देखकर दर्शक का दिमाग हिल गया है. सीरियल में पाखी-अधिक करेंट ट्रेक चल रहा है. पाखी नें अधिक को माफ कर दिया है. जिस वजह से पूरा शाह परिवार में टैंशन में है.

डिंपल की वाट लगाएगी अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में अनुपमा आती है. सभी लोग घर के हॉल में बैठकर बात कर रहे होते हैं, तभी डिंपल को पता चलता है कि उसके फ्लोर पर बिजली नहीं आ रही, लेकिन नीचे तो बिजली आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Gaguli (@anupamaa_light23)

 

इस बारे में वह अनुपमा से बात करती है, तो डिंपल को सीधा बिजली का बिल करने के लिए कह दिया जाता है. इस दौरान जब डिंपल बोलती है कि वह शाम को भर देगी, अभी आप लोग भर दीजिए तो अनुपमा साफ इनकार कर देती है. ऐसे में डिंपल सबसे बदतमीजी करती है. तब अनुपमा डिंपल को करारा जवाब देती है, जिससे डिंपल की बोलती बंद हो जाती है. इसके बाद डिंपल समर को भी बोल देती है कि अब से घर में बिजली कम ही जलेगी.

पाखी को मिला रोमिल का साथ

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि पाखी अधिक के लिए केक बनाएंगी. तभी वहां पर रोमिल आ जाता है. वह दोनों आपस में बात करने लगते है. रोमिल इशारों में पाखी से कहता है उसे अपने पति अधिक का टेस्ट लेना चाहिए. वह आगे कहता है कि अगर अधिक सही होगा तो वह आगे यह सब नहीं करेगा. एक बार टेस्ट लेने में कोई बुराई नहीं है. वह दोनों आखिर में हाथ मिलाते है, अनुपमा इन दोनों को साथ में देखकर खुश हो जाती है.

डिंपल करेगी किचन से खाना चोरी, अनुपमा लगाएगी पाखी की क्लास

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा डिंपल की जिंदगी का अहम सबक सिखाने के लिए उसके प्रति सख्ती से पेश आएगी.

अनुपमा सीरियल की वर्तमान कहानी अनुपमा और अनुज के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पाखी की भलाई के बारे में चिंता होने लगी है क्योंकि उन्हें अधिक के स्वभाव के बारे में पता चल गया है.

पाखी को लगी अनुपमा की फटकार

शो में अनुपमा और पाखी के बीच बहस देखने को मिलेगी वजह है अधिक. लेकिन यह अनुपमा का सपना होगा सच नहीं. ब्रेकफास्ट के दौरान अधिक, बातों-बातों में अपने ऑफिस वर्क का जिक्र करेगा. वहीं पाखी अनुपमा से कहेगी वह प्रोजेक्ट अधिक को दे दिया जाए. इसके लिए वह बहाना करेगी और अधिक अच्छा बनने का नाटक करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अनुपमा रोमिल को समझाएगी

अनुपमा रोमिल को जीवन की अच्छी दिशा बताती है और उसे सबके लिए चुभने की बजाय खुश रहने के लिए कहती है.

डिंपल करेगी खाना की चोरी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में साफ-सफाई चलती है. डिंपल को झाड़ू पोछा देती है और साफ सफाई करने को कहती है. इस बीच समर और डिंपी की नाश्ते को लेकर बहस देखने को मिलेगी. वहीं बा, डिंपी को पोछा लगाने सिखाएगी. पोछा लगाने के बाद डिंपी, किचन में जाएगी और भूख लगने पर चोरी से बा के बनाए ढोकले उठाकर खाने लगेगी. हालांकि बा को पता लग जाता है इस बारे में. वहीं आखिर में अनुपमा के पास किंजल का मैसेज आता है कि ऑफिस जाते हुए घर होते हुए जाना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

डिंपल की लगेगी क्लास

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा डिंपल को शाह परिवार पर निर्भर नहीं रहने देगी और उसे अपने घर का काम खुद करने के लिए कहेगी. अनुपमा डिंपल से कहती है कि शाह परिवार से कोई भी उसका बिजली बिल नहीं भरेगा और डिंपल को यह काम खुद करना चाहिए क्योंकि वह अब अलग रहती है.

Anupamaa: पाखी की जिंदगी मे आया तूफान, अधिक पर लगा रेप का आरोप

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में काफी समय से ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स घरेलू हिंसा का मुद्दा लेकर आ गए है. वहीं शो में पाखी और अधिक के जरिए रेप जैसे मुद्दे उठाए जा रहे है. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अधिक का जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिलेगा, जिसमें पाखी पूरी तरह फंस कर रह जाएगी.

पाखी के सामने अधिक ने मांगी माफी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अधिक पाखी के सामने घुटनों के बाल बैठ कर माफी मांगता है. वह रोते हुए पाखी को अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक मौका देने के लिए कहता है और पाखी भी उसकी बातों में बहुत आसानी से आ जाती है. वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर अधिक को माफ कर देती है. इस दौरान पाखी साफ बोलती है कि वह किसी भी कीमत पर अपना रिश्ता नहीं टूटने देगी. हालांकि, इस अनुपमा, वनराज और बाकी सब पाखी को बहुत समझते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा अधिक को देगी चेतावनी

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अधिक की नौटकी देखकर भड़क जाती है. वह अधिक से कहेगी, अधिक मेहता मेरी बात कान खोलकर सुन लो. तूने मेरी बेटी पर हाथ उठाया है. पाखी तुझे माफ कर सकती है, लेकिम हम से कोई भी तुझे माफ नहीं करेगा. तूने मेरी आंखों के नीचे मेरी बच्ची पर हाथ उठाया है. फिर भी मैं चुप हूं क्योंकि इसने तेरा साथ देने का फैसला किया है. इसलिए इसकी माफी और प्यार का सम्मान करना. इसके बाद भी तून मेरी बेटी पर हाथ उठाया या फिर उसे तकलीफ दी कन्हा की सौगंध ये मां तेरा वो हाल करेगी जो तू सपने में भी सोच नहीं सकता. याद रखना अधिक मेहता मेरी नजर तुम दोनों पर ही रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें