अनुपमा के जिंदगी में आया तूफान, समर की मौत से मिलेगी शो को TRP

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखकर दर्शकों का दिमाग हिल गया है. वहीं शो में पाखी सही सलामत घर पहुंच गई है. धीरे-धीरे मालती देवी को याद आने लगा है. इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर दर्शक के भी होश उड़ गए है. शो के नए प्रोमो दिखाया गया है समर की मौत हो गई है, जिसका आरोप अनुज पर लगा है.

अनुज पर लगेगा समर की मौत का आरोप

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. इस दौरान घरवालों को पता चलता है कि डिंपल प्रेग्नेंट है और समर पिता बनने वाले है तो परिवार में खुशी दोगुनी हो जाती है.

अनुपमा के नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि वनराज, अनुज, तोषु और समर पार्टी के बाहर जाते है लेकिन इसके बाद समर की मौत हो जाती है. वही प्रोमो मे यही भी दिखाया कि अनुपमा समर के लिए रक्षा सूत्र बांधेगी लेकिन वह बिना बांधे चला जाता है. लेकिन घरवालों को शॉक जब लगता है समर की बॉडी स्ट्रेचर पर घर में आती है.

 

अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो आया सामने

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो में देखने को मिलता है किअनुपमा अपने बेटे की लाश को देख टूटकर बिखर जाती है तो वहीं लीला, हंसमुख, किंजल और पाखी भी फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इसी  बीच वनराज शाह चिल्लाकर अनुपमा से कहता है कि क्या तुम्हें पता है कि समर की मौत का जिम्मेदार कौन है? इसके बाद वनराज अनुपमा को बताता है कि तुम्हारा अनुज समर की मौत का जिम्मेदार है.

‘अनुपमा’ के नए प्रोमो वीडियो पर दर्शकों ने दिया अपना रिएक्शन. प्रोमो को देखकर दर्शकों का फूटा गुस्सा. यूजर्स ने लिखा- “जब भी मुझे लगता है कि इस शो का इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, तो निर्माता हर बार नए निचले स्तर पर जाकर मुझे गलत साबित कर देते हैं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इस सीरियल में हीरोइन अनुज है क्या जो हर दिन उसे ब्लेम मिलता रहता है.”

Anupama: अनुज के सामने आया काव्या का राज, बाबूजी ने लगाई बा की क्लास

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. ‘अनुपमा’ में इतना ड्रामा देखकर दर्शक के दिमाग का दही कर दिया है. सीरियल में पाखी-अधिक और डिंपल व काव्या  करेंट ट्रेक चल रहा है.

बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि बा और डिंपल का झगड़ा देखकर वनराज वहां आ जाता है. वनराज की बाते सुनकर काव्या भी वहां आ जाती है. काव्या बा को शांत कराती है. काव्या जैसे ही बा को पानी पिलाती की है, तो डिंपल उस गिलास को गिराकर वहां से निकल जाती है. उसी गिलास की वजह से काव्या जमीन पर फिसलकर गिर जाती है. काव्या को दर्द में देखकर हर कोई परेशान हो जाता है. वनराज जल्दी से उसे अस्पताल लेकर जाता है.

अनुज को पता चला काव्या का सच

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज घर जाते है तो अनुज, अनुपमा से पूछता है उस दिन आधी रात को वनराज इसलिए आया था. अनुपमा सॉरी बोलती है तो अनुज कहता है सॉरी मत बोलों. मैं बस अनुपमा और काव्या के बारे में सोच रहा हूं. वैसे यह बात अनुपमा किसी को पता है क्या? किसी को कोई शक? अनुपमा बोलती है वनराज ने काव्या को मना किया था. अनुज कहता है लेकिन ये छुपाना गलत है. इस पर अनुपमा कहती है बाबूजी और बा को बुरा लगेगा इसलिए ये बताना उचित नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अनुपमा की गुरु मां से होगी मुलाकात

आगे सीरियल में अनुज गाड़ी मंदिर के पास रोकता है वहां एक औरत उनकी गाड़ी से टकराती है वह औरत कोई नहीं बल्कि गुरु मां होती है. गुरु मां की यह हालत देखकर सब हैरान हो जाते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

बाबूजी ने बा को सुनाया

बा डिंपल को काफी बुरा-बुरा सुनाती है. बा कहती है कि डिंपी की वजह से काव्या की जान खतरे में आ गई. तो डिंपी कहती है कि आप की वजह से कान के पर्दे भी खतरे में आ जाते है. बा की बातें सुनकर बाबूजी गुस्से में बा की क्लास लगा देते है.

Anupama: बा से बदतमीजी करेगी डिंपल, वनराज देगा काव्या का साथ

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स टीआरपी के लिए जदोजहद्द में लगे है. एक तरफ शो में रोमिल और अधिक के बीच 36 का आंकड़ा है. दूसरी ओर अधिक पाखी को अभी भी टॉर्चर कर रहा है. वहीं शाह हाउस में डिंपल का तमाश चल रहा है.

डिंपल पर भड़केगी बा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में शाह हाउस में डिंपल अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई होती है. तभी वह किचन में कुछ खाने का लेने जाती है, जहां पर बा उसे टोकती है. इस दौरान डिंपल भी चुप नहीं रहती और बा को खूब जवाब देती है.

दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. आवाज सुनकर डिंपल की एक दोस्त किचन में आ जाती है, तो बा उस पर भड़क जाती है. बा बर्दास्त नहीं कर पाती कि डिंपल की दोस्त किचन में चप्पल पहनकर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अस्पताल में भर्ती होगी काव्या

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा और डिंपल का झगड़ा देखकर वनराज वहां आ जाता है. वनराज की बाते सुनकर काव्या भी वहां आ जाती है. काव्या बा को शांत कराती है. काव्या जैसे ही बा को पानी पिलाती की है, तो डिंपल उस गिलास को गिराकर वहां से निकल जाती है. उसी गिलास की वजह से काव्या जमीन पर फिसलकर गिर जाती है. काव्या को दर्द में देखकर हर कोई परेशान हो जाता है. वनराज जल्दी से उसे अस्पताल लेकर जाता है। इसके बाद हर कोई डिंपल को ही कोसता है.

वनराज डॉक्टर्स पर गुस्सा करेगा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या की बुरी हालत देख डिंपल घबरा जाती है और समर को कॉल करके अस्पताल जाने के लिए कहती है.

वहीं दूसरी ओर अनुपमा और अनुज भी अस्पताल पहुंचते है. इस बीच वनराज का गुस्सा डॉक्टर्स पर फूटता है. काव्या वनराज का ये रूप देखकर थोड़ा घबरा जाती है.  शो में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज से पूछती है कि क्या तुम इस बच्चे को अपना रहे हो? तब वनराज उसे मना कर देता है. वह बोलता है कि वह सिर्फ उसका साथ दे रहा है. बच्चे को नहीं अपना सकता है.

डिंपल करेगी किचन से खाना चोरी, अनुपमा लगाएगी पाखी की क्लास

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा डिंपल की जिंदगी का अहम सबक सिखाने के लिए उसके प्रति सख्ती से पेश आएगी.

अनुपमा सीरियल की वर्तमान कहानी अनुपमा और अनुज के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पाखी की भलाई के बारे में चिंता होने लगी है क्योंकि उन्हें अधिक के स्वभाव के बारे में पता चल गया है.

पाखी को लगी अनुपमा की फटकार

शो में अनुपमा और पाखी के बीच बहस देखने को मिलेगी वजह है अधिक. लेकिन यह अनुपमा का सपना होगा सच नहीं. ब्रेकफास्ट के दौरान अधिक, बातों-बातों में अपने ऑफिस वर्क का जिक्र करेगा. वहीं पाखी अनुपमा से कहेगी वह प्रोजेक्ट अधिक को दे दिया जाए. इसके लिए वह बहाना करेगी और अधिक अच्छा बनने का नाटक करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

अनुपमा रोमिल को समझाएगी

अनुपमा रोमिल को जीवन की अच्छी दिशा बताती है और उसे सबके लिए चुभने की बजाय खुश रहने के लिए कहती है.

डिंपल करेगी खाना की चोरी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में साफ-सफाई चलती है. डिंपल को झाड़ू पोछा देती है और साफ सफाई करने को कहती है. इस बीच समर और डिंपी की नाश्ते को लेकर बहस देखने को मिलेगी. वहीं बा, डिंपी को पोछा लगाने सिखाएगी. पोछा लगाने के बाद डिंपी, किचन में जाएगी और भूख लगने पर चोरी से बा के बनाए ढोकले उठाकर खाने लगेगी. हालांकि बा को पता लग जाता है इस बारे में. वहीं आखिर में अनुपमा के पास किंजल का मैसेज आता है कि ऑफिस जाते हुए घर होते हुए जाना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

डिंपल की लगेगी क्लास

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा डिंपल को शाह परिवार पर निर्भर नहीं रहने देगी और उसे अपने घर का काम खुद करने के लिए कहेगी. अनुपमा डिंपल से कहती है कि शाह परिवार से कोई भी उसका बिजली बिल नहीं भरेगा और डिंपल को यह काम खुद करना चाहिए क्योंकि वह अब अलग रहती है.

Anupamaa: पाखी की जिंदगी मे आया तूफान, अधिक पर लगा रेप का आरोप

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में काफी समय से ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स घरेलू हिंसा का मुद्दा लेकर आ गए है. वहीं शो में पाखी और अधिक के जरिए रेप जैसे मुद्दे उठाए जा रहे है. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अधिक का जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिलेगा, जिसमें पाखी पूरी तरह फंस कर रह जाएगी.

पाखी के सामने अधिक ने मांगी माफी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अधिक पाखी के सामने घुटनों के बाल बैठ कर माफी मांगता है. वह रोते हुए पाखी को अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक मौका देने के लिए कहता है और पाखी भी उसकी बातों में बहुत आसानी से आ जाती है. वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर अधिक को माफ कर देती है. इस दौरान पाखी साफ बोलती है कि वह किसी भी कीमत पर अपना रिश्ता नहीं टूटने देगी. हालांकि, इस अनुपमा, वनराज और बाकी सब पाखी को बहुत समझते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा अधिक को देगी चेतावनी

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अधिक की नौटकी देखकर भड़क जाती है. वह अधिक से कहेगी, अधिक मेहता मेरी बात कान खोलकर सुन लो. तूने मेरी बेटी पर हाथ उठाया है. पाखी तुझे माफ कर सकती है, लेकिम हम से कोई भी तुझे माफ नहीं करेगा. तूने मेरी आंखों के नीचे मेरी बच्ची पर हाथ उठाया है. फिर भी मैं चुप हूं क्योंकि इसने तेरा साथ देने का फैसला किया है. इसलिए इसकी माफी और प्यार का सम्मान करना. इसके बाद भी तून मेरी बेटी पर हाथ उठाया या फिर उसे तकलीफ दी कन्हा की सौगंध ये मां तेरा वो हाल करेगी जो तू सपने में भी सोच नहीं सकता. याद रखना अधिक मेहता मेरी नजर तुम दोनों पर ही रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

Anupamaa: पाखी के सामने घड़ियाली आंसू बहाएगा अधिक, मांगेगा माफी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी  ड्रामा चल रहा है. एक तरफ काव्या की सच्चाई जानने के बाद भी वनराज शांत है. वहीं दूसरी तरफ अधिक का असली चेहरा सबके सामने आ गया है, जिसके बाद कपाड़िया हाउस में खूब हंगामा हो रहा है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसो में देखने को मिलेगा कि घरेलू हिंसा पर बात होगी. अनुपमा पाखी को समझाने की कोशिश करेगी. लेकिन वह अपनी शादी और अधिक को बचाने की कोशिश करेगी.

अधिक का साथ देगी पाखी

बीते एपिसोड में देखने को मिला अनुपमा और वनराज पाखी को अधिक के खिलाफ शिकायात करने के लिए कहते है. वहीं पाखी आज के एपिसोड में अधिक के खिलाफ शिकायात करने से मना कर देगी. वह कहेगी, ‘माना कि हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन, इसका ये मतलब थोड़ी है कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार नहीं करते हैं. मैंने भी तो कई बार गुस्से में रिएक्ट किया है.

अधिक ने भी कर दिया तो कौन- सी बड़ी बात हो गई और अधिक ने ऐसा किया क्योंकि मेरी गलती थी. मैंने उसे उकसाया था.’ लेकिन पाखी अपने मां की बात नहीं मानती. अनुपमा आगे उसे समझाती है देख तेरे पापा गलत थे लेकिन मैनें उन्हें छोड़ दिया था. जिस रिश्ते में बराबरी न हो, सम्मान न हो, वो रिश्ता, रिश्ता नहीं जंजीर है. लेकिन पाखी नही समझेगी वह जिद पर अड़ी रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अधिक का नाटक शुरु हुआ

‘अनुपमा’ में आगे देखने के लिए मिलेगा कि बरखा अपने भाई अधिक को समझाती है और बताती है कि जब पाखी तेरा साइड ले रही है, तो तू भी जल्दी उससे माफी मांग ले. इस दौरान बरखा के कहने पर अधिक पाखी के सामने घुटनों पर भी बैठ जाता है. हालांकि, अधिक इस दौरान पूरी तरह ड्रामा करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

Anupama: जिस सीन से दर्शक हुए शॉक, उस पर हंस रहे पाखी-अधिक, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में अधिक पाखी से उससे नौकरी छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन पाखी नहीं मानती है. पाखी अधिक को जवाब देती कि तुम्हें डर है ना कि मैं कहीं बडी को बता न दूं कि तुम और तुम्हारी बहन पूरे परिवार को खा रहे हैं. इस बात से नाराज होकर अधिक पाखी को तमाचा मार देता है. ‘अनुपमा’ सीरियल में पाखी और अधिक का ये सीन चर्चा का विषय बन गया है. सीरियल में घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाने की कोशिश की जा रही है. शो का ये सीन इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शकों का BP बढ़ गया था.

पाखी-अधिक का वायरल वीडियो

एक तरफ जहां इस सीन को देखकर दर्शकों का हाई ब्लड प्रेशर हो जाता है. वहीं दूसरी ओर रियल लाइफ में पाखी और अधिक इस सीन को देखकर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मुस्कान बामने पाखी/स्वीटी का किरदार निभाती है. वहीं अधिक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल लाइफ में भी उनका नाम अधिक मेहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

वीडियो में हंसते नजर आए पाखी-अधिक

एपिसोड के टेलीकस्ट के बाद दोनों एक्टर्स एक-साथ बैठकर यह सीन एन्जॉय कर रहे है. दोनों शो के उन मोमेंट्स को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है. वहीं मुस्कान बामने ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा है- ये क्या हो रहा है. अधिक वर्सेज पाखी. हमें यह सीन करते हुए बहुत ही मजा आया कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, कि अधिक शो में कितना बड़ा पलटू है.

मुस्कान ने आगे लिखा है- जरा देखो उसे. लेकिन, लेकिन, लेकिन…. पाखी का भी पारा सांतवे आसमान पर है. हिसाब तो होकर रहेगा अधिक मेहता. क्या आप लोग एक्साइटेड हैं. इसी वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा अधिक तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. अब पाखी सही रास्ते पर आई तो तुम्हारा शुरु हो गया.

अनुपमा के खिलाफ हुए डिंपल और समर, मालती देवी के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में डिंपल फोड़ेगी बॉम्ब सबके उड़ जाएंगे होश.

अनुपमा को आएगा बुरा सपना

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सोते वक्त अनुपमा एक बुरा सपना देखती है. सपने में अनुपमा पहले छोटी अनु को ढूंढती है. उसके मिल जाने के बाद वह शाह हाउस में सब बच्चों को बाहर बुलाती है. यहां पर उसे समर के मरने की खबर दी जाती है.

समर की खमोशी अनुपमा की बढ़ाएगी चिंता

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में जहां दोनों परिवार मिलकर हिम्मत बढ़ा रहे होते है कि मालती देवी जो कुछ भी करेगी, उसका दोनों परिवार के लोग मिलकर सामना करेंगे. लेकिन शाह हाउस में खुशियों का माहौल होता है तब समर मायूस होकर घर में कदम रखेगा. अनुपमा उससे बार-बार पूछेगी कि क्या हो गया? आखिर वह इतना क्यों परेशान हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world8 (@anupamaa_world8)

डिंपल करेगी ऐलान

अब कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. मालती देवी अनुपमा से बदला लेने के लिए समर और डिंपी को अपनी तरफ करेगी. वह उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश करेगी, जिससे दोनों गुरुकुल का हिस्सा बन जाएंगे.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में डिंपल के ऐलान करने से सबके होश उड़ हो जाते है. डिंपल कहेगी, हमने मालती देवी की एकेडमी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह सब सुनकर सबके होश उड़ हो जाते है.

मालती देवी के दिमाग में क्या चल रहा है

मालती देवी बहुत ही आसानी से डिंपल को मोहरा बनाकर घर की सारी जानकारी जान लेती है. वहीं मालती देवी ने अनुपमा के सबसे लाडले बेटे को अपने यहां काम पर रखा है. दर्शकों के थ्योरीज की माने तो मालती देवी धीरे-धीरे करके उसके सभी बच्चे को उसके खिलाफ करना चाह रही है.

क्या बेटी और पति अनुज को छोड़कर अपना सपना चुनेगी अनुपमा!

अनुपमा’ सीरियल जबसे टेलीकस्ट हुआ है तभी से ये शो सभी दर्शकों का चाहेता शो में बन गया है. ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही टीआरपी में आगे रहा है. शो मेकर्स भी आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते ही रहते है. ‘अनुपमा’ देखने वाले हर दर्शक का यही सवाल है क्या अनुपमा अमेरिका जाएगी.

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि गुरु मां का मैसेज पाकर अनुपमा डांस एकेडमी पहुंच जाएगी. वहां मलती देवी अनुपमा से कहेगी जब आसमान अपनी ओर बुलाता है तो जमीन अपनी ओर खींचती है. अब फैसला तुम्हें करना है तुम्हें आगे बढ़ना है या पीछे हटना है. वहीं अनुपमा गुरु मां से वदा करेगी कि  कुछ भी हो जाए वह अमेरिका जाएगी.

छोटी की तबियत बिगड़ी

कपाड़िया हाउस में छोटी अनु की तबियत और बिगड़ने लगी. दर्द में छटपटाती छोटी अनु कहेगी उसकी मां चली गई है अब उसकी मम्मी भी छोड़कर जी रही है. अनुज छोटी अनु की हिम्मत बांधता है.

नकुल अनुपमा से पूछेगा सवाल

शाह हाउस में डिंपल की वजह से चिक-चिक होगी. उधर समर किसी को बिना बताए मुंबई चला जाता है. जिसके बाद बनराज और बा गुस्सा करेंगी. वहीं गुरुकुल में जब अनुपमा और नकुल अमेरिका जाने की तैयारियां कर रहे होते है तो गुरु मां अनुपमा की बेचैनी का अंदाजा लगा लेती है. आगे शो में नकुल अनुपमा से पूछता है जैसे अभी हालात है उसे देखते हुए अगर वो अमेरिका चली जाएगी भा तो वहां कैसी रहेगी? वहां उसे छोटी की फ्रिक रहेगी.

छोटी अनु को होश में लाएगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के मिलेगा कि पाखी अनुपमा को अनु की हालत बताती है, जिसके बाद वह कपाड़िया हाउस भागी चली आ जाती है. दूसरी तरफ शाह हाउस में भी अनु की खराब तबीयत के बारे में जानकर सब उठ जाते हैं. तब हर कोई अनुपमा के अमेरिका जाने पर राय देता है. इस दौरान डिंपी सबको सुना का बोलती है. कपाड़िया हाउस में भी अनुपमा छोटी अनु को उठाने की कोशिश करती है. वह अपनी बेटी को उठाने के लिए लोरी गाती है.

अनुपमा अब नहीं जाएगी अमेरिका! गुरु मां हुईं नाराज

अनुपमा धारावाहिक जबसे स्टार प्लास पर टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी की लिस्ट में धूम मचा रहा है. इस सीरियल को धांसू बनाने के लिए मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट लेकर आते ही रहते हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखन को मिलेगा कि माया की शोक सभा जरी है. ऐसे में वनराज अनुपमा से कहेगा कि तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा इस पर अनुपमा कहती है जिंदगी बहुत परीक्षा लेती है. और ये बहुत ही कठिन है. अपने पति और बेटी को इस हलात में छोड़कर जाना. ये सारी बातें अनुज सुन लेगा.

माया की याद में तड़पेगी छोटी अनु

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु खुद को कमरे में बंद कर लेगी. वहीं जब वनराज और बाकी सब दरवाजा तोड़ेंगे तो देखेंगे कि छोटी अनु माया की तस्वीरों के साथ सो रही है. वहीं जब अनुपमा उसे गले लगाएगी तो वह नींद में माया को याद करेगी और कहेगी कि मुझे आप पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था. यहां तक कि नींद खुलने पर वह अनुपमा से भी कहेगी कि मां तो छोड़कर चली गईं, लेकिन आप कहीं मत जाना.

अनुपमा नहीं जाएगी अमेरिका

छोटी अनु को देखने गुरु मां कपाड़िया हाउस जाएगी. वहां गुरु मां अनुपमा से कहेगी, तुम्हें अमेरिका जाना ही होगा. वहीं दूसरी और अनुज छोटी अनु पर चिल्लाने लगता है. इसके बाद अनुपमा अनु को गले लगा लेती है. वहीं यह सब गुरु मां और नकुल देख लेते है. इसके बाद गुरु मां कहेगी हमें परसो जाना है. इस पर वनराज कहेगा अनुपमा पहुंच जाएगी और अनुपमा भी यही कहती है.

गुरु मां और नकुल के बीच बातचीत

गुरु मां और नकुल गुरुकुल आकर आपस में बात करते हैं. गुरु मां को इस बात की चिंता होती है. अनुपमा अमेरिका जाने के लिए कहीं मना न कर दें. इस पर नकुल कहेगा ऐसा कुछ नहीं होगा. इस पर गुरु मां कहेगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस अनुपमा नें मेरा रौद्र रूप देखा है वह फिर देखेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें