आप एटीएम से कर सकती हैं ये 10 काम

आम तौर पर लोग एटीएम (एटीएम मशीन) का इस्तेमाल केवल पैसा निकालने के लिए करते हैं. इसके अन्य सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती. हम आपको बताएंगे कि कैश निकालने के अलावा एटीएम और कौन से 10 काम कर सकता है. आइए जानते हैं एटीएम की अन्य सुविधाओं के बारे में.

करें बिल की पेमेंट

आजकल लगभग सभी एटीएम मशीनों में ये सुविधा मौजूद है. इससे कई तरह के बिल, जैसे इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच और गैस बिल, एटीएम मशीन में मौजूद पे यूटिलिटी बिल्स विकल्प पर क्लिक करके कर सकती हैं.

करें मोबाइल रिचार्ज

अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करें एटीएम से. जी हां, प्री-पेड फोन का रिचार्ज अब एटीएम से संभव है. इसके लिए आपको मशीन में मौजूद रिचार्ज मोबाइल ऑप्शन को सिलेक्ट करके ज़रूरी निर्देशों का पालन करना होगा.

करें क्रेडिट कार्ड का पेमेंट

अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसकी बकायदा आपको रसीद दी जाएगी. इसके लिए जरूरी है कि आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड एक ही बैंक का हो.

पिन बदलना

एटीएम से आप अपने कार्ड का पिन जेनरेट करने के अलावा बदल भी सकती हैं.

मिनी स्टेटमेंट

एटीएम से आप अपने अकाउंट ट्रांजेक्शन्स की जानकारी ले सकती हैं. इसे मिनी स्टेटमेंट कहते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है.

पता करें अकाउंट बैलेंस

अपके खाते में कितना पैसा है इसकी जानकारी आप एटीएम से ले सकती हैं.

करें फंड ट्रांसफर

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजन की सुविधा एटीएम पर मिलती है. आपको बता दें कि एक बार में 15 हज़ार और एक दिन में आप 30 हजार तक ट्रांसफर कर सकती हैं.

करें कैश डिपौजिट

आजकल कई एटीएम में कैश डिपौजिट की सुविधा मिलती है. वहां से आप पैसे जमा कर सकती हैं.

फिक्ड डिपौजिट अकाउंट खोलें

बचत के लिए फिक्स्ड डिपौजिट एक बेहतर विकल्प है. इसके लिए किसी तरह के फौर्म को भरने की जरूरत नहीं है. एटीएम के ज़रिए भी आप यह कर सकती हैं. कुछ बैंक 10 हज़ार से लेकर 50 हजार तक के फिक्स्ड डिपौजिट एटीएम से करने की सुविधा देते हैं.

करें चेक बुक रिक्वेस्ट

अगर आपकी चेकबुक खत्म हो जाए और आप उसे दोबारा प्रिंट करवाना चाहती हैं तो एटीएम पर आपको ये सुविधा मिलेगी. एटीएम से रिक्वेस्ट भेजें और आपकी चेक बुक आपके घर पहुंच जाएगी.

इंडिया पोस्ट : नकद निकासी से लेकर ट्रांजेक्शन लिमिट तक सारी जानकारी यहां है

इंडिया पोस्ट ने अब बैंकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है. जिसके तहत अब कई तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है, इसमें सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपौजिट अकाउंट, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) अकाउंट और रेकरिंग डिपौजिट अकाउंट शामिल हैं. इंडिया पोस्ट देश भर में करीब 1.5 लाख डाकखानों का संचालन करती है. इन सभी प्रकार के खातों पर एटीएम की सुविधा मिलती है.

इंडिया पोस्ट के बचत खाते में मात्र 20 रुपये से खाता खोला जा सकता है. खाता में राशि पर पोस्ट आपको 4 फीसदी का सलाना ब्याज दर दोती है. इस बात की जानकारी इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है.

वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एक खाते से एटीएम के जरिए 25,000 रुपये प्रतिदिन निकासी की सुविधा मिलती है. वहीं प्रतिलेन देन 10,000 रुपये की निकासी की सुविधा मिलती है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर यह जानकारी दर्ज है.

इसके अलावा एटीएम से निकासी के लिए 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन्स दिए जाएंगे. इसमें पोस्ट औफिस से किए जाने वाले लेन-देन में फाइनेंशियल और नौन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन शामिल है.

मेट्रो शहरों के लिए नंबर औफ ट्रांजेक्शन लिमिट अलग रखी गई है. इन शहरों के लिए के एटीएम से तीन मुफ्त निकासी की सुविधा मिलती है, जबकि नौन मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त निकासी की सुविधा मिलती है।

कैश निकालने के अलावा एटीएम से कर सकती हैं ये 10 काम

आम तौर पर लोग एटीएम (एटीएम मशीन) को इस्तेमाल केवल पैसा निकालने के लिए करते हैं. इसके अन्य सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती. हम आपको बताएंगे कि कैश निकालने के अलावा एटीएम अन्य 10 तरह के काम करता है. आइए जानते हैं एटीएम की अन्य सुविधाओं के बारे में.

पिन बदलना

एटीएम से आप अपने कार्ड का पिन जेनरेट करने के अलावा बदल भी सकती हैं.

मिनी स्टेटमेंट

एटीएम से आप अपने अकाउंट ट्रांजेक्शन्स की जानकारी ले सकती हैं. इसे मिनी स्टेटमेंट कहते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है.

पता करें अकाउंट बैलेंस

अपके खाते में कितना पैसा है इसकी जानकारी आप एटीएम से ले सकती हैं.

करें बिल की पेमेंट

आजकल लगभग सभी एटीएम मशीनों में ये सुविधा मौजूद है. इससे कई तरह के बिल, जैसे इलेक्ट्रिसिटी, डीटीएच और गैस बिल, एटीएम मशीन में मौजूद पे यूटिलिटी बिल्स विकल्प पर क्लिक करके कर सकती हैं.

करें मोबाइल रिचार्ज

अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करें एटीएम से. जी हां, प्री-पेड फोन का रिचार्ज अब एटीएम से संभव है. इसके लिए आपको मशीन में मौजूद रिचार्ज मोबाइल ऑप्शन को सिलेक्ट करके ज़रूरी निर्देशों का पालन करना होगा.

करें क्रेडिट कार्ड का पेमेंट

अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसकी बकायदा आपको रसीद दी जाएगी. इसके लिए जरूरी है कि आपका डेबिट और क्रेडिट कार्ड एक ही बैंक का हो.

करें फंड ट्रांसफर

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजन की सुविधा एटीएम पर मिलती है. आपको बता दें कि एक बार में 15 हज़ार और एक दिन में आप 30 हजार तक ट्रांसफर कर सकती हैं.

फिक्ड डिपौजिट अकाउंट खोलें

बचत के लिए फिक्स्ड डिपौजिट एक बेहतर विकल्प है. इसके लिए किसी तरह के फौर्म को भरने की जरूरत नहीं है. एटीएम के ज़रिए भी आप यह कर सकती हैं. कुछ बैंक 10 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के फिक्स्ड डिपौजिट एटीएम से करने की सुविधा देते हैं.

करें चेक बुक रिक्वेस्ट

अगर आपकी चेकबुक खत्म हो जाए और आप उसे दोबारा प्रिंट करवाना चाहती हैं तो एटीएम पर आपको ये सुविधा मिलेगी. एटीएम से रिक्वेस्ट भेजें और आपकी चेक बुक आपके घर पहुंच जाएगी.

करें कैश डिपौजिट

आजकल कई एटीएम में कैश डिपौजिट की सुविधा मिलती है. वहां से आप पैसे जमा कर सकती हैं.

बिना पिन डाले निकालें ATM से पैसे, हो रहा है ये बदलाव

आने वाले समय में एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको पिन की जरूरत नहीं है. खबरों की माने तो जल्दी ही एटीएम तकनीक में बड़े बदलाव होने वाले हैं. अब आप एटीएम से पिन की जगह क्यूआर कोड (QR Code) का इस्तेमाल कर के पैसा निकाल सकेंगी.

बैंकों को एटीएम की सुविधा देने वाली कंपनी AGS के अधिकारियों ने बताया कि वो अब यूपीआई प्लैटफौर्म (UPI Platform) पर काम कर रहे हैं. जिससे पिन की जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर पैसा निकालना संभव होगा. यूपीआई पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किसी नए ऐप की जरूरत नहीं है, ना ही इसके लिए किसी सर्विस में साइन-इन करना पड़ेगा. इसके जरिए पैसे निकालने के लिए खाताधारकों को मोबाइल एप्लीकेशन को सब्सक्राइब करना पड़ेगा.

यूपीआई माध्यम से पेमेंट करते वक्त यूजर्स को क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है. इसके लिए किसी भी यूपीआई इनेबल्ड ऐप से आपका बैंक खाता लिंक होना चाहिए. इससे आप आसानी से क्यूआर कोड स्कैन कर के कहीं भी पैसा भेज सकती हैं.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक AGS Transact Technologies के सीएमडी रवि बी गोयल ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक पर काम लगभग पूरा हो चुका है. रवि ने आगे कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बैंकों से बात की है और वो सभी इस सुविधा को लेकर काफी उत्सुक हैं. AGS ने कहा कि इस सुविधा पर अभी नेशनल पेमेंट कौरपोरेश औफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिलने का इंतेजार है.

SBI ग्राहकों को मिलेगा अनलिमिटेड फ्री ATM ट्रांजेक्शन, ये है शर्त

सभी बैंकों ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर लिमिट लगा कर रखी है. मतलब कि दी गई लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन करने पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री ट्रांजेक्शन का एक औफर दिया है. जिसमें जरूरी शर्त को पूरा करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन मिलेंगे. किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं वसूला जाएगा.

भारतीय स्टेट बैंक के हालिया औफर में ये शर्त रखी गई है कि ग्राहक के खाते में माह का औसत 1 लाख रूपये रखने होंगे. अगर आप प्रति माह औसत बैलेंस कम से कम 1 लाख रखते हैं, तो आपको अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा का लाभ मिल सकेगी. इसके अलावा एक और औफर है जो बैंक अपने ग्राहकों को दे रही है. इसमें अगर आप माह में औसत बैलेंस 25000 रुपए रखने पर 10 ट्रांजैक्शन प्रति माह का ही फायदा मिलेगा. ये सुविधा समान्य ग्राहकों के लिए है. स्टेट बैंक में जिन लोगों की सैलरी अकाउंट है उन्हें किसी भी एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है.

अभी क्या है बैंक का नियम

स्टेट बैंक की मौजूदा गाइडलाइन के मुताबिक मेट्रो शहरों में प्रत्येक ग्राहक को एक महीने में 8 फ्री ट्रांजेक्शन का मौका मिलता है. इसमें 5 ट्रांजैक्शन एसबीआई एटीएम और 3 ट्रांजैक्शन दूसरे बैंकों के एटीएम से किए जा सकते हैं. जबकि गैर मेट्रो शहरों में यही सीमा बढ़ कर 10 ट्रांजेक्शन की हो जाती है. इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर कस्टरम को 5 रुपए से लेकर 20 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है.

आरबीआई के निर्देश पर हुए बदलाव

रिजर्व बैंक की ओर से जारी निर्देश पर ही ये बदलाव किए जा रहे हैं. रिजर्व बैंक की ओर से निर्देश दिया गया है कि निश्चित संख्या में ग्राहकों को प्रति माह फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाए. जिसके बाद स्टेट बैंक की ओर से इस औफर का ऐलान किया गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें