टीवी का सबसे सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’(Anupamaa)में ट्विस्ट खत्म होने का नाम तक नहीं ले रहे. टीवी सीरियल में पांच साल का लीप आ गया है. ऐसे में शो के मेकर्स नए-नए कलाकारों को लेकर आ रहे है. अनुपमा सीरियल के लीप के बाद पांच से छह नए चेहरों की एंट्री हुई है. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम शामिल होने जा रहा है. जिससे अनुज और अनुपमा की जिंदगी में काफी असर होगा. दावा किया जा रहा है कि शो में टीवी सीरियल इश्कबाज में नजर आई एक्ट्रेस की शामिल होने वाली है. ऐसे में सावल उठ रहा है कि नई एंट्री के आने से रुपाली गांगुली का पत्ता साफ हो सकता है क्या?
अनुपमा में दिशी दुग्गल की एंट्री
टीवी सीरियल अनुपमा में अमेरिका के ट्विस्ट से फैंस काफी खुशी कर दिया है. शो में आए नए कलाकारों को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. अनुपमा में इश्कबाज फेम एक्ट्रेस दिशी दुग्गल की एंट्री हो चुकी है. दिशी दुग्गल सीरियल में यशपाल की मां का किरदार निभाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशपाल और अनुज में काफी बड़ा कनेक्शन होने वाला है. सीरियल में कहानी में आगे पता चलेगा कि यशपाल ही अनुज का असली पिता है और यशपाल को मालती देवी धोखा देकर चली गई थी. यानी यशपाल की मां अनुपमा की दादी सास बनेगी, जिसके बारे में अनुपमा को जल्द ही पता चल सकता है. दावा यह भी है कि अनुपमा अनुज से मिलने के बाद यशपाल से भी उसे मिलवा सकती है.
View this post on Instagram
अनुपमा की अपकमिंग कहानी
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रमा देखने को मिलेगा. सीरियल में अपकमिंग एपिसोड में अनुज को महसूस होने लगेगा कि जोशी बेन ही अनुपमा है. दूसरी तरफ यशपाल की मां अनुपमा से मुलाकात करेगी और उससे बहुत खुश होगी. वह अनुपमा को शगुन भी देगी. इतना ही नही श्रुती अनुज को जोशी बेन की तस्वीर दिखाने वाली होती है लेकिन किसी तरह छोटी अनु उसे रोक लेती है. लेकिन वह अनुपमा से मिलने कैफ में जाती है और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो जाती है.