Avon skincare range के साथ अपनी स्किन को दें एक परफेक्ट AM-PM रूटीन

धूल और वातावरण में मौजूद वायु प्रदूषण से हमारी त्वचा रूखी और बेरंग हो गई. धूल से हमारी त्वचा खराब हो रही है. जिस वजह से त्वचा धीरे-धीरे रंगत खो रही है.

अच्छी त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रीन रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है. अगर आपको भी चमकदार और मॉइश्चराइज त्वचा चाहिए तो स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है.

ऐसे में हम खिली-खिली और चमकदार त्वचा के लिए बहुत ही प्यारा स्किन केयर किट आपके लिए लेकर आए हैं. जी हां, Avon स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन केयर के लिए सबसे बेस्ट है. खास बात ये है कि Avon के सभी प्रोडक्ट्स Cruelty Free और Dermatologically tested है. तो आज से ही इस्तेमाल करें

Avon के ये स्किन केयर प्रोडक्ट समय से पहले एजिंग को दूर करते हैं. इसके साथ ही चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को जड़ से उखाड़ देते हैं.

  1. Anew Reversalist Cleanser by Avon

anew_reversalist_cleanser_c31251_1

यह क्लींजर ट्रिपल यूथ टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. यह त्वचा से गंदगी, तेल और अशुद्धियां साफ करता है. इसी के साथ ये त्वचा की नमी को बनाए रखता है. खास बात ये है कि ये क्लींजर समय से पहले की एजिंग को समाप्त करता है. इस प्रोडक्ट को आमतौर पर 35 से 45 साल के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. Anew Reversalist Toner by Avon

Reversalist_Toner

Anew Reversalist Toner आपकी त्वचा को टाइट करता है, स्किन को सॉफ्ट और बाउंसी बनाता है. इस टोनर के इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती. इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव बना रहता है और ये ड्राई लाइंस को कम करता है. यह टोनर समय से पहले की एजिंग को खत्म करता है. इसको यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लींजर से साफ कर लें उसके बाद कॉटन बॉल की मदद से टोनर से पूरे फेस को वाइप करें.

  1. Avon care sunscreen lotion_sun_body_spf_30__c31828_1

त्वचा की देखभाल करने के लिए सनस्क्रीन चेहरे पर लगाना बहुत जरूरी है. धूप में अपना बचाव रखें, न केवल जब आप धूप में बाहर निकलें, बल्कि घर के अंदर भी रहें, जहां भी आप जाएं, एवन के SPF 30 सन लोशन का इस्तेमाल करें.

यह सन लोशन सूरज की किरणों से निकालने वाली हानिकारक UVA/UVB किरणों से बखूबी सुरक्षा देता है. मॉइस्चराइजिंग लोशन से त्वचा पर चिपचिपापन नहीं आता और इसका उपयोग फेस और बॉडी के लिए उपयुक्त  है.

  1. Avon Anew Reversalist Night Cream

anew_reversalist_night_cream_c31397_1

इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से केवल 7 दिनों में स्किन चमकदार हो जाती है और चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.

यह नाइट क्रीम प्रोटीनॉल + फाइटोल के कांबिनेशन से बनी है.

यह फाइन लाइन्स को कम करता है, और त्वचा को पुनर्स्थापित करता है.

नाइट क्रीम को कैसे यूज करें, आइए आपको बताते हैं.

सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें. सोने से पहले क्रीम को पूरे फेस पर लगा लें. उसके बाद उंगलियों से ऊपर और नीचे की डायरेक्शन में मसाज करें.

नाइट क्रीम समय से पहले एजिंग को समाप्त करती है, चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को जड़ से खत्म कर देती है. स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाती है.

अपनें सपनों को पूरा करें एवॉन के साथ

आज के समय में एक महिला का आत्मनिर्भर होना और अपने बल पर जीना बहुत जरूरी है. वैसे भी आज महिलाओं के पास आगे बढऩे के बहुत से मौके हैं जिन का उपयोग कर वे सहजता से अपना करियर बना सकती हैं. लेकिन महिलाओं के जीवन में आगे बढऩे के रास्ते में कई तरह की बाधाएं आती हैं. कभी घर परिवार और बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी तो कभी बड़े बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी. ऐसे में चाहते हुए भी वे आगे नहीं बढ़ पातीं. उन्हें अपना काम छोडऩा पड़ता है. महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए एवॉन आप को घर से काम करने की सुविधा देता है. ताकि आप घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए या दूसरे काम करते हुए भी बहुत आसानी से अपना एक मुकाम बना सकें.

हम ऐसी ही महिलाओं का अनुभव आप के लिए ले कर आए हैं जिन से आप को एवॉन के साथ जुड़ कर अपना करियर बनाने का रास्ता खोजने की प्रेरणा मिलेगी:

मेरठ में रहने वाली 42 साल की शालिनी खन्ना पिछले करीब 14 सालों से एवॉन से जुड़ी हुई हैं और अब वह 50,000 तक की कमाई करती हैं. उनके दो बेटे हैं जिनकी उम्र 25 साल और 23 साल की है. शालिनी बताती हैं, एक बार मैं किसी मीटिंग में गई थी. वहीं मैं ने एवॉन के बारे में सुना. एक ऐसी कंपनी जिसके जरिए आप को घर बैठे काम करने का मौका मिलता है. आप बिना ज्यादा परेशान हुए अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.

avon

यह कांसेप्ट मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने इसके कुछ प्रोडक्टस खरीदे जो मुझे बहुत पसंद आए. फिर मैंने अपनी फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स को ये प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया. उन लोगों ने प्रोडक्ट्स खरीदे और बहुत खुश हुए क्योंकि प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी थी. इस तरह मेरा काम शुरू हुआ और एवॉन के जरिए मैं अपने करियर के रास्ते में आगे बढ़ती चली गई.

एवॉन के जरिए शालिनी अब तक पांच इंटरनेशनल ट्रिप्स कर चुकी हैं और कई नेशनल ट्रिप्स पर जा चुकी हैं. वह बताती हैं, मेरे किचन के ज्यादातर इक्विपमेंट्स और यहाँ तक कि वाशिंग मशीन भी एवॉन से गिफ्ट्स के रूप में मिले हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप का कोई बॉस नहीं होता. कोई पूछने वाला नहीं होता कि आप ने क्या काम किया है क्या नहीं. आप को अपने हिसाब से काम करने की अनुमति मिलती है. इस काम के सिलसिले में हमें डोर टू डोर नहीं जाना होता है बल्कि मैं पार्लर में कैटलॉग दे कर आती हूं. फिर हमें आर्डर मिलता है.

आजकल तो कैटलॉग वगैरह भी ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं. इस काम के लिए सब से जरूरी है टाइम मैनेजमेंट. कभी कंपनी हमारे साथ और कभी हम अपने कस्टमर्स के साथ मीटिंग्स करते हैं. कंपनी कुछ नया लांच करती है तो हम लोगों को इनवाइट करते हैं. उन्हें डेमो देते हैं और फिर अगर प्रोडक्ट्स उन्हें पसंद आता है तो हम ऑर्डर मंगवाते हैं. हमें घर बैठे काम करने को मिल रहा है इस से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. वैसे भी ऑनलाइन सारे काम हो जाते हैं. वह बताती हैं कि कंपनी ने हमेशा उन का सपोर्ट किया.

इसी तरह 26 साल की गुरुग्राम में रहने वाली अनमोल बग्गा भी करीब 10 सालों से एवॉन से जुड़ कर काम कर रही हैं. उन की माँ हाउसवाइफ है और पिता का इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस है. अनमोल बताती हैं, जब मैं 16 साल की थी तब क्लास 10 में थी. उस समय मुझे स्कूल और ट्यूशन जाना होता था. मेरी एक कजिन मेरे घर में रहती थी और वह एवॉन की मेंबर थीं.

avon

उन्होंने मुझे बोला कि एवॉन की कैटलॉग अपने ट्यूशन में ले जाना. तेरी किसी सहेली को कुछ पसंद आए तो मुझे बताना. मेरे अंदर शुरू से ही मार्केटिंग स्किल बहुत अच्छी थी. मैं किसी को कोई बात इस तरह समझाती हूँ कि सामने वाला उसे मान जाता है.

ऐसा ही यहां भी हुआ. मुझे पहले ही दिन 20-30 हजार का आर्डर मिल गया. मेरी कजिन शॉक्ड हो गई और कहने लगी कि मुझे तो पिछले 2 साल में इतने आर्डर नहीं मिले जो तू एक बार में ले आई. फिर कुछ समय बाद वह मेरे घर से चली गई मगर मुझे आर्डर आते रहे. तब मैंने एवॉन ज्वाइन कर लिया. मेरा ग्रुप्स बढ़ते गए. स्कूल और ट्यूशन के अलावा भी मेरी बहुत फ्रेंड्स थीं. 2 साल इसी तरह बीत गए. मैं समझ गई थी कि आगे जाकर मुझे मार्केटिंग के फील्ड में ही आगे जाना है.

इधर मेरे पापा विदेश में जिन के साथ बिजनेस करते थे उन के बेटे ने वहीं एक कॉस्मेटिक्स की दुकान खोली. तब मैंने उन के बेटे से बात की और बताया कि ये प्रोडक्ट्स कितने नेचुरल होते हैं. मैंने उनको डिस्काउंट्स भी दिए. मुझे पता था कि मुझे महीने का 10-15 लाख का आर्डर मिल रहा है. मैंने सारी कैलकुलेशन बिठाई कि किस हिसाब से मेरे गिफ़्ट्स बनेंगे. मुझे कितना कमीशन मिलेगा और मैं उस को मैक्सिमम कितने डिस्काउंट्स दे सकती हूँ कि मेरा भी फायदा हो.

मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. यहाँ मेरे नए कॉन्टेक्ट्स बने. सोशल मीडिया पर मैंने अपनी टीम बनाई. लोग मेरे नीचे जुडऩे लग गए. कॉलेज का अपना पूरा खर्च मैं खुद उठाती थी. चेक अच्छा आने लगा. फिर मेरी एमबीए की पढ़ाई शुरू हुई. एवॉन की मार्केटिंग का एक्सपीरियंस वहां काफी काम आया. मुंबई में गर्ल्स हॉस्टल में मेरे कॉन्टेक्ट्स बढ़े. मुंबई में भी मैंने एवॉन के लिए टीम बना ली. अब मैं एक अच्छी कंपनी में फुल टाइम जॉब भी कर रही हूँ और साथ ही पार्ट टाइम एवॉन का बिजनेस भी कर रही हूँ. एवॉन से मुझे करीब 4 लाख सालाना इनकम है.

42 साल की आशा कुकरेजा चंडीगढ़ से बिलॉन्ग करती है। उनके पति बिजनेसमैन है जब कि बेटी कॉलेज में और बेटा बारहवीं में पढ़ाई कर रहा है. आशा कुकरेजा एक जॉइंट फैमिली से संबंध रखती है. करीब 12 साल पहले जब उन्होंने एवॉन से जुड़ कर काम करना शुरू किया.

avon

वह बताती हैं, शुरुआत में एवॉन के साथ मैं केवल सेलिंग परपस से जुड़ी थी. घरवालों को लगता था कि छोटी मोटी चीजें बेच कर कितना कमा लेगी. मगर धीरे धीरे मैंने टीम बनाई, लोगों से जुड़ती गई और मेरी सेल बढ़ी तो एवॉन की तरफ से बहुत सारे गिफ्ट्स आए. घर के मैक्सिमम इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे फ्रिज, फुली ऑटोमेटिक मशीन, एयरफ्रायर, माइक्रोवेव वगैरह सब मुझे गिफ्ट में एवॉन के जरिए मिला. यही नहीं मैं मलेशिया का फॉरेन ट्रिप भी कर के आ चुकी हूं.

एवॉन से जुडऩे के बेनिफिट के बारे बताते हुए आशा कुकरेजा कहती हैं, फाइनेंसियल बेनिफिट के अलावा मेरा सोशल सर्कल बना है और आत्मविश्वास बढ़ा है. एवॉन के द्वारा अवार्ड शो होते हैं जिस में हमें रिकॉग्निशन मिलती है. इस उम्र में आकर इस तरह की पहचान बनना बहुत बड़ी बात है. यही नहीं मुझे कॉस्मेटिक्स, ब्यूटी प्रोडक्टस और स्किन केयर की काफी नॉलेज हो गई है.

लोग मुझ से सलाह लेते हैं. बच्चों को भी मेरे लिए प्राउड फील होता है. उस समय मुझ में इतना आत्मविश्वास नहीं था. लेकिन एवॉन से जुडऩे के बाद मेरी अपनी अलग आइडेंटिटी बनी. ऐसा लगता है जैसे मैं ने एक मुकाम को छू लिया है. यह अहसास मेरे लिए सब से बड़ा बेनिफिट है. यही नहीं हर ऑर्डर के साथ हर महीना गिफ्ट जरूर आता है और यह एक हाउसहोल्ड गिफ्ट होता है जो महिलाओं को बहुत पसंद आता है.

एवॉन से जुड़ी ज्यादातर महिलाओं की ऐसी ही कहानी है. एवॉन ने उन के सपने सच करने में उन का काफी साथ दिया है. उन के जीवन को एक दिशा और गति दी. उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाया. उन के इरादों को बुलंदी और करियर को नया मुकाम दिया.

or Call today on
+919205602866
and avail exciting joining gift

Self-Appointment link:
www.avon.co.in/become-a-representative

साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Website: www.avon.co.in

आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फौलो कर सकते हैं.

@in.avon

आत्मनिर्भर बनें एवॉन के साथ

हर स्त्री अपने लिए आत्मसम्मान से भरी खूबसूरत जिंदगी की कल्पना करती है. वह अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है. दौलत और शोहरत कमाना चाहती है. लेकिन साथ ही उसे अपने परिवार से भी बहुत प्यार होता है. वह अपने पति और बच्चों की केयर करती है. उन के लिए हर तरह के समझौते करने को तैयार रहती है. तभी तो पढ़ी लिखी और काबिल होने के बावजूद बहुत सी महिलाएं नौकरी नहीं कर पातीं. क्योंकि उन के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में कितना ही अच्छा हो अगर स्त्री को घर से काम करने और पैसे कमाने का अवसर मिले. इस से वह घर भी देख सकेगी और आगे बढऩे के अपने सपने को भी जी पाएगी. महिलाओं के लिए कुछ ऐसा ही मौका एवॉन कंपनी की तरफ से दिया जाता है.

एवॉन : खूबसूरती के व्यवसाय से बनें सशक्त

अपनी पसंद के काम करने के घंटे, अपना जुनून, अपना तरीका, यानी आप अपनी शर्तों पर एवॉन के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. खुद के लिए सुविधाजनक शेड्यूल के अनुसार फुल टाइम या पार्ट टाइम काम घर बैठे कर सकती हैं. इस से आप अपने घर को भी पूरा समय दे पाएंगी, आने जाने में समय की बर्बादी भी नहीं होगी और न ही ट्रेवलिंग की थकान होगी. घर बैठे अपने ग्राहकों के साथ कम्युनिकेट कर आप उन को सही प्रोडक्ट ढूंढने में मदद कर सकती हैं और अच्छी इनकम पा सकती हैं.

एवॉन के अवार्ड विनिंग और वल्र्ड क्लास नए नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करना बहुत आसान है. दुनिया भर के 100 से अधिक देशों की महिलाओं की कम्युनिटी इस काम में इन्वॉल्व हैं. 60 लाख से अधिक एवॉन ब्यूटी एंड फैशन एडवाइजर्स हैं जो सशक्त महिलाएं हैं और दूसरों को भी आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं.

केवल अपनी मंथली ब्यूटी शॉपिंग या परिवार के लिए गिफ्ट्स की खरीददारी कहीं और से न कर के एवॉन से करें तो आप अपनी बचत 55त्न तक बढ़ा सकती है. फिर अपने दोस्तों और परिवार को एवॉन के अच्छे प्रोडक्ट्स रेकमेंड कर के आप अपना नेटवर्क बढ़ा सकती है. एवॉन टीम हर कदम पर प्रोडक्ट और बिजनेस ट्रेनिंग में मदद कर आप को अपना नेटवर्क बढ़ाने में मदद करेगी.

दरअसल एवॉन का मानना है कि एक स्वतंत्र महिला ही एक खूबसूरत महिला होती है. एवॉन मानता है कि महिलाएं पहले से ही मजबूत हैं. उन्हें सही दिशा मिले तो वे कुछ भी कर सकती हैं. इसलिए एवॉन हर कदम पर उन का साथ देता है. एवॉन के प्रोडक्ट्स में सब के लिए कुछ न कुछ है. स्किन केयर प्रोडक्ट्स से ले कर फ्रेग्रेन्स, कलर कॉस्मेटिक्स और फैशन भी. यह वह ब्रांड है जिसे 138 वर्षों से लाखों लोग पसंद करते आ रहे हैं.

एवॉन के बारे में

एवॉन कंपनी एक तरह की इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. इस कंपनी की शुरुआत 1886 में न्यूयॉर्क में हुई थी और आज यह एक विश्वसनीय कंपनी के रूप में जानी जाती है. एवॉन के प्रोडक्ट इस के खुद की साइट और अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे साइट पर बिकते हैं. यह इनोवेटिव क्वालिटी वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है.

ये प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से महिलाओं को महिलाओं के माध्यम से बेचे जाते हैं. यह काम महिलाएं अपनी सुविधा के हिसाब से कर के अपना खुद का ब्यूटी बिजनेस स्थापित करती है. इस तरह घर बैठे आत्मनिर्भर बनती हैं. एवॉन का मकसद ऐसी दुनिया बनाना है जहाँ अधिक से अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त महिलाएं हों क्योंकि सशक्त महिलाएं ही दुनिया में खूबसूरती लाती हैं.

सच है सुंदरता सिर्फ चेहरे पर मेकअप करने से कहीं अधिक होती है. स्त्री सशक्तिकरण और उन की आत्मनिर्भरता सब से महत्वपूर्ण है. एवॉन के साथ आप के पास अपनी पसंद का काम कर के पैसा कमाना शुरू करने का मौका है. इस की प्रतिनिधि बन कर आप एक बेहतर जिंदगी की शुरुआत कर सकती हैं.

कैसे जुड़ें एवॉन से

एवॉन से जुडऩा बहुत आसान है. आप को दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. फिर “Hi” लिख कर भेजे और अपने केवाईसी दस्तावेजों को व्हाट्सएप पर साझा करें. इस के बाद आप अपनी जर्नी शुरू कर सकती हैं. अधिक जानने के लिए आप एवॉन की सेल्स टीम द्वारा प्रोडक्ट डेमो प्रा्प्त कर सकती हैं. इस के बाद आप अपना नेटवर्क बना कर इनकम लाखों में भी कमा सकती हैं.

एवॉन कंपनी कई तरह के ऑफर्स भी निकालती रहती है. इस से आप को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं मसलन आप अब्रॉड ट्रिप या होम अप्लायंसेज वगैरह जीत सकती हैं, आप को कैश रिवार्ड्स और डिस्कोन्ट्स वगैरह मिल सकते हैं, हर महीने गिफ्ट मिल सकता है. इसलिए एवॉन के शानदार प्रोडक्ट्स यूज़ कर जहां आप अपने आप को संवार सकती हैं वहीं इस से जुड़ कर अपना जीवन भी संवार सकती हैं.

avon

or Call us today and win exciting joining offers *TC
+919205602866

Self-Appointment link:
www.avon.co.in/become-a-representative

साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Website: www.avon.co.in

आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फौलो कर सकते हैं.

@in.avon

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें