अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस, मॉडल, पूर्व ब्यूटी पेजेंट क्वीन, मिस ब्यूटीफुल स्माइल गुल पनाग अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। गुल के हाई इंटेसिटी वर्क आउट उनके इंस्टाग्राम पर देखेने को मिलते रहते है। उनका कहना है फिटनेस एक जर्नी किसी भी एक्सरसाइज का आपकी सेहत पर असर तभी होगा जब आप सही डाइट खाएंगे।
View this post on Instagram
वुमन एंड चिल्ड्रेन हेल्थकेयर चेन मदरहुड हॉस्पिटल गुरुग्राम में लौंच के मौके पर आईं एक्ट्रेस गुल पनाग ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति खास बातें शेयर की।
गुल पनाग ने कहा, “मैं फिटनेस और हेल्थकेयर को अपनी प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर रखने वाले व्यक्तियों में से एक हूं। महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना मेरे लिए प्रमुख एजेंडा रहा है। महिलाओं को मेडिकल सुविधाएं देने में सबसे आगे मदरहुड हॉस्पिटल्स से जुड़ना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। गुरुग्राम और इसके आसपास के शहरों में रहने वाले महिलाओं और बच्चों को आधुनिक तकनीक से पूरी से लैस यह हॉस्पिटल्स स्वास्थ्य रक्षा और देखभाल की सुविधाएं उपलब्ध कराने का वह प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, जिसकी उन्हें जरूरत है और जो उनका हक है। मुझे विश्वास है कि महिलाओं के स्वास्थ्य में निवेश कर हम समुदायों और समाज के स्वास्थ्य में निवेश कर रहे हैं। मैं इस पहल का समर्थन करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। हर किसी को महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का हिमायती बनाने के लिए अपने साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।”
View this post on Instagram
आपको बता दे गुल पनाग को फिटनेस के अलावा बाइक चलाने और एरोप्लेन उड़ाने की भी शौकिन है। वो एक सर्टिफाइड पायलट हैं। उनका मानना है कि लाइफ में कुछ भी हासिल करना है तो अनुशासन में रहना बहुत जरुरी है।
गुल ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। आखिरी बार वो वेब सीरीज 420 आईपीसी में नजर आई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर 2003 में फिल्म ‘धूप’ से शुरु किया था।