मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने Ayesha Khan को सुनाया खरी-खोटी, देखें Video

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 को फिनाले के लिए 2 हफ्ते रह गए है. शो काफी दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस बीच नाजिला ने बिग बॉस सदस्य आयशा खान और मुनव्वर फारूकी को खरी-खोटी सुनाई. नाजिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नाजिला ने आयशा खान पर पर्सनल बातों को नेशनल टेलीविजन पर उछालने का आरोप लगाया है. नाजिला ने वीडियो की शुरुआत में कहा- पहली बात, जो कुछ भी चल रहा है उससे मैं सहमत नहीं हूं. लेकिन चीजें मेरी हाथ से निकाल चुकी है. हां, मैने खुद अपनी पर्सनल बातें किसी के साथ शेयर की थीं. लेकिन, जब मैंने वो सारी बातें शेयर की थीं तब मैं बहुत ज्यादा इमोशनल थी. मुझे नहीं पता था कि आने वाले कुछ महीनों में मेरे द्वारा बताई गई बातें नेशनल टेलीविजन पर बताई जाएगी.

नाजिला बोली- टीआरपी और मनोरंजन के लिए…

नाजिला ने वीडियो में आगे कहा, अगर यही मेरा इरादा होता, अगर मैं ऐसा ही करना चाहती तो मैं खुदसे करती. लेकिन, मुझे से सब नहीं करना था. इसलिए मैंने इंटरव्यूज देने से इनकार कर दिया. मैंने शो ऑफर भी ठुकरा दिया. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं अपनी और किसी और की निजी चीजें मनोरंजन या टीआरपी या किसी अन्य चीज के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहती हूं. यह गलत है मेरा नाम उस जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है जहां मैं अपना बचाव करने के लिए नहीं हूं.

मुनव्वर पर किया वार

नाजिला ने मुनव्वर का नाम लिए बिना कहा- दूसरी बात, मेरे खिलाफ जो बातें कही गईं वो सच्ची नहीं हैं. मतलब वो किसी ऐसे व्यक्ति से डरते है जो उनसे 10 साल छोटी है. उन्होंने ये सब तब कहा जब वह मुझे खोने के डर से कुछ दिनों पहले रो रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था कि वह मेरे साथ चीजें सुधारना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कभी इस शो पर नहीं आता, वह है नाजिला. फिर वह अपना बचाव करने के लिए कहानी पलट देते हैं. मुझे एक बुरे व्यक्ति की तरह दिखाते हैं. इसके बाद नाजिला ने अपने बचाव किया. देखें पूरा वीडियो…

BB 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को जड़ा थप्पड़, पति को सुनाया खरी-खोटी

 Ankita Lokhande slapped Vicky Jain: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 को 3 महीना पूर हो चुके है लेकिन शो में कंटेस्टेंट्स कमाल नहीं दिख रहा.  इस बार यह सीजन काफी अलग है पिछले हर सीजन में बिग बॉस के घर में टास्क होते थे. हालांकि इस बार के थीम में मेकर्स ने टास्क को नहीं जोड़ा है. इस सीजन में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे है फिर भी शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास नहीं कर रहा है. वैसे भी इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे. 3 महीने होने पर भी कई कंटेस्टेंट्स में ट्रॉफी के लिए जोश नजर नहीं आ रहा है. बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन ( Vicky Jain) ने शो में एंट्री काफी प्यार से ली लेकिन दूसरे हफ्ते से ही अंकिता और विक्की ने प्यार को साइड करके एक दूसरे की बेइज्जति करने में लग जाते हैं. दोनों के बीच में कई बार तलाक की बात भी आ चुकी है. अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने नेशनल टीवी पर अपने पति को बहुत सारे थप्पड़ मारे हैं. अंकिता का ये रूप देख घर वाले हैरान रह गए थे.

अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन को मारे थप्पड

दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अंकिता लोखंडे अपना सारा गुस्सा पति विक्की जैन के ऊपर निकालती है. बता दें कि, ईशा मालवीय गार्डन एरिया में कार्टवील कर रही थीं, तब अंकिता ने कहा, ‘मैं शो में आने से पहले रोज 10 किलो मीटर चलती थी. नॉर्मली बीच पर ही मैं 8 किलो मीटर चल लेती थी.’ इस मौके पर विक्की जैन भी वहीं बैठे हुए थे और वह अंकिता की बातों पर ईशारे से मना करते दिखे, जिस वजह से ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल हंसने लग जाते हैं. अंकिता ये चीज बर्दाश्त नहीं कर पातीं और विक्की जैन पर भड़क जाती हैं. पहले तो अंकिता, विक्की को गाली देते-देते रुक जाती हैं और फिर गुस्से में अपने पति के चेहरे पर जोर-जोर थप्पड़ पर थप्पड़ मारती हैं. इसके बाद वह अपने पति को ‘टट्टू’ कह देती हैं.

 

अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन पर भड़की

अंकिता लोखंडे ने लड़ाई के दौरान यह तक कह दिया कि, ‘इन्हीं हरकतों की वजह से मैं किसी दिन तुझसे दूर हो जाऊंगी. लोग अपने पार्टनर की वजह से आगे बढ़ते हैं और तू मुझे डीमोटिवेट करता है. मैं भी अबसे तेरे सामने ही दूसरों की तारीफ करूंगी और तुझे बेकार बोलूंगी.’ इसके अलावा, वह फैंस से भी कहती हैं कि देख लो ऐसा ही है मेरा पति.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें