Anupamaa New Cast: अनुज की जिंदगी में आएगी नई हसीना, मेकर्स ने किया इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच

Anupamaa New Cast Entry: टेलीविजन का नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सीरियल में जल्द ही पांच साल का लीप आने वाला है. इस लीप के आने से अनुपमा और अनुज की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी. इस सीरियल में अनुपमा ने कपाड़िया और शाह हाउस से अपने रिश्ते तोड़ लिए हैं. इतना ही नहीं अनुपमा अनुज से अलग हो गई है और दोनों का तलाक हो गया है. वहीं आने वाले दिनों में अनुपमा अमेरिका में अपना नया सफर तय करेगी. दर्शकों को प्रोमो देखकर यह स्पष्ट हो गया कि आगे अनुपमा की अमेरिका की जर्नी दिखाई जाएगी. लेकिन अनुज का आखिर क्या होगा? ये सावल हर दर्शक को काफी परेशान कर रहा है लेकिन इसका भी जवाब मिल चुका है.

अनुज की जिंदगी में आएगी हसीना

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लीप आने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मालती देवी अनुज की दूसरी शादी करने का प्लानिंग करेगी. अब इस सीरियल से जुडी नई अपडेट सामने आई है. इस शो में अनुज की स्टोरी दिखाई जाएगी और इस सीरियल में नए किरदार की एंट्री होने वाली है जिसके साथ अनुज का लव एंगल दिखाया जाएगा. शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस की तलाश शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने शो के लिए तीन एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया है, जिसमें गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस आयशा सिंह का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के लिए मेकर्स सुकीर्ति कांडपाल, सना मकबूल और आयशा सिंह का नाम सामने आया है. बता दें कि सुकीर्ति कांडपाल कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और सना मकबुल भी टीवी शोज के अलावा वेब शोज में दिखी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स

दरअसल, सारियल में अनुपमा अब अकेली है, वह अमेरिका में अपना नया सफर तय करेगी. अनु देविका के कहने बाद अमेरिका जाएगी. लेकिन यहां पर उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका में अनुपमा जिस होटल में काम करने जाएगी वह होटल बंद हो जाएगा. इस वजह से वह विदेश में काफी अकेली पड़ जाएगी.

दावा यह भी किया जा रहा है कि अनुपमा के लिए भी नई एंट्री होगी. मेकर्स अनुपमा के लव इंट्रेस्ट के लिए नया एक्टर लेकर आ सकते है.

Gum Hain Kisi Ke Pyaar Mein में होगीं ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस की एंट्री

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ काफी दिनों से सुर्खियों में है. शो में जेनरेशन लीप आ गया है. अब शो में सवि और ईशान की प्रेम कहानी दर्शको को खूब पसंद आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही नई एंट्री होन वाली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी की एंट्री होन जा रही है.

शो में ईशान की बहन का किरदार निभाएंगी नंदिनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की बहन का किरदार निभाएंगी. बता दें, इस शो में नंदिनी नेगेटिव किरदार में होंगी. इस खबर के आने के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. गौरतलब है कि अब तक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में ईशान के परिवार को नहीं दिखाया गया है. ऐसे में नंदिनी तिवारी शो में विलेन का किरदार निभाते हुए सवि की जिंदगी में मुसीबतें खड़ी करती दिखाई देंगी.

इन शो में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी सीरियल ‘उड़ारियां’, मैडम सर’, ‘बालवीर रिटर्न्स’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘नागिन सीजन 6’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सवि और भवानी काकू की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सवि आगे पढ़ना चाहती है लेकिन भवानी इसके लिए राजी नहीं है. भवानी चाहती है कि सवि की जल्द से जल्द शादी हो जाए लेकिन सवि अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है. शो में अभी तक सवि और ईशान की मुलाकात भी नहीं हुई है.

GHKKPM: शो छोड़ने के बाद इमोशनल हुई Ayesha Singh

स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो के मेकर्स ने कई कोशिशे कर लीं टीआरपी में नंबर वन बनने की लेकिन ऐसा कुछ धमाल कर नहीं पाए. यहां तक कि अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की कहानी को खत्म करके सवि की कहानी को भी शुरू करने का फैसला कर दिया है. जल्द ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद सवि की प्रेम कहानी शुरु होगी. लीप के चलते आखिरी एपिसोड में सई और विराट एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ देते है.

इसी के चलते शो से अब नील भट्ट और आयशा सिंह का सफर खत्म हो गया है. इसके बाद ही आयशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा

टीवी सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ सई का किरदार निभाने वाली आयशा ने शो छोड़ने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्टोरी साझा की है. वीडियो में सई ने सीरियल से जुड़ी तस्वीरें और यादों को वीडियो के जरिए शेयर किया है. आयशा ने पोस्ट पर लिखा है कि ढ़ेर सारा प्याप और सरहाना हर उस इंसान को जो मुझे इस खूबसूरत सफर पर मिला. क्षमा, अगर गलती से किसी को ठेस पहुंची हो. प्रार्थना, आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे. उम्मीद,  है की आपके  साथ  दोबारा  फिर  किसी  सफर  मे जुडुंगी.  तब  तक  के  लिए प्यार  भरे  दिल  और   मायूस  मन  से  अलविदा.

फैंस हुए मायूस

आयशा सिंह ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है उस पर उनके फैंस की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. इस पर उनके फैंस काफी दुखी है. फैन्स अब सई और विराट यानी आयशा सिंह और नील भट्ट को एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं. आयशा सिंह को अपने सई के किरदार से बहुत प्यार था, और वह इसे बहुत मिस करने वाली हैं.

GHKKPM: हर्षद अरोड़ा ने की आएशा सिंह की तारीफ, नील भट्ट के बारे में कहीं ये बात

गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के सेट पर हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) और आयशा सिंह  (Ayesha Singh) का काफी अच्छा बॉन्ड बन गया है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा बॉन्ड लाजवाब है. आयशा एक अच्छी इंसान हैं और जो किरदार वह निभा रही हैं, उसमें भी बेस्ट हैं. वह जब पहली बार मुझसे मिलीं तो काफी प्यारी लगीं. जब कोई शो हिट होता है और आपको दर्शकों का प्यार मिलता है क्योंकि आप एक लीड चेहरा होते हो तो आपको अपने आप में गुरूर हो जाता है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे सेट पर कोई ऐसा शख्स मिला भी है.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) ने इंटरव्यू के दौरान नील भट्ट (Neil Bhatt) के व्यवहार पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने नील के साथ भी शूटंग की और वो बहुत अच्छे इंसान हैं और काम को लेकर काफी सतर्क हैं. मैंने अभी तक जितनों के साथ भी काम किया है, उनके साथ मेरा अच्छा बॉन्ड बन चुका है. ऐसा मुझे किसी ने नहीं कहा कि यार तुम नए हो और हम यहां पहले दिन से ही हैं. मुझे सेट पर हर किसी से खूब सारा प्यार मिल रहा है.”

 

विराट और सई को एक बेड पर देखेगी पत्रलेखा

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में‘ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि विराट सई दोनों बच्चों के साथ पिज्जा पार्टी करते हैं और फिर वही लगे टेंट में सो जाते हैं। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सई विनायक पर अपना प्यार बरसाते बरसाते वही सो जाती है। इस दौरान पत्रलेखा भी वहां पहुंच जाती है। वह विराट, सई को दोनों बच्चों के साथ सोते हुए काफी ज्यादा दुखी होती है और वहां से गुस्से में निकल जाती है और फिर सुबह छह बजे विराट की नींद खुलती है और वह तुरंत पत्रलेखा के पास भागता है.

GHKKPM: पत्रलेखा को हराएंगे विराट, सौतन की खातिर जान कुरबान करेगी सई

नील भट्ट और आयशा सिंह  स्टारर शो “गुम है किसी के प्यार में” मीडिया की सुर्खियों  बना हुआ है. शो में आए नए मोड़ शो को दिन पर दिन एंटरटेनिंग बना रहे है.

इन दिनों शो में पत्रलेखा और विराट के बीच खूब प्यार के फूल खिल रहे हैं, तो वहीं सई की जिंदगी में परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया था कि सई अपनी शादी के दिन को विराट के सामने मनहूस बताती है. वहीं पत्रलेखा सई के सामने एक आदर्श बहू साबित होती है.लेकिन, आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌼Sairat🌼 (@sairatxshadow)


आपको बता दें कि शो में आगे दिखाया जाएगा कि एक गेम में जहां पत्रलेखा अपने पति विराट की सारी पसंद बता देती है लेकिन जब विराट की बारी आती है तो वह फेल हो जाते है. वह  दो सवालों के सही जवाब दे पाता है, जिससे बाकी बच्चों के पैरेंट्स उसका मजाक बनाना शुरू कर देते हैं. इस बात से पत्रलेखा काफी नाराज हो जाती है.

फूट-फूट कर रोई पत्रलेखा

बता दें, ये गेम पिकनिक के दौरान खेला जाता है.प्रिंसिपल मैम के हाथ में सवि के मां-पापा की चिट आती है, जिससे पत्रलेखा घबरा जाती है. दूसरी तरफ सई भी गेम में जाने से मना कर देती है और तो और सवि को भी डांट देती है.लेकिन अपनी बेटी की खुशी की खातिर विराट खेलने के लिए तैयार हो जाते है.गेम में सई गलत जवाब देने की कोशिश करती है, लेकिन इसके बाद भी उसके सारे जवाब सही हो जाते हैं.दूसरी तरफ ये सब देखकर पत्रलेखा फूट-फूट कर रोती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌼Sairat🌼 (@sairatxshadow)

अपनी जान कुरबान करेंगी सई

शो यही खत्म नहीं होता है शो में आगे दिखाया जाता है कि हादसे में सई, विराट और पाखी की खातिर अपनी जान कुरबान कर देगी. दरअसल, बस में जहां एक तरफ पाखी लटकी होगी तो वहीं दूसरी तरफ सई लटकी होगी, जिससे विराट असमंजस में पड़ जाएगा कि वह पहले किसे बचाए. ऐसे में सई हैंडल का ग्रिप छोड़ देगी, जिससे विराट पाखी को बचा सकेंगे.

GHKKPM: सई के चौह्वाण निवास आने से परेशान होगी पाखी, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी में विराट और सई के बीच लड़ाइयां बेटी सवि के कारण जारी है. जहां एक तरफ, सवि से विराट का बार-बार मिलने सई को पसंद नहीं आ रहा तो वहीं पति के बदले बिहेवियर के कारण पाखी की रातों की नींद चली गई है, जिसके चलते अब सीरियल में पाखी का एक बार फिर बदला रुप दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)…

परेशान होगी पाखी

अब तक आपने देखा कि सवि के बेटी होने का सच जानने के बाद विराट उसे चौह्वाण हाउस जाने की बात कहता है. हालांकि सई मना कर देती है. लेकिन विराट, सवि को अपनी बेटी बताकर  उसके और सई के साथ एक परिवार की तरह फोटो क्लिक करवाता हैं, जिसे देखकर पाखी परेशान नजर आती है. हालांकि भवानी, सवि को चौह्वाण हाउस लाने से मना करेगी. लेकिन विराट का साथ देते हुए पाखी उसकी बात मान जाएगी.

विराट से सवाल करेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या उसे कोई चीज  परेशान कर रही है, जिसका जवाब देते हुए वह विराट से उसके फैसले के बारे में अपने इमोशन शेयर करेगी और कहेगी  वह उसके सवि के प्रति प्यार और सई के साथ रिश्ते को लेकर डर रही है. पाखी की बात सुनकर विराट भड़क जाएगा और पाखी को गलत समझेगा. इसके साथ ही विराट, पाखी से कहेगा कि वह उसे सवि से अलग करना चाहती है. वहीं पाखी, विराट को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन विराट गुस्से में नजर आता है.

चौह्वाण हाउस आएगी सवि

पाखी और विराट की बहस के अलावा आप देखेंगे कि भवानी के खिलाफ जाकर विराट, सवि को चौह्वाण निवास लेकर आएगा. वहीं परिवार के लोग सवि का गृहप्रवेश करेंगे और एक कपड़े पर सवि के पैरों के निशान लेंगे. लेकिन सवि को गिरता देख सई भी उस कपड़े पर पैर की छाप छोड़ देगी. वहीं ये होते देख पाखी परेशान हो जाएगी और परिवार के सामने पैरों के निशान मिटाना शुरु कर देगी, जिसे देखकर परिवार वाले हैरान रह जाएंगे.

GHKKPM: जेल से भागेगी सई, विराट के कारण परेशान होगी पाखी!

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार की (Ghum Hain Kisi Kay Pyar Mein) कहानी में इन दिनों विराट और सई के बीच बेटी सवि के लिए लड़ाई देखने को मिल रही है. वहीं इसका असर अब पाखी पर भी पड़ने लगा है. क्योंकि अब वह विराट के कारण परेशान हो गई है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में जहां सई और विराट की लड़ाई बढ़ेगी तो वहीं पाखी के दिल में जलन भी बढ़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

विराट को आया गुस्सा

अब तक आपने देखा कि विराट एक सपना देखता है, जिसमें सई, सवि को लेकर चली जाती है. हालांकि सवि कहीं नही जाती. लेकिन वह अपनी मां के बारे में पूछना शुरु कर देती है. लेकिन विराट कोई न कोई बहाना बनाकर उसे बहला देता है. दूसरी तरफ सई अपनी रिहाई के लिए कमिश्नर के आगे हाथ जोड़ती हुई नजर आती है.

सई के खिलाफ विराट करेगा केस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💜_Isha_💜 (@isha_creation_18)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कमिश्नर सई को छोड़ने के लिए विराट से कहेंगे. लेकिन विराट, सई के खिलाफ एफआईआर का केस दर्ज करने की बात कहेगा. वहीं कमिश्नर साहब, सई को इंतजार करने और उसके लिए एक वकील करने की बात कहेंगे. दूसरी तरफ सई के लिए विराट की बढ़ती नफरत और सवि के लिए प्यार देखकर पाखी परेशान नजर आएगी. वहीं विराट को समझाने की कोशिश करती दिखेगी.

जेल से भागेगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRATIANS♡ (@sairat_lover300)

अपनी बेटी से दूर होकर सई, कमिश्नर की बात मानने से इंतजार करती हुई दिखेगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में सई पुलिस स्टेशन से भागकर अपनी बेटी सवि के पास जाने की कोशिश करेगी. वहीं सवि, विराट और विनायक से उसकी मां के पास ले जाने के लिए कहेगी. इसी के साथ वह अपनी मां से मिलने का फैसला करेगी. लेकिन एक बार फिर उसे रोकने के लिए बहाना बनाता नजर आएगा.

GHKKPM: सई को जेल भेजना विराट को पड़ा भारी, फैंस ने लगाई क्लास

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) इन दिनों विराट का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, जगताप ने विराट को सवि के बेटी होने का सच बता दिया है, जिसके बाद वह सई से अपनी बेटी को छीनने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वहीं अपने औदे का गलत इस्तेमाल कर रहा है, जिसके चलते सई के फैंस गुस्से में हैं और मेकर्स और विराट के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) को सोशलमीडिया पर ट्रोल करते दिख रहे हैं.

ट्रोल करते हुए कही ये बात

लीप के बाद सीरियल में पाखी की खराब इमेज को बदलने में जहां मेकर्स कामयाब हो गए हैं तो वहीं विराट के बिहेवियर ने फैंस को गुस्सा दिला दिया है. दरअसल, लीप के बाद से विराट का सई के लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वहीं हाल ही में सवि के पिता होने की बात जानने के बाद विराट का सई को गिरफ्तार करवाना फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर विराट की क्लास लगाते दिख रहे हैं. दरअसल, सीरियल में जहां फैंस विराट को बेवकूफ का टैग देते हुए विलेन बता रहे हैं तो वहीं विराट के रोल में नजर आने वाले एक्टर नील भट्ट को शो छोड़ने के लिए कह रहे हैं क्योंकि इस रोल से उनकी एक्टिंग पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

जगताप की हो रही तारीफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRATIANS♡ (@sairat_lover300)

एक तरफ जहां विराट के रोल की सोशलमीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तो वहीं जगताप के बदले बिहेवियर की लोग तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट से ज्यादा सई के लिए जगताप है क्योंकि वह उसके बारे में सोच रहा है. इसी के साथ जगताप के रोल में एक्टर सिद्धार्थ बोडके की एक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद आ रही है, जिसके चलते फैंस सई और जगताप की लव लाइन शुरु करने की बात कहते दिख रहे हैं.

GHKKPM: पाखी के सामने सई को जेल भेजेगा विराट, प्रोमो वायरल

सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां हाल ही में विराट के सामने सवि के पिता होने का सच सामने आने का प्रोमो वायरल हुआ था तो वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें वह सई को पाखी के सामने जेल भजता हुआ दिख रहा है. आइए आपको दिखाते हैं शो का नया प्रोमो…

प्रोमो में सई हुई गिरफ्तार

नए प्रोमो की बात करें तो मेकर्स ने सई के फैंस को नाराज कर दिया है. दरअसल, प्रोमो में विराट अपनी टीम को सई को गिरफ्तार करवाते दिख रहा है. वहीं सई को कह रहा है कि उसे जेल भिजवाने का कारण उसका जबरदस्ती उसके चौह्वाण निवास में घुसने और औन ड्यूटी पुलिस ऑफिसर पर थप्पड़ मारने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी के साथ वह आगे कह रहा है कि उसने एक लड़की का अपहरण करके उसे उसके पिता से दूर रखा. अपनी बात कहने के बाद विराट पुलिस को सई को ले जाने के लिए कहता है, जिसे देखकर भवानी और सोनाली जहां खुश होती दिख रही हैं तो वहीं पाखी को सई के लिए बुरा लगता हुआ नजर आ रहा है.

विनायक को सपोर्ट करती है सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @star_pariwar

सीरियल की बात करें तो अब तक आपने देखा कि विनायक को स्कूल की रेस प्रतियोगिता में जीत दिलाने के लिए सवि और सई उसे सपोर्ट करने पहुंचते हैं. वहीं विराट इस बात से काफी नाराज होता है. लेकिन पाखी उसे चुप रहने के लिए कहती है. दूसरी तरफ, सवि और सई का साथ मिलने से विनायक अपनी रेस पूरी करता है, जिसके लिए उसे सम्मानित किया जाता है.

बता दें, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के मेकर्स आए दिन ट्रोल होते रहते हैं. जहां हाल ही में नील भट्ट अपनी एक्टिंग के चलते ट्रोलिंग के निशाने पर आए थे तो वहीं शो के मेकर्स सई को परेशान करने के चलते और नए ट्रेक के चलते फैंस काफी गुस्से में थे. हालांकि लेटेस्ट ट्रैक को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.

GHKKPM: बेटी को वापस पाने के लिए सई के पास भागेगा विराट, टूट जाएगी पाखी!

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में जल्द ही विराट के सामने अपनी बेटी सवि की सच्चाई आने वाली है, जिसके चलते सीरियल में कई नए ट्विस्ट आएंगे. वहीं फैंस को सई और विराट की कैमेस्ट्री एक बार फिर देखने को मिलने वाली है. हालांकि पाखी का क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे…

सई को विनायक के लिए बुलाएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha_ghkkpm (@ayeshaghkkpm2022)

अब तक आपने देखा कि सई का साथ होने के कारण विनायक रेस की प्रैक्टिस में सफल होता है, जिसके चलते चौह्वाण परिवार रेस वाले दिन विनायक को चियर करने पहुंचता है. वहीं पाखी, सई और सवि को भी इनवाइट करती दिखती हैं. हालांकि ट्रैफिक जाम के कारण सई और सवि नही पहुंच पाते, जिसके कारण विनायक का हौसला टूट जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAIRATIANS♡ (@sairat_lover300)

हादसे का शिकार होगी सई

खबरों की मानें तो विनायक की रेस में पहुंचने के लिए सई और सवि सड़क पर दौड़ते दिखेंगे. वहीं बाइक से धक्का लगने के कारण वह हादसे का शिकार हो जाएगी. लेकिन विनायक के लिए वह जल्दी पहुंचने की कोशिश करती दिखेगी. इसी कारण वह रेस में पहुंचकर विनायक का हौसला बढाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha 💚💚💚 (@sairatfp)

पाखी और सई में किसे चुनेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट के साथ लड़ाई में जगताप सवि के पिता होने की सच्चाई बताता दिख रहा है. वहीं पिता होने का सच जानने के बाद विराट, सई को शहर छोड़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इसके अलावा खबरों की मानें तो शुरुआत में सई के सच छिपाने के लिए विराट नाराज होगा. लेकिन वह बेटी सवि के लिए उसे चौह्वाण हाउस लाने का फैसला करेगा. हालांकि देखना होगा कि सौतन के घर पर आने के बाद पाखी का व्यवहार कैसा होने वाला है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें