B Praak के नवजात बच्चे की हुई मौत, सिंगर ने बयां किया दर्द

बीते दिनों वाइफ मीरा बच्चन का बेबी शॉवर सेलिब्रेट करने वाली पौपुलर सिंगर बी प्राक (B Praak) के नवजात बच्चे की मौत हो गई है, जिसका दर्द शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

नवजात बच्चे की मौत पर शेयर किया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B PRAAK(HIS HIGHNESS) (@bpraak)

हाल ही में डिलीवरी के बाद बी प्राक ने बच्चे की मौत की खबर अपने फैंस को दी है. दरअसल, सिंगर ने सोशलमीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि बहुत ही दर्द के साथ मैं बताना चाहता हूं कि हमारे दूसरे बच्चे का निधन हो गया है. जन्म के तुरंत बाद वह इस दुनिया से चल बसा. बतौर पैरेंट्स ये हमारे लाइफ की सबसे दुखद घटना है. हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के एफर्ट्स का धन्यवाद करते हैं. मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि इस दुखद समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए. सभी की प्रार्थना की जरूरत है. आपका प्यारा बी प्राक और मीरा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B PRAAK(HIS HIGHNESS) (@bpraak)

बेबी शॉवर किया था सेलिब्रेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B PRAAK(HIS HIGHNESS) (@bpraak)

पंजाबी गानों से फैंस का दिल जीत चुके सिंगर बी प्राक ने हाल ही में अपनी वाइफ मीरा बच्चन की प्रैग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी, जिसके उन्होंने बेबी शॉवर भी सेलिब्रेट किया था. हालांकि बच्चे की मौत की खबर से सेलेब्स और फैंस उन्हें हौंसला रखने की बात कह रहे हैं और सांत्वना जता रहे हैं.

बता दें, सिंगर बी प्राक (B Praak Wife) ने साल 2019 में मीरा बच्चन के साथ शादी की थी, जिनसे उनका बेटा अदब है. वहीं प्रौफेशनल करियर की बात करें तो ‘रांझा’, ‘फिलहाल 2’, ‘मन भरया’, ‘बारिश की जाए’ जैसे गानों की म्यूजिक वीडियो के अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में तेरी मिट्टी भी गा चुके हैं, जो फैंस को काफी पसंद आया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के साथ मिलकर सम्राट का बर्थडे मनाएगी पाखी, विराट का जीतेगी दिल

अक्षय कुमार-नुपुर सेनन की Filhaal 2 सौंग हुआ रिलीज, केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन के 2019 के सबसे पौपुलर सौंग्स में से एक ‘फ़िलहाल’ का Filhaal 2 रिलीज हो गया है. वहीं सोशलमीडिया पर रिलीज होते ही यह गाना फैंस का दिल जीत रहा है. दर्द और प्यार से भरा B Praak का गाना Filhaal 2 तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं Filhaal 2 की म्यूजिक वीडियो…

गाना हो रहा है वायरल 

https://www.youtube.com/watch?v=JZWYUG3vYhk

‘फ़िलहाल’ की तरह B Praak का गाना Filhaal 2 मोहब्बत गाना भी सोशलमीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है, जिसके बोल Jaani ने लिखे हैं. वहीं इस गाने के वीडियो में अक्षय और नुपुर का प्यार और दर्द भरा अंदाज एक बार फिर से फैंस को बैचेन करता हुआ नजर आ रहा है. इसी के चलते रिलीज होते ही इस सौंग्स को तेजी से लाइक्स और लाखों लोग देख चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

ये भी पढ़ें- पौपुलर सौंग ‘Filhaal” के Unplugged Version ने मचाया धमाल, नूपुर सेनन ने दी आवाज

अनपल्ग्ड वर्जन ने भी जीता था फैंस का दिल

5 मिनट के शॉर्ट वीडियो में नुपुर ने गाया था. वहीं फैंस को नुपुर का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था. हर कोई इस प्यारे गाने का दिवाना हो गया था.

फिलहाल को भी मिला था फैंस का प्यार

पंजाबी सेंसेशन बी प्राक द्वारा गाया और जानी द्वारा लिखा गया है. इस सौंग को यूट्यूब पर 650 मिलियन व्यूज मिले थे, जिसके बाद यह ट्रेंडिंग चार्टबस्टर नंबर 1 पर रहा था. वहीं इस गाने का अनपल्ग्ड वर्जन भी रिलीज  हुआ था, जिसे 3000 मीलियन से ज्यादा बार देखा गया था.

ये भी पढ़ें- 10 दिन बाद होगी राहुल वैद्य-दिशा परमार की शादी, फैंस के साथ शेयर की खुशी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें