Anupama करेगी अनुज से प्यार का इजहार, मालविका बापूजी से करेगी दोनों की शादी की बात

सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री से जहां अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं तो वहीं वनराज (Sudhanshu Panday) और काव्या (Madalsa Sharma) के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. इसी बीच मालविका का एक कदम अनुपमा समेत पूरे शाह परिवार को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Update)…

वनराज पर भरोसा करता है अनुज

अब तक आपने देखा कि अनुपमा और वनराज एक दूसरे से बात करते हैं जहां अनुपमा उसे अनुज के बारे में अपने दिल की बात बताने वाली होती है. लेकिन वह बता नहीं पाती. वहीं अनुज, मालविका के बिजनेस के फैसले से खुश नही होता. हालांकि मालविका और अनुपमा के लिए वह वनराज पर भरोसा करने के लिए मान जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या Asim Riaz ने Shehnaaz Gill की खुशी पर उठाए सवाल? फैंस ने किया ट्रोल तो कही ये बात

अनुज को इजहार करने के लिए कहेगी मालविका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालविका शाह हाउस में क्रिसमस पार्टी का आयोजन करेगी. जहां वह अनुज और अनुपमा को निमंत्रण देगी. वहीं घर जाते समय अनुज से पूछेगी कि जब वह अनु से प्यार करता है, तो उसने उसे अभी तक प्रपोज क्यों नहीं किया, जिसे सुनकर अनुज और अनुपमा हैरान रह जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prema (@itvfan2020)

मालविका मांगेगी बापूजी से अनुपमा का हाथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_fanpage_224)

इसी के साथ आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. जहां पर अनुज, अनुपमा से पूछेगा कि क्या वह उससे प्यार करती है. वहीं अनुज की बात सुनते ही अनुपमा शर्माते हुए हां कहेगी, जिसे सुनकर अनुज बेहद खुश होगा. दूसरी तरफ क्रिसमस के सेलिब्रेशन में मालविका, बापूजी से अनुपमा और अनुज की शादी कराने का अनुरोध करेगी, जिसे सुनकर बा, बापूज समेत पूरा परिवार हैरान रह जाएगा. लेकिन देखना होगा कि क्या मालविका, अनुज और अनुपमा की शादी करवा पाएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई होगी बेहोश तो विराट पर उठेंगे कई सवाल, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

वनराज-पारितोष की लड़ाई में टूटेगा Anupamaa का परिवार, घर छोड़ेगे बा-बापूजी!

सीरियल अनुपमा में काव्या का शाह परिवार को तोड़ने का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. हालांकि पाखी उसके जाल से निकल गई है. लेकिन अनुपमा का बेटा परितोष अपनी सास राखी दवे के बहकावे में आकर पेंट हाउस में शिफ्ट होने का सपना देख रहा है, जिसके चलते वह शाह परिवार में बात-बात पर बहस करता नजर आ रहा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में यह बहस, लड़ाई में बदलने वाली है, जिसके चलते बेहद हंगामा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या का सपना हुआ पूरा

अब तक आपने देखा कि काव्या का पाखी को अनुपमा से दूर करने का सपना टूट जाता है. वहीं पूरा शाह परिवार और वनराज उसे पाखी को कौम्पिटिशन में अकेला छोड़ने के लिए खूब खरी खोटी सुनाता है. वहीं दूसरी तरफ परितोष, पूरे परिवार के सामने वनराज से घर में किसी को भी उड़ने की आजादी ना होने की बात कहता है, जिसे सुनकर वनराज कहता है कि उसे पर और आसमान उन्होंने ही दिए हैं. वहीं परितोष कहता है वो उन्हें बता दें कि कितना खर्चा हुआ वो ब्याज के साथ सारे पैसे वापस दे देंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सम्राट के लिए पाखी बनी पारो! दिया जलाकर गाया ये गाना

परितोष ने कही अनुपमा के लिए ये बात

अपकमिंग एपिसोड में परितोष और वनराज की ये बहस लड़ाई में तब्दील हो जाएगी. दरअसल, राखी दवे के बहकावे में आकर पारितोष अनुपमा और वनराज के ऊपर उंगली उठाएगा और वनराज की तरह वो भी अपनी मां अनुपमा को मसालेदानी कहने लगेगा, जिसे सुनकर वनराज उसे थप्पड़ मारेगा और कहेगा कि उसकी गलतियों से वह कुछ सिख लेता. वहीं परितोष ये भी कहेगा कि उसे उसकी दादी और मां अनुपमा पर शर्म आती है.

बा-बापूजी करेंगे फैसला

दूसरी तरफ, वनराज और पारितोष की बढ़ती तकरार को देखकर बा-बापूजी एक बड़ा फैसला लेंगे. दरअसल, परिवार की खुशियों के लिए दोनों शाह निवास छोड़ने की बात कहेंगे, जिसे अनुपमा और वनराज सुन लेंगे. वहीं खबरों की माने तो जहां अनुपमा, परितोष और किंजल को घर से जाने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- पाखी के बाद परितोष हुआ अनुपमा और परिवार के खिलाफ, कही ये बात

बा और काव्या के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो किंजल करेगी घर छोड़ने का फैसला

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आए दिन नए- नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं मेकर्स अपकमिंग एपिसोड में औडियंस के लिए कई धमाकेदार ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिनसे अनुपमा की जिंदगी में हलचल मच जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज और अनुपमा पर भड़की काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by meme_world (@anupamaa_fp1)

खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में नए मोड़ आएंगे, जिसके चलते पूरा शाह परिवार ही बिखरता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में काव्या की नौकरी चले जाने से वह अपनी पूरी भड़ास वनराज पर निकालती हुई नजर आएगी. वहीं इसके चलते वह शाह हाउस में ड्रामा करती नजर आएगी. वहीं इस दौरान वह अनुपमा को भी अपना निशाना बनाती नजर आएगी और उसे भला बुरा कहती दिखेगी.


य़े भी पढ़ें- Anupamaa: नंदिनी ने मारा होने वाले ससुर वनराज को थप्पड़, Funny वीडियो वायरल

काव्या और बा आएंगे करीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@rupsxshine)

दूसरी तरफ काव्या से नफरत करने वाली बा के भी अपकमिंग एपिसोड में तेवर बदले हुए नजर आएंगे. दरअसल, हाल ही में वायरल हुई फोटोज में काव्या, बा की गोद में सर रखते हुए नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द बा भी काव्या के साथ मिल जाएगी और वह अनुपमा के खिलाफ बा को भड़काती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_serials_001

किंजल करेगी ये फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb SSR (@pratyusa_deb21dz)

बीते दिनों अनुपमा के खिलाफ किंजल के दिल में जो कड़वाहट आई थी उसका असर अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है. दरअसल, किंजल की मां राखी आइडिया देगी कि वो ससुराल वालों से दूर रहकर किसी दूसरे घर में रहे. वहीं जब इस बात का पता अनुपमा को पता चलेगा तो उसका दिल टूट जाएगा. हालांकि किंजल अपने फैसले पर अड़ी नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa (@_starplus_gossips)

ये भी पढ़ें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

बता दें, जल्द ही अनुपमा में नई एंट्री होने वाली है, जिसके चलते मेकर्स ऐसे एक्टर की तलाश कर रहे है. जो अनुपमा के दोस्त का रोल निभाए. हालांकि इसके लिए कई बड़े एक्टर्स को भी अप्रोच किया जा चुका है, जिनमें राम कपूर (Ram Kapoor) से लेकर अशसद वारसी जैसे कलाकार शामिल हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें