रियल लाइफ में भी बागी हूं–अंकिता लोखंडे

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के 6 साल तक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं. लेकिन अंकिता अब पर्सनल लाइफ में उतार चढाव के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं. जल्द ही अंकिता लोखंडे की फिल्म बागी 3 बड़े पर्दे पर आने वाली हैं, जिसको लेकर उन्होंने काफी सारे अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता लोखंडे से खास बातचीत के कुछ अंश….

सवाल-इस फिल्म को करने की वजह क्या है?

मुझे कमर्शियल फिल्म करने की हमेशा से इच्छा रहती है. बागी 3 भी वैसी ही फिल्म है. इसे बॉलीवुड फिल्म भी कह सकते है. इसमें डांस, रोमांस, एक्टिंग सब है. यही मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही है.

सवाल- बागी शब्द से बगावत समझ में आती है, रियल लाइफ में आप कितनी बागी रही है?

मैं बागी क़िस्म की लड़की हूं, पर जहां सुनना होता है, मैं अवश्य सुनती हूं. जहां कुछ गलत लगता है, मैं अवश्य बोलती हूं, इससे कई बार मैं बुरी भी बन जाती हूं, पर मैं कहने से नहीं हटती. सच का साथ देने के लिए आपको उससे होने वाली समस्याओं को सहने की भी हिम्मत होनी चाहिए. मसलन मेरे घर की कामवाली बाई जिसका पति उसे मारता है, मैं उसके लिए भी लड़ लेती हूं. असल में ये सारे बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसके लिए खड़े होने की जरुरत है और मैं हमेशा से करती आई हूं.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में पति के साथ यूं मस्ती करती दिखीं दृष्टि धामी, देखें PHOTOS

 

View this post on Instagram

 

Dilbar dilbar #dance #zeerishteyawards #ankitalokhande #majorthrowback❤️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

 सवाल- यूथ में विद्रोह की भावना बहुत जल्दी पनपता है, इसकी वजह क्या मानती हैं?

यूथ में विद्रोह की भावना को पनपने की वजह कभी परिवार नहीं हो सकता. ये सब टीवी और सोशल मीडिया की देन है. अधिकतर बच्चे घर से बाहर रहते है, ऐसे में उन्हें जो उनके मनमुताबिक लगता है, उसमें वे शामिल हो जाते है. इसके अलावा कुछ अलग बनने की होड़ में वे ऐसा गलत कदम उठा लेते है. इतना ही नहीं आज किसी के पास समय नहीं है. पेरेंट्स बच्चों को समय नहीं दे पाते, इससे भी वे जिद्दी हो जाते है.

सवाल- परिवार के साथ आपकी बौन्डिंग कैसी रहती है?

बहुत अच्छा रहता है. किसी भी समस्या में वे मेरे साथ हमेशा रहते है. उनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मुझे अपना परिवार किसी भी हालत में चाहिए. मैं उनके बिना नहीं रह सकती. मुझे अगर कोई सफलता मिलती है और मैं उसे मेरे माता-पिता को न बता सकूं तो उसका मज़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं है.

सवाल- यूथ को क्या मेसेज देना चाहती हैं?

मैं कहना चाहती हूं कि जीवन में परिवार सबसे जरुरी है. किसी भी कठिन परिस्थिति में वे आपको सहयोग दिल से करते है. उन्हें कभी मत भूलिए. उनके जैसा साथ कोई कभी भी नहीं दे सकता. दोस्त कभी भी आते और जाते है, लेकिन परिवार हमेशा साथ देता है.

ये भी पढ़ें- पति संग मसूरी की सैर पर निकलीं मोहेना कुमारी, PHOTOS VIRAL

सवाल- आपकी बॉलीवुड की जर्नी धीरे-धीरे चल रही है, इसकी वजह क्या आपका चूजी होना है?

मुझे हमेशा एक अच्छा इमेज रखकर काम करना है. मैं कुछ भी उठा लूं और उसका प्रभाव दर्शकों पर न पड़े, तो उसका कोई अर्थ मेरे लिए नहीं है. एक कलाकार हमेशा दर्शकों के लिए काम करता है और उसकी प्रशंसा का वह भूखा होता है. मुझे अच्छी फीलिंग वाली काम करने की इच्छा हमेशा से रही है और मैं कर भी रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सवाल-आप अपने कैरियर ग्राफ से कितनी संतुष्ट हैं?

मैंने जो भी काम किया उसमें मुझे ख़ुशी मिली है. मैं इंदौर से निकलकर यहां आई और आज मैं मूवी कर रही हूं. मेरे बचपन का सपना पूरा हो गया है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

सवाल- जीवन में आये तनाव से डील कैसे करती हैं?

इसमें परिवार का सहयोग सबसे अधिक मैं लेती हूं, लेकिन एक हद के बाद मुझे खुद से ही लड़कर निकलना पड़ता है. इसके लिए मैं अपनी सोच को पॉजिटिव रखती हूं, ताकि कुछ गलत निर्णय मैं न ले लूं.

ये भी पढ़ें- समझ में कम होना है बगावत के लक्षण – रितेश देशमुख

सवाल- आपकी स्टाइल सेंस बहुत अच्छी है, इसे कैसे अडॉप्ट किया?

ये मेरी स्टाइलिस्ट हेमलता की चॉइस है. वह मुझे जो देती है मैं उसे पहन लेती हूं. मुझे वही ड्रेस पसंद है ,जो आरामदायक हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें