मां बनी शाहिद कपूर की ये को स्टार, घर आया Baby Boy

बीते दिनों बौलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बेबी बंप की फोटोज ने सोशलमीडिया पर खलबली मचा दी थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. लेकिन अब वह मां बन गई हैं.

बेटे की मां बनीं अमृता 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अमृता की बहन प्रीतिका ने खुलासा किया है कि अमृता ने एक बेटे को, जन्म दिया है, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी हो गई है.

सोशलमीडिया पर किया था खुलासा

अपने बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए अमृता राव ने खुलासा करते हुए लिखा है कि “आप लोगों के लिए यह 10वां महीना है और हमारे लिए यह नवां महीना है. सरप्राइज सरप्राइज, अनमोल और मैं प्रेग्नेंसी पीरियड के नौवें महीने में हैं. फैन्स संग इस न्यूज को शेयर करने के साथ मैं काफी एक्साइटेड हूं. दोस्तों का शुक्रिया करती हूं. माफी चाहती हूं कि इतने लंबे समय से मैंने इसे अपनी बेली में छिपाया हुआ था, लेकिन यह सच है बेबी जल्दी आने वाला है. मेरे और अनमोल के परिवार के लिए यह काफी एक्साइटिंग जर्नी है. यूनिवर्स का शुक्रिया, आप सभी का धन्यवाद. हमें इसी तरह अपनी दुआएं देते रहें.”

ये भी पढ़ें- BB 14: अभिनव शुक्ला को ‘रुबीना दिलैक का सामान’ कहने पर सलमान पर भड़के लोग

पति संग फोटो हुई थी वायरल

 

View this post on Instagram

 

For YOU it’s the 10th month… But for Us, It’s THE 9th !!!💃🏻🕺 @amrita_rao_insta 😘

A post shared by RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol27) on

पिछले दिनों एक्ट्रेस अमृता राव को पति अनमोल संग खार स्थित एक क्लिनिक के बाहर देखा गया, जिस दौरान अमृता बेबी बंप दिखाती नजर आईं थी. हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि यह फोटो असली नही है.

बता दें, फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमृता साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. ‘इश्क-विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों से वह घर घर में पौपुलर हैं. हालांकि पिछले एक साल से वह फिल्मी दुनिया से दूर रही हैं.

ये भी पढ़े- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने ऐसे खोली ‘मायके और ससुराल’ की पोल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें