एक खड़ूस व अकडू बौस का मजाक बनाना आसान है, लेकिन जब आप को ऐसे बौस का सामना करना पड़ता है तो बहुत सी तकलीफें उठानी पड़ती हैं. ऐसे बौस हरेक संस्था में एक न एक मिल ही जाते हैं. सो, उन्हें खुश रखने के लिए आप को कुछ नई आदतें बनानी पड़ेंगी, तो वहीं, अपनी कुछ हरकतों को सुधारना भी पड़ेगा.
आंकड़ों की मानें, तो अंडरट्रेंड बौस लगभग हर जगह पाए जाते हैं. उन्हें ज्यादा अनुभव न होने के कारण यह नहीं पता होता है कि अपने एम्पलौइज के साथ कैसे पेश आएं. सो, वे बहुत ज्यादा सख्ती से काम लेते हैं, जिस की वजह से पूरी संस्था के लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे बौस को खुश रखने के लिए क्याक्या करना चाहिए और क्याक्या नहीं करना चाहिए, यहां जानते हैं.
क्या-क्या करें :
● हर स्थिति में एक प्रोफैशनल की तरह व्यवहार करें, न कि किसी नौसिखिए की तरह.
● अपने लिए एक मैंटर अथवा गुरु का चयन करें जोकि आप को हर स्थिति के लिए तैयार कर सके और आप को हर काम करने में दिशा दे सके. आप अपने किसी सीनियर को अपना मैंटर चुन सकते हैं.
● जब भी आप कोई नया काम या किसी नए प्रोजैक्ट की शुरुआत करने जा रहे हों तो एक बार अपने बौस के साथ मीटिंग अवश्य कर लें, ताकि कल को अगर आप के प्रोजैक्ट के अच्छे नतीजे न मिलें, तो वे आप को इस बात के लिए न डांट सकें कि आप ने उन्हें इस प्रोजैक्ट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- कैसे चुनें सही ब्रा
● अपनी फ्रस्ट्रेशन या गुस्सा औफिस के बजाय किसी बाहरी स्थान पर निकाल दें वरना आप के इस स्वभाव के कारण भी आप के खड़ूस बौस आप को अपना निशाना बना सकते हैं.
● यदि आप के डिपार्टमैंट के बौस बहुत ज्यादा अकडू व खड़ूस हैं तो किसी ऐसे मौके की तलाश में रहें जहां आप को किसी अन्य डिपार्टमैंट में स्थानांतरित किया जा सके.
● अपना व अपने बाहर के दोस्तों का जाल बना लें ताकि यदि इस कंपनी से अच्छी जौब कोई और कंपनी दे रही हो तो आप वहां जा सकें और खड़ूस बौस से छुटकारा पा सकें.
● हर समय अपना रिज्यूमे अपडेट कर के तैयार रखें ताकि आप किसी बेहतर नौकरी पाने का कोई भी मौका गंवा न सकें.
● अपने पहले के व अब के प्रदर्शन की तुलना करें और हर समय अच्छा ही करने की कोशिश करें.
● अपनी हरेक उपलब्धि को नोट करें, ताकि आप को भविष्य में अच्छी नौकरी पाने में मदद मिल सके.
क्या न करें :
● अपनी जौब वैल्यू पर किसी तरह का समझौता न करें.
● बौस के व्यवहार की किसी के आगे चुगली न करें खासकर अपने औफिस के किसी जानकार के सामने.
● बौस से एक रात में बदलने की उम्मीद न रखें.
● साथी कर्मचारियों से बौस के बारे में कुछ न कहें.
● यह न सोचें कि आप अकेले एक अकडू बौस का सामना कर रहे हैं.
● नौकरी के लिए अपने आत्मसम्मान को दांव पर न लगाएं.
● बौस को अपना कैरियर बरबाद न करने दें.