ताकि बैगपैक से न हो चोरी

राह चलते चोरों की नजर आप के बैग में रखे कीमती सामान पर होती है. ऐसे हालात में आप सावधानी बरतें ताकि आप और आप का सामान सेफ रहे.

जब आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा कर रही हैं तो कुछ सावधानियां आप को चोरों की नजरों से बचा सकती हैं. आईए जानते हैं कि आप कैसे अपना बैगपैक करें ताकि आपका सामान सेफ रहे.

– भीड़भाड़ वाली जगह पर बैग को पीठ पर टांगने के बजाय पेट की तरफ टांगें.

–  सिक्योरिटी लौक वाले बैग्स खरीदें.

–  बैग के अंदर पर्स और जरूरत से ज्यादा कैश न रखें.

– पर्स हमेशा आगे वाली जेब में रखें.

travel

–  ओरिजिनल डौक्युमैंट्स साथ ले कर न चलें.

– डैबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड आदि बैग में न रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें