बिना बालों वाली दुल्हन

ये जानकर हैरानी होगी कि बिना बालों के भी कोई दुल्हन इतनी सुन्दर कैसे दिख सकती है, जी हां तमिलनाडु की 28 वर्षीय वैष्णवी पूवेंद्रन पिल्लै एक ऐसी ही दुल्हन बनी. इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बतौर इंजीनियर काम भी कर चुकी हैं. दो बार कैंसर से लड़ कर उसे हरा चुकी वैष्णवी ने दुल्हन के जोड़े में फोटो शूट करवाया था, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

वैष्णवी का परिवार मूल रूप से तमिलनाडू का है लेकिन अभी वैष्णवी अपने परिवार के साथ मलेशिया में हैं.इनका परिवार इन्हें  प्यार से नवी कहकर बुलाता है. नवी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.सिर्फ इंस्टा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर हर जगह एक्टिव रहती हैं.

ये भी पढ़ें- तीन तलाक कानून: मुहरा बनी मुस्लिम महिलाएं

हाथों में मेहंदी लगाकर, माथे पर कत्थई कलर की बिंदी, होंठों पर कत्थई कलर की लिपस्टिक, कत्थई कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं वैष्णवी. आप सोचेंगे कि इसमें नया क्या है? तो इस दुल्हन के सर पर न जूड़ा है, न फूलों का गजरा है और ना ही बालों में कोई हेयर स्टाइल क्योंकि वैष्णवी कैंसर पीड़ित महिला हैं, जिसकी वजह से उनके सारे बाल झड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी अब तक की ज़िंदगी में दो बार कैंसर को हराया है. एक बार स्तन कैंसर और दूसरी बार लिवर-बैकबोन कैंसर को. वैष्णवी ने दुल्हन बनकर फोटो शूट करवाया लेकिन फोटो शूट में कहीं पर भी अपने सर को ढ़कने की कोशिश नहीं की. फोटो में उनका पूरा सर खुला है और कुछ फोटो में एक पतली सी चुनरी ली है जिसमें उनका सर साफ-साफ दिख रहा है.

हर दुल्हन अपनी शादी में खूबसूरत दिखना चाहती है,लेकिन कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए ये काफी मुश्किल होता है.खासतौर पर महिलाओं के लिए इस बिमारी से जूझना आसान नहीं होता क्योंकि ऐसे में व्यक्ति की सोच नकारात्मक होने लगती है और कभी-कभी तो व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है. कैंसर व्यक्ति को शारीरिक और भावनात्मक तौर पर भी तोड़ कर रख देता है. लेकिन वैष्णवी ने हार नहीं मानी,वो कैंसर से लड़ीं. वैष्णवी के स्तन हटाए जा चुके हैं, बाल जा चुके हैं लेकिन उनकी हिम्मत में कोई कमी नहीं आई है बल्कि वैष्णवी ने दुल्हन के लिबास में फोटो शूट करवाया और उसको इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. वैष्णवी ने एक चैनल को इंटरव्यू में बताया कि घर वालों के मना करने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने कैंसर की बातें शेयर की और उन्हें काफी प्यार भी मिला.

ये भी पढ़ें- ‘प्लास्टिक’ की दुनिया: मौत या दोस्त

एक दिन नेटफ़्लिक्स पर कोई फिल्म देखते वक्त वैष्णवी के दिमाग में दुल्हन बनकर फोटोशूट करवाने का आइडिया आया और बस उन्होंने कर दिखाया. यह करने से पहले उन्होंने एक बार भी ये नहीं सोचा की लोग क्या कहेंगे..समाज के बारे में भी नहीं सोचा की लोग उनका मजाक बना सकते हैं बल्कि वैष्णवी ने ये बात साबित कर दी आप किसी भी बीमारी से लड़ सकते हैं….फोटो शेयर करने के बाद वैष्णवी को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला साथ ही उनके इस काम की खूब सराहना भी की गई ऐसी हैं वैष्णवी पूवेंद्रन पिल्लै….जिससे हर किसी को कुछ सीखना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें