एक खुबसूरत ग्लैमरस एक्ट्रेस अविका गौर की हाल में शूट की गयी तस्वीरें देखने पर किसी को भी आश्चर्य होगा कि टीवी पर 11 साल की ये सीधी-सादी छोटी बच्ची शो ‘बालिका वधु’ की आनंदी है, जो बड़ी होकर इतनी खूबसूरत लग रही है और किसी भीबड़ी ऐक्ट्रेस को टक्कर दे रही है, क्या आप जानते है?
असल में टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’में आनंदी की भूमिका निभाकर घर-घर परिचित हुई अभिनेत्री अविका गौर से कोई अनजान नहीं. उस वक्त जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम भी माता-पिता आनंदी रखना पसंद करते थे. इस शो को दिखाने का उद्देश्य देश में बाल विवाह की प्रथा के बारें में लोगों को जागरूक करना था.इस भूमिका को 11 वर्ष की बाल अभिनेत्री अविका ने बहुत ही संजीदगी से निभाया था, जिसे आज भी लोग याद करते है. इसके बाद अविका ने ‘ससुराल सिमर का’ में रोली की भूमिका निभाई और वह धारावाहिक भी बहुत चर्चित हुई.
परिवार की अकेली लड़की अविका के पेरेंट्स व्यवसायी है. उन्होंने अविका को हमेशा अपने पसंद के अनुसार काम करने की आज़ादी दी है. यही वजह है कि अभिनय के बल पर उन्होंने एक अलग इमेज बनायीं. धारावाहिकों के साथ-साथ अविका बड़ी होती गयी और अपने युवा अवस्था में पहुंचकर एक ग्लैमरस अभिनेत्री का रूप ले चुकी है.अब तक अविका ने 15 साल इंडस्ट्री में गुजारे है. अभी वह हैदराबाद निवासी मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशनशिप पर है, जो एक एनजीओ चलाते है, दोनों की मुलाकात एक वर्कशॉप के दौरान हुई थी. आइये जाने अविका की बातें, उनकी जुबानी.
सवाल – इनदिनों आप क्या कर रही है, किस प्रोजेक्ट में व्यस्त है?
जवाब – मैं एक हिंदी फिल्म के लिए शूट कर रही हूं. इस वजह से मेरा मुंबई आना जाना रहता है,ये मुझे अच्छा लग रहा है, क्योंकि कोरोना के समय घर पर बैठना पड़ता था, जो मुझे पसंद नहीं था. इसके अलावा मैं एक तेलगू फिल्म कर रही हूं. तीन फिल्में रिलीज पर है. इसके अलावा मेरे प्रोडक्शन में भी दो तेलगू फिल्में बन रही है, इसलिए मैं अभी थोड़ी व्यस्त हूं. मैं अपने प्रोडक्शन हाउस का काम खुद करती हूं और जरुरत पड़ने पर पिता की सहायता लेती हूं. मैं मुंबई में रहती हूं, लेकिन मेरी प्रोडक्शन हाउस हैदराबाद में है.
सवाल – अभिनय की प्रेरणा कैसे मिली?
जवाब – मेरे जीवन में सबकुछ बहुत जल्दी हो गया था. छोटी उम्र में मुझे इतनी बड़ी शो बालिका वधु मिली थी. ये कोई प्लान नहीं था, क्योंकि हमारे परिवार के आसपास कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था. जब छोटी थी तो स्कूल के बाद शूट में जाने का एक बड़ा उत्साह था. कुछ सालों बाद लगने लगा कि इसे मैं अच्छी तरह से कर पाउंगी और मैंने अभिनय को अपना सबकुछ मान लिया.
सवाल – पहली ब्रेक कैसे मिली?
जवाब –मैंने पहली एक्टिंग 7 साल की उम्र से शुरू किया था. मुंबई में मैंने डांस 4 साल की उम्र से सीखा है और हमारे गुरु ने कई शो उस दौरानरखे थे. मुझे याद है कि मैं एक मॉल में परफॉर्म कर रही थी. वहां पर किसी ने मुझे देखकर एक्टिंग के लिए पेरेंट्स को पूछा था. तब मेरे पिता ने साधारण तरीके से हां कहा था. फिर मुझे कुछ दिनों बाद उनका फ़ोन फोटो शूट के लिए आया. साथ ही मैंने कुछ ऑडिशन भी देने शुरू किये. मुझे ये सारी चीजें अच्छी लगने लगी और अंत में बालिका वधु मिली.
सवाल – समय के साथ-साथ आपकी विचारधारा में किस प्रकार का बदलाव आया और परिवार का सहयोग कितना रहा?
जवाब – मेरे परिवार का सहयोग शुरू से बहुत अधिक था, जब मैं शो ‘ससुराल सिमर का कर रही थी, तब मैं अभिनय को छोड़कर कुछ अलग करना चाहती थी, क्योंकि अभिनय मेरे जीवन में बहुत जल्दी आ गया था. 12वीं पास कर अपनी स्ट्रीम चूज करने का समय मेरे पास नहीं था. मैंने अपने पेरेंट्स से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने की बात कही तो वे तुरंत मान गये थे, पर मैं सीरियल से अधिक फिल्म मेकिंग की ओर गयी, जो मेरे लिए सही था. इसके बाद मैंने लाडो2, खतरों के खिलाडी, आदि में भाग लिया और मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि मैं जो चाहती थी वह मुझे मिली.
सवाल – जब आपने अभिनय को ही अपना कैरियर बनाया, तो पेरेंट्स की प्रतिक्रिया क्या थी?
जवाब – पेरेंट्स ने मुझे बैठकर सारी बातें एक्सप्लेन किया और मुझे इंडस्ट्री की सफलता और असफलता को समझाया. उन्होंने मुझे अपने हिसाब से कैरियर चुनने की हमेशा आज़ादी दी है. हालाँकि पहले मैं छोटी थी, लेकिन धीरे-धीरे बड़ी होने पर मुझे सब समझ में आई. मैंने अभिनय को कैरियर बनाया, लेकिन इसमें मुझे कठिन परिश्रम भी करने पड़ रहे है. बाहर से लोग इस इंडस्ट्री को ग्लैमर और काम करना आसान समझते है, लेकिन इसमें बहुत अधिक ऑडिशन, मेहनत, खुद को मेंटेन रखने के लिए बहुत सारी सैक्रिफाइस भी करनी पड़ती है. हर क्षेत्र में मेहनत होता है, लेकिन मैंने इस फील्ड को चुना है, इसलिए मेहनत करने पर भी मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है.
सवाल – आपने पहले एक छोटी बच्ची आनंदी की भूमिका निभाई और उस समय आपका चबी चेहरा सबको पसंद आया, बड़े होने पर एक ग्लैमरस एक्ट्रेस बनना कितना मुश्किल था?
जवाब – मैंने एक शेप में खुद को लाने में अधिक मेहनत नहीं हुई, क्योंकि दर्शक मुझे किसी भी रूप में स्वीकार कर रहे थे. सभी शो हिट जा रही थी, लेकिन मैंने देखा कि मेरा वजन जल्दी बढ़ता है, मैं उतनी सुंदर भी नहीं, ऐसे में मुझे क्या करना है इसे सोचना पड़ा और निष्कर्ष ये निकला कि ये मेरे हाथ में है और मैं इसे कन्ट्रोलकर सकती हूं. वर्कआउट, हेल्दी खाना और देखभाल से मेरी स्किन भी बॉलीवुड हिरोइन की तरह चमक सकती है. मुझे अपना ख्याल रखना जरुरी है. केवल अभिनय के लिए ही नहीं, खुद की ख़ुशी के लिए भी ये सब करते जाना चाहिए.
सवाल – ऐसा सुनने में आता है कि आपके बहुत नखरें है, ये कितना सही है?
जवाब – मुझे ख़ुशी हो रही है कि लोग मेरे बारें में ऐसा भी सोचते है. नया गॉसिप मुझे बहुत पसंद होता है. इसके लिए मैं इंतज़ार भी करती हूं. दर्शक हमेशा कलाकार को सरप्राइज करते है और रयूमर्स से मुझे मज़ा आता है.
सवाल – रियल लाइफ में अविका कैसी है?
जवाब – मैं एक साधारण लड़की हूं और जीवन में जो भी हुआ है, वह मुझे पता है. उसे पाने के लिए कुछ भी करने के लिए वह तैयार है. मैंने लोगों को बहुत बार ऑडिशन देते देखा है, पर वे कामयाब नहीं हो पाते. मेरे पास एक अनुभव है, जिस वजह से मुझे बहुत कुछ आसानहुआ. जब जर्नी पूरी पता हो, तो एक स्तर तक ही खुद प्राउड फील कर सकते है, इसके बाद वह उनकी जर्नी होती है, नखरे की अगर बात करें, तो मेरे परिवार में कजिन्स ने कभी ये अनुभव नहीं होने दिया कि मैंने बहुत बड़ा काम किया है. मैं एक नार्मल इंसान हूं और आगे की जर्नी को जानती हूं. एक्स्पोजर अधिक होने पर जानकारी भी अधिक रहती है. आज भी मुझे एक नया फ़ोन खरीदने के लिए एक टारगेट सेट करना पड़ता है. मेरा लालन-पालन एक रूम और किचन से शुरू हुआ है, इसलिए मुझे जो भी मिला, उसकी मैं हमेशा आभारी रहूंगी.
सवाल – आपकी ड्रीम कोई है क्या?
जवाब – मेरे लिए जो मुझे अबतक मिला है, वही मेरी ड्रीम है, क्योंकि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं बालिका वधु जैसी शो करुँगीऔर अब दो फिल्में प्रोड्यूस कर रही हूं. मेरी जर्नी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं इससे बहुत खुश हूं. मैं इसलिए बहुत सावधानी से स्क्रिप्ट चुनती हूं, ताकि दर्शक मेरी फिल्मों को थिएटर तक पहुँचकर कीमती टिकट खरीदकर देखे और मायूस न हों. उनकी अपेक्षाओं पर मुझे खड़ा उतरना है. अभी एक्शन, कॉमेडी आदि फिल्में करने की इच्छा है.
सवाल – आप अपनेसपनों के राजकुमार मिलिंद चांदवानी से कैसे मिले?
जवाब – कॉमन फ्रेंड्स के द्वारा हैदराबाद में मिले थे. उनका एक एनजीओ है, जिसमें वे कम रोजगार करने वाले छोटे प्राइवेट स्कूल के बच्चों को करिकुलर और को करिकुलर एक्टिविटीज सिखाते है, जिसमें डांस, गिटार आदि जो अधिकतर अमीर बच्चे सीखते थे, उन्हें फ्री में सिखाया जाता है. मिलिंद से बात करने के बाद मुझे लगा कि उनसे मैं बहुत कुछ सीख सकती हूं और मेरे लिए ऐसा ही पार्टनर ठीक रहेगा. मैंने अपना 20 किलो वजन कम किया,वह भी उनकी ही कोशिश थी. इसके अलावा जर्नी को आगे बढाने के तरीके के बारें में चर्चा करती हूं, क्योंकि मुझे याद है कि कई बार मैं काम से उकता जाने पर उन्होंने मुझे साहस दिया. ऐसा पार्टनर सभी को मिलना चाहिए, जो खुद से प्यार करना सिखाएं. शादी के बारें में अभी सोचा नहीं है.
सवाल – मिलिंद की कौन सी बात आपको अच्छी लगी, जिससे आप आकर्षित हुए? आपकी किस बात को मिलिंद पसंद नहीं करते?
जवाब – उनका शांत स्वभाव, स्पष्टभाषी, दयालू होना आदि मुझे बहुत अच्छा लगा था. उसके साथ रहने पर मुझे पारिवारिक माहौल मिलता है.
उन्हें मेरी किसी भी बात को लेकर स्ट्रेस लेना पसंद नहीं. ऐसी बातों को मिलिंद अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर समाधान बताने की कोशिश करते है.
सवाल –अभी श्रीलंका की हालत बहुत ख़राब है, आपने वहां की प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ़ कैसे उठाया?
जवाब – कई एक्ट्रेस और मैं फोटो शूट करने श्री लंका गयी थी, बहुत ही मनोरम और सुंदर जगह है, लोग बहुत अच्छे है. मैं चाहती थी कि लोग मेरी नजर से इस क्षेत्र को देखें और यहाँ घूमने जाएँ. जब मैं गई थी, तो हालात आज के जैसे इतने खराब नहीं थे, लेकिन उनकी अर्थव्यवस्था सही नहीं है, ये हमें पता चल रहा था. आजकल अधिकतर पर्यटक मालद्वीप की सैर करते है, लेकिन वे कभी श्रीलंका भी जा सकते है. वहां के समुद्री किनारे बहुत सुंदर है, जिसमें मुझे बेन्टोटा बीच बहुत पसंद आया था. शांत समुद्री किनारे और नारियल के पेड़ इसकी शोभा बढ़ा रहे थे, वैसे भी मुझे समुद्री बीच हमेशा बहुत पसंद है.