‘बालिका वधू’ की क्यूट ‘आनंदी’ से ग्लैमरस एक्ट्रेस तक, कुछ ऐसा था Avika Gor का सफर

एक खुबसूरत ग्लैमरस एक्ट्रेस अविका गौर की हाल में शूट की गयी तस्वीरें देखने पर किसी को भी आश्चर्य होगा कि टीवी पर 11 साल की ये सीधी-सादी छोटी बच्ची शो ‘बालिका वधु’ की आनंदी है, जो बड़ी होकर इतनी खूबसूरत लग रही है और किसी भीबड़ी ऐक्ट्रेस को टक्कर दे रही है, क्या आप जानते है?

असल में टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’में आनंदी की भूमिका निभाकर घर-घर परिचित हुई अभिनेत्री अविका गौर से कोई अनजान नहीं. उस वक्त जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम भी माता-पिता आनंदी रखना पसंद करते थे. इस शो को दिखाने का उद्देश्य देश में बाल विवाह की प्रथा के बारें में लोगों को जागरूक करना था.इस भूमिका को 11 वर्ष की बाल अभिनेत्री अविका ने बहुत ही संजीदगी से निभाया था, जिसे आज भी लोग याद करते है. इसके बाद अविका ने ‘ससुराल सिमर का’ में रोली की भूमिका निभाई और वह धारावाहिक भी बहुत चर्चित हुई.

परिवार की अकेली लड़की अविका के पेरेंट्स व्यवसायी है. उन्होंने अविका को हमेशा अपने पसंद के अनुसार काम करने की आज़ादी दी है. यही वजह है कि अभिनय के बल पर उन्होंने एक अलग इमेज बनायीं. धारावाहिकों के साथ-साथ अविका बड़ी होती गयी और अपने युवा अवस्था में पहुंचकर एक ग्लैमरस अभिनेत्री का रूप ले चुकी है.अब तक अविका ने 15 साल इंडस्ट्री में गुजारे है. अभी वह हैदराबाद निवासी मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशनशिप पर है, जो एक एनजीओ चलाते है, दोनों की मुलाकात एक वर्कशॉप के दौरान हुई थी. आइये जाने अविका की बातें, उनकी जुबानी.

सवाल – इनदिनों आप क्या कर रही है, किस प्रोजेक्ट में व्यस्त है?

जवाब – मैं एक हिंदी फिल्म के लिए शूट कर रही हूं. इस वजह से मेरा मुंबई आना जाना रहता है,ये मुझे अच्छा लग रहा है, क्योंकि कोरोना के समय घर पर बैठना पड़ता था, जो मुझे पसंद नहीं था. इसके अलावा मैं एक तेलगू फिल्म कर रही हूं. तीन फिल्में रिलीज पर है. इसके अलावा मेरे प्रोडक्शन में भी दो तेलगू फिल्में बन रही है, इसलिए मैं अभी थोड़ी व्यस्त हूं. मैं अपने प्रोडक्शन हाउस का काम खुद करती हूं और जरुरत पड़ने पर पिता की सहायता लेती हूं. मैं मुंबई में रहती हूं, लेकिन मेरी प्रोडक्शन हाउस हैदराबाद में है.

सवाल – अभिनय की प्रेरणा कैसे मिली?

जवाब – मेरे जीवन में सबकुछ बहुत जल्दी हो गया था. छोटी उम्र में मुझे इतनी बड़ी शो बालिका वधु मिली थी. ये कोई प्लान नहीं था, क्योंकि हमारे परिवार के आसपास कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था. जब छोटी थी तो स्कूल के बाद शूट में जाने का एक बड़ा उत्साह था. कुछ सालों बाद लगने लगा कि इसे मैं अच्छी तरह से कर पाउंगी और मैंने अभिनय को अपना सबकुछ मान लिया.

सवाल – पहली ब्रेक कैसे मिली?

जवाब –मैंने पहली एक्टिंग 7 साल की उम्र से शुरू किया था. मुंबई में मैंने डांस 4 साल की उम्र से सीखा है और हमारे गुरु ने कई शो उस दौरानरखे थे. मुझे याद है कि मैं एक मॉल में परफॉर्म कर रही थी. वहां पर किसी ने मुझे देखकर एक्टिंग के लिए पेरेंट्स को पूछा था. तब मेरे पिता ने साधारण तरीके से हां कहा था.  फिर मुझे कुछ दिनों बाद उनका फ़ोन फोटो शूट के लिए आया. साथ ही मैंने कुछ ऑडिशन भी देने शुरू किये. मुझे ये सारी चीजें अच्छी लगने लगी और अंत में बालिका वधु मिली.

सवाल – समय के साथ-साथ आपकी विचारधारा में किस प्रकार का बदलाव आया और परिवार का सहयोग कितना रहा?

जवाब – मेरे परिवार का सहयोग शुरू से बहुत अधिक था, जब मैं शो ‘ससुराल सिमर का कर रही थी, तब मैं अभिनय को छोड़कर कुछ अलग करना चाहती थी, क्योंकि अभिनय मेरे जीवन में बहुत जल्दी आ गया था. 12वीं पास कर अपनी स्ट्रीम चूज करने का समय मेरे पास नहीं था. मैंने अपने पेरेंट्स से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने की बात कही तो वे तुरंत मान गये थे, पर मैं सीरियल से अधिक फिल्म मेकिंग की ओर गयी, जो मेरे लिए सही था. इसके बाद मैंने लाडो2, खतरों के खिलाडी, आदि में भाग लिया और मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि मैं जो चाहती थी वह मुझे मिली.

सवाल – जब आपने अभिनय को ही अपना कैरियर बनाया, तो पेरेंट्स की प्रतिक्रिया क्या थी?

जवाब – पेरेंट्स ने मुझे बैठकर सारी बातें एक्सप्लेन किया और मुझे इंडस्ट्री की सफलता और असफलता को समझाया. उन्होंने मुझे अपने हिसाब से कैरियर चुनने की हमेशा आज़ादी दी है. हालाँकि पहले मैं छोटी थी, लेकिन धीरे-धीरे बड़ी होने पर मुझे सब समझ में आई. मैंने अभिनय को कैरियर बनाया, लेकिन इसमें मुझे कठिन परिश्रम भी करने पड़ रहे है. बाहर से लोग इस इंडस्ट्री को ग्लैमर और काम करना आसान समझते है, लेकिन इसमें बहुत अधिक ऑडिशन, मेहनत, खुद को मेंटेन रखने के लिए बहुत सारी सैक्रिफाइस भी करनी पड़ती है. हर क्षेत्र में मेहनत होता है, लेकिन मैंने इस फील्ड को चुना है, इसलिए मेहनत करने पर भी मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है.

सवाल – आपने पहले एक छोटी बच्ची आनंदी की भूमिका निभाई और उस समय आपका चबी चेहरा सबको पसंद आया, बड़े होने पर एक ग्लैमरस एक्ट्रेस बनना कितना मुश्किल था?

जवाब – मैंने एक शेप में खुद को लाने में अधिक मेहनत नहीं हुई, क्योंकि दर्शक मुझे किसी भी रूप में स्वीकार कर रहे थे. सभी शो हिट जा रही थी, लेकिन मैंने देखा कि मेरा वजन जल्दी बढ़ता है, मैं उतनी सुंदर भी नहीं, ऐसे में मुझे क्या करना है इसे सोचना पड़ा और निष्कर्ष ये निकला कि ये मेरे हाथ में है और मैं इसे कन्ट्रोलकर सकती हूं. वर्कआउट, हेल्दी खाना और देखभाल से मेरी स्किन भी बॉलीवुड हिरोइन की तरह चमक सकती है. मुझे अपना ख्याल रखना जरुरी है. केवल अभिनय के लिए ही नहीं, खुद की ख़ुशी के लिए भी ये सब करते जाना चाहिए.

सवाल – ऐसा सुनने में आता है कि आपके बहुत नखरें है, ये कितना सही है?

जवाब – मुझे ख़ुशी हो रही है कि लोग मेरे बारें में ऐसा भी सोचते है. नया गॉसिप मुझे बहुत पसंद होता है. इसके लिए मैं इंतज़ार भी करती हूं. दर्शक हमेशा कलाकार को सरप्राइज करते है और रयूमर्स से मुझे मज़ा आता है.

सवाल – रियल लाइफ में अविका कैसी है?

जवाब – मैं एक साधारण लड़की हूं और जीवन में जो भी हुआ है, वह मुझे पता है. उसे पाने के लिए कुछ भी करने के लिए वह तैयार है. मैंने लोगों को बहुत बार ऑडिशन देते देखा है, पर वे कामयाब नहीं हो पाते. मेरे पास एक अनुभव है, जिस वजह से मुझे बहुत कुछ आसानहुआ. जब जर्नी पूरी पता हो, तो एक स्तर तक ही खुद प्राउड फील कर सकते है, इसके बाद वह उनकी जर्नी होती है, नखरे की अगर बात करें, तो मेरे परिवार में कजिन्स ने कभी ये अनुभव नहीं होने दिया कि मैंने बहुत बड़ा काम किया है. मैं एक नार्मल इंसान हूं और आगे की जर्नी को जानती हूं. एक्स्पोजर अधिक होने पर जानकारी भी अधिक रहती है. आज भी मुझे एक नया फ़ोन खरीदने के लिए एक टारगेट सेट करना पड़ता है. मेरा लालन-पालन एक रूम और किचन से शुरू हुआ है, इसलिए मुझे जो भी मिला, उसकी मैं हमेशा आभारी रहूंगी.

सवाल – आपकी ड्रीम कोई है क्या?

जवाब – मेरे लिए जो मुझे अबतक मिला है, वही मेरी ड्रीम है, क्योंकि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं बालिका वधु जैसी शो करुँगीऔर अब दो फिल्में प्रोड्यूस कर रही हूं. मेरी जर्नी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं इससे बहुत खुश हूं. मैं इसलिए बहुत सावधानी से स्क्रिप्ट चुनती हूं, ताकि दर्शक मेरी फिल्मों को थिएटर तक पहुँचकर कीमती टिकट खरीदकर देखे और मायूस न हों. उनकी अपेक्षाओं पर मुझे खड़ा उतरना है. अभी एक्शन, कॉमेडी आदि फिल्में करने की इच्छा है.

सवाल – आप अपनेसपनों के राजकुमार मिलिंद चांदवानी से कैसे मिले?

जवाब – कॉमन फ्रेंड्स के द्वारा हैदराबाद में मिले थे. उनका एक एनजीओ है, जिसमें वे  कम रोजगार करने वाले छोटे प्राइवेट स्कूल के बच्चों को करिकुलर और को करिकुलर एक्टिविटीज सिखाते है, जिसमें डांस, गिटार आदि जो अधिकतर अमीर बच्चे सीखते थे, उन्हें फ्री में सिखाया जाता है. मिलिंद से बात करने के बाद मुझे लगा कि उनसे मैं बहुत कुछ सीख सकती हूं और मेरे लिए ऐसा ही पार्टनर ठीक रहेगा. मैंने अपना 20 किलो वजन कम किया,वह भी उनकी ही कोशिश थी. इसके अलावा जर्नी को आगे बढाने के तरीके के बारें में चर्चा करती हूं, क्योंकि मुझे याद है कि कई बार मैं काम से उकता जाने पर उन्होंने मुझे साहस दिया. ऐसा पार्टनर सभी को मिलना चाहिए, जो खुद से प्यार करना सिखाएं. शादी के बारें में अभी सोचा नहीं है.

सवाल – मिलिंद की कौन सी बात आपको अच्छी लगी, जिससे आप आकर्षित हुए? आपकी किस बात को मिलिंद पसंद नहीं करते?

जवाब – उनका शांत स्वभाव, स्पष्टभाषी, दयालू होना आदि मुझे बहुत अच्छा लगा था. उसके साथ रहने पर मुझे पारिवारिक माहौल मिलता है.

उन्हें मेरी किसी भी बात को लेकर स्ट्रेस लेना पसंद नहीं. ऐसी बातों को मिलिंद अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर समाधान बताने की कोशिश करते है.

सवाल –अभी श्रीलंका की हालत बहुत ख़राब है, आपने वहां की प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ़ कैसे उठाया?

जवाब – कई एक्ट्रेस और मैं फोटो शूट करने श्री लंका गयी थी, बहुत ही मनोरम और सुंदर जगह है, लोग बहुत अच्छे है. मैं चाहती थी कि लोग मेरी नजर से इस क्षेत्र को देखें और यहाँ घूमने जाएँ. जब मैं गई थी, तो हालात आज के जैसे इतने खराब नहीं थे, लेकिन उनकी अर्थव्यवस्था सही नहीं है, ये हमें पता चल रहा था. आजकल अधिकतर पर्यटक मालद्वीप की सैर करते है, लेकिन वे कभी श्रीलंका भी जा सकते है. वहां के समुद्री किनारे बहुत सुंदर है, जिसमें मुझे बेन्टोटा बीच बहुत पसंद आया था. शांत समुद्री किनारे और नारियल के पेड़ इसकी शोभा बढ़ा रहे थे, वैसे भी मुझे समुद्री बीच हमेशा बहुत पसंद है.

Balika Vadhu 2 में एंट्री की खबरों के बीच वायरल हुआ Mohsin Khan का ये वीडियो

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान बनाने वाले शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी फैंस के दिलों पर राज करती है, जिसके चलते हर कोई दोनों की औनस्क्रीन कैमेस्ट्री को दोबारा देखने के लिए बेताब हैं. वहीं जहां बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में शिवांगी जोशी की एंट्री के बाद एक्टर मोहसिन खान के भी शो में हिस्सा लेने की खबरें जोरों पर हैं. इसी बीच मोहसिन खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते है पूरी खबर…

डांस करते दिखे मोहसिन खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

जहां खबरें थीं कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी को दोबारा औनस्क्रीन लाने के लिए ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) के मेकर्स कोशिश कर रहे हैं तो वहीं हाल ही में मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में मोहसिन खान, सिंगर हार्डी संधू के लेटेस्ट गाने ‘Bijlee Bijlee’ गानें पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसमें उनका साथ  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी साथ दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan)

ये भी पढ़ें- अनुज की बहन मालविका संग मस्ती करती दिखी Anupama, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

सेलेब्स कर चुके हैं डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kenil Sanghvi (@sanghvikenil)

‘Bijlee Bijlee’ गाने पर डांस की बात करें तो शिवांगी जोशी, ऐश्वर्या शर्मा, श्वेता तिवारी समेत कई सेलेब्स इस गाने पर डांस करते हुए फैंस के साथ वीडियो शेयर कर चुके हैं. वहीं सोशलमीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.

आनंदी जाएगी कौलेज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly News serial (@va_ishali9568)

सीरियल बालिका वधू 2 की बात करें तो जिगर, आनंदी के साथ सुहागरात मनाने के लिए जबरदस्ती करता है. हालांकि आनंदी अपने हक के लिए आवाज उठाती है और जिगर के साथ एक कमरे में न रहने की बात कहती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में आंनदी को कौलेज में एडमिशन मिल जाएगा और वह कौलेज जाने के लिए खुश होगी. लेकिन जिगर एक बार फिर आनंदी के सपने को तोड़ता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- मालिनी-आदित्य की शादी कवर करेगी Imlie, आर्यन देगा साथ

Balika Vadhu 2: 5 साल बाद लौटा पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’’, मिलिए नई आनंदी और जगया से

21 जलाई 2008 को  ‘‘कलर्स’’ टीवी की शुरूआत के साथ ही बाल विवाह पर राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल‘‘बालिका वधू’’की शुरूआत हुई थी.सीरियल ‘‘बालिका वधू’’को जबरदस्त शोहरत मिली और इसी के साथ ‘कलर्स’टीवी चैनल भी हर घर का सदस्य बन गया था.कई वर्षों तक यह सीरियल ‘कलर्स’चैनल का ड्ायवर सीरियल बना रहा.सीरियल ‘बालिका वधू’’में  बाल आनंदी के किरदार में अविका गौर ने जबरदस्त शोहरत हासिल की थी.और पूरे आठ वर्ष बाद 31 जुलाई 2016 को ‘बालिका वधू’’का अंतिम एपीसोड प्रसारित हुआ था.मगर ‘बालिका वधु’’की एक शक्तिशाली कहानी ने टेलीविजन पर एक नए युग की शुरुआत को चिह्नित करने के साथ ही समाज की बुराई से जुड़े एक गंभीर मुद्दे को मनोरंजन तरीके से पेश कर उसका दर्शकों के दिमाग पर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ा.इसके पात्रों आनंदी,जग्या व दादीसा तो करोड़ो भारतीयों के दिलों को छुआ था।लोग आज भी इस सीरियल को याद करते हैं.2020 में लॉक डाउन के वक्त जब इसके पुराने एपीसोड प्रसारित किए गए,तब भी लोगो ने इसे काफी देखा था.और लंबे समय से इसके दूसरे सीजन की मांग दर्शकोें की तरफ से उठती रही है.इसी के चलते अब ‘‘कलर्स’’ टीवी पर पूरे पॉंच वर्ष बाद इसके दूसरे सीजन के साथ नई आनंदी नौ अगस्त से आने जा रही है.

जी हॉ! 13 वर्ष पहले ‘‘कलर्स’’ टीवी  ने अपने पथप्रदर्शक सीरियल ‘‘बालिका वधू’’का प्रसारण कर भारतीय टेलीविजन पर एक नई क्रांति का बिगुल बजाया था.बाल विवाह के विषय को सरल लेकिन शक्तिशाली तरीके से संबोधित किया था.और इसने देश को झकझोर कर रख दिया था.इस सीरियल के ही चलते कई लोगों के जीवन और मानसिकता में बदलाव आया था.मगर अभी भी हमारे देश के कुछ हिस्सों में ‘बाल विवाह‘ की बुरी प्रथा प्रचलित है और फल-फूल रही है.समाज से बाल विवाह की प्रथा को खत्म करने के लिए एक बदलाव लाने और बातचीत को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से और दर्शकों की मांग को पूरा करने के लिए ‘‘कलर्स’’ अब ‘‘बालिका वधू सीजन 2’’की शुरूआत करने जा रहा है.जिसमें एक ‘नई आनंदी’ की यात्रा की कहानी नजर आएगी, जिसे श्रेया पटेल अपने अभिनय से संवार रही है।वह अपने साथ हुए अन्याय से लड़ने और उसे पूर्ववत करने के लिए निश्चित कदम उठाती है. इसका प्रसारण ‘कलर्स’पर नौ अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीरियल ‘‘बालिका वधू सीजन 2’’की चर्चा करते हुए  ‘‘वायकॉम18’’की हिंदी मास एंटरटेनमेंट और किड्स टीवी नेटवर्क की प्रमुख नीना एलाविया जयपुरिया ने कहा- “पिछले कुछ माह में हमने अपने दर्शकों को संपूर्ण विविधतापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए अपनी कुछ सबसे बड़ी संपत्तियों को पेश किया है.केप टाउन में सेट खतरों के खिलाड़ी के बिल्कुल नए सीजन को लॉन्च करने से लेकर विजुअल- आधारित क्विज शो, द बिग पिक्चर विद रणवीर सिंह होस्ट की घोषणा तक की।इसी गति को आगे बढ़ाते हुए हम ‘‘बालिका             वधू’’ के दूसरे सीजन को लेकर आते हुए काफी  उत्साहित हैं, जो एक क्रांतिकारीसीरियल होने के साथ ही चैनल के लोकाचार का पर्याय है.एक नई कहानी और पात्रों के साथ हम पुनः एक सामाजिक संदेश के साथ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सीरियल का प्रदर्शन करने जा रहे हैं,जिसकी प्रासंगिकता आज भी है. ”

पिछली बार ‘‘बालिका वधू’’ की कहानी की पृष्ठभूमि में राजस्थान का ग्रामीण अंचल था.मगर इस बार ‘‘बालिका वधू सीजन 2’’की कहानी की पृष्ठभूमि गुजरात का ग्रामीण अंचल है.यह कहानी गुजरात के देवगढ़ के देहाती इलाके की कहानी दो दोस्तों प्रेमजी (सनी पंचोली) और खिमजी (अंशुल त्रिवेदी) की कहानी है.यह दोनो इतना गहरा बंधन साझा करते हैं कि वह हमेशा अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने और एक परिवार बनने की कामना करते हैं. भाग्य के रूप में खिमजी की पत्नी एक लड़की आनंदी को जन्म देती है,जबकि एक छोटा लड़का जिगर (वंश सयानी ) प्रेमजी के यहां पैदा होता है.उसी दिन प्रेमजी और खिमजी आनंदी और जिगर की शादी करने का एक-दूसरे से वादा करते हैं और जल्द ही वह दिन आता है,जब आनंदी और जिगर का बाल विवाह हो जाता है.अब आनंदी और जिगर की यह  यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी? आनंदी अपने साथ हुए अन्याय से कैसे लड़ेगी?यह अभी से बताना ठीक नही हैं.

ये भी पढ़ें- वाइफ के घरेलू हिंसा का आरोप पर बोले Honey Singh, कही ये बात

सीरियल की अवधारणा के बारे में बात करते हुए हिंदी मास एंटरटेनमेंट, वायकॉम 18 की मुख्य कंटेंट अधिकरी मनीषा शर्मा ने कहा-‘‘हमारे लिए सीरियल ‘बालिका वधू’एक सीरिसल से अधिक एक भावना है.दर्शकों की एक ऐसी पीढ़ी रही है जो प्यार करते हुए और शो देखते हुए बड़े हुए हैं और अब भी करते हैं.बदलते और बदलते समय को ध्यान में रखते हुए, हम बालिका वधू के नए सत्र की शुरुआत कर रहे हैं जो बाल विवाह की प्रथा को एक नए दृष्टिकोण से संबोधित करता है.यह दर्शकों को एक नई आनंदी और एक बाल वधू के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों से परिचित कराएगा.नई आनंदी अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी और निश्चित रूप से ऐसी ही कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेंगी और हमारे दर्शकों के दिल और दिमाग को छू लेंगी.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘‘स्फीयर ओरिजिन्स’’ के निर्माता संजॉय वाधवा ने कहा-“हमने हमेशा कहानियों की ताकत और उनके द्वारा लाए जा सकने वाले बदलाव में विश्वास किया है. पूरा देश इस बात का गवाह है कि कैसे बालिका वधू ने देश भर में लाखों लोगों की धारणा और भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदल दिया. हम अभी भी इसकी अवधारणा की शक्ति में विश्वास करते हैं.क्योंकि हमारे समाज का एक वर्ग आज भी बाल विवाह की प्रथा की पुष्टि करता है.‘‘

इसी को आगे बढ़ाते हुए  कोमल वाधवा ने कहा-‘‘इस बार बालिका वधू के माध्यम से, हम दर्शकों को नुक्कड़ पर ले जाएंगे. गुजरात के नई आनंदी की कहानी बताने के लिए. बहुत सारी लड़कियां अभी भी हर दिन बाल विवाह में होने की इस लड़ाई को लड़ रही हैं और हमारी कहानी और पात्र उनके लिए प्रेरणा बने रहेंगे.हमें एक बार फिर कलर्स के साथ हाथ मिलाने की खुशी है और हम जादू पैदा करने के लिए तत्पर हैं.‘‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आनंदी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री श्रेया पटेल ने कहा-“मेरे परिवार ने हमेशा मुझे उस विशेष स्थान के बारे में बताया,जो आनंदी का चरित्र कई भारतीयों के दिलों में है.मैं एक ऐसे किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ा नर्वस भी हूं, जिसने सभी पर इतना प्रभाव छोड़ा. आनंदी का मेरा किरदार कई मायनों में वैसा ही है जैसा मैं हूं, वह बहादुर है, खुश है और गरबा करना पसंद करती है. मैं नई यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.‘‘

सीरियल ‘‘बालिका वधू -2’’  में अंशुल त्रिवेदी, रिद्धि शुक्ला, सनी पंचोली, शिजू कटारिया और सीमा मिश्रा सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले है.

ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन

टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों जहां शादियों की खबरों से सोशलमीडिया छाया हुआ है तो वहीं इसी बीच एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है. दरअसल, टीवी के पौपुलर सीरियल बालिका वधू की दादीसा यानी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है, जिसके बाद सीरियल्स के फैंस सदमें में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

हार्ट अटैक से हुआ निधन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill)

75 साल की उम्र में एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का शुक्रवार (16 जुलाई) की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 2020 में सुरेखा सीकरी को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वहीं पिछली बीमारी की बात करें तो 2018 में सुरेखा सीकरी को पैरालाइटिक स्ट्रोक आ चुका है. हालांकि इस दौरान फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांगते नजर आए थे.

ये भी पढें- अनुपमा और बेटी पाखी के रिश्तों में बढ़ी कड़वाहट तो काव्या ने बनाया नया प्लान

सेलेब्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि

तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं. जहां सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं फैंस उनके निधन से काफी दुखी हैं. दरअसल, फैंस बालिका वधू के दूसरे सीजन में दादीसा यानी एक्ट्रेस सुरेखा को देखना चाहते थे. लेकिन उनके अचानक निधन से फैंस काफी दुखी हैं.

बता दें, एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने थियेटर, फिल्मों और टीवी में काफी काम कर चुकी थीं, जिसके बाद टीवी शो बालिका वधू से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में भी उनकी काफी तारीफें हुई थीं. वहीं बालिका वधू का दूसरा सीजन भी जल्द टीवी पर दस्तक देने वाला है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड थे.

ये भी पढ़ें- #Dishul की शादी की रस्में हुई शुरु, दिशा ने लगाई राहुल के नाम की मेहंदी

Balika Vadhu 2 नया प्रोमो हुआ रिलीज, Cute अंदाज में दिखीं छोटी आनंदी

कलर्स टीवी का पौपुलर सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है. वहीं इससे जुड़े सितारे भी फैंस को याद हैं. इसी बीच मेकर्स ने इस शो को दूसरा सीजन ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) लाने का फैसला किया है. वहीं हाल ही में इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘बालिका वधू 2’ के नए प्रोमो की झलक…

प्रोमों में दिखीं क्यूट आनंदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते दिनों फैंस सीरियल के दूसरे सीजन की मांग करते नजर आए थे, जिसके बाद मेकर्स ने नए सीजन  ‘बालिका वधू 2’ लाने का फैसला किया था. वहीं हाल ही में मेकर्स ने नए सीजन का प्रोमो रिलीज किया, जिसमें छोटी आनंदी के रोल में श्रेया पटेल (Shreya Patel) नजर आ रही हैं. इसी बीच प्रोमो देखने के बाद फैंस नई छोटी आनंदी की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जगिया के रोल में कौन नजर आएगा यह जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पापा आमिर खान के तलाक के बाद बेटी Ira ने किया पोस्ट, लिखी ये बात

सीरियल की कास्ट हुई फाइनल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vansh sayani (@vanshsayani)

खबरों की मानें तो ‘आपकी नजरों ने समझा’ फेम एक्ट्रेस श्रेया पटेल (Shreya Patel) और ‘बालवीर’ फेम वंश सयानी (Vansh Sayani) आनंदी आर जगिया के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं बालिका वधू के सीजन टू में रिद्धी नायक शुक्ला, केतकी दवे, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी, सुप्रिया शुक्ला भी दिखने वाले हैं. हालांकि अभी तक शो को कब रिलीज किया जाएगा. इसकी जानकारी नहीं दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by balika_vadhu_2 (@balikavadhu2_fan)

बता दें 2008 से शुरू होकर 8 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला शो ‘बालिका वधू’ की तरह  ‘बालिका वधू 2’ में भी बाल विवाह प्रथा से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी. हालांकि देखना है कि पिछले सीजन की तरह क्या ये शो फैंस के दिलों में जगह बना पाएगा.

ये भी पढ़ें- समर का बर्थडे मनाएगी अनुपमा तो काव्या करेगी बच्चे की प्लानिंग

Balika Vadhu एक्ट्रेस Avika Gor ने बताया परिवार को कोरोना होने दर्द, कही ये बात

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच दवाई और औक्सीजन की किल्लत ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. वहीं इसका असर स्टार्स की लाइफ में भी देखने को मिल रहा है. जहां कई स्टार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं इससे उनका परिवार भी नही बच पाया है. इसी बीच कोरोना का दर्द झेल चुकीं बालिका वधू एक्ट्रेस अविका गौर ने अपनी फैमिली के कोरोना होने के बाद का दर्द बयां किया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं अविका गौर….

कोरोना को बताया डरावना

सीरियल बालिका वधू में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अविका गौर ने भी कोरोना से जुड़े अपने डरावने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. अविका ने लिखा, अपनी इस फोटोज के जरिए मैं आप सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती हूं. मैं आपसे उस मुद्दे के बारे में बात करना चाहती हूं जो कि सबके लिए मायने रखता है. कोरोना वायरस काफी डरावना है. आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो लगभग 2 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि यह हर कोई जानता है कि रियल में ये आंकड़े इन नंबर से कहीं ज्यादा है. हमारे देश में 17 मिलियन से अधिक लोग इस वायरस का दर्द झेल चुके हैं. वहीं हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बेकार हो चुकी है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

ये भी पढ़ें- Jimmy Sheirgill ने कोरोना गाइडलाइंस तोड़कर 100 लोगों के साथ पंजाब में की शूटिंग, FIR दर्ज

फैंस से मांगी मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


फैंस को कोरोना के लिए आगाह करते हुए अविका गौर ने कहा, ‘फिलहाल हम हेल्थ सिस्टम का कुछ भी नहीं कर सकते. लेकिन ऐसे में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. मेरा परिवार भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. मेरे लिए ये ऐहसास बहुत बुरा है. मैं डरी हुई हूं लेकिन मुझे इस बात की संतुष्टि है कि मेरा परिवार बच गया. मैं किसी को भी खोना नहीं चाहती. जो लोग भी कोरोना से लड़ाई कर चुके हैं वो सभी लोग प्लाज्मा डोनेट कीजिए. अस्पताल वाले प्लाज्मा लेने में बहुत सावधानी बरत रहे हैं.’

वैक्सीन लगवाने की दी सलाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका गौर ने कहा, ‘मौका मिलते ही वैक्सीन लगवाएं. भले ही वैक्सीन आपको कोरोना से नहीं बचा सकता लेकिन ये आपको लड़ने की शक्ति देगा. मैं किसी को ज्ञान नहीं दे रही हूं. मैं बस लोगों से अनुरोध कर रही हूं कि कोरोना काल में घर से बाहर न निकले. हालांकि जरुरत के समय निकलना लाजिमी है. हम सबको मिलकर इस बीमारी से लड़ना होगा. मैं आप सभी से वादा करती हूं जितना हो सकेगा मैं भी लोगों की मदद करूंगी.’

ये भी पढ़ें- जानें Abuse के बारें में क्या कहती है Actress सोमी अली

बता दें, बीते साल एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था. वहीं इसके कारण वह सुर्खियों में भी थीं. वहीं अविका गौर का ट्रांसफौर्मेशन भी फैंस को काफी पसंद आया था.

Shocking! आर्थिक तंगी से सब्जी बेचने को मजबूर हुए ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर, पढ़ें खबर

कोरोनावायरस लौकडाउन के कहर ने आम से लेकर सेलेब्स की जिंदगी में भूचाल ला दिया है. जहां एक तरफ कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं. तो वहीं सैलरी की कटौती ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. इसी बीच टीवी इंडस्ट्री के लोगों पर भी इसकी गाज गिरी है. दरअसल, जहां बीते दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिवांगी जोशी स्टारर ‘बेगुसराय’ के एक्टर राजेश करीर ने सोशलमीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी थी तो वहीं अब खबर है कि ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर की हालत भी कुछ ठीक नही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सब्जी बेच रहे हैं डायरेक्टर

टीवी के सुपरहिट सीरियल्स में से एक ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ का कोरोना महामारी के बीच रामवृक्ष सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं. और इसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. दरअसल, अब तक 25 बड़े सीरियल्स को डायरेक्ट कर चुके रामवृक्ष की झोली में ‘बालिका वधू’ के अलावा ‘सुजाता’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘ज्योति’ जैसे सीरियल्स के नाम शामिल है.

bal

ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से ‘बिग बॉस 14’ में बदलें 8 नियम, देखें लिस्ट

आजमगढ़ में हैं रामवृक्ष

रामवृक्ष गौड़ इस समय अपने होमटाउन आजमगढ़ में हैं. वह अपनी बेटियों को परीक्षा दिलवाने के लिए ही आजमगढ़ आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण से वहीं पर फंसे रहे गए. धीरे-धीरे रामवृक्ष की सारी इनकम खत्म हो गई. जब पूरे परिवार का खर्चा उठाने के लिए जब उन्हें कोई भी रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने सब्जी बेचकर पैसा कमाने का कदम उठाया.

मदद के लिए आगे आए अनूप सोनी

‘बालिका वधू’ में आनंदी के ससुर भैरव धरमवीर सिंह का रोल प्ले करने वाले अनूप सोनी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि हमारी टीम रामवृक्ष की मदद करने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है. ट्वीट में अनूप सोनी ने लिखा, ‘यह बहुत ही दुख की बात है. हमारी ‘बालिका वधू’ की टीम को इस बारे में पता चला और वह मदद के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है.’

बता दें, साल 2002 में अपने सपनों को साकार करने के लिए रामवृक्ष गौड़ सपनों की नगरी मुंबई में पहुंचे थे. शुरूआती दिनों में कई बड़ी फिल्मों में बतौर असिस्टेंड डायरेक्ट काम करने के बाद वह सीरियल्स भी डायरेक्ट करने लगे थे. हालांकि लौकडाउन के कारण उनके आर्थिक हालत खराब हो गई.

ये भी पढ़ें- इमोशनल पोस्ट लिखकर ‘ये रिश्ता…’ के ‘कायरव’ ने शो को कहा अलविदा, पढ़ें खबर

‘बालिका वधू’ फेम इस एक्ट्रेस के घर गूंजीं किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनीं मां

दुनिया में जहां कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं कई लोगों की जिंदगी में खुशियां दस्तक दे रही हैं. बीते कुछ महीनों में कई सेलेब्स ने अपनी जिंदगी में नए मेहमान का स्वागत किया है. वहीं अब इन सेलेब्स में बालिका वधू में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अंजुम फारुकी का नाम भी जुड़ गया है. बालिका वधू स्टार की जिंदगी में ये खुशी 7 साल बाद आई है, जिसकी खुशी उन्होंने सोशलमीडिया पर जाहिर की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

बालिका वधू स्टार अंजुम ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी का जन्म 28 अगस्त, 2020 को हुआ था. अपनी बेटी पर प्यार बरसाते हुए अपनी पोस्ट पर अंजुम फारुकी ने लिखा कि, ‘दुनिया में तुम्हारा स्वागत है. मैं आप सभी को अपनी बेटी हानिया सैय्यद से मिलवाना चाहती हूं.’ अंजुम फारुकी की बेटी की फोटो में नन्हें हाथ नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Welcome to the world lil girl. Meet my daughter Haneya Syed 👼 28.08.2020.

A post shared by Anjum Farooki (@anjumfarooki9) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट

नेवी में काम करते हैं पति

 

View this post on Instagram

 

Here’s why I can never fit into 26″ waist jeans & that’s fine 😁 Watch till the end 🍧 #nofilters #foodielife #icecream #cake

A post shared by Anjum Farooki (@anjumfarooki9) on

एक्टिंग की दुनिया से दूर अंजुम फारुकी के पति नेवी में काम करते हैं. अब वह अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो चुकी हैं. एक इंटरव्यू में अंजुम फारुकी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह टीवी की दुनिया को बहुत मिस करती हैं. हालांकि अंजुम फारुकी की तरह ही मोहिना कुमारी सिंह भी टीवी की चमकती इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.

बालिका वधू से बटोरीं थी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

7 years with this amazing man.. #alhamdulillah #grateful #7th

A post shared by Anjum Farooki (@anjumfarooki9) on

सीरियल बालिका वधू में गौरी के किरदार में नजर आ चुकीं अंजुम फारुकी ने फैंस के बीच काफी पौपुलर हुई थीं. इस शो के जरिए अंजुम फारुकी को घर-घर में एक नई पहचान मिली थी. हालांकि कुछ समय बाद ही अंजुम फारुकी ने टीवी की दुनिया को अलविदा कहकर साल 2013 में शादी कर ली थी, जिसके बाद अब कर वह टीवी की दुनिया से दूरी बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- दुल्हन बनने की तैयारी कर रहीं ‘नागिन 3’ स्टार का हुआ ब्रेकअप, पढ़ें खबर

फैशन के मामले में इतनी बदल गई हैं ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’, आप भी कर सकती हैं ट्राय

सीरियल ‘बालिका वधू’ से 12 साल पहले डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) फैंस के बीच आज भी आनंदी के नाम से फेमस है. ‘बालिका वधू’ सीरियल के जरिए वह भारत के घर-घर में मशहूर हुईं.  ‘बालिका वधू’ सीरियल के बाद अविका गौर (Avika Gor) के लुक में काफी बदलाव आया है. हाल ही में अविका ने 30 जून को अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहीं, जिसका कारण उनके खास दोस्त मनीष रायसिंघानी (Manish Raisinghan) की शादी बनीं.

दरअसल सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम चुके अविका (Avika Gor) और मनीष की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. बीते 30 जून को मनीष ने अपनी दोस्त अविका (Avika Gor) के बर्थडे के दिन गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से गुरूद्वारे में शादी की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.  इसी के बीच आज हम आपको अविका के कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी बेटी या बहू के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. रेड और ब्लैक कौम्बिनेशन है परफेक्ट

अक्सर पार्टी और फंक्शन में रेड और ब्लैक का कौम्बिनेशन देखने को मिलता है. वहीं अविका गौर का रेड एंड ब्लैक वाला इंडियन लुक आपके लिए परफेक्ट है. रेड कलर के सिंपल एम्ब्रौयडरी वाले लहंगे के साथ हैवी वर्क वाले ब्लैक फुल स्लीव वाला परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

2. साउथ इंडियन लुक है ट्रैंडी

अगर आप ट्रैंडी इंडियन आउटफिट ट्राय करना चाहती हैं तो अविका गौर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल साउथ इंडियन लहंगे के साथ फ्लफी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ ज्वैलरी की बात करें तो हैवी ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट 

अगर आप फ्लावर प्रिंट कपड़ों की शौकीन हैं को अविका गौर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी ब्लाउज के साथ फ्लावर प्रिंट लहंगा आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

4. सिंपल लुक है परफेक्ट 

अगर आप हैवी लुक की बजाय पार्टी या फंक्शन में सिंपल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो अविका के फ्लावर प्रिंट लहंगे के साथ प्लेन ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है.

5. लौंग सूट करें ट्राय

लौंग सूट इन दिनों काफी पौपुलर है. सिंपल अनार कली लुक वाले लौंग सूट ट्राय करना चाहती हैं तो अविका का ये लुक काफी खूबसूरत है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें