कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच टीवी सेलेब्स की शादी का सिलसिला जारी है. बीते दिनों ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघानिया ने अपनी गर्लफ्रेंड संगीता से शादी रचाई थी. वहीं अब खबरें हैं की ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ स्टार बलराज स्याल ने भी गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. वहीं खास बात यह है कि उनकी लाइफ पार्टनर बौलीवुड की एक सिंगर हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ स्टार बलराज स्याल की लाइफ पार्टनर…
बॉलीवुड सिंगर दीप्ति तुली के साथ लिए फेरे
टीवी के जानेमाने कॉमेडियन बलराज स्याल ने सबको अपनी शादी की खबर देकर चौंका दिया है. बलराज स्याल ने 7 अगस्त को बॉलीवुड सिंगर दीप्ति तुली के साथ सात फेरे ले लिए हैं. इस बात का खुलासा खुद बलराज स्याल ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
ये भी पढ़ें- ‘बालिका वधू’ फेम इस एक्ट्रेस के घर गूंजीं किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनीं मां
शूटिंग के दौरान मिले थे दोनों
बलराज स्याल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘हम पिछले साल चंडीगढ़ में एक शूटिंग के दौरान मिले थे. मैं इस शो में एंकर था और दीप्ति तुली परफॉर्म करने आईं थीं. पहली नजर में वह मुझे बहुत पसंद आई. वो अक्सर मेरे मैसेजेस का जवाब नहीं देती थीं. शायद तब वो मुझे कुछ खास पसंद नहीं करती थीं.’
दीप्ति को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन…
आगे बलराज ने कहा कि, ‘तुर्की और ग्रीस की ट्रिप के दौरान हम दोनों की लम्बी लंबी बातें होने लगी जिसके बाद हम दोनों की 2 मुलाकातें भी हुई हैं. अपने जन्मदिन पर मैंने दीप्ति को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. उसके बाद मैं एक टीवी शो की शूटिंग करने चला गया. मेरे वापस आने के बाद दीप्ति तुली ने शादी के लिए हामी भर दी. इसके बाद परिवार ने हम दोनों की कुंडली मिलवाई.’
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट
बता दें, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में नजर आ चुके बलराज स्याल कई कौमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. और फैंस उनकी कौमेडी काफी पसंद करते हैं. वहीं दीप्ति भी बौलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुकी हैं.