Wedding Special: नेल्स को ऐसे दें परफेक्ट शेप

नाखून हाथों का एक ऐसा हिस्सा हैं जो किसी से बात करते हुए, कोई काम करते हुए, हाथ मिलाते हुए या खाली बैठे हुए भी लोगों को नजर आ जाते हैं. अगर आप के हाथ ऐलिगैंट और खूबसूरत दिखेंगे तो यकीनन आप से मिलने वाले लोग आप से प्रभावित होंगे. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप जिस तरह अपने कपड़ों, मेकअप और फैशन ऐक्सैसरीज का ध्यान रखती हैं उसी तरह अपने नेल्स को भी आकर्षक बनाएं.

कैसे चुनें सही शेप

आप के नेल्स की शेप आप के हाथ और उंगलियों के आकार पर निर्भर करती है. नेल्स को शेप देने से पहले अपनी पसंद और टाइप की शेप चुनें. वैसे तो कई प्रकार की नेल शेप्स हैं, लेकिन अत्यधिक पौपुलर कुछ ही हैं. इन में राउंड, ओवल, स्क्वेयर, आमंड कौफीन मुख्य हैं.

राउंड: यह सब से ईजी शेप है, जिसे मैंटेन करना बेहद आसान है. वे महिलाएं जो घर में काम के बीच अपने नेल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पातीं और जिन के लिए पार्लर के चक्कर लगाते रहना मुश्किल है, उन के लिए यह शेप पर्फैक्ट है. यह आगे की तरफ से गोलाई में होती है और इस के लिए नेल्स का ज्यादा लंबा होना भी जरूरी नहीं है. लंबी उंगलियों और छोटे नाखूनों वाली महिलाओं के लिए यह शेप उपयुक्त है.

स्कवेयर: इस में नेल्स को आगे से चौकोर आकार दिया जाता है. यह शेप पाना आसान है और इस में भी अधिक लंबे नाखून रखने की जरूरत नहीं होती. इसे कंफर्टेबल शेप कहा जा सकता है. लंबी उंगलियों वाली महिलाएं इस शेप से अपने हाथों को ऐलिगैंट लुक दे सकती हैं.

ओवल: यह शेप सालों से चली आ रही है. इसे बेसिक शेप कह सकते हैं. इस की गोलाई आगे से ओवल यानी अंडाकार होती है. इस शेप के लिए नेल फौइलर को नेल्स की नैचुरल शेप में घुमाना होता है. यह शेप सभी टाइप के नेल्स के लिए उपयुक्त है. यह मोटी उंगलियों को पतला व पतली उंगलियों को वाइड शेप देती है.

आमंड: इस शेप में नेल्स ऐजी और हलके नुकीले होते हैं व उन की टिप राउंडेड होती है. यह शौर्ट नेल्स वाली महिलाओं के लिए नहीं है. लौंग नेल्स की महिलाएं इसे आसानी से अपना सकती हैं. आजकल मार्केट में ऐक्रिलिक नेल्स भी उपलब्ध हैं ताकि शौर्ट नेल्स वाली महिलाएं इस शेप को पा सकें.

कौफीन: इस शेप को बैलेरीना शेप भी कहते हैं, क्योंकि इस का लुक बैलेरीना व कौफीन दोनों की ही तरह का है. इस शेप को मैंटेन करना मुश्किल है. इस शेप के साथ घरेलू काम करने वाली महिलाओं को दिक्कत हो सकती है. यह शेप उन के लिए नहीं है, जिन के नेल्स पतले व नाजुक हों, क्योंकि इस शेप को हैंडल करने से वे जल्दी टूट व चटक सकते हैं.

ऐसे दें शेप

– अपने नेल्स को शेप देने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो व सुखा लें. नेल्स गीले व नमी वाले न हों वरना उन्हें शेप देने में प्रौब्लम होगी.

– बाजार में कई तरह के फौइलर उपलब्ध हैं, जिन में से आप एमरी बोर्ड चुन सकती हैं. ध्यान दें कि नैचुरल नेल्स के लिए 300-600 ग्रिड के बीच का नेल फौइलर चुनें.

– नेल्स को हमेशा एक ही डाइरैक्शन में घिसना शुरू करें. फौइलर को यों ही मदमस्त चलाने पर नेल्स में कट आने शुरू हो जाएंगे व वे टूटने लगेंगे.

– नेल्स को साइड से सैंटर की तरफ फौइल करें यानी बाहर से अंदर की तरफ. हाथों को हर मूव के साथ उठाती रहें, लगातार घिसती न रहें.

– फौइलर को नेल्स के टिप पर सीधा पकड़ें, झुका कर नहीं. झुका कर या ऐंगल पर पकड़ने पर नाखून घिस कर पतले हो जाएंगे और शेप नहीं आएगी.

– शेप देने के लिए शेप के अनुसार ही फौइलर को चलाएं.

– नेल फौइलर को फास्ट न चलाएं. इस से शेप बिगड़ भी सकती है व नेल्स डैमेज भी हो सकते हैं.

– शेप देने के बाद ऐक्सट्रा नेल शेडिंग को हटा दें.

Winter Special: औयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए परफेक्ट है ये होममेड 6 टिप्स

बदलते मौसम का असर हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी दिखाई देता है. स्किन हमारे शरीर का बेहद संवेदनशील हिस्सा माना गया है. जाहिर है कि पहले सरदी फिर गर्मी का असर  इस पर साफ देखने को मिलेगा. बात अगर औयली टी  जोन की ,की जाए तो इसे फिक्स करना बेहद ही मुश्किल है. इन समस्याओं से बहुत सी महिलाओं को जूझना पड़ जाता है. दरअसल इस तरह की स्किन  में आपके फोरहेड, नाक और चिन पर भरपूर मात्रा में तेल जमा हो जाता है. जिससे आपके पोर्स बड़े दिखने लगते हैं.  नतीजन आप अपना मनोबल खोने लगते हैं. अपनी इस प्रौब्लम को फिक्स   कर सकती हैं कुछ प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद. जिससे आपको मिलेगी सुपर मैट फिनिश.

1. एलोवेरा जेल

क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा में सूदिंग प्रौपर्टीज होने के साथ-साथ और भी कई गुण होते हैं.  जी हां एलोवेरा आपके चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को हटाते हुए आपको सुपर मैट फिनिश देता है. स्किन को हेल्दी बनाने में एलोवेरा की बेहद अहम भूमिका होती है. सिर्फ 15 मिनट में आप एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और फिर देखें कमाल.

2. ब्लोटिंग शीट्स 

आयल को कंट्रोल करने का सबसे बेहतर उपाय है कि ब्लोटिंग पेपर.  इस से आप अपने चेहरे को पौछें जिससे अतिरिक्त आयल ब्लोटिंग पेपर सोख लेगा . आपको तुरंत अपनी स्किन  के टेक्सचर में भी बदलाव दिखाई देगा .

3. कॉन्पैक्ट पाउडर

पार्टी में या ट्रेवलिंग करते वक़्त यदि आप अपनी स्किन  के एक्स्ट्रा आयल से परेशान हैं तो कॉन्पैक्ट पाउडर का प्रयोग करें. यह आपके चेहरे से औयल की मात्रा को कम करते हुए, आपको हर ओकेजन के लिए देता है, सुपर कूल लुक.

4. प्राइमर

जिन महिलाओं का टी जोन औयली होता है, वह मेकअप करने से पहले से प्राइमिंग जरूर कर लें.  फाउंडेशन का असर तब दिखाई देता है, जब आपने प्राइमिंग जैसे बेसिक स्टेप्स को फॉलो किया हो. दरअसल प्राइमिंग आपके चेहरे के एक्स्ट्रा आयल को कंट्रोल कर लेता है और स्किन  को मैट लुक देता है.

5. मैटिफाइंग स्किन सीरम

मैटिफाइंग वैसे तो कई प्रकार के होते हैं. बात करें मैटिफाइंग सीरम   की तो यह आपके चेहरे से तेल की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं . चेहरे को धोने के बाद में मैटिफाइंग सीरम का प्रयोग करें . यह आपके चेहरे के माइश्चर को बरकरार रखेगा और आप खूबसूरत दिखेंगी.

6. क्ले मास्क

क्ले मास्क यानी मुल्तानी मिट्टी ,आपकी स्किन को हेल्दी  बनाने में बहुत मदद करती है. यह आपकी स्किन  के पोर्स को टाइट करती  हैं. आपकी स्किन  में गजब का कसाव लाती है. यहां तक की स्किन को ब्लेमिशेस से मुक्त करने में भी काफी सहायक है. गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिलाएं और हफ्ते में चेहरे पर कम से कम 2 बार प्रयोग करें. रंगत के साथ साथ आपको अपनी स्किन  में भी काफी फर्क देखने को मिलेगा.

आर्टिफिशियल ज्वैलरी से स्किन पर दाने हो जाते हैं?

सवाल-

मैं 22 साल की हूं. मेरी परेशानी यह है कि मैं जब भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनती हूं, तो स्किन पर दाने हो जाते हैं. मुझे इन से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

जवाब-

आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने से पहले स्किन सेफ्टी क्रीम का प्रयोग करें. इस के अलावा ज्वैलरी उतारने के बाद जहांजहां ज्वैलरी का स्पर्श हुआ है उस जगह को डैटोल से धोएं.

ये भी पढ़ें- 

लाल चकत्ते व ईचिंग

स्किन एलर्जी
एलिना अपनी दोस्त तनविका की शादी के लिए बनठन कर तैयार हुई. ड्रैस के साथ मैचिंग करती, चमचमाती ज्वैलरी उस की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. सचमुच एलिना गजब ढा रही थी. शादी में वह सब के आकर्षण का केंद्र रही. शादी की पार्टी खत्म होने के बाद जब एलिना घर पहुंची तो उस ने अपने  गले व कान के पास पड़े लाल निशान देखे तो परेशान हो गई. खैर रात को स्किन औयनमैंट लगा कर वह सो गई, लेकिन कुछ दिन बाद फिर एक पार्टी में एलिना ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनी, जिस की वजह से उसे खुद को स्किन स्पैशलिस्ट को दिखाना पड़ा.

दरअसल, एलिना को लाल चकत्ते व ईचिंग उस की मनपसंद चमचमाती आर्टिफिशियल ज्वैलरी से एलर्जी के कारण हुई. एलिना जैसी कई युवतियां एलर्जी से होने वाली परेशानियों को सहते हुए भी इस आर्टिफिशियल ज्वैलरी को पहनना नहीं छोड़तीं और हालात एलिना की तरह ही हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें डाक्टरी परामर्श लेने की नौबत आ जाती है.

आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने का चसका युवतियों को छोटे परदे से लग रहा है. आएदिन दिखाए जाने वाले सीरियलों में युवतियों द्वारा पहनी जा रही आर्टिफिशियल ज्वैलरी ने इस की ज्यादा डिमांड बढ़ा दी है.

आइए, जानें आर्टिफिशियल ज्वैलरी से एलर्जी होने के क्या कारण हैं और यह कितनी नुकसानदायक साबित हो सकती है:

पूरी खबर पढ़ने के लिए- आर्टिफिशियल ज्वैलरी न बन जाए खूबसूरती का दाग

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैंने कभी अपर लिप्स नहीं बनवाए, इसे बनवाने का सही तरीका क्या है?

सवाल-

मेरी उम्र 32 साल है. मैं ने कभी अपर लिप्स नहीं बनवाए. इसे बनवाने का सब से सही तरीका क्या है?

जवाब-

लिप हेयर को हटाना थोड़ा दर्दनाक होता है लेकिन इन्हें हटाना भी बहुत जरूरी है. अगर आप को भी अपरलिप कराते समय तेज दर्द महसूस होता है तो आप कुछ घरेलू तरीके भी अपना सकती हैं. 2 नीबू के रस को निचोड़ कर उस में थोड़ा पानी और थोड़ी चीनी मिला लें. इस पेस्ट को तब तक मिलाएं जब तक कि पेस्ट पतला न हो जाएं. अब तैयार किए गए पेस्ट को अपने होंठों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं. 15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- ब्लडप्रैशर कंट्रोल करने के लिए क्या करना चाहिए?

अपरलिप्स से छुटकारा…

इसके लिए लेजर भी करा सकती हैं. लेजर बालों को उन की जड़ों से उखाड़ता है और 1 साल या अधिक समय तक दोबारा बढ़ने से रोकता है. लेजर सेशन में 5 मिनट के अंदर पूरा हो जाता है. आप को केवल ऐसा महसूस होगा कि आप के चेहरे पर एक रबर बैंड लगाया गया है (हालांकि आप इससे अच्छा महसूस नहीं करेंगी, लेकिन आप को कोई दर्द नहीं होगा). लेजर कराना थोड़ा महंगा है. वहीं ज्यादातर महिलाओं को 6 सेशन कराने की जरूरत पड़ती है.

वैक्सिंग…

कुछ सप्ताह छुटकारा पाने के लिए इसके लिए वैक्सिंग करा सकती हैं. आईब्रोज के उलट चेहरे के इस हिस्से पर घर में भी वैक्सिंग कर सकती हैं. लेकिन कम तापमान वाली किट का इस्तेमाल करें, क्योंकि शरीर के अन्य हिस्सों के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला वैक्स आप के चेहरे को जला सकता है. तीन अलग- अलग हस्सों में वैक्सिंग करें (बायीं ओर, दायीं ओर और बीच में). वैक्स को नाक के नीचे से नीचे की तरफ फैलाएं. जब इसे हटाएं तो वैक्स स्ट्रिप को ऊपर की ओर खीचें.

क्रीम का इस्तेमाल…

इसके अलावा डिपिलेटरी क्रीम का भी प्रयोग कर सकती हैं. डिपिलेटरी क्रीम त्वचा के नीचे तक प्रभाव डालती है और 1 सप्ताह तक होंठ के ऊपरी हिस्से को बालों से मुक्त रखती है. पहली बार क्रीम को परखने के लिए अपने टखने के पास की त्वचा पर थोड़ी क्रीम लगा कर देख लें कि किसी तरह का रिएक्शन तो नहीं हो रहा है.

पूरी खबर के लिए पढ़ें ये खबर- 8 टिप्स: गरमी के मौसम में ऐसे पाए अनचाहे बालों से छुटकारा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मैं लाइट मेकअप करना चाहती हूं, इसका सही तरीका बताएं?

सवाल…

मेरी उम्र 21 साल है. मैं इन दिनों लाइट मेकअप करना चाहती हूं. कृपया इस का सही तरीका बताएं?

जवाब…

मेकअप करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप का चेहरा पूरी तरह साफ हो. टोनर का इस्तेमाल करने से मेकअप फैलता नहीं है. लाइट मेकअप करते समय काजल का इस्तेमाल जरूर करें. लाइट मेकअप करते समय गाढ़े रंग का शैडो लगाने से बचें और अगर लगाना ही है तो न्यूट्रल कलर का इस्तेमाल करें. लाइट कलर की लिपस्टिक को ग्लौस के साथ लगाना बेहतर होगा. कोशिश करें कि आप ग्लिटर का इस्तेमाल न करें. दिन में धूप और गरमी के कारण आप का मेकअप खराब हो सकता है. इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. मेकअप करने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें.

ये भी पढ़ें- सैक्स के दौरान चरम पर नहीं पहुंच पाती.मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे हाथ की एक उंगली में रेड पैच हो गया है?

सवाल…

मेरी उम्र 33 साल है. मेरे हाथ की एक उंगली में रेड पैच हो गया है. इसे रिमूव करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब…

स्किन पर रेड स्पौट की कई वजहें हो सकती हैं. यह इन्फैक्शन, एलर्जी और सूजन से हो सकता है. रैड स्पौट शरीर में कहीं भी नजर आ सकता है. हो सकता है कि कभीकभी अचानक उभर आए रैड स्पौट चिंता की बात नहीं हों, मगर यह ल्युकेमिया यानी ब्लड कैंसर के संकेत भी हो सकते हैं. ये कभीकभी अचानक निकल आते हैं और खत्म हो जाते हैं. कभीकभी लंबे समय तक रहते हैं. बेहतर होगा कि पहले किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट को दिखाएं. अगर ऐलर्जी, ड्राई स्किन या फिर ऐक्ने से त्वचा पर लाल दाग हो गए हों तो शहद का लेप काफी राहत पहुंचाता है. शहद को प्राकृतिक दवा माना जाता है. अगर लू या सनबर्न से स्किन पर लाल दाग हैं तो शहद का लेप नहीं लगाएं.

ये भी पढ़ें- नेलपौलिश ज्यादा दिनों तक नाखूनों पर टिकाने के लिए क्या करूं?

ये भी पढ़ें- 

खूबसूरत नेल पौलिश हमारे नाखून को और भी आकर्षक बनाते हैं. पर नेल पौलिश कुछ ही दिनों में नाखून पर से उतर जाती है या कलर छोड़ देती है और बार बार नेल पौलिश लगाना संभव नहीं हो पाता. इस समस्या से हम में से कई लडकियां परेशान हैं. अगर गहरे रंग की नेल पौलिश छूटने लगे तो वह बहुत ही खराब लगती है. लेकिन आप हर दिन वही नेल पौलिश तो नहीं लगाती फिरेंगी और ना ही घर के काम काज या खाना बनाना छोड देंगी. नेल पौलिश किस तरह से लंबे समय तक नाखूनों पर टिके इसके लिये आइये जानते हैं कुछ टिप्सः

पूरी खबर पढ़ने के लिए 6 टिप्स: लंबे समय तक टिकी रहेगी नाखूनों पर नेल पौलिश

क्या HHA क्रीम से काले घेरे और दागधब्बे दूर हो सकते हैं?

सवाल…

क्या एएचए क्रीम से काले घेरे और दागधब्बे दूर हो सकते हैं? क्या इस के नियमित इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बन सकती है?

जवाब…

एएचए यानी अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड क्रीम जिस में फलों से निकाले गए फायदेमंद ऐसिड होते हैं और जो त्वचा में कोलोजन का लेवल तेजी से बढ़ा कर उस पर झुर्रियां पड़ने से बचाते हैं, यह आंखों के नीचे का कालापन दूर करने में भी मददगार है. इस क्रीम के इस्तेमाल से ऐक्सफौलिएशन और नए सैल्स बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिस से त्वचा में नवीनीकरण दिखाई देता है. रोज रात को चेहरा साफ करने के बाद अपनी रिंग फिंगर में थोड़ी सी एएचए क्रीम ले कर आंखों के चारों तरफ गोलाई में मसाज करें. इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से दागधब्बे कम होंगे और साथ ही त्वचा भी निखरीनिखरी नजर आएगी. बस, ध्यान रखें कि क्रीम आंखों में न जाए.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी प्रौब्ल्म: मैं लाइट मेकअप करना चाहती हूं, इसका सही तरीका बताएं?

ये भी पढ़ें- 

सौफ्ट और ब्यूटीफुल स्किन हर किसी को आकर्षित करती है और सभी इसे पाना चाहते हैं. लेकिन हमारा चेहरा मौसम, प्रदूषण, धूल-मिट्टी, थकान सभी कुछ  झेलता है और इस का प्रभाव सब से ज्यादा चेहरे की स्किन पर नजर आता है. थकी, ग्लो के बिना स्किन,  झांइयां और आंखों के नीचे डार्क सर्कल फेस की शाइन कम कर देते हैं. ऐसे में फेस स्क्रबिंग करना एक ऐसा जादुई तरीका है, जो मिनटों में आप की स्किन को नरम, मुलायम और चमकदार बना सकता है. स्क्रबिंग से स्किन दोबारा चमकदार व जवान लगने लगती है. इसे एक्सफोलिएशन भी कहा जाता है व इसे अपने नियमित स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए. फेस स्क्रब से आप मेकअप के उन छिपे कणों को भी हटा सकती हैं, जो पोर्स में घुस जाते हैं और सामान्य तौर पर क्लींजर या पानी से साफ करने से नहीं हटते. कुछ फेस स्क्रब्स में मास्चराइजर भी होता है, जिस से स्किन को पोषण भी मिलता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे करें स्क्रब

19 दिन 19 टिप्स: गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

हेयरस्टाइल किसी के भी लुक को निखार सकता है, मगर यदि बाल झड़ने या कमजोर होने लगें तो उन्हें स्टाइल करने में मुश्किल आती है. जानिए, इस समस्या से निबटने में कौनकौन से तेल आप के काम आ सकते हैं:

1. प्याज का तेल:

प्याज का तेल बालों के लिए वरदान है. प्याज के तेल में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है. इस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को उगने में मदद करता है.

2. अरंडी का तेल:

इस में राइसिनोलिक ऐसिड, ओमेगा-6 और फैटी ऐसिड, विटामिन ई और मिनरल्स जैसे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं. यह तेल बालों को न सिर्फ बढ़ने में मदद करेगा, बल्कि दोमुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाएगा और उन्हें घना और काला भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- नेल्स को ऐसे दें परफेक्ट शेप

3. आर्गन का तेल:

इस तेल में फैटी ऐसिड और विटामिन ई के कई पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के लिए मौइस्चराइजर का काम करते हैं और डैंड्रफ व ड्राई स्कैल्प से लड़ने में मदद करते हैं. ये बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के दोमुंहा होने की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं.

4. जोजोबा का तेल

यह तेल बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इस में मौजूद विटामिन ई और बी बालों को चमकीला और घना बनाते हैं. सिर में होने वाली खुजली और रूसी को भी यह तेल दूर करता है.

5. नारियल का तेल:

यह तेल बालों को बढ़ाने के अलावा उन्हें स्वस्थ, मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसे एक कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट से समृद्ध है. यह गरमी के नुकसान से बालों की रक्षा करता है और रूखे व बेजान बालों में चमक भी लाता है.

6. चंदन का तेल:

इस तेल की खुशबू से बालों की जड़ों में मौजूद ओआर2ऐंटी4 नाम के ‘स्मैल रिसैप्टर’ सक्रिय हो जाते हैं. इस से रिसैप्टर नए बाल उगाने में सक्षम कैरोटिन प्रोटीन का उत्पादन बढ़ा देते हैं, जिस से बाल तेजी से उगने लगते हैं.

7. गुलाब का तेल:

इस तेल के ऐंटीसैप्टिक गुण बैक्टीरिया और गंदगी से निबटते हैं, इसलिए साफ किए गए रोम शक्तिशाली होते हैं और बालों का झड़ना बाधित होता है, साथ ही इस की सुगंध तनाव को कम कर आप को शांत बनाती है.

8. सूरजमुखी का तेल:

इस तेल में विटामिन ई होता है, जिस से बाल लंबे, घने, काले और चमकदार होते हैं. विटामिन ई से न केवल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, बल्कि बालों की जड़ों को पोषक तत्त्व भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में ट्राय करें मेकअप के 40 टिप्स

9. जवाकुसुम

इस में विटामिन सी, कैल्सियम, वसा, फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में होता है. यह बालों को मजबूती देने के साथसाथ उन की ग्रोथ में भी मदद करता है. इस के अलावा बालों से संबंधित अन्य परेशानियों जैसे डैंड्रफ, बालों का असमय सफेद होना आदि से भी बचाता है.

10. शीया बटर:

इस में जिंक और विटामिन बी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जिस से बाल झड़ने से राहत मिलती है. यह सूर्य की हानिकारक किरणों से बालों की सुरक्षा करता है, साथ ही रूखे बालों को पोषण और नमी प्रदान कर दोमुंहे बालों को खत्म करने में भी मदद करता है.

11. आम का बटर:

यह फैटी ऐसिड और अन्य विटामिनों से भरपूर एक प्रभावी स्कैल्प कंडीशनर के रूप में काम करता है, जो नमी को बनाए रखता है और बालों के झड़ने को कम करता है. यह बालों को सूखने से भी बचाता है और उन्हें घना, मुलायम और चमकदार बनाता है.

ये सभी तेल बालों के लिए बहुत गुणकारी हैं. इन्हें अलगअलग भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पर इन सब की खूबियां एक ही में मिल जाएं और वह भी सही मात्रा में, तो आप को बालों की सभी समस्याओं जैसे गंजापन, बालों का झड़ना, रूसी, दोमुंहे बाल आदि से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात

 

7 टिप्स: बिजी लाइफस्टाइल में बचाएंगे आपका समय

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान काम नही है. हाल ही किए गए एक सर्वे के मुताबिक एक औफिस जाने वाली महिला मेकअप के लिए 55 मिनट देती है. इसीलिए अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए और अपने डेली रूटीन को बदलने के लिए इन टिप्स को जरूर फौलो करें…

1. रात को कर लें प्लानिंग…

रात को ही सुबह की प्लानिंग  करते हुए अपने सामान को व्यस्थित रखें, इससे सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त के साथ सामान ढूंढ़ने में भी समय नही लगेगा.

2. बालों के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल का इस्तेमाल…

रोजाना इस्तेमाल होने वाले टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- 16 टिप्स: गरमी चुरा ना ले स्किन की रंगत

3. बीबी या सीसी क्रीम…

रोजाना इस्तेमाल होने वाली बीबी या सीसी क्रीम में एसपीएफ होता है. यह आप की त्वचा को नमी देने के साथ कोमल बनाती है. साथ ही धूप से बचाते हुए चमकदार बनाती है. इसे लगाने के बाद आप को कंसीलर, फाउंडेशन, मौइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नही पड़ती है.

4. क्विक फिक्स की करें तलाश

अगर आप का नेलपेंट टूट रहा है या सुबह बाल बहुत ज्यादा चिकने हो गए हैं तो क्विक फिक्स की तरह नेलपेंट री-टचिंग या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. लेकिन अगर आप नाखूनों पर पेंट लगाने बैठ गईं या बालों को धोने लगीं तो देर होनी तय है.

5. लास्ट में करें मेकअप…

सुबह कपड़े पहनकर रेडी होने के बाद ही मेकअप करें. समय न होने पर थोड़ा बहुत मेकअप भी चल जाता है, क्योंकि बाद में समय होने पर मेकअप री-टच भी किया जा सकता है.

6. कराएं सही हेयरकट…

अगर आप का हेयरकट सही है तो आप अपने 30 मिनट रोज बचा सकती हैं. अपने बालों का ऐसा हेयरस्टाइल रखें कि जिस से उन्हें मेंटेन करने में ज्यादा वक्त न लगे. इसके लिए अपनी हेयर स्टाइलिस्ट से बात करें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: रूसी से पाएं नैचुरली छुटकारा

7. टाइम मैनेजमेंट है जरूरी…

त्वचा की देखभाल या ब्यूटी रिजीम से बचने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है, जैसे आईब्रो प्लक करना, क्यूटिकल्स को क्लिप करना या एक्सफोलिएटिंग. यह काम वीकेंड के लिए रख सकती हैं.

जानें क्या हैं 2020 के समर मेकअप ट्रेंड

मेकअप हर महिला के लिए बेहद ज़रूरी व एहम होता है. मेकअप की मदद से आप अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकते है और खुद कॉंफिडेंट फील कर सकते है. कई लड़कियां इसका इस्तिमाल अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती है तो कुछ अपने कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए. आप सभी को मेकअप करना तो आता ही होगा लेकिन क्या आपको यह पता है की हमें अपना मेकअप सीजन (मौसम) के हिसाब से किस तरह करना चाहिए. और जब बात आती है समर की तो आपको यह ज़रूरी ध्यान रखना चाहिए की आपको गर्मियों में किस तरह का मेकअप व प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए.

1. ग्लिटर स्मोकी ऑय

स्मोकी ऑय मेकअप तो हम अपने स्कूल व कॉलेज से करते हुए आ रहा है लेकिन आज के ट्रेंड और पहले के ट्रेंड में यह अंतर है की हम पहले मैट स्मोकी ऑय मेकअप करते थे और अब हम ग्लिटर स्मोकी ऑय मेकअप करते है. इस तरह का ऑय मेकअप शादी व नाईट पार्टी के लिए एक बेटर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- घुंघराले बालों को संवारना होगा आसान

2. रेड लिपस्टिक

पिछले साल हमने लिपस्टिक में कई एक्सपेरिमेंट किये है जैसे की पर्पल लिपस्टिक, स्पार्कल लिपस्टिक और फॉरएवर न्यूड लिपस्टिक. लेकिन इस समर सीजन रेड लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है, रेड लिपस्टिक हर ऑउटफिट और हर ऑकशन में अच्छे लगते है.  रेड लिपस्टिक काफी ब्राइट और वाइब्रेंट होते है और यदि आपको मिनिमल मेकअप पसंद है तो आप सिर्फ रेड लिपस्टिक लगाकर भी अपना लुक कम्पलीट कर सकते है. और सिर्फ फेस पर सनस्क्रीन लगाए.

3. नियॉन ऑयलाइनर

क्लासिक ब्लैक लाइनर तो हम सब हमेशा ही हर ऑकशन पर यूज़ करते है. समर सीजन में हमे वैसे भी नियॉन जैसे ही कलर पहनने और यूज़ करने चाहिए यदि आप नियॉन ऑयलाइनर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आँखे ब्राइट और सबसे हटके दिखेगी.

ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में रखें स्किन का ख्याल 

4. वेट एंड ग्लोई लुक

गर्मी में मेकअप की लेयर जितनी कम हो उतना अच्छा है, आप वेट एंड ग्लोई लुक में अपने नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करते हो, इसमें आपको 2-3 प्रोडक्ट्स के आलावा कुछ नहीं चाहिए होता है. आप अपने फेस पर सिर्फ कंसलीर लगाए जिससे की आप चेहरे पर छोटे-मोठे दाग  व धब्बें चुप जाये, कंसीलर के बाद आप ज़रा सा हाइलाइटर अपने चीक्स पर लगाए और लीजिये आपका  वेट एंड ग्लोई लुक तैयार है.  यदि आप ब्लश के दीवाने है तो बस अपनी इक्छा अनुसार ज़रा से पिंक ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह लुक आपके रोज़ाना ऑफिस व कॉलेज के लिए एक दम सही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें