Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

त्यौहार आते ही चारों तरफ खुशी का माहौल दिखाई पड़ता है. ऐसे में सबसे जरुरी होता है कि आप क्या खास पहने कि आप सबसे अलग दिखें. इस मौसम में प्रिंट्स और एम्ब्रोइडरीस की खास झलक हर जगह दिखाई पड़ेगी. फ्रेश लुक और फ्री फ्लो फैशन सबको आकर्षित करता है. इस बारे में मैक्स फैशन के डिजाइनर कामाक्षी कौल बताती है कि फैशन चाहे कुछ भी हो मिक्स एन मैच और फ्यूजन के साथ कपड़े को पहनने से उसमें एक नयी चमक आ जाती है. कुछ टिप्स निम्न है.

• ट्रेडिशनल कपड़े जो कंटेम्पररी लुक देते हैं. किसी भी लाइट कलर के मैक्सी ड्रेस को लें. उसके साथ हैवी कान और गले की नेकपीस पहने. इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा और इसे आप किसी फॅमिली फंक्शन में पहन सकती है.

• त्योंहारों में किसी भी तरह के पोशाक अगर आपने सही तरह से कैरी किया है तो वह खास ही लगता है. इसमें अगर कढ़ाई किया हुआ हो. तो सबसे अलग दिखता है. मसलन महीन कसीदाकारी. बंधेज और चटक फुलकारी जैसे डिजाईन कपड़ो की शोभा को अधिक बढ़ाते है. ऐसे कपड़ों के साथ गहने हलके पहनकर कढ़ाई को उभार दिया जा सकता है. ऐसे पोशाक अधिकतर पारिवारिक पार्टी के लिए अच्छा होता है.

• फ्लेयर वाले कपड़े आज काफी चलन में है.ये पहनने में जितने आरामदायक है उतना ही इसे कैरी करना भी आसान होता है. अगर आपको मौडर्न लुक देना है. तो कम प्लीट्स का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं है ‘बैरिस्टर बाबू’ की ‘सौदामिनी’, हो सकती है ‘ये रिश्ता’ में एंट्री

• कपड़ो के साथ-साथ फेस्टिव सीजन में अपने लुक को भी इम्प्रूव करें.जिसमें फुटवियर के साथ-साथ मेकअप और एक्सेसरीज का भी सही प्रयोग करना जरुरी होता है.

• चटकदार रंग हर मौसम में चलता है. इसमें गुलाबी. ओरेंज. नेवी ब्लू.लाल आदि सभी त्योहारों के लिए खास है. इसमें अगर गोल्डन टच हो तो ये और भी सुंदर दिखता है.

• ट्रेडिशनल साड़ियाँ हर त्यौहार में पहनी जा सकती है इसका एक खास अंदाज़ होता है.ऐसे में कुछ खास दिखना हो. तो एथनिक को मौडर्न टच दे. मसलन हाई स्लीटेड ब्लाउज जो आपको कुरते जैसा लुक देगा. प्लेन साड़ी के साथ ये बहुत ही अलग दिखेगा.

• लीक से हटकर दिखने के लिए सिल्वर या प्रिंट वाली मिडी ड्रेस पहन सकती है. इसके अलावा मेक्सी गाउन भी पहन सकती है.

• ट्रेडिशनल लुक के लिए ग्रेसफुल कुर्ता. पलाज़ो पेंट के साथ पहने. साथ में मेहंदी लगे हाथ और कान में झुमका. इसकी शोभा को और बढ़ा देंगे. इसके अलावा एक खूबसूरत दुपट्टा या स्कार्फ भी गले के चारों ओर लपेट सकती है.

• जो महिलाएं अपने पोशाक को लेकर थोड़ी उलझन में है वे महिलाएं प्लेन टी शर्ट के साथ धोती पेंट पहन सकती है. ये धोती पेंट खूबसूरत चटक रंग में आती है. इसके साथ एक सुंदर नेकलेस इसकी शोभा को और अधिक बढाती है.

ये भी पढ़ें- Festive Season दिखें कांफिडेंट एंड स्टाइलिश

• महिलाये ही नहीं. पुरुष भी त्योंहारों में खास लगने की कोशिश करते है. ऐसे में उनके लिए कुर्ता पायजामा जिसपर थोड़ी कढ़ाई हो. त्यौहार को आकर्षक बना देते है.इसके अलावा इंडो वेस्टर्न कोट को पटियाला सलवार. ट्राउजर्स.शेरवानी और धोती के साथ पहना जा सकता है.कलर्स. कट्स और डिजाईन के साथ नये प्रयोग करने से स्टाइल में क्रिएटिविटी आती है. वैसे ही हलके और गहरे रंग के कॉम्बिनेशन वाले अटायर्स भी आपको अलग लुक दे सकते है.

• बच्चों के लिए वही पोशाक चुने. जो उन्हें आराम और आनंद दें.क्योंकि ये त्योहारों का मौसम है जहाँ हर किसी को खुश रहना जरुरी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें