परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो स्किन टोन केअनुसार चुनें लिपस्टिक और आईशैडो

सही और संतुलित मेकअप जहां आप की खूबसूरती में चार चांद लगाता है वहीं आप का व्यक्तित्व भी निखर कर सामने आता है. जब बात मेकअप की हो तो सही लिपस्टिक और आईशैडो का चयन काफी मायने रखता है. अगर इस में थोड़ी भी चूक हुई तो आप की खूबसूरती अधूरी रह जाती है. इस के विपरीत यदि आप अपने स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट लिप कलर और आईशैडो का प्रयोग करती हैं तो महफ़िल में आप का कोई जवाब नहीं होगा.

आइये जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट नीति बलजीत से कि लिपिस्टिक और आईशैडो का चयन किस आधार पर करें;

woman applying eyeshadow

लिपस्टिक शेडस का चयन

  • अगर आप का रंग गोरा है तो आप के पास काफी ओपशंस हैं. आप न्यूड पिंक या बेबी पिंक जैसे कलर्स बड़े आराम से लगा सकती हैं. आप मैट लिपस्टिक भी बेझिझक हो कर इस्तेमाल कर सकती हैं. आप पर सुर्ख लाल या बैगनी रंग के हलके शेड्स भी अच्छे लगेंगे.
  • अगर आप की स्किन गेहुएं रंग की है तो आप हलके से ले कर गहरे शेड्स की लिपस्टिक लगा सकती हैं. गहरा शेड्स लगाते वक़्त इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि आप का चेहरा ब्राइट दिख रहा हो न कि डल. चेहरे को ब्राइट दिखाने के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • अगर आप की स्किन न्यूट्रल कलर की है तो गुलाबी, लाल जैसे रंगों का ही इस्तेमाल करें और क्लासी लुक के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मैट शेड्स लगाने की कोशिश करें.
  • अगर आप की त्वचा का रंग सांवला है तो आप के ऊपर मरून या भूरा रंग काफी जंचेगा.

आईशेडो का चयन

  • अगर आप की त्वचा गोरी है, तो हल्के रंग के आईलाइनर जैसे नीले या हरे रंग का चुनाव करें.
  • भारतीयों की गेहुंआ त्वचा पर स्मोकी आईज सब से अच्छी लगती है.आप काले के बजाय भूरे और मोव आईलाइनर का चुनाव भी कर सकती हैं. मध्यम या गेहुएं रंग की त्वचा वाले लोग वास्तव में हल्के और गहरे रंगों में अच्छे दिख सकते हैं.मध्यम त्वचा टोन के लिए, दिन के लिए मैट आईशैडो और रात के लिए ग्लिटरी आईशैडो बेहतर चाइस है.
  • औलिव या टैन स्किन टोन वाले लोगों के लिए ब्लैक आईलाइनर सब से उत्तम हैं. डार्क इंडियन स्किन कौम्प्लेक्शन पर चमकदार आई मेकअप बहुत अच्छा लगता है. उन्हें हल्के रंगों से दूर रहना चाहिए क्यों कि ये आप के रंग को अधिक गहरा दिखाएंगे.

Raksha Bandhan Special: आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल ग्लो

आम खाने के साथ-साथ आपके स्किन में निखार लाने के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह फल कई पैक्स में यह आपकी त्वचा को नई जान भी देता है. आज आपको बताते हैं ऐसे फेसपैक्स के बारे में जो आम से बनते हैं और आपकी त्वचा को खास चमक देते हैं.

1. आम और दही का फेसपैक

अगर आपकी त्वचा औयली है तो यह फेसपैक आपके लिए ही है. आम की बहुत सारी खूबियों के अलावा इस पैक में दही के भी गुण हैं. ये दोनों ही घर में आराम से मिल जाते हैं और पिग्मेंटेशन और टेनिंग को दूर करने में मदद करते हैं. इस पैक को बनाने के लिए आम के पल्प में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर एक मोटी परत लगा लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक रखें और फिर साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: डस्की स्किन के लिए ट्राय करें मेकअप टिप्स

2. मैंगो पल्प फेसपैक

अगर आपकी स्किन का कलर एक तरह का नहीं है, तो आप आम का पैक ट्राई कर सकती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आम का गुदा लेकर उससे फेसपैक तैयार करना होगा. आपको बस आम का गुदा निकाल कर अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक रगड़ना है. यह काम हल्के हाथों से करें. कुछ देर मसलने के बाद इसे 5 से 7 मिनट तक के लिए चेहरे पर छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से चहेर को साफ कर लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा पर चमक आएगी और रंगत में भी निखार होगा.

3. आम और बेसन का फेसपैक

इस पैक को बनाने के लिए आपको आम का गुदा, दो चम्मच बेसन और आधा चम्मच शहद और कुछ पीसे बादाम लेने होंगे. एक कटोरी में आम का पल्प ड़ालें. इसके बाद बेसन, पीसे बादाम और शहद भी ड़ाल लें. अब इसे अच्छी तरह मिला का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 10 से 12 मिनट के बाद धो लें. इस पैक को दो बार लगाएं और परिणाम देखें.

ये भी पढ़ें- नहाते समय कभी ना करें ये गलतियां

5 Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस तरह करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आपकी सुंदरता निखरती है. पर क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए. अगर इसका सही तरीके से आप इस्तेमाल करेंगी तो कहीं अधिक बेहतर परिणाम पा सकती हैं. ये चेहरे में कसावट लाने के साथ ही साफ करने में भी बहुत फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं,  मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

1. गुलाब जल को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. पेस्ट को तब तक चेहरे पर लगा रहने दें जब तक वो सूख न जाए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त औयल साफ हो जाता है.

2. मुलतानी मिट्टी में बादाम के कुछ टुकड़ों को कूटकर डाल दीजिए और उसी में कुछ मात्रा में दूध मिला लीजिए. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा कोमल भी बना रहेगा और साफ भी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: होममेड तरीके से पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा

3. पुदीने की कुछ पत्तियों को मिक्सर में पीस लीजिए. इसमें कुछ मात्रा में दही मिला लीजिए. इस पेस्ट को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

4. चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस मिला लीजिए. अब इसे मुलतानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

5. पपीते के एक चम्मच गूदे और एक से दो बूंद शहद को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बढ़ते पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए अपनाएं चारकोल

5 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

क्या आप जानती हैं, सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है. आप इसका इस्तेमाल स्क्रब के रूप में कर सकती हैं. ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाता है. ये पूरी तरह नेचुरल है. इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन तो साफ हो ही जाती है और साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं. आइए जानते हैं, रूप निखारने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल  कैसे करते हैं.

1. आलमंड औयल

अगर आपकी स्क‍िन ड्राई है तो सेंधा नमक और आलमंड औयल का ये मिश्रण आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो एप्सम सौल्ट में बादाम के तेल की या फिर जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं. इससे चेहरा तो साफ हो ही जाएगा, साथ ही चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें- मेकअप हाईलाइटर का है जमाना

2. शहद

गर्मियों के लिहाज से ये बेहतरीन स्क्रब है. शहद टैनिंग दूर करने का काम करता है और साथ ही स्किन के नेचुरल मौइश्चर को लौक भी करता है. इस स्क्रब को सप्ताह में दो बार लगाकर आप खूबसूरत, बेदाग स्किन पा सकते हैं.

3. लेमन स्‍क्रब

सेंधा नमक में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इसे चेहरे पर गोलाई में घुमाकर लगाएं. सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से मुंहासे, डेड स्क‍िन, ब्‍लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से साफ हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- समर ट्रैंड: इस गरमी ट्रैंड में रहेंगे ये 9 मेकअप टिप्स

4. ओटमील

सौल्ट और ओटमील का स्क्रब औयली स्क‍िन वालों के लिए बेहतरीन है. ओटमील और सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लें और इसमें नींबू का रस, बादाम का तेल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को गोलाई में चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

5. नेल्स का पीलापन हटाने के लिए

नेल्स का पीलापन हटाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. नाखूनों से पीलापन का हटाने के लिए पानी में सेंधा नमक डालकर उसमें हाथों को डुबोएं. ऐसा करने से नाखूनों के पीलापन  जल्द से जल्द छूट जाता है.

इन 5 टिप्स से स्किन पोर्स का रखें ख्याल

अगर त्‍वचा पर पोर्स न हों तो हमारी त्‍वचा सांस नहीं ले पाएगी. दरअसल हमारे चेहरे की त्‍वचा के रोम छिद्र ही बता सकते हैं कि हमारी त्‍वचा कितनी स्‍वस्‍थ्‍य है. इसके साथ ही बुढ़ापे की निशानी भी हमारे स्किन पोर्स से ही पता चलती है. यह बताया जाता है कि अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र हैं तो आप बूढी होने लग गई हैं. इसलिए अगर आप को खिली और स्‍वस्‍थ्‍य त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही उसका ख्‍याल रखना शुरु कर दें.

1. ब्‍लैकहेड हटाना : गंदगी से चेहरे पर ब्‍लैकहेड हो जाता है, जो अगर न हटाया गया तो पूरे चेहरे पर धब्‍बा छोड़ जाता है. इसको हटाने के लिए चेहरे को स्‍टीम करना चाहिये और उंगलियों से उसे दबा कर निकालना चाहिये. इसके आलावा आप घरेलू नुस्‍खे जैसे, बेकिंग पाउडर या फ्रूट पील का प्रयोग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- झुर्रियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

2. बंद पोर्स को खोलें : धूल और तेल एक साथ मिल कर आपकी स्‍किन में ब्‍लैकहेड जैसी समस्‍या पैदा करते हैं. इसलिए इस समस्‍या को दूर करने के लिए आपको हर दो घंटे में अपना चेहरा पानी से धोना चाहिये. इससे तेल और गंदगी साफ होगी और साथ में स्‍किन पोर्स भी खुलेंगे.

3. स्‍क्रब करे : आपको हफ्ते में 2-3 बार अपने चेहरे को स्‍क्रब करना चाहिये. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके चेहरे पर ब्‍लैकहेड हैं या नहीं. इस विधि को अपनी रूटीन में शामिल कर लें जिससे चेहरे पर गंदगी न जमे और ब्‍लैकहेड न बने.

4. टोनर न भूलें : स्‍क्रबिंग के बाद चेहरे पर टोनर लगाना नहीं भूलना चाहिये क्‍योंकि स्‍क्रबिंग से स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं और बड़े हो जाते हैं. इसलिए इस खुले हुए पोर्स को छोटा करने के लिए टोनिंग करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

5. स्‍किन को सांस लेने दें: जब आप कंपैक्‍ट आदि से अपने बढ़े पोर्स को बंद करने के लिए इस सब कौस्‍मैटिक का प्रयोग करती हैं, तो एक बात आप भूल जाती हैं. आपकी स्‍किन अच्‍छे से सांस ले सके उसके लिए जरुरी है कि कम से कम मेकअप किया जाए. पाउडर लगाने से स्‍किन ब्‍लौक हो जाती है.

5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

बेसन का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार और त्वचा को टोन करने के लिए भी आप कर सकती हैं. अगर आप बेसन का  नियमित तौर पर इस्तेमाल करेंगी तो आपके त्वचा संबंधी बीमारी भी दूर हो सकती हैं.

बेसन आपके चेहरे की गंदगी को काफी हद तक साफ करता है. इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा तरोताजा रहता है. आप बेसने को चेहरे के अलावा पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं. इससे आपके त्वचा में निखार आएगा. तो चलिए जानते हैं आपके त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है बेसन.

बेदाग त्वचा के लिए बेस्ट हैं ये घरेलू फेस मास्क

1. मुंहासे दूर करने में

बेसन कील मुंहासों को दूर करने में भी काफी फायदेमंद है. अगर बेसन को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे के कील-मुंहासे बहुत तेजी से समाप्त होते है. अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के गहरे दाग और धब्बे हैं तो आप बेसन और चंदन के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे भी डालकर चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे दाग हल्के होते है.

2. ड्राई स्किन के लिए

बेसन को दूध की मलाई के साथ मिलाकर लगाने पर आपके त्वचा को मौश्चराइज करती है जिससे त्वचा की नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है. इस फेस मास्क का प्रयोग करने से आपकी त्वचा अधिक गोरी और चमकदार दिखती है.

गरमी के मौसम में ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

3. औयली स्किन के लिए

चार बड़े चम्मच बेसन में दो चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच शहद मिलाकर इसे चेहर और गर्दन पर लगाएं. पंद्रह मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें. यह पेस्ट तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसके अलावा इससे स्किन पर प्राकृतिक निखार भी आती है.

4. स्क्रब के लिए

स्क्रब से चेहरे पर मसाज के बाद चेहरा बिल्कुल फ्रश दिखता है. आप बेसन का भी स्क्रब तैयार कर सकती हैं. बेसन में थोड़ा सा चावल का आटा, औयल, हल्दी, औलमंड और दही मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह चेहरे की मृत कोशिकाओं को दूर करने के लिए सबसे बढ़िया स्क्रब माना जाता है और इस बनाना भी काफी आसान है.

घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

5.  शरीर के बाल हटाने में

बेसन को पानी में मिलाकर उबटल बना लें और नहाते समय इस उबटन को पूरे शरीर में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इससे शरीर के बाल कम होते है. इस तरह आप बेसन का इस्तेमाल  उबटन के लिए कर सकती हैं.

posted by – Saloni

घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

चेहरा साफ करने के लिए आप फेसवाश का इस्तेमाल करती हैं. ये फेसवाश आप मार्केट से खरीद कर लाती हैं. इसमे केमिकल भी मिला होता है. ये आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक भी होता है. लेकिन  आप खुद से भी घर पर फेसवाश बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं, घर पर आप कैसे फेसवाश बनाएं.

  1. शहद से

आप शहद को रोजाना क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. ये एक बहुत अच्छा मौइश्चराइजर होने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है. इसे लगाना भी काफी आसान है. अपनी हथेलियों पर कुछ बूंद शहद की लेकर इससे पूरे चेहरे पर मसाज करें. कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- 3 टिप्स: ऐसे करें बालों की एक्‍सरसाइज

2. पुदीने की पत्ती और खीरे से

दही और खीरा चेहरे को पोषण देने और साफ करने के लिए सबसे बेहतर होते हैं. पुदीने की पत्ती से इसकी इस खूबी में इजाफा हो जाता है और साथ ही इसकी खुशबू बढ़ जाती है. दही में खीरे को अच्छी तरह से मिला दें. खीरा, दही में अच्छी तरह से मिल जाना चाहिए. इसी में पुदीने की पत्ती भी मिला दें. इससे चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें. प्रतिदिन एकबार ऐसा करने से चेहरा चमक उठेगा.

3. अननास

अगर आपकी त्वचा औयली है तो आनानस में मौजूद एंजाइम त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं. अनानस को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें लेमन वाटर या गुलाब जल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद आप चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमी में बालों की बदबू को ऐसे कहें बाय

4. ओट्स और नींबू से

अगर आपकी त्वचा ज्यादा ही औयली है तो आप ओट्स को नींबू के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे त्वचा की डेड सेल्स तो साफ हो ही जाती हैं साथ ही त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं. ओट्स को नींबू के साथ मिलाकर रख लें. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.

5. स्ट्रौबेरी के इस्तेमाल से

अगर आपकी त्वचा औयली है तो ये काफी कारगर उपाय हो सकता है. स्ट्रौबेरी में मौजूद एंजाइम्स त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं. स्ट्रौबेरी को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें लेमन वाटर या गुलाब जल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

झुर्रियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

अगर आप भी झुर्रियों से परेशान हैं और कई नुस्खें आप आजमा चुकी हैं. फिर भी आपकी झुर्रिया दूर नहीं हो रही और आप झुर्रियों के कारण उम्र से ज्यादा  भी देखती हैं. लेकिन आपको इसमे परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईए आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिससे आप झुर्रियों से राहत पा सकती हैं.

मुल्तानी मिट्टी

झुर्रियों पर मुल्तानी मिट्टी सबसे ज्यादा असर करती है. यह त्वचा में कसाव लाती है और महीन रेखाओं को भी खत्म करती है. आप मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसे आधे घंटे के लिए भिगा दें. मिट्टी गल जाए तो उसमें खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को धो लें.

ये भी पढ़ें- घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

दूध का पाउडर

दूध के पाउडर में शहद और थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा सॉफ्ट और ग्लोविंग हो जाती है. इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं.

केला

केले का क्रीम जैसा पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे तक लगाएं रखें फिर सादे पानी से धो लें. त्वचा को अपने आप सूखने दें, उसे पोछे नहीं. केले के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों पर फर्क नजर आने लगता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: जानें क्यों है स्किन के लिए जामुन फायदेमंद

नारियल का तेल

ये तीनों तेल त्वचा को झुर्रियों से बचाने में कारगर हैं. इनकी मालिश से न केवल चेहरे की रंगत खिलती है, बल्कि रिंकल्स भी दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें- मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

3 टिप्स: ऐसे करें बालों की एक्‍सरसाइज

जैसा कि आप बालों की देखभाल के लिए औयलिंग, मसाज, हेयरपैक, स्‍टीमिंग और स्‍पा का सहारा लेती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि बालों को हेल्दी बनाने के लिए एक्‍सरसाइज की भी जरुरत होती है.

जी हां, जिस तरह स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपके शरीर को एक्‍सरसाइज की जरुरत होती है, वैसे ही बालों को भी एक्‍सरसाइज की जरुरत होती है. आप कंघी से बालों को एक्‍सरसाइज करा सकती हैं. तो आइए जानते हैं, कैसे आप बालों की एक्‍सरसाइज करें.

ये भी पढ़ें- मैंगो हेयर पैक: बाल होंगे हेल्दी

  1. कितनी बार करें कंघी

हेयर स्टाइलिस्ट के अनुसार एक दिन में तीन बार कंघी करना अच्छा होता है. पर हर बार बालों की कंघी बहुत अच्‍छी तरह की जानी चाहिए. किसी भी तरह का हेयर स्‍टाइल या नाट बनाने की बजाए बालों में सीधे कंघी करना ज्‍यादा अच्‍छा होता है. इससे बालों में नई जान आती है और ग्रोथ में मदद मिलती है.

2. रात को बाल धोती है तो

अगर आप रात में बाल धोना पसंद करती हैं तो रात में ही बालों को सुलझा कर अच्‍छी तरह कोई स्‍कार्फ लपेट कर सोएं, वरना बालों के डैमेज होने का खतरा बना रहता है. तौलिए से बाल सुखाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी तौलिया पूरी तरह से सूखा हुआ हो.

ये भी पढ़ें- बालों में नींबू लगाने से होंगे ये 9 फायदे

3. ज्‍यादा टाइट न बांधे बाल

कई लोग ऐसे होते हैं जो कंघी करने के बाद बालों को बहुत ही टाइट बांध देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. बालों को बहुत टाइट बांध देने से बालों के बीच में से टूट जाने का खतरा बना रहता है.

बेसन के इस्तेमाल से दूर करें ये 3 ब्यूटी प्रौब्लम

निखरी त्वचा पाने के लिए आप कई तरीके अपनाती हैं. लेकिन बेसन एक ऐसी चीज है, जो हर घर में इस्तेमाल होता है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल फेस-वाश की तरह करते हैं तो कुछ फेस-मास्क के तौर पर.

त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं, धूप की वजह से आपको टैनिंग हो गई है या फिर आपके बाल रूखे हो गए हैं तो, आप भी बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: आंखों में लैंस का ऐसे रखें ख्याल

  1. हेल्दी बाल

बेसन के पाउउर में बादाम, दही, और एक चम्मच औलिव औयल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. आप चाहें तो इसमें अंडा भी मिला सकती हैं. इस पेस्ट को बालों में लगाकर, कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे बाल सौफ्ट और सेहतमंद हो जाएंगे.

2. अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए

अगर आप अनचाहे बालों से परेशान हैं तो बेसन पाउडर में मेथी पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को उन हिस्सों पर लगाएं जहां अनचाहे बाल हैं. जब ये पैक सूख जाए तो इसे बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

3. टैनिंग दूर करने के लिए

बेसन पाउडर में दही, नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे शरीर के प्रभावित हिस्सों में लगाएं. जब ये सूख जाए तो पानी से धो लें. उसके बाद मसाज करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- ब्लौसम कोचर से जानिए क्या है अरोमा थैरेपी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें