कलर्स टी.वी. के सबसे बड़े रियलिटी शो “बिग बौस” का सीजन 13 जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. हर बार की तरह बौलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. खबरें कुछ ऐसी हैं कि बिग बौस सीजन 13 सितम्बर महीने के आखिर में छोटे पर्दे पर लौंच किया जाएगा. बीते दिनों बिग बौस 13 का पहला टीजर लौंच किया गया था जिसमें सलमान खान एक स्टेशन मास्टर के रूप में दिखाई दे रहे थे और इसी रूप में सलमान नें एक और बड़ी बात का खुलासा किया था कि इस सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स सिर्फ 4 हफ्तो में फिनाले तक पहुंच जाएंगे.
दूसरे प्रोमो की भी तैयारी पूरी
हाल ही में बिग बौस सीजन 13 के मेकर्स में इस सीज़न के दूसरे प्रोमो की भी तैयारी कर ली है. खबरें हैं कि सलमान खान बिग बौस सीजन 13 का दूसरा टीजर शूट कर चुके हैं, जिसकी एक फोटो में सलमान नजर आ रहे हैं.
High speed dhamaka aur celebrities ke glamour ka tadka! Sab hoga iss season on @biggboss along with @Vivo_India @BeingSalmanKhan@SurbhiJtweets @karan009wahi #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/tHx7A5K9Qg
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 31, 2019
ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के रिश्ते के बारे में जान जाएगा ‘कायरव’, लेगा ये फैसला
सुरभि संग सलमान आए नजर
.@BeingSalmanKhan aur @SurbhiJtweets ki hai taiyaari full on for another amazing season of @BiggBoss along with @Vivo_India
Stay tuned for more! ? #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss pic.twitter.com/AYJdsu7k7S
— COLORS (@ColorsTV) August 31, 2019
सलमान खान की इस फोटो में वे ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं और हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस फोटो में सलमान के साथ कलर्स टी.वी. के पौपुलर शो नागिन 3 की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी नजर आ रही हैं. सुरभि के हाथों में एक फूलों का गुल्दस्ता है और सलमान खान के साथ खड़े होने की खुशी उनके चेहरे पर से साफ झलक रही है.
शो में हिस्सा लेने की बात पर सुरभि ने कहा ये…
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जब सुरभि ज्योति से पूछा गया था कि, क्या वे बिग बौस सीजन 13 में हिस्सा लेना चाहेंगी तो उन्होनें इस बात से साफ इंकार कर दिया था और इसके जवाब में उन्होनें ये बोला था कि, यह शो उनके लिए बना ही नही है. इसके साथ साथ सुरभि ने एक और बात कही कि, सुरभि चंदना को इस शो में हिस्सा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ‘Bigg Boss 13’ की खातिर इस एक्ट्रेस ने छोड़ा अपना पौपुलर TV शो
बता दें, “बिग बौस” सबसे बड़ा और ज्यादा टीआरपी वाला रियलिटी शो है जिसके अगने सीजन का इंतजार दर्शकों को बहुत ही होने लगता है और इस बात का पूरा श्रेय सलमान खान को जाता है.