ब्रा की सही फिटिंग रखे बीमारियों से दूर

हर महिला का फिगर तथा कपड़े पहनने का अंदाज़ अलग होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साइज में यह छोटी सी दिखने वाली चीज अगर सही फिटिंग कि नहीं हो तो कितनी नुकसानदायक हो सकती है. ब्रा केवल एक इनरवियर नहीं है बल्कि यह आपको समाज में कॉन्फिडेंटली स्टैंड होने में मदद करती है. 1 मिनट बिना ब्रा के इमेजिन करके देखें, तो ही मन में झिझक होगी. इसलिए महिलाओं के अपने ब्रेस्ट साइज से छोटी या बहुत ज्यादा बड़ी ब्रा पहनने से  ना सिर्फ शरीर बेडॉल दिखता है बल्कि हेल्थ को भी बहुत नुकसान पहुंचता है.

1. प्रॉब्लम कैसी-कैसी

सर्वेक्षण बताता है कि 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनने के कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं. क्योंकि गलत ब्रा पहनने से सिर्फ पीठ या गर्दन दर्द नहीं बल्कि ब्रेस्ट कैंसर, हार्टबर्न, पाचन संबंधी समस्या, स्किन रैशेज और सिर दर्द की समस्याएं भी हो जाती है.

2. फीडिंग मदर

फीडिंग मदर अक्सर बच्चे को फीड करााने के चक्कर में छोटे साइज की ब्रा पहन लेती हैं. जो चेस्ट पर दबाव का कारण होती है  और हेवी ब्रेस्ट के ग्रैविटी के कारण महिलाएं झुक जाती हैं. यह झुकाव रीढ़ की हड्डी पर दवाब बनाता है और  पीठ में दर्द होने लगता है.

3. गर्दन में दर्द होना

कंधे और गर्दन मे दर्द होने का कारण है टाइट ब्रा और उसके स्टैप्स . इसलिए हमेशा अपने ब्रेस्ट के साइज के अनुसार ही ब्रा का चुनाव करें.

4. ब्लॉकिंग ऑफ लिम्फ नोड्स

टाइट ब्रा के कारण आपके लिंफेटिक वेसल्स पर दबाव पड़ता है यह साइज में बहुत पतली होती हैं इसकी वजह से लिम्फ वॉल्व्स और वेसेल्स ब्लॉक हो जाती हैं.

5. स्किन डिसीसेस

कहीं आपके ब्रेस्ट के आसपास फोड़े फुंसियां यार ऐसे तो नहीं क्या आप जानते हैं कि अत्याधिक ढीली या टाइट ब्रा पहनने की वजह से भी यह सब समस्याएं जन्म ले लेती हैं.  इसके कारण आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है.

6. ब्रेस्‍ट का कैंसर

आजकल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा ही हो रहा है. अत्याधिक कसी ब्रा पहने से ब्लड सरकुलेशन रुक जाता है और ब्रेस्‍ट कैंसर का कारण बनता है. इसके अलावा ब्रेस्ट लिगामेंट डैमेज होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

7. घुटन होना

कुछ महिलाएं सांस लेने की समस्या की भी शिकार होती हैं उसका एक कारण गलत साइज की ब्रा है. जिससे घुटन महसूस हो सकती है और शरीर में रक्त प्रवाह कम हो सकता है.

8. कहीं सिरदर्द तो नहीं

एक खराब फिटिंग वाली ब्रा आपकी गर्दन और बैक की मासपेशियों को कभी सपोर्ट नहीं करती. जिससे कंधे का दर्द बढ़ता है और इसका सीधा असर आपके सिर पर होता है.

लड़कियां ऐसे चुनें परफेक्ट इनरवियर

सुमेधा अक्सर ही खेलकूद जैसी गतिविधियों से दूर रहा करती है. उसे न भागना पसंद है, न बाकी लड़कियों की तरह उछलकूद करना और न ही नाचना-गाना. वह 17 वर्ष की है, परंतु अपनी उम्र की बाकी सभी लड़कियों से बिलकुल अलग. उसे देख कर कभी ऐसा नहीं लगता कि वह कंफर्टेबल है.

उस की टीशर्ट कभी बहुत ढीली होती है, तो उस का वक्षस्थल भी वैसा ही दिखता है. कभी बहुत टाइट कपड़े पहन ले तो फिगर पूरी खराब दिखने लगती है. अकसर ही वह अपनी ब्रा स्ट्रैप ठीक करती नजर आती है जिस के कारण उसे बहुत बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- समर ब्राइडल ड्रैस का नया ट्रैंड

सुमेधा की असुविधा और शर्मिंदगी का कारण उस का अंडरगारमैंट्स का गलत चुनाव है. यही कारण है कि वह ऐसे सभी कार्यों से बचतीबचाती घूमती है जिन्हें करने में आमतौर पर लड़कियां आगे रहती हैं और इसी कारण उस का आत्मविश्वास डगमगा गया है.

किसी भी लड़की या महिला के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह अंडरगारमैंट्स ऐसे चुने जिन में वह पूरी तरह से कंफर्टेबल भी हो और कौन्फिडैंट भी महसूस करे. आजकल बाजार में लड़कियों की बौडी टाइप के अनुसार अलगअलग तरह की ब्रा व पैंटी उपलब्ध हैं. ब्रा की बात करें तो इन में लाइट पैडेड, फुली पैडेड, पुशअप, मोल्डेड, स्ट्रैपलैस, ट्यूब ब्रा, स्टिक औन ब्रा, इनविजिबल स्ट्रैप, ब्रालैट्ट, केमीब्रा और स्पोर्ट्स ब्रा जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.

ब्राइडल ट्रैंड्स 2019: अगर आप भी बनने वाली हैं दुल्हन तो जरूर पढ़ें ये खबर

वहीं पैंटी में ब्रीफ, हाई कट ब्रीफ, बौयशौर्ट्स, हिप्स्टर, हाई वैस्ट और थौंग जैसे विकल्प हैं. लड़कियों द्वारा अपनी बौडी टाइप और शेप साइज के अनुसार ही अंडरगारमैंट्स का चुनाव किया जाना चाहिए, परंतु ऐसी बहुत सी लड़कियां व महिलाएं हैं जो गलत अंडरगारमैंट्स का चुनाव करती हैं जो उन की शारीरिक संरचना को तो प्रभावित करते ही हैं, उन के कौन्फिडैंस को खत्म भी करते हैं.

1 अंडरगारमैंट्स कैसे चुनें

 

अंडरगारमैंट्स का चुनाव करते समय यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि वे अफोर्डेबल और कंफर्टेबल हों. तात्पर्य ऐसे अंडरगारमैंट से है जो आप के बजट के अनुसार हो, ऐसा न हो कि आप अपने अन्य खर्चों में कटौती करके अंडरगारमैंट खरीदें जिस के लिए आप को चाहे आप की मां हों या सास, उनसे सुनते रहना पड़े. आप यदि सूझबूझ से खरीदारी करेंगी तो कम रुपयों में भी अच्छी ब्रा या पैंटी खरीद पाएंगी.

5 टिप्स: गरमियों में अपने लुक को करें चेंज

कंफर्टेबल से बात साफ है कि ऐसा अंडरगारमैंट हो जो आप की बौडी टाइप का हो. ऐसा न हो कि ब्रा आप ने 700 रुपए की ली हो और कंफर्ट वह 70 रुपए वाला भी न दे. कुछ ऐसे सुझाव हैं जिन से आप अपने लिए सही अंडरगारमैंट्स चुन सकती हैं.

2 ब्रैंड्स का चुनाव…

अंडरगारमैंट्स चुनते समय सब से जरूरी है उस की क्वालिटी देखना. क्वालिटी की बात करें तो साफतौर पर ब्रैंडेड अंडरगारमैंट्स बैस्ट होते हैं. इन का फैब्रिक अच्छा होता है. कोशिश करें कि आप ब्रैंडेड ब्रा व पैंटी खरीदें. ब्रैंडेड ब्रा 600 रुपए से शुरू हो कर 2,000 रुपए तक की हो सकती है व पैंटी की कीमत 200 रुपए से 500 रुपए के बीच होती है. हालांकि, किसी मध्यवर्गीय लड़की या महिला के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल है लेकिन जरूरी नहीं कि आप बहुत बड़े शोरूम या दुकान से ही लें. छोट-मोटी दुकानों में से छोटे-मोटे ब्रैंड की ब्रा लें तो वह 250 रुपए तक और पैंटी 100 रुपए तक भी मिल जाएगी. 7-8 अंडरगारमैंट्स लेने के बजाय आप 2 या 3 ही लें, लेकिन ठीक-ठाक लें.

3 शेप और साइज का रखें ध्यान…

bra

कभी भी अंडरगारमैंट्स खरीदते वक्त तुक्के न मारें कि शायद मेरा यह साइज है, या 32 या 34 दोनों में से कोई भी दे दो. आपको जब तक अपना सही साइज नहीं पता होगा तब तक आप सही ब्रा या पैंटी नहीं खरीद सकतीं. लड़कियां अकसर पैंटी तो सही साइज की खरीद लेती हैं लेकिन उन्हें अपना सही ब्रा साइज नहीं पता होता.

एक सर्वे के अनुसार, 80 फीसदी महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं जिन में 70 फीसदी अपने साइज से छोटी और 10 फीसदी अपने साइज से बड़ी ब्रा पहनती हैं. चौंकाने वाली बात तो यह है कि अधिकतर लड़कियां दुकानों में या बाजारों से ब्रा खरीदते वक्त कहती हैं, ‘आप अपने हिसाब से देख कर दे दो.’ यह गलत है. हर लड़की को अपना साइज पता होना चाहिए.

जब बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने पहना ड्रेस के साथ स्नीकर्स फैशन देखें फोटोज

अंडरगारमैंट्स खरीदते समय लड़कियों को अपनी शेप पता होनी चाहिए. जैसे, यदि आप की बौडी पीअर शेप की है तो आप को सिंपल पैंटी पहननी चाहिए. परंतु यदि आप की बौडी शेप आवरग्लास है तो हाई वैस्ट पैंटी आप पर अच्छी लगेंगी. साथ ही, अधिकतर ब्रैंड्स के साइज का पैमाना अलगअलग होता है तो उसे भी अच्छी तरह चैक कर लें.

4 फैब्रिक…

अंडरगारमैंट्स चुनते समय फैब्रिक को ध्यान में रखना जरूरी है. फैब्रिक की बात करें तो पहला चुनाव आप का कौटन ही होना चाहिए. कौटन इसलिए क्योंकि यह शरीर की नमी को सोख लेता है न कि उसे जमा करता है. यदि आप कौटन पैंटी खरीद रही हैं तो 100 फीसदी कौटन न ले कर 80 फीसदी कौटन और 20 फीसदी इलास्टिन लें. कौटन ब्रा की लाइफ ज्यादा नहीं होती लेकिन कंफर्टेबल होती है.

लैस फैब्रिक का चुनाव करते समय ध्यान दें कि आप ब्रैंड के ही अंडरगारमैंट्स लें क्योंकि साधारणतया लैस से खुजली और खाज की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. लैस फैब्रिक के अंडरगारमैंट्स रोजमर्रा के लिए न ले कर विशेष अवसरों के लिए ही लें.

ये  भी पढ़ें- जब खरीदना हो समर ब्राइडल आउटफिट्स

edited by -rosy

19 दिन 19 टिप्स: खूबसूरत दिखेंगी जब ब्रा होगी स्टाइलिश

त्योहारों के दिनों में सजनेसंवरने के मौके आते ही रहते हैं. ऐसे में सब से बड़ी दिक्कत होती है यह सोचना कि अब अगले मौके पर क्या पहनना है. हर बार सब से बढ़िया फैशन लुक पाना हर लड़की और हर स्त्री की चाहत होती है. त्योहारों में स्टाइलिश फैशन आउटफिट्स की तैयारी में और आप के फैशन कोशंट को बढ़ाने में सही ब्रा की भूमिका से भी इंकार नहींकिया जा सकता. आइये इस सन्दर्भ में जिवामे की किरूबा देवी द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी ;

1. ऑर्नेट ग्लिट्ज़ ब्रा

बहुत ही सुंदर, शानदार, हाई ग्लैम ब्रा जिन्हें बहुत ही छोटे और सुंदर स्पार्कल्स से सजाया जाता है. किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ ये ब्रा खूब जंचते हैं. रिच वाइन और बेज कलर के इस कलेक्शन में ब्लाउज ब्रा भी होते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ बेहतर फिटिंग वाले होते हैं. एक बार आप इसे पहन ले तो ब्लाउज पहनने की (और उस के अंदर ब्रा) भी कोई जरुरत नहीं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: रफ्फल साड़ी का हर कोई दीवाना

2. स्वीट कैरोलाइन ब्रा

फूलों के प्रिंट्स से सजाया गया टी-शर्ट ब्रालेट दिन में आउटिंग के समय पहनने के लिए बिलकुल सही है. हाई ग्लैम लुक्स से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं तो इस फ्लोरल ब्रालेट पर कोई भी श्रग, हाई वेस्टेड पैन्ट्स और स्नीकर्स पहन लीजिए और अपने दोस्तों के साथ किसी कॉफी शॉप में चिल टाइम के लिए तैयार हो जाइये. इतना ही नहीं इस डे लूक को आप बड़ी आसानी से नाईट लुक में भी बदल सकती हैं. जीन्स की  जगह कोई भी फ्लोरल स्कर्ट पहन लीजिए. उस पर मैचिंग ज्वेलरी और दुपट्टा के साथ पूरा हो जाता है आप का चिक लुक.

3. विंटेज लेस ब्रा

पुराने दिनों की हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्लासिक साड़ियों, ‘नो मेक-अप’ मेकअप लूक्स और बेजोड़ अदाकारी से विंटेज ज़माने को यादगार बनाया है. त्योहारों के दिनों में विंटेज लेस ब्रा को पहन कर आप भी वही खूबसूरती, वही रोमांस अपने फैशन के जरिए दिखा सकती हैं. इस शानदार ब्रा के साथ पफ्ड स्लीव ब्लाउज और अपनी दादी या नानी की सब से प्यारी साड़ी पहनिए. आप की खूबसूरती को चार चांद लग जाएंगे.

4. ट्वाईलाईट ब्लूम ब्रा

पुराने स्टाइल के ब्लाउज से ऊब चुकी हैं तो इस ब्रा के साथ परफेक्ट फिट होने वाला वाइट क्रॉप टॉप पहनिए. साथ में फ्लेअर्ड पैन्ट्स, चंकी सिल्वर ज्वेलरी और कूल फ्लैट्स के साथ पूरे आत्मविश्वास से बाहर निकलिए. दोपहर में किसी त्यौहार में जाना हो या पंडाल में दोस्तों के साथ समय बिताना हो तो यह लूक सब से अच्छा है.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

सही ब्रा चुनना है जरूरी

सब से बढि़या फैशन लुक पाना हर लड़की और स्त्री की चाह होती है. आप के फैशन कोशंट को बढ़ाने में सही ब्रा की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण होती है. आइए, जानें इस संदर्भ में विस्तार से जिवामे की किरूबा देवी से:

आर्नेट ग्लिट्ज ब्रा:

यह बहुत ही सुंदर, शानदार, हाई ग्लैम ब्रा है, जिसे बहुत ही छोटे और सुंदर स्पार्कल्स से सजाया जाता है. किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ यह ब्रा खूब जंचती है. रिच वाइन और बेज कलर के इस कलैक्शन में ब्लाउज ब्रा भी होती है, जो स्टाइलिश होने के साथसाथ बेहतर फिटिंग वाली भी होती है. इसे पहन लेने पर ब्लाउज पहनने और उस के अंदर ब्रा की कोई जरूरत नहीं.

स्वीट कैरोलाइन ब्रा:

फूलों के प्रिंट्स से सजाई गई टीशर्ट ब्रालेट दिन में आउटिंग के समय पहनने के लिए बिलकुल सही है. हाई ग्लैम लुक्स से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं तो इस फ्लोरल ब्रालेट पर कोई भी श्रग, हाई वेस्टेड पैंट और स्नीकर्स पहन लीजिए और अपने दोस्तों के साथ किसी कौफी शौप में चिल टाइम के लिए तैयार हो जाएं. इतना ही नहीं, इस डे लुक को आप बड़ी आसानी से नाइट लुक में भी बदल सकती हैं. जींस की जगह कोई भी फ्लोरल स्कर्ट पहन लीजिए. उस पर मैचिंग ज्वैलरी और दुपट्टे के साथ पूरा हो जाता है आप का चिक लुक.

ये भी पढ़ें- ऐसे सजाएं बच्चों का कमरा

विंटेज लेस ब्रा:

पुरानी बौलीवुड अभिनेत्रियों ने क्लासिक साडि़यों, नो मेकअप लुक्स और बेजोड़ अदाकारी से विंटेज जमाने को यादगार बनाया है. अत: विंटेज लेस ब्रा पहन कर आप भी वही खूबसूरती, वही रोमांस अपने फैशन के जरीए दिखा सकती हैं. इस शानदार ब्रा के साथ पफ्ड स्लीव ब्लाउज और अपनी दादी या नानी की सब से प्यारी साड़ी पहनिए. आप की खूबसूरती को चार चांद लग जाएंगे.

ट्रिव्लाइट ब्लूम ब्रा

पुराने स्टाइल के ब्लाउज से ऊब चुकी हैं तो इस ब्रा के साथ परफैक्ट फिट होने वाला व्हाइट क्रौप टौप पहनिए. साथ में फ्लेयर्ड पैंट्स, चंकी सिल्वर ज्वैलरी और कूल फ्लैट्स के साथ पूरे आत्मविश्वास से बाहर निकलिए. दोपहर में किसी त्योहार में जाना हो या पंडाल में दोस्तों के साथ समय बिताना हो तो यह लुक सब से अच्छा है.

यह भी जानें

बेहतर हैल्थ और आकर्षक लुक के लिए सही साइज और शेप की ब्रा चुननी जरूरी होती है. यही नहीं ब्रा का ध्यान कैसे रखा जाए, अपने शरीर के आकारप्रकार और जरूरत के अनुसार किस ब्रा का चुनाव किया जाए, इस की जानकारी भी आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए ड्राइविंग हुई आसान

आइए, जानें कि ऐसी जानकारी जो हमें प्राय: अपने मित्रों, जानकारों और इंटरनैट से मिलती है वह कितनी सही होती है और

कितनी झूठी:

ब्रा को रोज धोना जरूरी नहीं

यह बिलकुल सही नहीं है. क्या ऐसा किसी ने आप के दूसरे अंतर्वस्त्रों के लिए कहा है? आखिर सभी अंतर्वस्त्र त्वचा के ठीक ऊपर पहने जाते हैं. उन पर शरीर से निकलने वाली गंदगी, पसीना और चिकनाई एकत्रित होती है. ऐसे में अगर इन कपड़ों की ठीक ढंग से सफाई न की जाए तो ये न केवल कम समय तक चलते हैं, बल्कि इन का लचीलापन भी कम हो जाता है.

सफेद कपड़ों के नीचे सफेद ब्रा

दरअसल, सफेद कपड़ों के नीचे रंगीन ब्रा से भी ज्यादा आसानी से सफेद ब्रा दिखती है. अत: बेहतर यही है कि आप हलके गुलाबी, न्यूड और भूरे रंग की ब्रा ही पहनें.

अंडर वायर ब्रा पहनने से कैंसर होता है:

इस बात का कोई भी वैज्ञानिक सुबूत नहीं है. ब्रा का उपयोग ब्रैस्ट कैंसर का कारण नहीं हो सकता. फिर वह भले गहरे रंग की हो या अंडरवायर्ड. अत: इस बात को तुरंत अपने दिमाग से निकल दें. हां, यह कहना सही है कि सही माप की ब्रा पहनना महत्त्वपूर्ण है ताकि यह वायर ब्रैस्ट टिशू में धंस कर आप की परेशानी का कारण न बने.

साइज:

ध्यान रखें कि अलग-अलग ब्रैंड्स के अपने अलगअलग साइज चार्ट्स होते हैं. ये साइज मौडल के शरीर के आकारप्रकार के अनुसार तय किए जाते हैं और हर ब्रैंड का अपना अलग ही फिट मौडल होता है. अत: किसी नए ब्रैंड की ब्रा खरीदने से पहले अपना साइज जरूर माप लें.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: ऐसे करें Shoe रैक की सफाई

ब्रा का उपयोग:

शारीरिक गतिविधियों के दौरान ब्रैस्ट को बेहतर सपोर्ट देने के लिए स्पोर्ट्स ब्रा पहनी जाती है. यह सामान्य ब्रा से थोड़ी अलग होती है. हर स्त्री को दौड़ते या व्यायाम करते समय सही स्पोर्ट्स ब्रा पहननी चाहिए.

जानें कैसे चुनें सही ब्रा

ब्रा पहनने के अपने फायदे है. लेकिन उस के लिए सही साइज़ का ब्रा पहनना बहुत जरूरी है. आपको यह जान कर हैरानी होगी की 10 में से 8 महिलाएं गलत ब्रा का चुनाव करती हैं. शरीर में ब्रा सही तरह से फिट नहीं होगा तो ब्रैस्ट का आकार सही नहीं दिखेगा और आप कितनी भी स्टाइलिश ड्रेस क्यों न पहन लें वह आप पर अच्छी नहीं दिखेगी.

साइज के अनुसार पहनें ब्रा

ब्रा ब्रैस्ट साइज़ के अनुसार ही पहननी चाहिए. कई बार महिलाएं या तो बड़े साइज़ का ब्रा पहन लेती हैं या छोटे साइज़ का, जिससे ब्रैस्ट में ढीलापन आने लगता है और आकार में भी बदलाव दिखने लगता है. कई बार ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से स्किन एलर्जी भी हो जाती है. गलत ब्रा कहीं न कहीं महिला की खूबसूरती को प्रभावित करती है. अगर आप चाहती हैं कि ब्रैस्ट का साइज सही रहे और वे सुडौल दिखें तो सही ब्रा का चुनाव बहुत जरूरी है. गलत ब्रा पहनने से कपड़ों का लुक खराब हो सकता और आपको शर्मिंदगी भी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- इनरवियर से जुड़ी इन बातों को जानना है जरूरी

आइए, जानते हैं सही ब्रा कैसे चुनें और इसे पहनते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें-

कई महिलाओं व लड़कियों को सही ब्रा साइज़ की जानकारी नहीं होता ऐसे में वे चाहें तो  घर पर ही इंचीटेप की मदद से अपना ब्रा साइज़ जान सकती हैं.–

 सही ब्रा का माप

ब्रा का सही माप लेने के लिए इंची टेप का इस्तेमाल करें. ब्रा साइज मापने के लिए बैंड साइज और कप साइज का मेजरमैंट लेना होता है.

 बैंड साइज मापे

बैंड साइज मापने के लिए ब्रेस्ट के नीचे से चारों तरफ की लंबाई मापें. ध्यान रहें आपकी बांहें नीचे की तरफ रहे. अगर आपका बैंड साइज ऑड नंबर में आता है तो उसमें 1 जोड़ दें. यदि आपका बैंड साइज 29 है तो उसमे 1 जोड़ने पर उसे 30 माना जाएगा. यानी आपका बैंड साइज 30 है.

 कप साइज ऐसे मापें

कप साइज मापने के लिए इंचीटेप को ब्रैस्ट के सेंटर पौइंट पर रख कर मापें. कप साइज हमेशा बैंड साइज से ज्यादा होगा. यदि आपका कप साइज 32 है और आपका बैंड साइज 30 तो, इसमें 2 इंच का अंतर है. 2 इंच का मतलब होता B कप. यानी आपका ब्रा साइज 32B है. यदि आपका कप साइज और बैंड साइज में 1 इंच का अंतर है तो, इसका मतलब है A कप. अब आप दुकान पर जा कर आसानी से अपने साइज की ब्रा खरीद सकती हैं.

ये भी पढ़ें- किराए का घर: कम खर्च में घर जैसी सुविधाएं

हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती हैं ये इनरवियर मिस्टेक्स

फैंसी ब्रा, लेस वाली पैंटी देख कौन महिला अट्रैक्ट नहीं होगी, क्योंकि आज महिलाएं सिर्फ अपनी आउटर पर्सनैलिटी को ही नहीं निखारती, बल्कि इनर पर्सनैलिटी पर भी खास ध्यान देती हैं. दें भी क्यों न, क्योंकि लौंजरी न सिर्फ कौन्फिडैंस बढ़ाती है, बल्कि आउटफिट्स की रौनक को भी बढ़ाने का काम करती है. मगर कई बार महिलाएं लौंजरी के स्टाइल को देख कर या फिर सस्ते के चक्कर में कुछ भी खरीद लेती हैं, जिसे पहन न तो खुद को फ्री फील करती हैं और न ही हैल्थ के लिहाज से वह सही होता है. पर आज हम आपको लेडिज कौमन मिस्टेक्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी हेल्थ पर भी असर डालती है.

1. शेपवियर पहनने में गलती

कुछ महिलाएं देखा-देखी परफैक्ट लुक पाने के लिए शेपवियर का छोटा साइज खरीद लेती हैं, जो बौडी को नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि हम जब भी ज्यादा टाइट अंडरगारमैंट्स पहनते हैं, तो ब्लड ठीक ढंग से फ्लो नहीं हो पाता, जो धीरे-धीरे हमें बीमार ही करता है. इसलिए हमेशा अपने साइज का शेपवियर ही पहनें.

ये भी पढ़ें- हड्डियां मजबूत बनाने के लिए फौलो करें ये 9 टिप्स

2. ब्रा उतारने की आदत

अकसर महिलाएं जब घर पर होती हैं तो खुद को रिलैक्स फील कराने के लिए ब्रा को उतारना ही बेहतर समझती हैं, जबकि ऐसा करने से ब्रैस्ट धीरे-धीरे अपना आकार खोने लगती है, जो शेप को बिगाड़ने का काम करती है. ऐसे में ब्रा को उतारने से बेहतर है कि आप स्पोर्ट्स ब्रा पहनें, जो हलकी होने के साथ-साथ आप को कंफर्ट भी देगी और फिगर भी खराब नहीं होगी.

3. ब्रा साइज चुनने में मिस्टेक

कुछ महिलाएं सोचती हैं कि अगर वे छोटे साइज की ब्रा पहनेंगी तो उनकी ब्रैस्ट ज्यादा उभरी हुई दिखाई देगी, जबकि इस से ब्लड फ्लो ठीक से नहीं होता. ऐसे ही बड़े साइज की ब्रा पहनने से न तो फिटिंग सही आती है और साथ ही इससे बैक पेन की भी प्रौब्लम हो जाती है. इसलिए अगर आप अपनी ब्रैस्ट को बड़ा दिखाना चाहती हैं, तो पुशअप या पैडेड ब्रा यूज करें.

4. घटिया फैब्रिक का चयन

अधिकांश महिलाओं को सिर्फ स्टाइल देख कर ही ब्रा खरीदने की आदत होती है, जबकि उस के मैटीरियल का भी ध्यान रखना जरूरी है. खराब मैटीरियल के गारमैंट्स शरीर पर रैशेज, ऐलर्जी जैसी प्रौब्लम खड़ी कर सकते हैं. बैस्ट औप्शन यही होगा कि आप 80% कौटन और 20% ऐलास्टेन फैब्रिक के कपड़े पहनें, क्योंकि ये ज्यादा आरामदायक होने के साथसाथ जल्दी फटते भी नहीं हैं.

5. थौंग्स से स्किन इरीटेशन

बहुत सारी महिलाएं छोटी पैंटी पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि वह अच्छा लुक देने के साथ-साथ कपड़ों में से दिखती भी नहीं है, जबकि वे इस बात से अनजान रहती हैं कि अधिकांश थौंग्स सिंथैटिक की बनी होते हैं, जिस से सैंसिटिव स्किन में इरीटेशन पैदा होने से बैक्टीरिया आसानी से पनप जाता है.

ये भी पढ़ें- पीरियड्स के दिनों में रखें सफाई का खास ख्याल

6. मैचिंग इग्नोर

हमारे अंडरगारमैंट्स कौन देखने वाला है, यह सोच कर महिलाएं किसी भी कलर का अंडरगारमैंट पहन लेती हैं, जो उन्हें भद्दा लुक देने का काम करता है. अगर आप खुद को एलिगैंट लुक देना चाहती हैं, तो ब्रा व पैंटी मैंचिंग ही पहनें या फिर मिलता-जुलता कलर ट्राई करें.

7. बौडी टाइप इग्नोर

बिना अपने बौडी टाइप को देखे अकसर महिलाएं अंडरगारमैंट्स खरीद लेती हैं, जो उन्हें कंफर्ट फील नहीं कराते. आप ऐसा न करें, बल्कि अपनी बौडी शेप को ध्यान में रखें. जैसे अगर आप की पीयर बौडी शेप है यानी आप का हिप एरिया बस्ट एरिया से बड़ा है, तो आप सिंपल शौर्ट्स या लेस शौर्ट्स पहनें. अगर आप का कर्व बौडी शेप है, तो आप हाई राइज पैंटी पहनें, जो आप को परफैक्ट लुक देगी व कंफर्ट फील कराएगी.

8. सस्ते का लालच

कई बार महिलाएं अट्रैक्टिव स्टाइल्स को सस्ते दाम में देख कर तुरंत कई ब्रा व पैंटी खरीद लेती हैं. ऐसा करना ठीक नहीं, क्योंकि ये आप की स्किन को नुकसान ही पहुंचाने का काम करेंगी. इसलिए लालच मेंन फंसें.

ये भी पढ़ें- अपने बच्चों को डिप्रेशन से ऐसे बचाएं

9. रैग्युलर चेंज की आदत नहीं

अधिकांश महिलाओं को डेली अंडरगारमैंट्स बदलने की आदत नहीं होती. वे एक ही अंडरगारमैंट को 2-2, 3-3 दिन पहने रहती हैं, जिस से न सिर्फ उन के शरीर से दुर्गंध आती है, बल्कि उन्हें इन्फैक्शन होने का भी डर बना रहता है. इसलिए आप अपने पास 5-6 अंडरगारमैंट्स जरूर रखें, ताकि रोज चेंज कर सकें. गरमियों में तो दिन में 2 बार इन्हें जरूर बदलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें