हर महिला का फिगर तथा कपड़े पहनने का अंदाज़ अलग होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साइज में यह छोटी सी दिखने वाली चीज अगर सही फिटिंग कि नहीं हो तो कितनी नुकसानदायक हो सकती है. ब्रा केवल एक इनरवियर नहीं है बल्कि यह आपको समाज में कॉन्फिडेंटली स्टैंड होने में मदद करती है. 1 मिनट बिना ब्रा के इमेजिन करके देखें, तो ही मन में झिझक होगी. इसलिए महिलाओं के अपने ब्रेस्ट साइज से छोटी या बहुत ज्यादा बड़ी ब्रा पहनने से ना सिर्फ शरीर बेडॉल दिखता है बल्कि हेल्थ को भी बहुत नुकसान पहुंचता है.
1. प्रॉब्लम कैसी-कैसी
सर्वेक्षण बताता है कि 70 से 80 प्रतिशत महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनने के कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाती हैं. क्योंकि गलत ब्रा पहनने से सिर्फ पीठ या गर्दन दर्द नहीं बल्कि ब्रेस्ट कैंसर, हार्टबर्न, पाचन संबंधी समस्या, स्किन रैशेज और सिर दर्द की समस्याएं भी हो जाती है.
2. फीडिंग मदर
फीडिंग मदर अक्सर बच्चे को फीड करााने के चक्कर में छोटे साइज की ब्रा पहन लेती हैं. जो चेस्ट पर दबाव का कारण होती है और हेवी ब्रेस्ट के ग्रैविटी के कारण महिलाएं झुक जाती हैं. यह झुकाव रीढ़ की हड्डी पर दवाब बनाता है और पीठ में दर्द होने लगता है.
3. गर्दन में दर्द होना
कंधे और गर्दन मे दर्द होने का कारण है टाइट ब्रा और उसके स्टैप्स . इसलिए हमेशा अपने ब्रेस्ट के साइज के अनुसार ही ब्रा का चुनाव करें.
4. ब्लॉकिंग ऑफ लिम्फ नोड्स
टाइट ब्रा के कारण आपके लिंफेटिक वेसल्स पर दबाव पड़ता है यह साइज में बहुत पतली होती हैं इसकी वजह से लिम्फ वॉल्व्स और वेसेल्स ब्लॉक हो जाती हैं.
5. स्किन डिसीसेस
कहीं आपके ब्रेस्ट के आसपास फोड़े फुंसियां यार ऐसे तो नहीं क्या आप जानते हैं कि अत्याधिक ढीली या टाइट ब्रा पहनने की वजह से भी यह सब समस्याएं जन्म ले लेती हैं. इसके कारण आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है.
6. ब्रेस्ट का कैंसर
आजकल महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा ही हो रहा है. अत्याधिक कसी ब्रा पहने से ब्लड सरकुलेशन रुक जाता है और ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनता है. इसके अलावा ब्रेस्ट लिगामेंट डैमेज होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
7. घुटन होना
कुछ महिलाएं सांस लेने की समस्या की भी शिकार होती हैं उसका एक कारण गलत साइज की ब्रा है. जिससे घुटन महसूस हो सकती है और शरीर में रक्त प्रवाह कम हो सकता है.
8. कहीं सिरदर्द तो नहीं
एक खराब फिटिंग वाली ब्रा आपकी गर्दन और बैक की मासपेशियों को कभी सपोर्ट नहीं करती. जिससे कंधे का दर्द बढ़ता है और इसका सीधा असर आपके सिर पर होता है.