Summer Special: गर्मी में कैसे पाएं स्‍मूथ अंडरआर्म्‍स, अपनाएं ये 5 होम रेमेडीज

हम अधिकतर यह देखते हैं कि मॉडल और सेलेब्रिटीज के आर्मपिट्स स्मूथ और फेयर होते हैं.लेकिन, हममें से अधिकतर लोगों के अंडरआर्म्स स्मूथ और फेयर नहीं होते. लेकिन, स्लीवलेस कपड़े पहनने के लिए अंडरआर्म्स का ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए आपको पार्लर में घंटों समय बिताने की जरूरत नहीं है. कुछ होम रेमेडीज से ही आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं और आराम से स्लीवलेस कपड़े पहन सकते हैं. गर्मी के मौसम में पाएं स्‍मूथ अंडरआर्म्‍स पाने के लिए ये होम रेमेडीज आपके बहुत काम आने वाली हैं. आइए जानें गर्मियों में आर्मपिट्स को स्मूथ बनाने के लिए होम रेमेडीज के बारे में.

स्‍मूथ अंडरआर्म्‍स पाने के लिए होम रेमेडीज

स्मूथ अंडरआर्म्स के लिए होम रेमेडीज से पहले यह जानकारी जरूरी है कि अंडरआर्म्स का काला होना बेहद सामान्य है. ऐसे में इस बारे में आपको किसी भी तरह की हीन भावना अपने मन में नहीं लानी चाहिए. अगर बात करें स्मूथ अंडरआर्म्स की, तो इसके लिए होम रेमेडीज इस प्रकार हैं:

  1. बेकिंग सोडा-

एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर के आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. इन दोनों को मिला कर एक पेस्ट बनाएं और अंडरआर्म्स पर लगा कर दस मिनट्स तक ऐसे ही रहने दें. इसके बाद इसे धों दें. हफ्ते में दो बार इस तरीके के इस्तेमाल से आपको लाभ होगा.

2. खीरा-

खारे में बेहतरीन ब्लीचिंग और स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे अंडरआर्म स्किन आसानी सॉफ्ट हो जाती है. इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स आसानी से रिमूव हो जाते हैं. आप खीरे को अपनी स्किन पर रगड़ें और उसके बाद उसके बाद इसे धो दें.

3. आलू-

आलू के इस्तेमाल से भी आपके अंडरआर्म्स सॉफ्ट और लाइट हो सकते हैं. इसलिए आप आलू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

4. मॉइस्चराइजर-

चेहरे की तरह अंडरआर्म्स में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना स्किन को सॉफ्ट बनाता है. लेकिन, रोजाना इसका इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है.

5. एलोवेरा-

एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइजेशन प्रदान करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट बनती है. आप एलोवेरा और टमाटर का एक पेस्ट बनाएं और इसका इस्तेमाल अंडरआर्म्स पर करें. कुछ देर इसे लगाने के बाद ड्राई होने दें और बाद में इसे धो दें. कुछ दिन इसका इस्तेमाल करने से आपको जल्द ही फर्क नजर आएगा.

हेल्दी रहने के साथ ही अंडरआर्म्स को स्मूथ और लाइट बनाने के लिए आपका हाइड्रेट रहना भी बेहद जरूरी है. इसके साथ ही कभी भी ड्राई स्किन पर शेव न करें. ऐसा करना भी स्किन को हार्ड बनाता है.

काले अंडरआर्म्स के कारण मुझे शर्मिंदगी होती है, मै क्या करूं?

सवाल-

मेरी समस्या यह है कि थोड़ी भी गरमी महसूस होने या धूप में निकलने से मेरी बगलों में पसीना आने की समस्या शुरू हो जाती है. मेरी अंडरआर्म्स भी काफी डार्क है, जिस से मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब-

बगलों में पसीना आना और डार्क अंडरआर्म्स अकसर महिलाओं को परेशान करती हैं. इस परेशानी से बचने का सब से बेहतर तरीका है नीबू के रस और बेकिंग सोडा का प्रयोग. जहां नीबू के रस से आप की त्वचा का रंग हलका हो जाएगा, वहीं बेकिंग सोडे से ज्यादा पसीना आने की समस्या दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी अपने अंडरआर्म्स पर गौर किया है? समय की कमी के कारण आप रेजर यूज कर लेती हैं लेकिन रेजर यूज करने के साइड-इफेक्ट बहुत बाद में उनके सामने आते हैं. कुछ लोग हेयर-रीमूवल क्रीम  का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें भी मौजूद केमिकल्स भी स्क‍िन पर बुरा असर डालते हैं.

अगर आपको भी अंडरआर्म्स से जुड़ी ये परेशानी होती हैं तो इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं.

  1. नारियल तेल

शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसमें मौइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है.

2. आलू

आलू एक नेचुरल ब्लीच है. आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें. इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें. फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें. सप्ताह में दो से तीन बार करने से आपको फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें