हर साल सितंबर का चौथा रविवार ‘बेटी दिवस’ (Daughter’s Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल 2023 में यह दिन 24 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन को आम लोगों के साथ – साथ सेलेब्स भी मनाते है और खुद को बेटी होने का गर्व महसूस करती है. इतना ही नहीं उन्होंने समय के साथ – साथ इसकी गहराई को महसूस किया है और वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में भी सक्षम हुई है, जबकि बचपन में वे घर की सबसे लाडली और प्रोटेक्टिव चाइल्ड रही. आज भी इसे हर बेटी एन्जॉय कर रही है. इस बार वे नेशनल डॉटर्स डे को कैसे मनाने वाली है और इस दिन का उनके जीवन में कितना महत्व है, आइये जानते है.
सेलेस्टी बैरागे
उडती का नाम रज्जो फेम अभिनेत्री सेलेस्टी बैरागे कहती है कि मैं परिवार की सबसे बड़ी बेटी हूँ मेरा एक छोटा भाई मृदुतपोल भी है. मैं असम की एक कॉलोनी में पली और बड़ी हुई हूँ और हमेशा कॉलोनी की दूसरे बच्चों के साथ खेलती थी, इससे मेरे अंदर सबसे मिलजुलकर रहने की आदत पनपी. मेरे पेरेंट्स ने मेरे किसी भी निर्णय का हमेशा साथ दिया और मैं बचपन से एक प्रिंसेस की तरह ही बड़ी हुई हूँ, लेकिन बड़ी होने पर मेरा रिश्ता पेरेंट्स के साथ काफी बदल चुका है. वे भी समय के साथ – साथ काफी बदले है, इससे मुझे उनके साथ किसी बात को शेयर करने में किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होती. वे मेरे जीवन के सबसे बड़े चीयरलीडर्स है.
View this post on Instagram
फर्नाज़ शेट्टी
अभिनेत्री फर्नाज़ कहती है कि बेटी होना और बड़ी बेटी होने में बहुत अंतर होता है. मैं परिवार की बड़ी बेटी हूँ और मेरे दायित्व भी सबसे अलग है. देखा जाय तो पहला बच्चा किसी भी परिवार के लिए बहुत अधिक माइने रखता है, क्योंकि परिवार की आशाएं भी बड़ी बेटी से काफी होती है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मैं एक बेटी, महिला और बहन हूँ और मुझे जिम्मेदारी निभाने का मौका मिल रहा है, नहीं तो लाइफ बड़ी बोरिंग हो जाती. मेरी माँ ने मुझे बेटी होने के गर्व को हमेशा महसूस करवाया है. उन्हें मेरे हर कामयाबी और काम से बहुत ख़ुशी मिलती है. यही मुझे आगे बढ़ने में भी प्रेरित करती है. मैने खुद को भाई से कभी कमतर नहीं समझी और न ही मेरी माँ ने मेरी तुलना कभी भाई से किया. मैं उनके लिए हमेशा स्पेशल हूँ और स्पेशल ही रहूंगी, ऐसा मैं सोचती हूँ.
View this post on Instagram
सुरभि दास
अभिनेत्री सुरभि दास का कहना है कि परिवार की इकलौती बेटी होने की वजह से मेरी जिम्मेदारियां बहुत अधिक है, लेकिन मैं उनके लिए स्पेशल भी हूँ. मैं कभी भी ‘पापा की परी गर्ल’ बनकर नहीं रही, जिसे सभी पैम्पर करें. मैंने बहुत कम उम्र में परिवार की किम्मेदारियां सम्हाली है, इससे मुझे किसी निर्णय को लेने, मैच्योर होने और एक मजबूत महिला होने में मदद मिली है. बेटी होने का मुझे गर्व है, क्योंकि मैं अपनी परिवार के किसी भी निर्णय को ले सकती हूँ. समय के साथ पेरेंट्स के साथ मेरा रिश्ता गहरा हुआ है, जिसमे खासकर मेरी माँ के साथ मेरा रिश्ता बहुत गहरा है.
View this post on Instagram
शीबा आकाशदीप
अभिनेत्री शीबा आकाशदीप कहती है कि बेटी होना मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है, क्योंकि बेटियों को सबसे अधिक प्यार मिलता है. मुझे कभी भी नहीं लगा कि मैं बेटी हूँ और मेरी बातें परिवार वाले कम सुनते है. मैं खुद को अपने परिवार का स्पेशल मानती हूँ. समय के साथ – साथ परिवार के साथ मेरी बोन्डिंग बढती गई है. शादी के बाद मैंने इसे और अधिक स्ट्रोंग और इंटेंस पाया है.
View this post on Instagram