Debina-Gurmeet ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) डिलीवरी के बाद से ही ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को वीडियो और रील्स के जरिए करारा जवाब देती नजर आई हैं. हालांकि इन वीडियोज में अपनी और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) की बेटी (Debina-Gurmeet Daughter) का चेहरा छिपाती दिखीं. लेकिन अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर कर दी है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं देबीना-गुरमीत की बेटी की पहली झलक…

बेटी की दिखाई पहली झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबीना बनर्जी अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करना नहीं भूलतीं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पति गुरमीत चौधरी संग बेटी लियाना (Lianna Chaudhary) की फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, फोटो में कपल अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रहा है. वहीं इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन  में लिखा, ‘लियाना का इंट्रोडक्शन… हमारा दिल एक हो गया. हमारे दिल इतने भरे हुए हैं – यह जानकर कि हम ऐसे सच्चे लोगों के एक खूबसूरत साथ का हिस्सा हैं .. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और इंतजार किया. उसका चेहरा देखने के लिए तरस गए. @lianna_चौधरी #हमारी बेटी #gurmeetdebina.’

फैंस ने लुटाया प्यार

सेलेब्रिटी कपल की बेटी की पहली झलक देखते ही जहां सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी तो वहीं फैंस हार्ट और स्माइली इमोजी से लियाना पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कपल की दूसरी वीडियो और फोटोज भी बेटी के साथ सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

बता दें, 3 अप्रैल 2022 को एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी बेटी लियाना के पेरेंट्स बने थे, जिसके बाद एक्ट्रेस देबीना कई बार ट्रोलर्स के बेटी के साथ लापरवाही के इल्जामों के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे चुकी हैं. वहीं साथ ही वह ट्रोलर्स की बातों को अनदेखा करने की भी सलाह देती नजर आती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें