दूसरी बार मां बनेंगी Debina Bonnerjee, शेयर किया फोटो

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) अपनी बेटी और पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के साथ नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने बेटी के जन्म के कुछ ही महीनों बाद दूसरी प्रैग्नेंसी  (Debina Bonnerjee Second Pregnancy) का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

दूसरी बार मां बनेंगी देबीना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने फैंस और दोस्तों को सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए दूसरी प्रैग्नेंसी की खबर सुनाई है. दरअसल, पोस्ट में देबिना बनर्जी अपने हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट लिये पति गुरमीत चौधरी और बेटी लियाना को गले नगाते हुए दिख रही हैं. वहीं इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “कुछ फैसले पहले से ही तय होते हैं, जिसे कोई भी बदल नहीं सकता है. यह सच में एक आशीर्वाद है. हमें पूरा करने के लिए जल्द ही कोई आने वाला है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

फैंस और सेलेब्स ने लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के इस ऐलान के बाद सेलेब्स और फैंस दोनों को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. माही विज से लेकर एक्ट्रेस रश्मि देसाई कपल पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं फैंस भी दोनों को बधाई दे रहे हैं. हालांकि हर बार की तरह कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिख रहे हैं.

अप्रैल में बनीं थीं मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपनी शादी के कई साल बाद साल 2022 के अप्रैल में ही बेटी के माता-पिता बने हैं. वहीं देबिना बनर्जी बेटी लियाना के चलते कई बार सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. इसी के साथ हाल ही में कपल ने बेटी लियाना के अन्नप्राशन का वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया था.

Debina-Gurmeet ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) डिलीवरी के बाद से ही ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को वीडियो और रील्स के जरिए करारा जवाब देती नजर आई हैं. हालांकि इन वीडियोज में अपनी और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) की बेटी (Debina-Gurmeet Daughter) का चेहरा छिपाती दिखीं. लेकिन अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर कर दी है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं देबीना-गुरमीत की बेटी की पहली झलक…

बेटी की दिखाई पहली झलक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबीना बनर्जी अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करना नहीं भूलतीं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने पति गुरमीत चौधरी संग बेटी लियाना (Lianna Chaudhary) की फोटोज शेयर की हैं. दरअसल, फोटो में कपल अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रहा है. वहीं इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन  में लिखा, ‘लियाना का इंट्रोडक्शन… हमारा दिल एक हो गया. हमारे दिल इतने भरे हुए हैं – यह जानकर कि हम ऐसे सच्चे लोगों के एक खूबसूरत साथ का हिस्सा हैं .. जिन्होंने उसके लिए प्रार्थना की और इंतजार किया. उसका चेहरा देखने के लिए तरस गए. @lianna_चौधरी #हमारी बेटी #gurmeetdebina.’

फैंस ने लुटाया प्यार

सेलेब्रिटी कपल की बेटी की पहली झलक देखते ही जहां सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी तो वहीं फैंस हार्ट और स्माइली इमोजी से लियाना पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कपल की दूसरी वीडियो और फोटोज भी बेटी के साथ सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

बता दें, 3 अप्रैल 2022 को एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी बेटी लियाना के पेरेंट्स बने थे, जिसके बाद एक्ट्रेस देबीना कई बार ट्रोलर्स के बेटी के साथ लापरवाही के इल्जामों के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि वह ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे चुकी हैं. वहीं साथ ही वह ट्रोलर्स की बातों को अनदेखा करने की भी सलाह देती नजर आती हैं.

Debina Bonnerjee को बेटी को पकड़ने में लापरवाही करना पड़ा भारी! हुईं ट्रोल  

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं फैंस को अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह लगातार नए पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच देबीना बनर्जी की एक वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लापरवाही के चलते हुईं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

हाल ही में देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह  अपनी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) को लोरी सुनाती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में लोरी सुनाते हुए देबीना बनर्जी ने अपनी बेटी को एक हाथ से पकड़ा हुआ है, जिसे देखकर फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ वह एक्ट्रेस की बच्चे को पकड़ने की लापरवाही को ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lianna 🎀 (@lianna_choudhary)

ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

देबीना बनर्जी का बेटी के साथ ये वीडियो देखकर ट्रोलर्स ने लिखा, ‘आजकल के माता पिता काफी केयरलैस हो गए हैं. इनको पता ही नहीं है कि बच्चे कैसे संभाले जाते हैं. ये बच्चे को कपड़ने का सही तरीका नहीं है. अगर आपको बच्चे संभालना नहीं आता तो पहले ये काम सीख कर आओ. बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़ मत करो.’ वहीं कई लोग बच्चे को खिलौना ना समझने की बात कहते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वह देबीना पर बेटी का सही ढंग से ख्याल ना रख पाने की बात कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

बता दें, वीडियो में जहां ट्रोलर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस देबीना बनर्जी के फैंस उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस का कहना है कि वह वीडियो में बेटी नहीं बल्कि डौल पकड़े हुए हैं. हालांकि अभी एक्ट्रेस का इस पर कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद ऐसी दिख रही हैं Anupama की नंदिनी, फोटोज वायरल

शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनें Debina-Gurmeet, शेयर की वीडियो

बीते दिनों अपनी गोदभराई की फोटोज शेयर करने वाली टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee)  और एक्टर गुरमीत चौधरी पेरेंट्स बन गए हैं, जिसकी खबर फैंस ने वीडियो के जरिए फैंस को दी है. आइए आपको बताते हैं पूरा खबर…

पेरेंट्स बने कपल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

जहां बीते दिन कौमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे को जन्म दिया है तो वहीं अब एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के पति और एक्टर गुरमीत चौधरी ने सोशलमीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और Blessings के लिए सभी को शुक्रिया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

गोदभराई की फोटोज हुई थी वायरल

हाल ही में देबिना बनर्जी ने गोद भराई की रस्मों की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह नई दुल्हन की तरह तैयार होकर पोज देती नजर आईं. वहीं अपना बेबी बंप फ्लौंट करती हुई दिखीं. फोटोज देखने के बाद जहां फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta…की Mohena Kumari की हुई गोदभराई, देखें फोटोज

हो चुकी हैं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

सुर्खियों में रहने की बात करें तो एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. दरअसल, एक्ट्रेस प्रैग्नेंसी के दौरान हील्स पहनती हुई नजर आईं थीं, जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि एक्ट्रेस देबिना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. वहीं उनका साथ पति गुरमीत चौधरी भी देते नजर आए थे.

शादी के 11 साल बाद बनेंगी मां

एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के साथ शादी करने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी  (Debina Bonnerjee) शादी के 11 साल बाद मां बनने वाली हैं. हालांकि इस दौरान दोनों के तलाक की खबरें भी सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. लेकिन कपल ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. वहीं अब दोनों अपने पेरेंट्स बनने की खुशी का एहसास करते नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटोज से लगाया जा सकता है. फैंस दोनों को नजर ना लगने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

य़े भी पढ़ें- Anupamaa Prequal: काव्या नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस होगी वनराज की प्रेमिका

गोदभराई के लिए नई दुल्हन की तरह तैयार हुईं Debina Bonnerjee

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर फैंस के साथ अपनी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी गोदभराई सेरेमनी की फोटोज (Debina Bonnerjee Godbharai Photos) शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं देबीना बनर्जी की गोदभराई की फोटोज…

गोदभराई की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

हाल ही में देबिना बनर्जी ने गोद भराई की रस्मों की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह नई दुल्हन की तरह तैयार होकर पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं अपना बेबी बंप फ्लौंट करती हुई नजर आ रही हैं. फोटोज देखने के बाद जहां फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं इस खुशी के दिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

ये भी पढ़ें- शादी की खुशी में सुबह 3 बजे डांस करती दिखी Anupama!

हो चुकी हैं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

सुर्खियों में रहने की बात करें तो एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं. दरअसल, एक्ट्रेस प्रैग्नेंसी के दौरान हील्स पहनती हुई नजर आईं थीं, जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. हालांकि एक्ट्रेस देबिना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. वहीं उनका साथ पति गुरमीत चौधरी भी देते नजर आए थे.

शादी के 11 साल बाद बनेंगी मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के साथ शादी करने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी  (Debina Bonnerjee) शादी के 11 साल बाद मां बनने वाली हैं. हालांकि इस दौरान दोनों के तलाक की खबरें भी सोशलमीडिया पर छाई हुई थीं. लेकिन कपल ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. वहीं अब दोनों अपने पेरेंट्स बनने की खुशी का एहसास करते नजर आ रहे हैं, जिसका अंदाजा सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटोज से लगाया जा सकता है. फैंस दोनों को नजर ना लगने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘दीया और बाती हम’ की ‘संध्या’ ने इसलिए छोड़ी थी TV इंडस्ट्री

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘रामायण’ की ‘सीता’ के ये लुक

सीरयल ‘रामायण’ में ‘सीता’ के रोल में नजर आने वाली देबिना बनर्जी ने एक बार फिर टीवी इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है, लेकिन देबिना इन दिनों अपने शो को लेकर नही बल्कि अपने फैशन के चलते सुर्खियों में आ गई है. एक्टर गुरमीत सिंह की वाइफ देबिना अक्सर अपनी हौट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमें देबिना का फैशन साफ नजर आता है. इसीलिए आज हम देबिना के कुछ लुक बताएंगे, जिसे आप अपने हनीमून या फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. देबिना का लहंगा लुक करें ट्राय

आजकल वेडिंग सीजन के लिए अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो रेशम का पफी ब्लाउज के साथ सिंपल वाइट लहंगा ट्राय करें. इसके साथ आप सिंपल कौंट्रास्ट वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

2. कुछ ऐसा हो वेडिंग लुक 

 

View this post on Instagram

 

Happy Janmashtami #janmashtami

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

सिंपल लहंके साथ गोल्ड कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी और उसके साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

3. फ्लावर प्रिंट का है ट्रेंड

 

View this post on Instagram

 

. . . Styled by- @kamakshi_revandkar and @gracy_modi Outfit by- @getnatty_official Jewellry by- @the_jewel_gallery

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

फ्लावर प्रिंट ट्रैंड आजकल काफी पौपुलर है. जैकेट हो या ड्रेस या साड़ी. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करने के शौकीन हैं. तो फ्लावर प्रिंट साड़ी के साथ ग्रीन कलर का कौम्बिनेशन ब्लाउज ट्राय करें.

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राय

4. वेस्टर्न लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Floral telephone booth. Worth a click. . #dubai

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

अगर आप कहीं घूमने जाने के लिए फैशन ट्राय करना चाहते हैं तो वाइट स्वैट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट ट्राय करें. इसके साथ आप विंटर में शूज ट्राय कर सकती हैं.

5. वेकेशन के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

Floral telephone booth. Worth a click. . #dubai

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon) on

अगर आप वेकेशन के लिए कोई नया लुक ट्राय करने का सोच रही हैं तो ब्लैक फुल स्लीव टौप के साथ चेक स्लिम फिट स्कर्ट ट्राय करें. वहीं शूज की बात करें तो आप इस आउटफिट के साथ लौंग बूट ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं सपना चौधरी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें