DIWALI 2019: शादी के बाद रणवीर के साथ ऐसे दीवाली सेलिब्रेट करेंगी दीपिका

हिंदी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सबसे पौपुलर और अट्रेक्टिव एक्ट्रेस है. उसने मेहनत के बल पर अपनी एक खास जगह बौलीवुड और हौलीवुड में बनायीं है. वह अपने काम पर हमेशा फोकस्ड रहती है. उसने हमेशा जो सोचा उसे ही किया, इसमें उनका आत्मविश्वास हमेशा झलकता है, जो बहुत स्ट्रोंग है. दीपिका पादुकोण की शादी रणवीर सिंह के साथ हो चुकी है और वे दोनों इस बार पहली दीवाली मनाने वाले है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है.

फैमिली के साथ ऐसे मनाती है दीपिका फेस्टिवल

त्यौहार को सेलिब्रेट करना कितना जरुरी है और दीवाली इस बार रणवीर के साथ कैसे मनाने वाली है पूछे जाने पर दीपिका बताती है कि बचपन से ही मैंने त्यौहार को मनाते हुए देखा है, इसमें बचपन की यादें होती है, साथ ही परिवार और उसकी संस्कृति के साथ जुड़ाव को महसूस करते है. ये कम्युनिटी की फीलिंग को ताज़ा करती है. इस दौरान मिठाइयां बनाना, सबको बांटना, रिश्तेदारों से मिलने जाना आदि संभव होता है. इससे रिश्तों में गहराई आती है. गणपति से लेकर दिवाली तक लगातार उत्सव मनाने का दौर चलता रहता है. अच्छा माहौल होता है और मुझे बहुत पसंद है.

 

View this post on Instagram

 

Wishing you both good health,peace of mind & boundless creativity! #33yearsofajsk @abujanisandeepkhosla

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की लड़ाई देख टूटेगा ‘कायरव’ का दिल, उठाएगा ये कदम

रंगोली बनाना पसंद करती हैं दीपिका

दीवाली पर बचपन से मेरी मां ने मुझे रंगोली बनाना सिखाया है और मैं आज तक भी इसे अपने दरवाजे के बाहर बनाती आ रही हूं और दिए जलाती हूं. इस बार दिवाली को हम दोनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने वाले है. मैंने खुद का एक अपना घर लिया हुआ है. घर को सजाना और सम्हालना मुझे पसंद है, इसमें जो नारी सुलभ टच मैं देती हूं. वह रणवीर को अच्छा लगता है. मसलन दिया जलाना, फ्रेश फूल लेकर सजाना, कैंडल जलाना आदि.

रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी दीपिका

दीपिका ने हर फिल्म को सच्चे दिल से किया है यही वजह है कि उनकी फिल्में बौक्स औफिस पर सफल रही है. आज भी वह किसी चुनौती को लेने से घबराती नहीं है. दीपिका फिल्म ‘83’ में शादी के बाद एकबार फिर रणवीर सिंह के साथ अभिनय किया है. जिसमें वह क्रिकेटर कपिलदेव (रणवीरसिंह) की पत्नी रोमिदेव की भूमिका निभा रही है.

 

View this post on Instagram

 

❤️ #us

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

‘एसिड एटैक का कैरेक्टर निभाना है मुश्किल’

इसके अलावा फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका एसिड एटैक से प्रभावित लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही है, जो उसके लिए बड़ी चुनौती रही है. वह कहती है कि ये बहुत बड़ी दायित्व सिर्फ मेरे लिए नहीं ,पूरी टीम के लिए होती है, क्योंकि उस व्यक्ति की रहन-सहन, चाल-ढाल सब कुछ सही तरीके से दिखाई जानी चाहिए. इसी वजह से जिस व्यक्ति पर ये कहानी आधारित है, उसे नजदीक से समझने की कोशिश करनी पड़ती है. वैसा दिखना मेरे लिए बहुत बड़ी इमोशनल चुनौती रही है. इसके अलावा लक्ष्मी के साथ ये सब कैसे हुआ. मैं अगर वहां होती, तो परिस्थिति क्या होती आदि छोटी-छोटी बातों का ध्यान देना पड़ा, क्योंकि अपने आप को उस परिस्थिति में डालना और भावनात्मक पहलू को दिखाना बहुत ही मुश्किल होता है.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई PHOTO

फैमिली है सबसे पहले

दीपिका एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने परिवार के बेहद करीब है. उसके अनुसार अगर फिल्म सफल नहीं होती, तो दुःख होता है कि वह दर्शकों अनुरूप काम नहीं कर पायी. ऐसे में परिवार का सहयोग उन्हें हमेशा रहता है. दीपिका अपनी कामयाबी का श्रेय फैशन स्टाइलिस्ट और इमेज कंसलटेंट प्रसाद बिदप्पा,जिसने उसे समझाया कि वह एक्टिंग कर सकती है.इसके बाद फरहा खान, जिसने अभिनय का मौका दिया, ड्राईवर, हेयर ड्रेसर, मेकअप आर्टिस्ट आदि सभी को देती है.

 

View this post on Instagram

 

& on to the next…Thank You @kabirkhankk for this incredible honour…! #RomiDev #Day1 @83thefilm @ranveersingh

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर महिलाओं की तरह रहना पसंद करती हैं दीपिका

दीपिका को आज की महिलाओं का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर होना बहुत पसंद है.वह कहती है कि ऐसी महिलाओं के बारें में पढ़ना और मिलना पसंद करती हूँ. महिलाएं हमेशा से ही घर की प्रमुख होती है, उन्हें जिंदगी में उसी काम को करनी चाहिए, जिससे उन्हें ख़ुशी मिले. महिलाएं जब अपने लिए कुछ करती है ,तो उन्हें अपराधबोध होता है, क्योंकि उन्होंने शुरू से अपने पति, बच्चे, माता-पिता, दोस्तों आदि के लिए काम किया है. खुद के लिए उनके पास समय नहीं होता. खुद का ख्याल शारीरिक और मानसिक रूप से बिना अपराधबोध के रखना जरुरी है.

ये भी पढ़ें- ‘कोमोलिका’ के बाद ‘मिस्टर बजाज’ ने भी शो छोड़ा, जानें क्या है वजह

गरमियों में ट्राई करें दीपिका के ये 5 लुक्स

मेट गाला से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का लुक धमाकेदार रहा. चाहे वह कान्स का रेड कारपेट हो या एयरपोर्ट फैशन दीपिका के फैशन सेंस का जवाब नहीं. आज हम दीपिका के उन फैशन लुक को कैसे समर में पार्टी या किसी आउटिंग के लिए ट्राई करें ये फैशन टिप्स बताएंगे. समर में हर किसी को स्टाइलिश और कूल दिखना पसंद है, लेकिन हम अपने लुक को कैसे कूल बनाएं यह समझ पाना मुश्किल है. वहीं कान्स में रेड कारपेट से हटकर दीपिका के ये फैशन ड्रैसेस आपके समर फैशन को कूल और स्टाइलिश रखने में मदद करेंगे. तो आइए जानते हैं. दीपिका के ये स्टाइलिश समर आउट्फिटस…

  1. वाइट पैंट के साथ नेट की शर्ट के साथ दीपिका हौट अवतार करें ट्राई

deepika fashion in cannes

अगर आप को भी समर में किसी पार्टी के लिए हौट और सेक्सी ड्रैस ट्राई करनी है, तो यह ड्रैस आपके लिए परफेक्ट है. दीपिका की यह ड्रैस जितना दीपिका को हौट बना रही है, उतना ही यह आपको भी स्टाइलिश बनाएगी.

  1. फ्लावर प्रिंट गाउन बन सकता है डेली यूज के लिए परफेक्ट

cannes fashion 3

समर में आपने देखा होगा कि कई फ्लावर पैटर्न के कपड़े आ गए हैं. तो अगर आप को भी डेली इस्तेमाल के लिए मैक्सी ड्रैसेस ट्राई करने का मन है तो यह ड्रैस जरूर ट्राई करें. इसे आप चाहें तो दीपिका के बड़े बो की बजाय छोटे बो के साथ या बिना बो के भी ट्राई कर सकती हैं.

  1. औफिस लुक के लिए बेस्ट है दीपिका का ये आउटफिट

deepika cannes fashion 4

अगर आप भी वर्किंग वुमन हैं तो यह आउटफिट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आजकल मार्केट में कईं लूज औफिस सूट आ गए हैं जिसे आप किसी मीटिंग या औफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ औफिस के लिए एलीगेंट लुक भी देगा.

  1. शूज के साथ दीपिका का औफ स्लीव गाउन

deepika cannes fashion 2

हर किसी का मन होता है कि वह कम्फरटेबल और स्टाइलिश कपड़े ट्राई करे. तो दीपिका का ये औफ स्लीव ड्रैस आपको कम्फर्ट तो देगा ही साथ ही ब्लैक शूज के साथ यह आपको एक स्टाइलिश और हौट लुक देगा.

  1. कौलेज गर्ल के लिए परफेक्ट है दीपिका डैनिम फैशन

denim deepika

अगर आप कौलेज गोइंग गर्ल है तो यह आपके लिए एक परफेक्ट लुक है. हर लड़की को डैनिम की जींस हो या जैकेट पहनना पसंद आता है. वहीं अगर इन दोनों का कौम्बिनेशन जोड़ दिया जाए तो यह फैशन हौट के साथ-साथ आपको स्टाइलिश बना देगा.

एक्टिंग में आने से पहले मां से किया था ये वादा- दीपिका

दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं.  मौडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका ने 2006 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से दीपिका ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की. बौलीवुड में 2013 दीपिका के कैरियर के लिए बेहतरीन वर्ष साबित हुआ. इस साल उन की फिल्म ‘रेस-2,’ ‘ये जवानी है दीवानी,’ ‘चेन्नई ऐक्सप्रैस’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ आदि फिल्में रिलीज हुईं. सभी फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर कमाई की. रोचक बात यह थी कि इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दीपिका की अपने को-स्टार रणवीर सिंह से नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी भी कर ली. दीपिका और रणवीर की बौंडिंग इतनी मजबूत है कि दोनों की सोच भी लगभग एक जैसी ही है. कुछ अरसा पहले में रणवीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब से हम दोनों डेटिंग कर रहे हैं तभी से अपनी लाइफ और फिल्मों के चयन इत्यादि पर एक-दूसरे से बात करते रहते हैं. कमाल की बात यह है कि इन मुद्दों पर हमारी राय एक जैसी ही होती है. यदि मुझे लगता है कि कोई फिल्म मेरे लिए सही नहीं है तो दीपिका का भी यही सोचना होता है. दीपिका इन दिनों फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन से बात करना रोचक रहा. प्रस्तुत हैं, बातचीत के कुछ अंश:

मैरिड लाइफ के बारे में क्या कहना चाहेंगी?

शादी से पहले मैं ने लगभग 6 साल रणवीर को डेट किया. हम दोनों का कैरियर अलगअलग पड़ाव पर था. हम शादी के पहले भी एकदूसरे की पर्सनल लाइफ और चौइस का सम्मान करते थे और आज भी करते हैं. कुल मिला कर रणवीर के साथ शादी मेरी जिंदगी के खूबसूरत लमहों में से एक है.

यह भी पढ़ें- महिलाएं वर्जनाओं को तोड़ रही हैं: स्मृति मंधाना

आप सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं, इस बात से कितनी सहमत हैं?

मुझे जो भी प्रोजैक्ट मिलता है मैं उसे अच्छी तरह करने की कोशिश करती हूं. पर कई बार ऐसा नहीं हो पाता. उतार-चढ़ाव आता रहता है. मैं इसे सहजता से लेती हूं. मैं अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसे पूरी तरह खुद के अंदर उतार लेती हूं. मेरे फैन मुझे सफल अभिनेत्रियों में मानते हैं इस के लिए मैं उन की शुक्रगुजार हूं.

जब आप ने पहली बार अभिनय करने की मंशा जताई तो परिवार की प्रतिक्रिया क्या थी?

मुझे फिल्मों में नहीं आना था. मैं बैंगलुरु में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. पिता के साथ बैडमिंटन खेलती थी. उसी समय हमारे परिचित ऐड गुरु प्रसाद बेडप्पा ने मेरा फोटो शूट किया. फोटो का रिजल्ट बहुत अच्छा आया. फिर उन्होंने ही मुझे कुछ विज्ञापनों के औफर भी दिलवा दिए. शौकिया तौर पर काम करतेकरते मुझे अच्छा लगने लगा. एक दिन जब मैं ने पिता से कहा कि मैं फिल्मों में काम करूंगी तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि तुम बैडमिंटन अच्छा खेलती हो. इसी को प्रोफैशन बनाओ. फिर छोटी बहन भी धीरेधीरे इसी में आ जाएगी. तब मैं ने मां को समझाया कि अगर मैं अभिनय में सफल नहीं हो पाई तो वापस स्पोर्ट में आ जाऊंगी. मां ने पिता को राजी कर लिया. मैं अकेली मुंबई आ गई. मेरे पास प्रसाद बेडप्पा का शूट किया पोर्टफोलियो था, जिसे मैं ने सभी प्रोडक्शन हाउस में डाल दिया. इसी दौरान फराह की निगाह मुझ पर पड़ी और मैं अभिनेत्री बन गई.

यह भी पढ़ें- अपने ऊपर विश्वास करो सारे सपने सच होंगे: अलीशा अब्दुल्ला

मुश्किलों से निबटने की ताकत दीपिका को कहां से मिलती है?

मेरे पेरेट्स बेहद सपोर्टिव हैं. जब मैं अवसाद के दौर से गुजर रही थी तब मेरे पिता ने मुझे मेरी इनर स्ट्रैंथ से परिचित कराया और धीरेधीरे मैं इस दौर से उबर सकी. रणवीर भी काफी सपोर्टिव हैं. मुश्किलों का दौर हर किसी की जिंदगी में आता है. ऐसे में अपने आप को अंदर से मजबूत बनाए रखना और मुश्किलों से उबरने का हौसला दिल में जगाए रखना बेहद जरूरी है. परिवार और दोस्तों के साथ हमेशा अच्छे संबंध बना कर रखें, क्योंकि मुश्किल में वे ही काम आते हैं.

Edited by Rosy

…और बाजीराव की हुई मस्तानी

आखिरकार लंबे समय तक एकदूसरे को डेट कर रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी कर ही ली. विनम्र और सौम्य स्वभाव की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और चंचल व स्पष्टभाषी अभिनेता रणवीर सिंह की जोड़ी की दाद तो हर कोई देता है और दे भी क्यों न, क्योंकि दोनों की जोड़ी को एकसाथ देखना परदे से ले कर रियल लाइफ में भी सभी लोग पसंद करते हैं.

जब दोनों ने शादी की तारीख 14 और 15 नवंबर रखी, तो किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि सब को पता था कि दोनों की शादी कोंकणी और सिंधी रीतिरिवाजों से होगी. इस के अलावा एकदूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और 6 साल से चली आ रही इस रिलेशनशिप को अब एक खूबसूरत नाम दिया जाने वाला था.

साउथ से होने की वजह से दीपिका कोंकणी रीतिरिवाज से शादी के बंधन में बंधी और सिंधी पंजाबी होने की वजह से रणवीर सिंह सिंधी रीतिरिवाज से परिणय सूत्र में बंधे.

दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी

रणवीर दीपिका की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ जो 2013 में रिलीज हुई थी, में दोनों के रोमांस को परदे पर देखा गया जबकि दोनों का प्यार रियल लाइफ में भी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गया था. दोनों की यह पहली फिल्म थी. इस के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात सामने आ गई थी.

ऐसा सुना गया कि दोनों इस फिल्म के सैट पर काफी समय बिताया करते थे. इस के बाद से उन दोनों की जोड़ी को दर्शक भी परदे पर देखने के लिए उत्सुक थे. इस का फायदा फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को मिला और उन्होंने दोनोें को ले कर 3 हिट फिल्में ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ बनाईं. निर्मातानिर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक प्रैस वार्ता में इस बात को स्वीकारा था कि उन दोनों के बीच में क्या चल रहा है, यह पता नहीं, पर दोनों की कैमिस्ट्री परदे पर गजब की होती है, जिसे उन्हें शूट करने में अच्छा लगता है.

चुपकेचुपके प्यार

उन के प्यार के बारे में एक बार एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था कि पहली नजर में ही उन्हें दीपिका से प्यार हो गया था. उन्होंने पहली बार दीपिका को एक सिल्वर कलर के गाउन में अपने जन्मदिन के अवसर पर देखा था. उस गाउन में वे बेहद सुंदर दिख रही थीं. उन्होंने यह भी कहा था कि दीपिका का उन के जीवन में आना बड़ी बात है.

दीपिका भी कई इंटरव्यू में रणवीर की तारीफ करती हुए दिखीं. फिल्म ‘फाइंडिंग फेनी’ में रणवीर सिंह ने दीपिका के पति की भूमिका निभाई थी, जबकि फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ और ‘बेफिक्रे’ के सैट पर दीपिका अचानक पहुंच कर कई बार रणवीर को सरप्राइज भी दे चुकी हैं.

अनोखी शादी

शादी की तारीख रणवीर सिंह की तरफ से नहीं, दीपिका की तरफ से तय की गई. रणवीर पहले कह चुके हैं कि जब भी दीपिका उन्हें शादी के लिए कहेंगी वह तैयार हो जाएंगे और उन्होंने दीपिका को इस की पूरी आजादी दी है. जो भी हो, फिल्म ‘रामलीला’ में रोमांस करने वाले रणवीर अब दीपिका के हो चुके हैं. दोनों ने बहुत ही गुपचुप तरीके से अपने कुछ चुनिंदा मेहमानों और परिवारजनों के बीच इटली पहुंच कर शादी रचाई.

दोनों की शादी 14 नवंबर को कोंकणी रीतिरिवाज से और फिर 15 नवंबर को सिंधी रीतिरिवाज से हुई. सब से बेहतरीन बात रही कि उन दोनों ने अपने विवाह में किसी भी प्रकार की भेंट लाने से मना किया और आमंत्रित परिजनों से आग्रह किया कि वे जो भी उन दोनों को भेंटस्वरूप देना चाहें वो ‘दि लिव लव लाफ’ संस्था को दें. जिस से दीपिका जुड़ी हुई हैं.

आप को याद होगा, जब दीपिका मानसिक तनाव से गुजर रही थीं, तब उन्होंने इस संस्था की स्थापना की थी. यह संस्था महिलाओं और पुरुषों की मानसिक समस्याओं को दूर करती है.

पारंपरिक अंदाज में शादी

इटली की लेक कोमो में स्थिति विला डेल बेलबियानेलो में दीपवीर की शादी का भव्य आयोजन किया गया. पूरा परिसर बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी. विला को 7 दिनों तक बाहरी आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया था. सूत्रों की मानें तो दोनों के इटली पहुंचते ही शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं.

शादी समारोह में दीपिका के पिता ने रणवीर का खास स्वागत नारियल पानी से किया. इस के बाद दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने नारियल पानी से रणवीर सिंह के पांव धोए. जिस के बाद दोनों ने एकदूसरे को अंगूठियां पहनाईं. इस के बाद दीपिका ने रणवीर के नाम की मेहंदी लगाई. उन के संगीत समारोह पर सूफी गायिका हर्षदीप कौर ने लाइव परफौर्मैंस दी.

शादी के परिधान

दीपवीर के शादी के परिधान और परिवारजनों के कपड़े डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने बनाए. उन्होंने जहां दीपिका पादुकोण के लिए लाल रंग का सिग्नैचर लहंगा जिस पर बारीकी से काम किया हुआ व गोल्डन कलर का जरदोजी वर्क है तैयार किया, वहीं रणवीर सिंह के लिए कांजीवरम की शेरवानी तैयार की. इन्हें पहन कर दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे थे. उन की वैडिंग प्लानर वंदना मोहन रहीं, जो दिल्ली की जानीमानी वैडिंग प्लानर हैं. उन्होंने शादी के कार्ड्स, आउटफिट्स, ज्वैलरी आदि से ले कर सबकुछ बहुत ही रौयल अंदाज में किया. उन की शादी का केक भी बहुत ही स्पैशल तरीके से स्विट्जरलैंड के एक शैफ के द्वारा बनाया गया.

करोड़ों के गहनों का बीमा

14 नवंबर को शादी बहुत ही शांत तरीके से कोंकणी स्टाइल में हुई है, जिस में दीपिका साड़ी और पारंपरिक गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि 15 नवंबर को शादी फिल्मी स्टाइल में हुई, जिस में रणवीर सिंह हाइड्रोप्लेन से शादी करने पहुंचे, जबकि मेहमान और परिवारजन एक शानदार नौका में शिरकत करने पहुंचे. इस दिन दीपिका ने लाल रंग का लहंगा और जड़ाऊ नैकलैस पहना. सूत्रों की मानें तो दीपिका के करोड़ों के गहनों का भी बीमा करवाया गया था, जो इटली में शादी के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या चोरी से बचने के लिए ही किया गया.

दीपवीर शादी के बाद बैंगलुरु और फिर मुंबई आए और यहां अपनी शादी की ग्रैंड पार्टी दी. सूत्रों के अनुसार वे दोनों अभी हनीमून पर नहीं जाएंगे, क्योंकि दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म करने वाली हैं, जबकि रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज होने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें