छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. दीपिका सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर सबकी फेवरेट बहू बन गई थीं और तो और दीपिका फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ सीजन 12 की विनर भी रही हैं. वहीं इन दिनों दीपिका स्टार प्लस के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में करण ग्रोवर के साथ कैमिस्ट्री बनाती हुई नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि उनके बर्थडे पर पति शोएब ने खास मैसेज लिखकर उनको विश किया. आइए आपको दिखाते हैं खास फोटोज
पति शोएब ने दी दीपिका को बधाई
दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन के अवसर पर उनके पति शोएब इब्राहिम ने उनको खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. शोएब ने दीपिका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन फोटोज मे दीपिका के साथ उनके पति शोएब भी काफी रोमेंटिक अंदाज में पोज करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा काम, फैंस करने लगे ये कमेंट
फोटोज के साथ लिखा खूबसूरत मैसेज
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन के जरिए बेहद प्यार भरी बधाई दी है. शोएब ने कैप्शन मे लिखा है कि, “I am lucky enough to fallen in love with my best friend… so as u turn a year older, i just want to say how happy i am that you are mine!! You complete my world. Love you.. happy birthday bachcha.”
फैमिली के साथ भी किया बर्थडे सेलिब्रेट
जहां एक ओर दीपिका के लिए शोएब ने बर्थडे सेलिब्रेट किया तो वहीं दीपिका ने अपनी फैमिली के साथ भी बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसके साथ दीपिका ने प्यारे से मैसेज के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट वाइफ के साथ लौंग ड्राइव पर निकले कपिल शर्मा, VIDEO वायरल
बता दें, दीपिका ने पिछले साल अपने सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के को-स्टार शोएब इब्राहिम से पिछले साल 23 फरवरी को शादी की थी. दोनों एक दूसरे से सीरियल शो के चलते ही मिले थे और उसी दौरान वे काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी काफी चर्चा मे भी रही थी. दीपिका ‘बिग बौस’ सीजन 12 जीतने के बाद से स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ में करण वी ग्रोवर के साथ दिखाई दे रही हैं.
written by karan manchanda