बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण से पहले इन एक्ट्रेस ने कराया था फोटोशूट

बौलीवुड की हर एक्ट्रैस का सपना होता है, वह टौप पर पहुंचे, बिग फैट वेडिंग करे और मां बने. कई एक्ट्रैस मां बनने के इस सफर के लमहों को यादगार बनाने के लिए उसका फोटशूट कराती हैं. एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण का ऐसा ही फोटोशूट बेबी बंप के साथ वायरल हो रहा है. इसमें दीपिका बेबी बंप के साथ अलगअलग पोज देते हुए फोटोशूट कर रही हैं. उनके चेहरे पर मां बनने का ग्लो साफ नजर आ रहा है.

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी कुछ ऐसी ही खास फोटोज शेयर की है. इसमें वे बेबी बंप के साथ नजर आ रही है. ये सभी फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट है. इन फोटोज में दीपिका को हसबैंड रणवीर सिंह के साथ भी दिखा जा सकता है. हालांकि, दीपिका पादुकोण से पहले बौलीवड की कई एक्ट्रैस है जो बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज को शेयर कर चुकी हैं, इस लिस्ट में आलिया भट्ट, सोनम कपूर, बिपाशा बसु और करीना कपूर शामिल है एक्टर वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल का भी ऐसा ही शूट काफी पसंद किया गया था.

कैसा था करीना कपूर, सोनम कपूर और आलिया का प्रैगनेंसी फोटोशूट

बौलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान दो बच्चों की मां हैं. जब वी मेट के इस एक्ट्रैस की खूबसूरती और उनके फिगर को देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह दो बार मां बन चुकी हैं. करीना ने भी बेबी बंप फ्लौन्ट करते हुए फोटोशूट कराया था. सोनम कपूर ने भी बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया था. अब वह अपने बेटे वायु की परवरिश में लगी हुई है. इसलिए वे फिल्मी दुनिया से भी दूर हो गई है. स्टाइल दीवा मानी जाने वाली सोनम कपूर का बेबी बंप फोटो शूट काफी स्टाइलिश था. उन्होंने इन मोमेंट्स के लिए स्पेशल ड्रैसेज चूज की थी.

बौलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में से एक आलिया भट्ट ने भी मां बनने से पहले ऐसी तसवीरें खिंचवाई. बिटिया राहा की मम्मी बन चुकी हाइवे फेम एक्ट्रेस बच्चों की ड्रैस बनाने वाले ब्रांड के साथ भी जुड़ी हुई है. आलिया ने भी फुल बेबी बंप के साथ यह शूट कराया, उनका क्यूट फैस उनको फेअरी का लुक दे रहा था

बेबी बंप को किस करने की फोटो हुई थी वायरल

वरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल अब एक बिटिया के पैरेंट्स हैं लेकिन जब नताशा प्रैग्नेंट थी, तो उन्होंने भी फोटोशूट के इस ट्रैंड को फौलो किया था, तब वरुण धवन की पत्नी नताशा के बेबी बंप को किस करते नजर आए थे. ऐसे ही शूट में रणवीर सिंह भी अपनी पत्नी दीपिका को प्यार से गले लगाते दिख रहे हैं

आपको बता दें, कि ओम शांति ओम से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक एक फिल्में हिट रही है. दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्टिंग लोगों को भी खूब पसंद आती है. दीपिका के लाखों करोड़ो चाहने फैंस है. अब दीपिका की आने वाली फिल्में है ब्रह्मास्त्र 2 और सपना दीदी. जिसमें दीपिका एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण के कई फेक फोटोज बेबी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. कि उनका एक बेबी बौय हुआ है. कई फोटोज को एडिट करके वायरल किया गया. दीपिका के बेबी की फेक वीडियो और फोटोज काफी सुर्खियों में रही है. जब कि उनके घर नन्हा मेहमान सितंबर में जल्द आने वाला है इसकी जानकरी खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. रणवीर सिंह ने भी बेबी से जुड़ा एक पोस्ट अपने सोशल अकाउंट पर डाला था.

प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण का नया लुक आया सामने, ‘गोल्डन हाइलाइट्स के साथ नया हेयर स्टाइल’

अक्सर देखा गया प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं अपने लुक के प्रति लापरवाह हो जाती है. उन्हें ऐसा लगता है कि बेबी बंप और ओवरवेट होने के कारण वो ग्लैमरस नहीं लग सकती लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप भी प्रेग्नेंसी में ग्लैमरस लुक की तलाश में तो बौलीवुड की इस हसीना के प्रग्नेंसी लुक पर नजर डाल कर बेहतर लुक कैरी कर सकती हैं.

 

प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में गौर्जियस लुक

बौलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में हैं और उनके फेस पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिख ही रहा है. इस बीच, दीपिका ने अपनी डिलीवरी से पहले अपने को और बेहतर दिखाने के लिए लुक को बदल लिया है, दीपिका का प्रेग्नेंसी लुक क्या है आइए जानते हैं.

गोल्डन हाइलाइट्स के साथ नया हेयर स्टाइल

आपको बता दें दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना नया हेयरस्टाइल और हेयर कलर कैरी किया है, जो सुर्खियों में है. दीपिका के हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर उनके नए हेयरकट की एक वीडियो शेयर की, इस वीडियो में दीपिका लाइट गोल्डन हाइलाइट्स के साथ अपने नए हेयर स्टाइल को फ्लौन्ट करती नजर आ रही हैं. इसमें दीपिका ने एक स्मार्ट येलो और व्हाइट स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है और साथ ही वह अपनी खूबसूरत रिस्ट वाच को भी दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “अनफौर्गेटेबल हेयर, अनफौर्गेटेबल आप.”

दीपिका के नए प्रेग्नेंसी लुक की हुई तारीफ

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के नए हेयरस्टाइल की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस भी दीपिका के नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे यह हेयरकट बहुत पसंद है, यह बहुत सुंदर है और दीपिका भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अमेजिंग!” एक और यूजर ने लिखा, “ओएमजी, वह वाल्यूम, वह लेयर्स और कलर्स सब कुछ पाइंट पर है.” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “फाइनली सम आसम हेयरकट एंड सुपर ब्यूटीफुल हेयर्स.”

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फरवरी 2024 में प्रग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी कि वे सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

दीपिका का प्रग्नेंसी में सेल्फकेयर

दीपिका ने सातवें मंथ की भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वह ‘सेल्फ केयर मंथ’ को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही थीं. इस फोटो में दीपिका ऊपर पैर करके लेटी हुई नजर आईं थीं. इस दौरान उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा था. इस वीडियो में दीपिका ने बताया, मुझे अच्छा वर्कआउट पसंद है. मैं ‘अच्छा दिखने’ के लिए नहीं बल्कि ‘फिट महसूस करने’ के लिए वर्कआउट करती हूं। जहां तक मुझे याद है व्यायाम मेरी जीवनशैली का हिस्सा रहा है. हालांकि, जब मैं वर्कआउट में फिट नहीं हो पाती, तो मैं 5 मिनट की इस सरल दिनचर्या का अभ्यास करती हूं. मैं इसे हर दिन करती हूं, चाहे मैं वर्कआउट करूं या नहीं.

दीपिका पादुकोण इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बिजी है. दीपिका के नए हेयरस्टाइल और आने वाले बेबी के साथ-साथ उनके वर्क प्रोजेक्ट्स ने भी उसमें एक नई एनर्जी भर दी है.

‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम बनी दीपिका पादुकोण, रोहित बोले ‘मेरी हीरो’

एक्शन और कॉमेडी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर से सिंघम सीरिज का नया सीजन लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कॉप के अंदाज में नजर आएंगी.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए रोहित ने लिखा, “मेरी हीरो रील में भी और रीयल में भी, लेडी सिंघम.” फोटो में दीपिका ने काले चश्में पहने हुए हैं और सिंघम का हाथ के पंजे वाला सिग्नेचर स्टेप कर रही हैं.

फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम शक्ति शेट्टी है.  इस बार फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो दीपिका के अलावा फिल्म में दीपिका के पति रणवीर सिंह, एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर और टाइगर श्रौफ मुख्य रोल कर रहे हैं.

इस साल 15 अगस्त (इंडिपेंडेंस डे) के दिन यह फिल्म रीलिज होगी. दरअसल रोहित ने साल 2022 में इस बात की पुष्टि कर दी थी कि दीपिका उनकी फिल्म में पुलिस वाली का रोल करेंगी. दीपिका पर पिक्चाराइज जो गाना है उसका नाम है करंट लगा रे.

दीपिका का फर्स्ट लुक पिछले साल रिवील कर दिया गया था. इसमें दीपिका पहली बार कॉप के रोल में नजर आईं थी. फोटो देखा गया कि वो एक जलते वाहन के आगे एक लड़के को पकड़े हैं और उसके मूंह में बंदूक ताने हुए हैं. दूसरी फोटो में दीपिका के हाथ में पट्टी बंधी हुई है और बंदूक लिए दीपिका स्माइल कर रही हैं.

इससे पहले भी रोहित शेट्टी कई बार पुलिस वालों पर फिल्म बना चुके हैं जिनमें सिंघम 1, सिंघम 2 और सिंघम 3 के अलावा सूर्यवंशी भी शामिल हैं. इस साल रोहित ने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी कदम रखा है. उनकी वेब सीरिज इंडियन पुलिस फोर्स को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा, शरद केलकर, विवेक ओबीरॉय और शिल्पा शेट्टी प्रमुख रोल्स में थे.

Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने दी गुड न्यूज, इस महीने में बनेंगे मम्मी-पापा

Deepika Padukone Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की हैं. काफी समय से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकले लगाई जा रही थी, लेकिन अब रणबीर और दीपिका के घर में भी जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है.

इस कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि वे सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे, उनके इस पोस्ट फैंस और फ्रेंड्स बधाई संदेश दे रहे हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंतबर में पेरेंट्स बनेंगे. इस कपल ने आज यानी 29 फरवरी को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कार्ड शेयर किया है, आप देख सकते हैं कि इस कार्ड पर बच्चों के कपड़े, जूते, खिलौने बने हुए हैं.

 

इसी के साथ कार्ड पर सितंबर, 2024 भी लिखा है. इस पोस्ट के कैप्शन में फोल्डिंग हैंड की इमोजी डाला है. इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अनुपम खेर, सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, कृति सेनॉन, प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम स्टार्स ने बधाई दी है. अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन ने भी इस जोड़े को बधाई दी है.

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी और छह साल बाद ये कपल नए मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आई थीं. इस अवॉर्ड्स से जुड़ा एक वीडियो फैंस के बीच वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद तमाम यूजर्स ने कयास लगाई थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपने बेबी बंप को साड़ी से छिपाया है. अब इस कपल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी की है.

क्या रणवीर सिंह कंगाल हो रहे हैंः क्यों बेचे दो फ्लैट

2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’’ से अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह के सितारे कुछ वर्षों से गर्दिश में चल रहे हैं. ‘घूमकेतु’,‘सूर्यवंशी’,‘83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ व ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों की लगातार असफलता की वजह से रणवीरं सिंह बुरी तरह से आहत व परेशान हैं.उनके हाथ से कई ब्रांड भी जा चुके हैं.लेकिन किसी ने भी कल्पना नही की होगी कि रणवीर सिंह की आर्थिक हालत इस कदर गड़बड़ है कि दीवाली से चंद दिन पहले उन्हें अपने मुंबई के दो फ्लैट औने पौने दाम पर बेचने पड़े.

रणवीर सिंह ने अपनी मां के साथ मिलकर 2014 में मुंबई के गोरेगांव पूर्व इलाके की बहुमंजली इमारत के 43 वें फ्लोर पर दो हजार छह सौ अड़तालिस स्क्यायर फुट क्षेत्रफल के दो रिहायशी फ्लैट खरीदे थे,जिसे अब उन्हे बेचना पड़ा. जी हाॅ!छह नवंबर को रणवीर सिंह ने अपने यह दो फ्लैट महज 15 करोड़ बीस लाख रूपए में बेच दिए. जिसके लिए 91 लाख पचास हजार रूपए स्टैंप ड्यूटी भी भरी गयी. इसमें दो पार्किंग भी समाहित हैं. हर फ्लैट की कीमत 7 करोड़ 62 लाख रूपए बतायी जा रही है. तो क्या वास्तव में रणवीर सिंह इस कदर कंगाल हो गए हैं? या उनके सामने कोई मजबूरी थी,जिसके चलते उन्हे यह कदम उठाना पड़ा?

माना कि रणवीर सिंह की लगातार कई फिल्मों ने बाक्स आफिस पर पानी भी नही मांगा और आज की तारीख में उनके पास रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘‘सिंघम अगेन’’ के अलावा कोई दूसरी फिल्म भी नही है.‘जयेशभाई जोरदार ’की असफलता के बाद रणवीर सिंह ने एक विदेशी पत्रिका के लिए ‘नग्न’ फोटो शूट भी कराया था,जिससे उन्हे फायदे की बजाय नुकसान ही हुआ. इसी वजह से कुछ ब्रांड उनके हाथ से निकल गए.फिर भी यकीन नही होता कि रणवीर सिंह कंगाली के मुकाम पर पहुॅच गए हैं. क्योंकि गत वर्ष ही बैंड स्टैंड पर सलमान खान की इमारत ग्लैक्सी और शाहरुख खान के  मन्नत बंगले के बीच एक इमारत में रणवीर सिंह ने सी फेसिंग फ्लैट 129 करोड़ रूपए में खरीदकर हंगामा बरपाया था.तो फिर एक वर्ष के अंदर ही उन्हे अपने दो फ्लैट क्यों बेचने पड़े? इस सवाल के जवाब फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. मगर बौलीवुड में तो यही कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह कंगाली की तरफ बढ़ रहे हैं……

आधी रात को घर से नंगे पैर क्यों निकल गए अमिताभ

अमिताभ बच्चन आधी रात को अपने 81वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए मुंबई स्थित अपने घर के बाहर एकत्र हुए सैकड़ों फैंस का स्वागत करने के लिए बाहर निकले. जब सुपरस्टार ने अपने हाथ जोड़कर जलसा के बाहर खड़ी भीड़ का अभिवादन किया तो जोरदार जयकारों और तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया.

अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने के लिए अपने घर के बाहर निकाले रहे हैं. शोले अभिनेता एक ऊंचे मंच पर खड़े थे ताकि हर कोई उनकी एक झलक देख सके. सुरक्षा से घिरे हुए वह मुस्कुराए और अपने फैंस की ओर हाथ हिलाया.

आधी रात को जलसा के बाहर फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर, 2023 को 81 वर्ष के हो गए. अभिनेता ने मुंबई स्थित आवास, जलसा के बाहर अद्भूत उपस्थिति ने फैंस को खुश कर दिया, वहीं उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या और नव्या भी दिखाई दी. तीनों को अपने फोन से तस्वीरें लेते देखा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

 

ऐश्वर्या राय बच्चन, नव्या और आराध्या को वीडियो लेते और वीडियो कॉलिंग करते हुए देख सकते हैं क्योंकि बिग बी अपने जन्मदिन पर बाहर अपने लाखों फैंस का स्वागत कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने जाहिर तौर पर अपना 81वां जन्मदिन परिवार के सदस्यों के साथ मनाया. उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने उसी रात की एक तस्वीर पोस्ट की और उन्हें 81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

 

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में

81 साल की उम्र में भी बच्चन हमेशा की तरह सक्रिय हैं, जिससे साबित होता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है. उन्हें आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ देखा गया था. उनके अपकमिंग फिल्में कल्कि 2898 ई., सेक्शन 84 और गणपथ भी रिलीज के लिए तैयार हैं.

Film Review Jawan: सशक्त राजनीतिक संदेश देने से बुरी तरह भटके फिल्मकार..

रेटिंग : 5 में से 2 स्टार

निर्माता : गौरी खान

लेखक : एटली और एस रामागिरीवासन

निर्देशक : एटली कुमार

कलाकार : शाहरुख खान, विजय सेतुपती, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक

अवधि : 2 घंटे 50 मिनट

प्रदर्शन : 7 सितंबर से सिनेमाघरों में

भ्रष्ट सिस्टम से प्रतिशोध की कहानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं. मगर भ्रष्ट सिस्टम की बात करते हुए यह फिल्म जिस संघर्ष को जन्म देती है, उस में कुछ भी नवीनता नहीं है. यदि हम कला सिनेमा को नजरअंदाज कर दें, तो भी राकेश ओम प्रकाश मेहरा (फिल्म ‘रंग दे बसंती’) या रेंसिल डिसिल्वा (फिल्म ‘उंगली’) से ले कर अब तक कई फिल्मकार इस तरह की कहानियां सशक्त तरीके से पेश करते आए हैं. एटली उसी ढर्रे पर चलते हुए भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ संघर्ष के साथ ही चुनाव में वोट देने से पहले नेताओं से सवाल करने की बात करने वाली 2 घंटे 50 मिनट लंबी अवधि की फिल्म ‘जवान’ ले कर आए हैं. मगर अफसोस निर्देशक एटली, निर्माता गौरी खान और मुख्य अभिनेता शाहरुख खान इस बात को उतने सशक्त व मनोरंजक तरीके से नहीं कह पाए, जो राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने 2006 में प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में कही थी.

फिल्म ‘जवान’ कहीं न कहीं कान फोङू संगीत व ऐक्शन दृश्यों से भरपूर प्रतिशोध की सतही कहानी बन कर रह गई है. एटली जितने मसाले डाल सकते थे, डाल दिए. मगर फिल्म के कथानक के साथ दर्शक जुड़ नहीं पाता.

कहानी : नदी किनारे बसे एक आदिवासी कबीले के कुछ लोग नदी से एक गंभीर रूप से घायल इंसान को अपनी बस्ती में ले जाते हैं। कबीले के वैद्य उस के शरीर के अंदर से गोलियों को निकाल कर इलाज करता है. यह शख्स (शाहरुख खान) अपनी याददाश्त खो चुका है. पर जब कुछ लोग इस कबीले को तबाह करने पहुंचते हैं, तब अचानक यह इंसान उन सब को मौत की नींद सुला देता है. तब कबीले का एक बच्चा उस शख्स से कहता है कि बड़ा हो कर मैं पता कर के बताउंगा कि आप कौन हैं? फिर कहानी 30 साल आगे बढ़ जाती है. अब आजाद (शाहरुख खान) सामने आता है जो एक महिला जेल का जेलर है. पर उस ने अपनी ही महिला जेल की 6 महिला कैदियों (प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, रिद्धि डोगरा) संग एक टीम बना रखी है. हर महिला किसी न किसी कृत्य में माहिर है.

अब आजाद अपनी टीम के साथ रौबिनहुड बन कर एक मैटटोन का अपहरण कर यात्रियों को जीवित छोड़ने के बदले ₹40 हजार किसानों का कर्ज हथियार विक्रेता काली (विजय सेतुपती) से ले कर भर देता है. पता चलता है कि काली का जीजा ही मंत्री है. फिर वह अपनी टीम की सदस्य डाक्टर इरम को न्याय दिलाने के लिए कभी एक अस्पताल के डीन रहे व वर्तमान में स्वास्थ सेक्रेटरी जौर्ज को मजबूर करता है कि वह पूरे देश के सामने सच कुबूल करे.

स्पैशल औफिसर नर्मदा (नयनतारा) इस नकाबपोश रौबिनहुड उर्फ आजाद को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहती है. नर्मदा ऐसा कर पाती उस से पहले ही वह अपनी बेटी सूजी की खातिर जेलर आजाद से विवाह कर लेती है, पर हनीमून से पहले ही उसे सच पता चल जाता है जबकि उधर काली अपने लोगों की मदद से नर्मदा व आजाद दोनों को दोषी ठहराने के साथ ही मौत के घाट उतारने का प्रयास करता है, पर तभी 30 साल पहले कबीले में पहुंचा हुआ शख्स (शाहरुख खान) अपने लोगों के साथ आता है और घायल आजाद को ले कर चला जाता है. उधर काली रूस जा कर वहां के लोगों से कहता है कि वे लोग धन दें, उस धन की मदद से 2 माह बाद भारत में होने वाले चुनाव में अपनी सरकार बनाएंगे और फिर जिस तरह का जैसा व्यापार करना चाहेंगे कर सकेंगे. उधर आजाद का सच जानने के लिए नाटकीय तरीके से नर्मदा जेल के अंदर पहुंचती है, जहां उन लड़कियों से पता चलता है कि आजाद आर्मी औफिसर विक्रम राठौड़ (शाहरुख खान) और ऐश्वर्या (दीपिका पादुकोण) का बेटा है, जिसे हथियार विक्रेता काली ने मंत्री से मिल कर देशद्रोही घोषित करवा कर एक प्लेन में गोली मार कर नीचे फेंक दिया था, जो एक नदी में गिरा था और कबीले के लोगों ने उस की जान बचाई थी.

फिर आजाद व उस की टीम व विक्रम राठौड़ व उस की टीम का सीधा टकराव काली संग शुरू होता है. आजाद व विक्रम राठौड़, काली का सारा धन और 40 लाख चुनाव मशीनों को अपने कब्जे में करने के बाद आजाद (शाहरुख खान) पूरे स्क्रीन पर छाते हुए लगभग भाषण देता है कि जब आप हर छोटीमोटी चीजें खरीदते हुए उंगली करते हैं यानी बाल की खाल निकाल कर जानकारी लेते हैं, तो वोट देने से पहले क्यों ऐसा नहीं करते. जो नेता आप से वोट मांगने आते हैं, उन्हें वोट देने से पहले उन से स्वास्थय व शिक्षा सुविधाओं को ले कर सवाल किया जाना चाहिए.

लेखन व निर्देशन : हम अतीत में भी देखते आए हैं कि फिल्मकार जब एक अच्छी सोच पर आधारित कहानी को अपने निजी ऐजेंडे के तहत फिल्म में पेश करता है तो वह उस का पूरी तरह से बंटाधार कर देता है. इतना ही नहीं फिल्म की पटकथा भी हिचकोले लेती है. यही वजह है कि इंटरवल से पहले फिल्म रौबिनहुड की कहानी लगती है, मगर इंटरवल के बाद फिल्म पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आती है. फिल्मकार ने किसानों की आत्महत्या से ले कर स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा उठाते हुए भ्रष्ट मंत्री, भ्रष्ट सिस्टम, चुनाव कैसे जीता है, वोट देने से पहले सवाल करने  सहित कई बातें कही हैं, मगर फिल्म कहीं न कहीं प्रतिशोध की कहानी बन कर रह जाती है.

आजाद या उन की टीम की 6 सताई गई लड़कियां सिस्टम के खिलाफ बदले की लड़ाई लड़ने का ही आभास कराती हैं. शाहरुख खान अपने मन की करते हुए जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ, अराजकता के खिलाफ, नेताओं की मनमानी के खिलाफ और सत्ता और व्यापारियों के गठजोड़ के खिलाफ बात करते हुए देश के वर्तमान माहौल को बदलने का आव्हान करते हैं, पर यह भूल जाते हैं कि सिनेमा से क्रांति नहीं आती. बतौर अभिनेता उन का काम दर्शकों का मनोरंजन करते हुए अपनी फिल्म की कहानी के साथ उन्हें जोड़ना होता है, मगर फिल्म में  लाउड ऐक्शन सहित सारे मसाले भर दिए गए हैं. परिणामतया फिल्म या फिल्म की कहानी के साथ दर्शकों का जमीनी जुड़ाव नहीं हो पाता.

Deepika Padukone ने Ranveer Singh के लिए लिखा खास नोट, देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत नोट साझा किया है, दीपिका ने इस लैटर में लिखा कि ‘शादी अपने बेस्ट फ्रेंड से करो, ये बात में ऐसे ही नहीं बोल रही हूं. जब आपकी दोस्ती गहरी होगी, तब आपको प्यार होना तय है. आप ऐसे आदमी से शादी करो जो अपके अंदर के पागलपन को बाहर निकाल पाए और आपके दुख-तकलीफ को समझ सके.’

वहीं दीपिका ने और भी कई बातें लिखी है. इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को टैग किया है. दीपिका पादुकोण की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.

रणवीर सिंह का आया रिएक्शन

दीपिका पादुकोण ने फ्रेंडशिप डे पर पति रणवीर सिंह के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया. नोट में, एक्ट्रेस ने ‘अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करने’ की खुशी व्यक्त की. रणवीर सिंह ने पोस्ट पर भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट के टिप्पणी अनुभाग में एक बुरी नजर, एक दिल और एक अनंत प्रतीक डाला.

दीपिका-रणवीर प्रेम कहानी की शुरूआत

दीपिका और रणवीर की प्रेम कहानी की जड़ें संजय लीला भंसाली की 2013 की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में एक साथ अभिनय करने के बाद शुरू हुईं. छह साल की डेटिंग के बाद, इस जोड़े ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में सात फेरे लिए. राम-लीला के अलावा, इस जोड़ी ने फाइंडिंग फैनी, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और स्पोर्ट्स ड्रामा 83 जैसी फिल्मों में स्क्रीन साझा की है.

दीपिका पादुकोण नजर आएंगी इन फिल्मों में

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की वर्क की बात करें तो दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर का काफी चर्चा में है. दीपिका शाहरूख खान की फिल्म जवान में कैमियो करने वाली हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन साथ लीड रोल में नजर आएंगी.

Kalki 2898 AD का टीजर रिलीज, प्रभास-दीपिका के लुक से फैंस हुए इंप्रेस

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर कमल हसन समेत फिल्म कल्की में नजर आने वाले है. इस फिल्म को के प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाता है.

गुरुवार को एक इवेंट में निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक और टीज़र जारी किया. फिल्म की पहली झलक में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास भविष्य की दुनिया में फंसे हुए हैं और अंधेरी ताकतों से लड़ रहे हैं. कल्कि 2898 AD साल 2024 में रिलीज होगी.

फैंस प्रभास के लुक से हुए इंप्रेस

‘कल्की 2898 एडी’ फिल्म में प्रभास के लुक ने जहां लोगों को निराश किया था, वहीं फिल्म के टीजर ने दर्शकों को राहत दिलाई है. प्रभास की ‘कल्की 2898 एडी’ का टीजर देखने के बाद लोगों ने इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ तक घोषित कर दिया है. टीजर पर आ रहे रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि लोग वाकई में इससे इंप्रेस हुए हैं.

‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म  मशहूर नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस विज्ञान-फाई फिल्म की घोषणा वैजयंती मूवीज की 50वीं वर्षगांठ पर की गई थी. यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है.

फैंस ने जमकर की तरीफ

प्रभास की के-प्रोजेक्ट यानी ‘कल्कि 2898 एडी’ का टीजर रिलीज होते ही काफी चर्चाओं में आ गया है. टीजर देखने के बाद लोग जमकर तरीफ कर रहे है. एक यूजर ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ से इसकी तुलना करते हुए लिखा, “मैं नाग अश्विन पर भरोसा करता हूं. अगर आप मुझसे निजी तौर पर पूछें तो ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक ‘सालार’ से ज्यादा दमदार लग रही है. जबरदस्त कॉन्सेप्ट और बड़ा जोखिम.”

दूसरे यूजर ने प्रभास का ‘कल्की 2898 एडी’ से जुड़ा लुक शेयर करते हुए लिखा, “दुनिया को बता दो कि प्रभास वापिस आ चुका है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये शॉट तो पूरा बाहूबली की वाइब्स दे रहा है. प्रभास ने फैंस को जबरदस्त चीज दी है.

फिल्म समीक्षाः ‘‘पठान: बेहतरीन एक्शन, बेहतरीन लोकेशन,बाकी सब शून्य…’’

रेटिंग: डेढ़ स्टार

निर्माता: आदित्य चोपड़ा

पटकथा लेखक: श्रीधर राघवन

निर्देषक: सिद्धार्थ आनंद

कलाकार: ष्षाहरुख खान,जौन अब्राहम,दीपिका पादुकोण, आषुतोष राणा,डिंपल कापड़िया, सिद्धांत घेगड़मल,गौतम रोडे,गेवी चहल,षाजी चैहान, दिगंत हजारिका, सलमान खान व अन्य.

अवधि: दो घंटे 26 मिनट

‘ये इश्क नही आसान’, ‘दुनिया मेरी जेब में’,‘शहंशाह ’ जैसी फिल्मों के निर्माता बिट्टू आनंद के बेटे सिद्धार्थ आनंद ने बतौर निर्देषक फिल्म ‘‘सलाम नमस्ते’’ से कैरियर की षुरूआत की थी.उसके बाद उन्होने ‘तारा रम पम’,‘बचना ऐ हसीनों’,‘अनजाना अनजानी’,‘बैंग बैंग’ और ‘वाॅर’ जैसी फिल्मंे निर्देषित कर चुके हैं.सिद्धार्थ आनंद निर्देषित पिछली फिल्म ‘‘वार’’ 2019 में रिलीज हुई थी,जो कि आदित्य चोपड़ा निर्मित ‘वायआरएफ स्पाई युनिवर्स’ की तीसरी फिल्म थी.और लगभग साढ़े तीन वर्ष बाद  बतौर निर्देषक सिद्धार्थ आनंद नई फिल्म ‘‘पठान’’ लेकर आए हैं, जिसका निर्माण ‘यषराज फिल्मस’ के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म ‘पठान’,‘वायआरएफ स्पाई युनिवर्स’ की चैथी फिल्म है.फिल्म ‘पठान’ पर ‘यषराज फिल्मस’के साथ ही इसके मुख्य अभिनेता षाहरुख खान ने भी काफी उम्मीदें लगा रखी हैं.2022 में ‘यषराज फिल्मस’ की सभी फिल्में बुरी तरह से असफल हो चुकी हैं.जबकि षाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘‘जीरो’’ 2018 में प्रदर्षित हुई थी,जिसने बाक्स आफिस पर पानी तक नहीं मांगा था.फिल्म ‘पठान’ को तमिल व तेलगू में भी डब करके प्रदर्षित किया गया है.‘यषराज फिल्मस’ की यह पहली फिल्म है,जिसे आईमैक्स कैमरों के साथ फिल्माया गया है.

dipika

‘यषराज फिल्मस’ ने फिल्म ‘पठान’ का जब पहला गाना अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था,उस वक्त से ही वह गाना और  फिल्म विवादों में रही है.उस वक्त बौयकौट गैंग ने दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकनी को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी.पर अफसोस की बात यह है कि फिल्म ‘पठान’ में भगवा रंग कुछ ज्यादा ही फैला है.फिल्म देखकर दर्षक की समझ में ेआता है कि भगवा रंग तो ‘आईएसआई’ के एजंटांे को भी हिंदुस्तान की तरफ खीच लेता है.

कहानीः

एक्षन प्रधान,देषभक्ति व जासूसी फिल्म ‘‘पठान’’ की कहानी के केंद्र में राॅ एजेंट फिरोज पठान (षाहरुख खान) और पूर्व ‘राॅ’ अफसर जिम्मी (जौन अब्राहम) और पाकिस्तानी खुफिया एजंसी की जासूस डाॅ. रूबैया मोहसीन (दीपिका पादुकोण) और पाकिस्तानी आईएसआई जरनल हैं.फिल्म की षुरूआत 5 अगस्त 2019 से होती है,जब कष्मीर से धारा 370 हटाए जाने की खबर से बौखलाया हुआ पाकिस्तानी सेना का जनरल अपनी मनमानी करते हुए पूर भारत को नेस्तानाबूद करने का सौदा जिम्मी से करता है. जिम्मी दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक हथियार विक्रताओं से हथियार खरीदने का सौदा करता है.जहां पर पठान घायलअवस्था में बंदी है.फिर कहानी तीन साल के बाद षुरू राॅ के आफिस से षुरू होती है.जब एक खुफिया पुलिस अफसर (सिद्धांत घेगड़मल),राॅ की अफसर नंदिनी को सूचना देता है कि पठान की तस्वीर नजर आयी है.अब नंदिनी उस अफसर के साथ पठान से मिलने निकलती है.विमान में बैठने के बाद वह पठान की कहानी बताती है कि राॅ प्रमुख कर्नल लूथरा ( आषुतोष राणा ) राॅ के हर एजेंट को कुछ समझता नही है.एक दिन खबर मिलती है कि दुबई में हो रहे वैज्ञानिकों के सम्मेलन में भारत के दो वैज्ञानिक भी होंगे तथा मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्पति है.कर्नल लूथरा भारत के राष्ट्पति की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं.पठान अपनी टीम के साथ आतकंवादियों को पकड़ने की जिम्मेदारी लेता है.कर्नल लूथरा राष्ट्पति व वैज्ञानिकों अलग अलग राह पर भेज देते हैं.जिम्मी वैज्ञानिको के सामने आकर उन्हे अपने कब्जे मंेकर लेता है,पठान पहुॅचता है,पर जिम्मी के हाथों परास्त हो जाता है.उसके हाथ कुछ नही आता.यहीं पर जिम्मी की बातों से खुलासा होता है कि जिम्मी एक पूर्व राॅ अफसर है,जिसे सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया था.भारत सरकार के रिकार्ड मंे राॅ अफसर जिम्मी की मौत हो चुकी है और उसे षौर्य पदक से नवाजा जा चुका है.इसलिए अब जिम्मी भी भारत के खिलाफ है.अब वह पैसे के लिए पाकिस्तानी आईएसआई एजंसंी के जनरल के लिए काम करता है.फिर एक दिन पता चलता है कि लंदन में डांॅ रूबया के एकाउंट से बहुत बड़ी रकम जिम्मी को ट्ांसफर हुई है. पठान जानकारी निकाल कर स्पेन पहुॅचता है?जहां पता चलता है कि उसे जिम्मी ने वहां बुलाने के ेलिए यह खबर राॅ तक भिजवायी थी.डाॅ रूबिया आईएसआई एजेट हैं और जिम्मी के साथ काम कर रही है.पर उसका दिल पठान पर आ जाता है,इसलिए वह जिम्मी के गुंडांे ेसे उसे बचाती है और फिर उसके ेसाथ मिलकर रक्तबीज लेने जाती है.रक्तबीज हाथ में आते ही डाॅ. रूबिया अपनी असलियत पा आ जाती है और पठान को बताती है कि उसने तो जिम्मी के कहने पर उसके ेसाथ यह नाटक किया क्योंकि रक्तबीज उसकी मदद के बिना पाना मुष्किल था.पठान को मौत के मंुहाने पर छोड़ देती है.रक्तबीज की मदद से जिम्मी रूस के एक षहर में बंदी बनाए गए भारतीय वैज्ञानिक से ऐसा वायरस बनवा रहा है जिसे छोड़ देने पर पूरे भारत के लोग ‘स्माल फाॅक्स’ की बीमारी से ग्रसित होकर एक सप्ताह के अंदर मौत के मंुह में समा जाएंगे.अब पठान की लड़ाई देष को बचाने के लिए जिम्मी से है.बीच में टाइगर (सलमान खान) भी पठान की मदद के लिए आ जाते हैं.अंततः  यह लड़ाई कई मोड़ांे से गुजरती है और नंदिनी सहित कई राॅ के अफसर व वैज्ञानिको की मौत के बाद जिम्मी की चाल असफल हो जाती है.पठान को अब नंदिनी की जगह बैठा दिया जाता है.

लेखन व निर्देषनः

फिल्म बहुत तेज गति से दौड़ती है,मगर पटकथा मंे काफी गड़बड़ियंा हैं. कहानी कब वर्तमान मंे और कब अतीत में चल रही है,पता ही नही चलता.पूरी फिल्म एक खास अजेंडे के तहत बनायी गयी है.फिल्म मेंपाकिसतानी एजेट रूबिया भगवा रंग के कपड़े व भगवा रंग की बिकनी पहनती है और अंततः भारत के पक्ष में कदम उठाती हैं.फिल्म में ंअफगानिस्तान को दोस्त बताया गया है.यानीकि ‘अखंड ’भारत का सपना साकार होने वाला है,षायद ऐसा फिल्मकार मानते हैं. फिल्म अजेंडे के तहत बनायी गयी है,इसका अहसास इस बात से होता है कि भारत को बर्बाद करने की जिम्मेदारी एक भारतीय राॅ एजंसी के एजेंट जिम्मी ने उठाया है.जिम्मी कहता है कि- ‘भारत माता’ ने उसे क्या दिया.भारत माता ने उसकी मां को मरवा दिया.उसके पिता को बम से उड़वा दिया.वगैरह वगैरह..इन संवादांे से जिसे जो अर्थ लगाने हो लगाए.पर देष के राजनीतिक घटनाक्रमों व घटनाओं को इन संवादांे सेे जोड़कर देखे,तो कुछ बातें साफ तौर पर समझ में आ सकती हैं कि फिल्मकार कहना क्या चाहता है? पर क्या इस तरह के संवाद व इस तरह के किरदार को फिल्म में प्रधानता देकर हमारी अपनी ‘राॅ’ के  कार्यरत लोगों का उत्साह खत्म नही कर रहे हैं? अब तक हमेषा यह होता रहा है कि जब भी फिल्मकार किसी अजेंडे के तहत फिल्म बनाता है तो फिल्म की कहानी व उसकी अंतर आत्मा गायब हो जाती है. इसलिए फिल्म देखना दुष्कर हो जाता है.फिल्म में एक्यान दृष्य बहुत अच्छे ढंग से फिल्माए गए हैं. एक्षन के षौकीन इंज्वाॅय कर सकते हैं.फिल्म में कुछ खूबसूरत लोकेषन हैं.तो वहीं कई दृष्य देखकर फिल्मकार व लेखक की सोच पर तरस आता है.मसलन-विमान के ऐसी डक के अंदर ‘वायरस’ रक्तबीज है.राॅ अफसर विमान के पायलट को उसके नाम से फोन कर कहते है कि वह देखे.पायलट एसी डक मंे वायरस रक्तबीज के होने की पुष्टि करता है.पर पायलट के चेहरे पर या विमान यात्रियों के चेहरे पर कोई भय नजर नही आता.फिर कर्नल लूथरा आदेष देते हैं कि विमान को दिल्ली षहर से बाहर ले जाओ और पूरे विमान को गिरा दो.जबकि ‘एटीसी’ कंट्ोलर ही विमान के पायलट से फ्लाइट का नाम लेकर बात करता है.राॅ अफसर कर्नल लूथरा मिसाइल से विमान को गिराने का आदेष देते है,मिसाइल छूटने के बाद उसका रास्ता भी मुड़वा देेते हैं.यानीकि बेवकूफी की घटनाए भरी पड़ी हैं.फिल्म के अंत में प्रमोषन गाने के ेबाद पठान(षाहरुख खान  )और टाइगर (सलमान खान)एक साथ रूस में उसी टूटे हुए पुल पर नजर आते हैं, और कहते है कि अब हमने बहुत कर लिया.अब दूसरो को करने देते हैंफिर किसे दे,यह काम का नहीख्,यह बेकार है.अंत में कहते है कि हमें ही यह सब करना पड़ेगा,हम बच्चों के हाथ में नही सौंप सकते.अब इस दृष्य की जरुरत व मायने हर दर्षक अपने अपने हिसाब से निकालेगा..फिर विरोध होना स्वाभाविक है.रूस में बर्फ के उपर के एक्षन दृष्य अतिबचकाने व मोबाइल गेम की तरह नजर आते हैं.

संवाद लेखक अब्बास टायरवाला के कुछ संवाद अति सतही हैं.

कैमरामैन बेजामिन जस्पेर ने बेहतरीन काम किया है.पर संगीतकार विषाल षेखर निराष करते हैं.

अभिनयः

पठान के किरदार में षाहरुख खान नही जमे.एक्षन दृष्यों में बहुत षिथिल नजर आते हैं.उनके ेचेहरे पर भी उम्र झलकती है.जिम्मी

के किरदार में जौन अब्राहम को माफ किया जा सकता है क्योंकि वह पहले ही कह चुके हैं कि उनके किरदार के साथ और उनके साथ न्याय नही हुआ.पाकिस्तानी एजेंट रूबैया के किरदार में दीपिका पादुकोण के हिस्से कुछ एक्षन दृष्यों के अलावा सिर्फ जिस्म की नुमाइष करना व खूबसूरत लगने के अलावा कुछ आया ही नही.खूफिया एजेंट होते हुए जब आप किसी को फंसा रही है,तो उस वक्त जो चेहरे पर कुटिल भाव होने चाहिए,वह दीपिका के चेहरे पर नही आते.डिंपल कापड़िया,प्रकाष बेलावड़े व आषुतोष राणा की प्रतिभा को जाया किया गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें