पति रणवीर को छोड़ कपिल शर्मा के साथ बर्थडे मनाएंगी दीपिका, देखे फोटोज

कौमेडी किंग कपिल शर्मा बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कितना पसंद करते हैं है ये बात सभी को पता है. दीपिका भी कपिल की बड़ी फैन हैं. जल्द ही दीपिका की नई फिल्म छपाक रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के चलते दीपिका ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. वहीं 5 जनवरी को दीपिका 34वां बर्थडे मना रही है, जिसे दीपिका ने कपिल के साथ मनाया. आइए आपको बताते हैं कैसे मनाया कपिल ने दीपिका का बर्थडे…

कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची फिल्म छपाक की टीम

वीकेंड पर दीपिका पादुकोण कौमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर फिल्म ‘छपाक’ की डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ प्रमोशन करने पहुंची.

ये भी पढ़ें- शादी में घूंघट को लेकर ट्रोल करने वाले को मोहेना कुमारी का करारा जवाब, जानें क्या कहा

कपिल ने ऐसे दिया दीपिका को सरप्राइज

कपिल शर्मा ने अपने शो में दीपिका पादुकोण को बर्थडे का सरप्राइज दिया और साथ ही केक भी काटा. वहीं दीपिका ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि रणवीर और दीपिका के जूतों का साइज एक ही है. दोनों अक्सर एक दूसरे के जूतों पहन लेते हैं.

कपिल शर्मा को मिली दो-दो खुशी

 

View this post on Instagram

 

#kapilsharma #ginnichatrath #thekapilsharmashow #kapilfankf1 #onlykapilsharmamatters #kapilfan #love #kaneet #kapilsharmafans

A post shared by Kapilfankf1 ???? (@kapilfankf1) on

हाल ही कपिल शर्मा पिता बने हैं और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने 10 दिसम्बर के दिन एक बेटी को जन्म दिया है. जैसे ही कपिल की बेटी का जन्म हुआ उसके अगले दिन कपिल ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस  दीपिका के साथ एपिसोड शूट किया.

कपिल के शो में पहले भी आ चुकी हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

#kapilsharma #ginnichatrath #thekapilsharmashow #kapilfankf1 #onlykapilsharmamatters #kapilfan #love #kaneet #kapilsharmafans

A post shared by Kapilfankf1 ???? (@kapilfankf1) on

‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन की शुरूआत में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ही पहले गेस्ट थे जो शो पर नजर आये थे. वहीं अब दीपिका करीब एक साल बाद शो पर फिल्म को प्रमोट करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- B’DAY SPL: मां ट्रेवल एजेंट तो बहन गोल्फर, जानें दीपिका से जुड़े ये FACTS

बता दें, दीपिका पादुकोण की 10 जनवरी को फिल्म छपाक रिलीज हो रही है, जो एसिड अटैक सर्वाइवर पर बेस्ड फिल्म है. वहीं इस फिल्म के साथ बौक्स औफिस पर एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की फिल्म तानाजी भी रिलीज होगी.

शादी की पहली सालगिरह पर दीपिका-रणवीर ने किया कुछ ऐसा, फैन्स ने की तारीफ

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बौलीवुड की बेस्ट जोड़ी में से एक हैं. आज यानी कि 14 नवंबर को दोनों की पहली शादी की सालगिरह है. आम तौर पर ज्यादातर सेलेब्स इस स्पेशल डे पर पार्टी करते हैं, कहीं घूमने जाते हैं, लेकिन इस जोड़ी ने ऐसा न करके एक टेंपल में जाना सही समझा. दोनों वेंकटेश्वर पहुंचे थे जहां से उनकी फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. दोनों इस दौरान न्यूली वेड कपल की तरह लग रहे हैं. दीपिका ने इस दौरान रेड कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है. इसके साथ ही दीपिका ने मांग में सिंदूर लगा रखा है. दीपिका काफी खूबसूरत लग रही हैं.

ट्रेडिशनल लुक में नजर आए दोनों…

वहीं रणवीर ने इस दौरान औफ़ व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा के साथ रेड कलर की चुन्नी कैरी की हुई है. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह प्यारी और परफेक्ट लग रही है. फैन्स को भी दोनों का ये अंदाज पसंद आ रहा है. सभी उनके इस सिंपल और प्यारे सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर की पहली एनिवर्सरी पर देखिए शादी का रोमांटिक Wedding एल्बम

दीपिका ने खुद भी इस विजिट की फोटो शेयर की है. दीपिका ने रणवीर के साथ फोटो शेयर कर लिखा, आप सभी के प्यार और बधाइयों के लिए बहुत धन्यवाद.

दोनों की फैमिलीज दिखीं साथ…

इस मौके पर दीपिका-रणवीर की फैमिलीज भी उनके साथ थी. दोनों के माता-पिता और बहन इस खास दिन पर उनके साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- क्या सच में पति ने की दीपिका की पिटाई? जानें क्या है मामला

रणवीर ने ऐसे की तैयारी…

रणवीर हर मौक़े पर बहुत एक्साइटेड रहते हैं तो जब बात उनकी शादी की सालगिरह की हो तो सोचिए कितने एक्साइटेड होंगे वो. इतना ही नहीं, रणवीर ने तो सालगिरह के लिए खूब तैयारी भी की. दरअसल, दीपिका ने बुधवार को रणवीर की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें रणवीर ने फेस मास्क लगाया हुआ था. दीपिका ने इस फोटो को शेयर करके हुए लिखा था, शादी की पहली सालगिरह के लिए रणवीर की तैयारी.

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. इटली में बेहद ही कॉन्फीडेंशियल करीके से उन्होंने शादी की थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

दीपिका-रणवीर की पहली एनिवर्सरी पर देखिए शादी का रोमांटिक Wedding Album

बौलीवुड के पौपुलर कपल्स में से एक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह आज यानी 14 नवंबर को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी मना रहे हैं. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहकर अपनी फिल्मों से फैंस को एंटरटेन करने वाले इन सितारों की लव स्टोरी जितनी खास है उतनी इनकी वेडिंग फोटोज भी फैंस का दिल जीतने वाले है. आज हम आपको दीपिका-रणवीर की पहली सालगिरह पर दोनों की शादी की कुछ फोटोज दिखाएंगे, जिसे देखकर आप कहेंगे ये मेड फौर इच अदर कपल है.

दो रीति रिवाजों से बंधे शादी के बंधन में

सभी को पता है कि रणवीर सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और दीपिका साउथ से, जिसके चलते दोनों की शादी दो रीति रिवाजों से हुई थी.

देश से बाहर की थी शादी

दीपिका का और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में दोनों ने 14 नवंबर को तमिल रीति रिवाज से और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हुई थी.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

शादी में दोनों का अटायर था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दो रीति रिवाजों से शादी होने के चलते दीपिका और रणवीर का अटायर भी खास था. जहां तमिल शादी के लिए दीपिका कांजीवरम साड़ी में और रणवीर धोती कुर्ते में नजर आए. वहीं सिंधी शादी के लिए दीपिका रेड कलर के लहंगे और रणवीर शेरवानी में नजर आए थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात Zee Cine Awards में हुई थी. यहीं रणवीर ने पहली बार दीपिका पादुकोण को आमने-सामने देखा था और रणवीर का कहना है कि वह उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

रामलीला से हुई साथ काम करने की शुरूआत

दोनों को साथ में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए जरूरी था कि वे साथ में काम करते और उन्हें ये मौका दिया दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने. फिल्म का नाम था “गोलियों की रासलीला – रामलीला”, जिसके बाद दिवानी मस्तानी जैसी फिल्मों में काम करके फैंस का दिल जीता.

दीपिका-रणवीर से सीखें परफेक्ट रिलेशनशिप टिप्स

बौलीवुड में कईं ऐसी कपल्स हैं जो एक अच्छे रिलेशनशिप की निशानी है. उन्हीं जोड़ियों में लोगों के बीच पौपुलर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की है. दोनों की कुछ महीनों पहले ही शादी हुई है. दीपिका-रणवीर की जोड़ी इंडिया में ही नही विदेशों में भी पौपुलर है. दोनों की मुलाकात 6 साल पहले फिल्म रामलीला के सेट पर हुई थी, जिसके बाद भी दीपिका और रणवीर दोनों की बौंडिग कायम है. अगर आप भी दीपिका-रणवीर की तरह अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आएंगी.

एक-दूसरे की फैमिली में इंटरेस्ट रखना है जरूरी

दीपिका और रणवीर के रिलेशन की बात करें तो दोनों एक दूसरे की फैमिली में इटरेस्ट दिखाते हैं. वक्त निकाल कर अपने पार्टनर के दोस्तों और परिवार वालों से मिलते हैं और अगर आप भी अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक-दूसरे की फैमिली को अपने घर पर इनवाइट करते रहें. इससे आपके सोशल और फैमिली रिलेशन भी मजबूत होंगे. साथ ही, रिश्ते में एक नया विश्वास भी आएगा.

ये भी पढ़ें- देवरानी-जेठानी के दिलचस्प रिश्ते….

टाइम बीतने के बाद भी करें पार्टनर की केयर

अगर आप भी शादी या रिलेशनशिप के कईं साल बीत जाने के बाद अपने पार्टनर की केयर करना कम कर देतें हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. यह न भूलें कि प्यार की बुनियाद अट्रेक्शन है. इसलिए दीपिका और रणवीर की तरह अपना अट्रेक्शन पार्टनर के लिए हमेशा बनाए रखें. अक्सर जब आप किसी के प्यार में पड़ते हैं तो उसकी कोई आदत आपको बहुत अच्छी लगी होती है. लेकिन कुछ वक्त बाद रिश्ते की पेचीदगियों में आपके पार्टनर की वो आदत खो जाती है. ऐसी ही कोई पुरानी आदत अपने पार्टनर को याद दिलाएं. यकीन मानिये उस आदत के साथ आपका पुराना प्यार भी वापस आ जाएगा.

पार्टनर को दें टाइम

आमतौर पर लोग सफल शादी के लिए फाइंनेशल कंडीशन का सही होना मानते हैं और ऐसा कहीं हद तक ठीक है, लेकिन पार्टनर को टाइम देना भी एक अच्छे रिलेशनशिप को कायम करने में मदद करता है.  पार्टनर यदि एक-दूसरे के साथ समय बिताएंगे तो ही वे अधिक से अधिक खुश रह पाएंगे. रिलेशनशिप में आ जाने के बाद आपकी जिम्मेदारियां समाप्त नहीं हो जाती, बल्कि और बढ़ जाती हैं. ऐसे में आप दोनों के बीच का प्यार कहीं खो न जाए, इसके लिए प्रयास करते रहें. कभी कोई फिल्म तो कभी कैंडल लाइट डिनर को अपनी दिनचर्या में जगह में दें. अपने पार्टनर को कोई तोहफा लाकर दें. कभी कोई लेटर लिखें या फिर कार्ड भिजवाएं.

ये भी पढ़ें- सास करती हैं बहुओं में भेदभाव…..

एक-दूसरे की सोच का करें सम्मान

कई बार किन्ही कारणों से पार्टनर एक-दूसरे के विपरीत होने और अलग विचार होने के कारण आपस में सौहार्द नहीं बना पाते.  शादी के बंधन में बंधने से पहले ऐसी बातों पर उनका ध्यान नहीं जा पाता. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि दोनों को एक-दूसरे की सोच और विचारों का सम्मान करते हुए एक दूसरे को समझना. कुछ लोगों की अपने पार्टनर से शिकायत होती है कि वो उनकी बात ठीक से नहीं सुनते. या उनके पास उनकी बात सुनने के लिए वक्त नहीं होता. आपका पार्टनर जो भी कहे, उसे ध्यान से सुनें. अगर आपके पास उस समस्या का कोई हल ना भी हो तो उन्हें अहसास दिलाए की आप उन्हें समझ सकते हैं.

कईं बार अपने पार्टनर की नापसंद और पसंद का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. इसीलिए अगर आपको कोई चीज न पसंद हो और आपके पार्टनर को वो चीज पसंद है तो उनकी च्वौइस का सम्मान करें. इससे आपके रिलेशनशिप में फ्रैशनेस बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- मेरे पापा: हर दिन आपके नाम, दिल से शुक्रिया पापा

एक्टिंग में आने से पहले मां से किया था ये वादा- दीपिका

दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं.  मौडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका ने 2006 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से दीपिका ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की. बौलीवुड में 2013 दीपिका के कैरियर के लिए बेहतरीन वर्ष साबित हुआ. इस साल उन की फिल्म ‘रेस-2,’ ‘ये जवानी है दीवानी,’ ‘चेन्नई ऐक्सप्रैस’ और ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ आदि फिल्में रिलीज हुईं. सभी फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर कमाई की. रोचक बात यह थी कि इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दीपिका की अपने को-स्टार रणवीर सिंह से नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी भी कर ली. दीपिका और रणवीर की बौंडिंग इतनी मजबूत है कि दोनों की सोच भी लगभग एक जैसी ही है. कुछ अरसा पहले में रणवीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब से हम दोनों डेटिंग कर रहे हैं तभी से अपनी लाइफ और फिल्मों के चयन इत्यादि पर एक-दूसरे से बात करते रहते हैं. कमाल की बात यह है कि इन मुद्दों पर हमारी राय एक जैसी ही होती है. यदि मुझे लगता है कि कोई फिल्म मेरे लिए सही नहीं है तो दीपिका का भी यही सोचना होता है. दीपिका इन दिनों फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन से बात करना रोचक रहा. प्रस्तुत हैं, बातचीत के कुछ अंश:

मैरिड लाइफ के बारे में क्या कहना चाहेंगी?

शादी से पहले मैं ने लगभग 6 साल रणवीर को डेट किया. हम दोनों का कैरियर अलगअलग पड़ाव पर था. हम शादी के पहले भी एकदूसरे की पर्सनल लाइफ और चौइस का सम्मान करते थे और आज भी करते हैं. कुल मिला कर रणवीर के साथ शादी मेरी जिंदगी के खूबसूरत लमहों में से एक है.

यह भी पढ़ें- महिलाएं वर्जनाओं को तोड़ रही हैं: स्मृति मंधाना

आप सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं, इस बात से कितनी सहमत हैं?

मुझे जो भी प्रोजैक्ट मिलता है मैं उसे अच्छी तरह करने की कोशिश करती हूं. पर कई बार ऐसा नहीं हो पाता. उतार-चढ़ाव आता रहता है. मैं इसे सहजता से लेती हूं. मैं अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसे पूरी तरह खुद के अंदर उतार लेती हूं. मेरे फैन मुझे सफल अभिनेत्रियों में मानते हैं इस के लिए मैं उन की शुक्रगुजार हूं.

जब आप ने पहली बार अभिनय करने की मंशा जताई तो परिवार की प्रतिक्रिया क्या थी?

मुझे फिल्मों में नहीं आना था. मैं बैंगलुरु में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. पिता के साथ बैडमिंटन खेलती थी. उसी समय हमारे परिचित ऐड गुरु प्रसाद बेडप्पा ने मेरा फोटो शूट किया. फोटो का रिजल्ट बहुत अच्छा आया. फिर उन्होंने ही मुझे कुछ विज्ञापनों के औफर भी दिलवा दिए. शौकिया तौर पर काम करतेकरते मुझे अच्छा लगने लगा. एक दिन जब मैं ने पिता से कहा कि मैं फिल्मों में काम करूंगी तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि तुम बैडमिंटन अच्छा खेलती हो. इसी को प्रोफैशन बनाओ. फिर छोटी बहन भी धीरेधीरे इसी में आ जाएगी. तब मैं ने मां को समझाया कि अगर मैं अभिनय में सफल नहीं हो पाई तो वापस स्पोर्ट में आ जाऊंगी. मां ने पिता को राजी कर लिया. मैं अकेली मुंबई आ गई. मेरे पास प्रसाद बेडप्पा का शूट किया पोर्टफोलियो था, जिसे मैं ने सभी प्रोडक्शन हाउस में डाल दिया. इसी दौरान फराह की निगाह मुझ पर पड़ी और मैं अभिनेत्री बन गई.

यह भी पढ़ें- अपने ऊपर विश्वास करो सारे सपने सच होंगे: अलीशा अब्दुल्ला

मुश्किलों से निबटने की ताकत दीपिका को कहां से मिलती है?

मेरे पेरेट्स बेहद सपोर्टिव हैं. जब मैं अवसाद के दौर से गुजर रही थी तब मेरे पिता ने मुझे मेरी इनर स्ट्रैंथ से परिचित कराया और धीरेधीरे मैं इस दौर से उबर सकी. रणवीर भी काफी सपोर्टिव हैं. मुश्किलों का दौर हर किसी की जिंदगी में आता है. ऐसे में अपने आप को अंदर से मजबूत बनाए रखना और मुश्किलों से उबरने का हौसला दिल में जगाए रखना बेहद जरूरी है. परिवार और दोस्तों के साथ हमेशा अच्छे संबंध बना कर रखें, क्योंकि मुश्किल में वे ही काम आते हैं.

Edited by Rosy

PHOTOS : सामने आई दीपिका और रणवीर की कोंकणी शादी की तस्वीरें

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक डोको में 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज से  विवाह रचाया था. मगर 15 नवंबर की रात रणवीर सिंह ने मीडिया को सिंधी रीति रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें ही दी थीं. कोंकणी रीति रिवाज की तस्वीरें नहीं दी गयी थी. हमने ‘‘गृहशोभा’’ वेबसाइट में इस बात को लिखा भी था.

सूत्रों की माने तो ‘गृहशोभा’ वेबसाइट में कोंकणी रीति रिवाज की फोटो सामने न लाने पर उठाए गए सवाल के बाद कई तरह की बातें हुई. अंततः 21 नवंबर की शाम  बंगलोर में दीपिका व रणवीर की शादी के रिसेप्शन से पहले दीपिका के प्रवक्ता ने मीडिया को कोंकणी रीति रिवाज से 14 नवंबर को हुई शादी की तस्वीरें देते हुए कहा कि यह तस्वीरें कोंकणी रीति रिवाज से हुई शादी की हैं. बहरहाल, हम अपने पाठकों के लिए वह तस्वीरे यहां दे रहे हैं.

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

साथ ही दीपिका पादुकोण की तरफ से मेंहदी की रस्म की तस्वीरें जारी कर दी गयीं.

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

पर अब तक इन तस्वीरों को छिपाए रखने की मजबूरी क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया. वैसे इटली में शादी रचाते समय दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हर मेहमान को मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगाकर शादी की हर रस्म की तस्वीरें छिपायीं. सूत्र बता रहे हैं कि अब दीपिका पादुकोण ने अपने शरीर पर मौजूद रणबीर कपूर के टैटू को भी हटवा दिया है.

बर्थडे स्पेशल: दीपिका से जुड़ी रोचक बातें

दीपिका पादुकोण आज सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ इसी 14 को रिलीज होने वाली है.

खेल जगत से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली दीपिका ना सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपनी खूबसूरती और अपने परफेक्ट लुक से भी धमाल मचा रही हैं. अभी हाल ही में दीपिका, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए एशिया की सबसे सेक्सी महिला बन गई हैं.

दीपिका को सबसे पहले फरहा खान ने अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कास्ट किया था. कहा जाता है कि फरहा ने दीपिका को हिमेश रेशमिया के एलबम ‘नाम है तेरा…’ में देखा और उन्हें दीपिका पसंद आ गईं. इस तरह से हिमेश रेशमिया के एलबम में काम करना दीपिका के लिए लकी साबित हुआ.

आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन का 31वां जन्मदिन है.

दीपिका के इस जन्मदिन पर उनके अब तक के सफर पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें.

खेल जगत में भी दिखा रहीं थी अपना जलवा

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत एक स्पोर्ट्स पर्सन के रूप में की थी. जाने-माने बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका स्टेट लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी थीं और जल्द ही नेशनल प्लेयर की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल होने वाला था. इसके साथ ही दीपिका बासकेट बॉल की भी स्टेट प्लेयर रह चुकी हैं.

जन्म,बचपन और शुरूआती जीवन

जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ. वह बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. दीपिका की मां, उज्जला एक ट्रेवल एजेंट हैं. छोटी बहन अनिषा एक गोल्फर हैं. दीपिका के दादा रमेश पादुकोण भी मैसूर बैडमिंटन के सेक्रेटरी रह चुकें हैं.

जब दीपिका 1 साल की थीं तब उनका परिवार कोपनहेगन से बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया. दीपिका ने अपनी शुरूआती पढाई बेंगलुरु से किया. इंदिरा गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी से दीपिका ने सोशियोलॉजी में बेचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.

मॉडलिंग में कदम रखा

राष्ट्रिय स्तर पर बैडमिंटन खेलने के बावजूद दीपिका ने  बैडमिंटन को छोड़ कर मॉडलिंग को अपने करियर के तौर पर चुना. अच्छी कद काठी होने की वजह से देखते ही देखते मॉडलिंग में दीपिका का नाम रौशन हो गया. मॉडलिंग में नाम होने के बाद दीपिका के पास फिल्मों के लिए भी ऑफर्स आने शुरू हो गए.

फिल्मों की दुनिया में रखा कदम

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी दिलचस्पी है, जिसके चलते फिल्मों में उनके डांस को भी सराहा गया. उन्होंने मॉडलिंग में सफलता के बाद एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा.

सबसे पहले उन्होंने हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम ‘आप का सुरूर’ में गीत ‘नाम है तेरा’ से अभिनय की शुरुआत की. दीपिका पादुकोण मॉडलिंग करते हुए फिल्मों की दुनिया की ओर आकर्षित हो गईं. उन्होंने सबसे पहले साल 2006 में कन्नड फिल्म ऐश्वर्या के जरिए फिल्मी सफर की शुरुआत की. जिसे निर्देशक इन्द्रजीत लंकेश ने निर्देशित किया था.

बॉलीवुड में एंट्री

साल 2007 में दीपिका ने बॉलीवुड में कदम रखा वो भी किंग खान के साथ जिसका सपना हर किसी एक्ट्रेस का होता है. फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका को ऐसी भूमिका मिली की वो अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस बन गईं. फराह खान की इस फिल्म के जरिये दीपिका पादुकोण ने कई खिताब अपने नाम किए.

बॉलीवुड की प्रिंसेस

इसके बाद बचना ए हसीनो (2008), लव आज कल ( 2009), हाउसफुल (2010), परिंदे 2010) में भी दीपिका नजर आईं. हालांकि कुछ फिल्मों में उन्हें निगेटिव कमेंट्स भी मिले.

साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल ने दीपिका के करियर को गति दी. इसके बाद उन्हें कई अवॉर्ड्स कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. फिर आई ये जवानी है दीवानी (2013), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), हैप्पी न्यू ईयर (2014). इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए दीपिका को फिल्म फेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद साल 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ के लिए भी दीपिका के काम को सराहा गया. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में उनकी पहचान को मजूबत बना दिया.

कई पुरस्कार जीते

दीपिका ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते. इनमें बेस्ट एक्ट्रेस,बेस्ट न्यू कमर, पॉपुलर हिरोइन, जैसे पुरस्कार शामिल हैं.

जिनमे खास कर फिल्मफेअर की बात करे तो 2007 में उन्हें फिल्म ओम शांति ओम के लिए बेस्ट डेब्यू और साल 2013 में फिल्म गोलिओं के रासलीला के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.

अफेयर की चर्चाएँ आम हुईं

बॉलीवुड में चमकते सितारे के बारे में तरह तरह की बातें होना आम बात है. दीपिका के अफेयर्स ने भी जमकर सुर्खियाँ बटोरी. पहले दीपिका का नाम रणबीर कपूर के साथ जुड़ा. दीपिका ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर बात करने में झिझक महसूस नहीं की. रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर दीपिका ने करण जौहर से कहा था ‘एक समय आया था जब मुझे लगा कि मैं प्यार में पड़ गई हूं. वो एक ऐसा रिश्ता था जो मुझे लगा था कि सीमाओं से परे जाएगा. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.’

रणबीर के साथ रिश्ता टूटने के बाद दीपिका सहम गईं थी, लेकिन अब उनका नाम रणवीर सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है. दीपिका और रणवीर ने इस रिश्ते के बारे में कई बार खुलकर बोला भी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें