Janmashtami Special: ‘राधा-कृष्ण’ से कम नहीं TV के ये रियल लाइफ कपल

टीवी की दुनिया में कई ऐसे कपल हैं, जिनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद है, लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे रियल लाइफ कपल भी हैं जिनका प्यार और कमिंटमेंट बिल्कुल ‘राधा-कृष्ण’ की तरह है. जिस तरह से दुनिया आज तक इस जोड़ी के प्यार की मिसाल देती है. उसी तरह टीवी के ये जोड़ियां भी लोगों के लिए आइडियल बन चुकी हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ टेलीविजन जोड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो  रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में ‘राधा-कृष्ण’ की जोड़ी से कम नहीं लगते.

1. ‘नायरा और कार्तिक’ की कैमिस्ट्री है कमाल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी औनस्क्रीन कैमिस्ट्री से नायरा और कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसीन खान लोगों का दिल जीत चुके हैं. वहीं खबरें हैं कि शिवांगी और मोहसीन एक दूसरे को इन दिनों डेट कर रहे हैं, जिसके कारण फैंस दोनों की जोड़ी को और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- तो अब ये एक्ट्रेस निभाएंगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सोनू’ का किरदार

2. दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया भी नहीं हैं किसी से कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में भले ही दोनों रोमांटिक रोल में न नजर आए हों लेकिन एक ही सेट पर दोनों की मुलाकात इतनी गहरी हो गई कि दोनों शादी के गहरे बंधन में बंध गए. वहीं नच बलिए का हिस्सा बनने के बाद से दोनों काफी पौपुलर भी हो गए हैं.

3. दीपिका और शोएब हैं परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

I love to cook!!! because he loves to eat ❤️!!

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली ‘सिमर’ यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब की जोड़ी के बारे में तो आप जानते ही होंगे. दीपिका और शोएब की जोड़ी इतनी परफेक्ट है कि फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं और तारीफें हैं.

4. सनाया ईरानी और मोहित सहगल

 

View this post on Instagram

 

Mr and Mrs ?? @itsmohitsehgal Photographed by @imshoaibqureshi

A post shared by Sanaya (@sanayairani) on

सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ से फैंस की तारीफें बटोरने वाली जोड़ी सनाया ईरानी और मोहित सहगल रियल लाइफ में भी एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में मोहित और सनाया ने अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिनमें दोनों स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं. शादी को 3 साल बीत जाने के बाद भी दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए कम नही हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘द गर्ल औन द ट्रेन‘ की रीमेक में कुछ ऐसे नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, पढ़ें पूरी 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें