Fashion Tips: जींस खरीदने से पहले जान लें ये 7 बातें

जींस आरामदायक, फैशनेबल होने के साथसाथ टिकाऊ भी होती है. अगर एक ही जींस को पूरे सप्ताह पहना जाए तो भी किसी को यह नहीं लगेगा कि आप एक ही आउटफिट रोज पहन रही हैं. अगर आप नई डैनिम खरीदने की सोच रही हैं तो पहले यह जरूर पढ़ लें. इस से आप को जींस के परफैक्ट पेयर को खरीदने में मदद मिलेगी.

– फैब्रिक के बारे में जानेंआप को यह मालूम होना चाहिए कि आप क्या खरीद रही हैं? जींस में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक और उसे किस देश ने बनाया है. डैनिम में ऐसी जानकारियां आप को आसानी से मिल जाएंगी. वैसे यूएसए या जापान में निर्मित जींस आमतौर पर सुरक्षित मानी जाती हैं.

– अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलिए और स्टोर में उपलब्ध अलगअलग कट्स और ब्रांड की जींस ट्राई करें. ज्यादातर लोग एक ही स्टाइल की जींस पहनना पसंद करते हैं, पर जरूरी है कि आप लगातार कुछ नया ट्राई करें.

– नई जींस खरीद रही हैं तो स्ट्रेची जींस पर ही इनवैस्ट करें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें ये ट्रैंडी मौनसून फैशन

– अपने साइज के हिसाब से फिटिंग का ध्यान रखें. नई जींस खरीदने में यह काफी महत्त्वपूर्ण है. सामान्य नियम तो यह है कि अपने साइज से एक साइज छोटी जींस ही खरीदनी चाहिए.

– डीटेल्स पर ध्यान दें, डैनिम के वजन को समझें. लाइटवेट डैनिम का वजन 340 ग्राम या उस से कम होता है, मिडवेट डैनिम 340 ग्राम से 411 ग्राम का होता है और हैवीवेट डैनिम का वजन 411 ग्राम से ज्यादा होता है.

– अच्छे दर्जी की मदद लें. जींस खरीदने के बाद उसे दर्जी के पास ले कर जाएं. जींस की फिटिंग को परफैक्ट बनाने में पूरा समय दें.

– अपनी नई और पुरानी जींस का ध्यान रखें समय के साथसाथ जींस को भी मरम्मत की जरूरत होती है. अगर उस में कोई छोटीमोटी खामियां हों तो दर्जी के पास जाएं, न कि उसे पहनना ही छोड़ दें

ये भी पढ़ें- सिंपल लुक में भी खूबसूरत लगती हैं बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता, देखें फोटोज

9 तरीके जींस पहनने के

डैनिम अच्छी क्वालिटी वाली क्लासिक लुक का नाम है जो हमेशा फैशन में रहती है.  जींस का इस्तेमाल हम रोजाना कुछ विशेष अवसरों पर पहनने के लिए करते हैं. हमारी टिप्स के जरिए जींस को सुपर मौडल की तरह पहनना सीखें :

ब्लैक ब्यूटी

jeans

ब्लैक स्कीनी जींस को पहनने का सब से अच्छा तरीका लैदर जैकेट के नीचे ब्लैक क्रौपटौप और सेरा सैंपैओ जैसे बूट्स के साथ पहनना है. आप बूट्स के साथ ऊंची कमर वाली ब्लैक स्कीनी जींस के ऊपर जालीदार ड्रैस का भी चयन कर सकती हैं. इसे आकर्षक बनाने के लिए बूट्स पर गोल्डन कलर या कुछ चमक लगा दें.

डबल डैनिम

jeans

डैनिम फ्रिल शौट्स के साथ खुले बटन वाली रैट्रो डैनिम जैकेट और क्रौप टीशर्ट लुक को और आकर्षक बनाती हैं. शौट्स पर यैलोविश ब्राउन कलर की बैल्ट का अंदाज अलग है. इसे पहन कर आप का लुक अलग ही दिखेगा.

ग्लैमअप

अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए टायरा बैंक्स की तरह रिप्ड जींस पहनें और पैरों में चमकदार रैड पंप्स के साथ सिल्वर कलर की जैकेट के नीचे व्हाइट टी शर्ट पहनें.

डैनिम ड्रामा

कुछ हौट और आकर्षक फैशन के लिए एशले ग्राहम की जींस स्टाइल ट्राई करें. हील्स के साथ सैक्सी डीपनैक डार्क कलर की औफशोल्डर डैनिम क्रौपटौप के साथ हलके रंग वाली स्कीनी डैनिम में एशले ग्राहम का लुक लाजवाब दिखता है.

कम्फर्टेबल स्टाइल

jeans

सांझ ढलने के साथ आप कैंडल जेनर की स्टाइल में सजधज कर आकर्षक लग सकती हैं. इस के तहत स्ट्रेट लेग्ड जींस, हाई हील बैली और कमर में कैरी पाउच के साथ आउट गोइंग करें.

कूल और कैजुअल

कार्ली क्लौस की स्ट्रीट स्टाइल लुक की तरह ब्लैक टैंक टौप के साथ बूट कट जींस ट्वीड ब्लैजर और बैलेरीना फ्लैट्स पहन कर क्यूट, कैजुअल और क्लासी वाइब्स के साथ अपनी स्टाइल दिखाएं.

स्पोर्टी स्टाइल

एक टौप, जैकेट से मैच करती बेल्ट, कैप और पैरों में स्टाइलिश स्नीक्स की जोड़ी के साथ मौम जींस बेला हडीड का स्पोर्टी लुक है. अब आप भी इस के साथ रौक कर सकती हैं. स्टाइलिश लुक के लिए ब्लैक गोगल्स भी पहनें.

क्लासी चिक

मिरांडा कर्र की तरह ट्रैंच कोट के नीचे सीक्वैंस्ड टौप के साथ स्कीनी जींस पहनें. इस के साथ एक बड़ा हैंडबैग लें और बूट्स पहनें. स्टाइल के साथ घर से बाहर निकलें.

व्हाइट वंडर

औफ शौल्डर गाजरी रंग के टौप के साथ व्हाइट स्कीनी जींस एड्रियाना लीमा का लुक आकर्षक बनता है और ऐसा ही लुक आप को भी चाहिए. दोपहर के ब्रंच टाइम के लिए यह परफैक्ट लुक है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें