मेरे आईलैशेज घनी नहीं हैं साथ ही टूट भी जाती हैं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मेरे आईलैशेज घनी नहीं हैं साथ ही टूट भी जाती हैं. मैं ऐसा क्या करूं जिस से मेरी समस्याएं दूर हो जाएं?

जवाब-

घनी आईलैशेज के लिए अरंडी का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. इस में रिसिनोलिक ऐसिड पाया जाता है. यह बालों की जड़ों में रक्त प्रवाह का बढ़ाता है और पलकों के विकास के लिए उत्तेजित करता है. अरंडी के तेल से न सिर्फ आप की पलकें घनी होंगी बल्कि यह पलकों को टूटने से भी बचाएगा.

आप चाहें तो परमानेंट आईलैशेज का औप्शन भी चुन सकती हैं जिस में आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार कोई भी कलर, लंबाई और जितने आईलैशेज चाहे चुन सकती हैं लेकिन हमारी सलाह है कि आप सब से मिनिमल लैशेज को चुने ताकि आप को नैचुरल लुक मिले.

इस प्रक्रिया से पहले स्किन टाइप को भी जांचा जाता है व फिर कंप्यूटर के माध्यम से चेहरों को विभिन्न आकार के लैश को सेट कर के देखा जाता है. बाद में सूट करता हुआ लैश फिट किया जाता है.

आइलैश ऐक्सटेंशन में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता और यह बेहद सुरक्षित भी है. ये लैशेज वाटरप्रूफ, स्वेटप्रूफ्र और औयलप्रूफ होते हैं, हालांकि इस ऐक्सटेंशन को परमानेंट माना जाता है लेकिन नेल ऐक्सटेंशन की तरह इस में भी हर महीने रिफिलिंग की जरूरत पड़ती है. इस में पलकों पर फिर से आइलैश को सेट किया जाता  है. ऐक्सटेंशन को बारबार सुधारने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें-

मेकअप को युवतियों की सैकंड स्किन कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. हर उम्र की युवती या महिला ग्लैमरस, यंग, सैक्सी नजर आने के लिए मेकअप करती है, लेकिन इस बात से अनजान रहती है कि दिनभर किए मेकअप को हटाना भी बहुत जरूरी है वरना इस से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप भी मेकअप रिमूव करने में कोताही बरतती हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस से आप को नुकसान हो सकता है, आइए जानें.

 पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.

स्रूस्, व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

मेरे होने वाले पति की आईलैशेज बहुत ही सुंदर हैं, मेरी लैशेज बहुत ही छोटी व कम हैं, क्या करूं?

सवाल

मेरी शादी होने वाली है. मेरे होने वाले पति की आईलैशेज बहुत ही सुंदर हैं. मेरी लैशेज बहुत ही छोटी व कम हैं. मुझे बहुत कौंप्लैक्स हो रहा है. क्या करूं?

जवाब

आप रोज इयर बड की हैल्प से हलके कुनकुने औलिव औयल को ले कर लैशेज के  रूट पर लगा लें. इस से आप की लैशेज लंबी हो जाएंगी. वैसे जब भी मेकअप करें आप अच्छी क्वालिटी का मसकारा इस्तेमाल करें. लौंग लैश और वौल्यूम दोनों जिस में हो ऐसा मसकारा खरीदें. उस की 2 परतें लगाएं. पहली परत सूखने के बाद दूसरी परत लगाएं और आईलैश कर्लर की हैल्प से लैशेज को कर्ल कर लें. इस से आप की लैशेज सुंदर लगेंगी. जब भी मेकअप करें तो आर्टिफिशियल लैशेज भी लगा सकती हैं. लेकिन बैस्ट है कि आप आईलैश ऐक्सटैंशन करवा लें ताकि लैशेज सुंदर दिखें और आप के अंदर कोई कौंप्लैक्स न रहे. हर 15 दिन बाद फिलिंग कराती रहें. इस से आप हमेशा खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें

सवाल

मैं जब मेकअप करती हूं तो मेरा मेकअप बहुत डल व मैट लगता है. लोगों का मेकअप देखती हूं तो उस में एक शाइन रहती है. मु?ो ऐसा क्या करना चाहिए जिस से मेरे मेकअप में भी शाइन आए?

जवाब

मेकअप करने से पहले सही क्लींजिंग बहुत जरूरी है. आप मेकअप करने से पहले स्किन को क्लीन करें उस के बाद एक परत किसी औयल की लगाएं. बैटर है कि आप गोल्ड औयल लगाएं. यह आप की स्किन को नरिश भी करेगा और साथ में एक परत भी बन जाएगी जिस से लगाया हुआ मेकअप आप की स्किन को ड्राई नहीं कर सकेगा. उस के बाद  प्राइमर भी लगा लें. उस के बाद डीयूआई इफैक्ट देने के लिए इल्यूमिनेटर लगाएं और फिर बेस या फाउंडेशन लगाएं. ब्यूटी ब्लैंडर से हलका थपथपाएं और फाउंडेशन को सैट करने के लिए पाउडर की हलकी परत लगाएं. इस से आप का मेकअप बहुत शाइनी और खूबसूरत नजर आएगा.

Beauty Tips: अपनी पलकों को बनाएं घना

कई बार उम्र बढ़ने से साथ साथ आपकी पलकों पहले से पतली होने लगती हैं. ऐसा कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से भी हो सकता है. बढ़ती उम्र के साथ आप के अंदर मॉश्चर की कमी होने लगती है और आपके हार्मोन्स भी इंबलैंस हो जाते हैं. जब आपके हार्मोन्स में कोई बदलाव आता है तो आपके बालों की ग्रोथ कम हो जाती है .जिस की वजह से आपकी लेशिज भी पहले से पतली हो जाती हैं. परंतु आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत सारे उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपनी आई लेशेज़ को बढ़ा सकती हैं.

1. लेशेज़ ग्रोथ सीरम का प्रयोग करें 

मार्केट में ऐसे बहुत सारे सीरम उपलब्ध हैं जिन का प्रयोग करके आप आपकी पलकों को पहले से मोटा कर सकती हैं. यह सीरम आपकी पलकों को ऐसा पोषण उपलब्ध कराते हैं जिनकी मदद से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है.

2. अच्छे मेकअप रिमूवर का प्रयोग करें :

जैसा कि आप जानते हैं कि जब आप मेकअप को रगड़ रगड़ कर निकालते हैं ,तो मेकअप के साथ साथ आपकी पलके भी निकल आती हैं जिनकी वजह से भी आपकी पलकें बहुत पतली दिखती हैं. इसलिए आपको किसी अच्छे ब्रांड का मेकअप रिमूवर प्रयोग करना चाहिए जो आपकी पलकों को किसी भी प्रकार का नुक़सान न पहुंचाएं.

ये भी पढ़ें- टूटे और रूखे छोटे बालों पर इन 8 बातों से लगाएं ब्रेक

3. अपने डॉक्टर से सलाह लें :

आप अपनी पलकों की समस्या के बारे में अपने डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं. आपका डॉक्टर आपको कुछ ऐसी दवाई दे देंगे जिनको खाने से आपकी पलकें पहले से मोटी व घनी हो जाएंगी. परंतु आपको नतीजे केवल तब तक ही मिलेंगे जब तक आप इस दवा का प्रयोग करते रहेंगे.

4. वेसलीन का प्रयोग करें :

सोने से पहले आप अपनी उंगलियों की सहायता से अपनी पलकों पर वेसलीन का प्रयोग करें. यदि आप रोजाना ऐसे ही सोने से पहले पूरी रात तक अपनी पलकों पर वेसलीन लगी रहने देगी तो आपको बहुत ही जल्द अच्छे व मन चाहे नतीजे मिलेंगे.

5. लेश प्राइमर का प्रयोग करें :

यदि आपको अपनी पलकों पर मस्कारा लगाना अच्छा लगता है तो आप मस्कारा लगाने से पहले अपनी पलकों पर एक किसी भी अच्छे ब्रांड का लेश प्राइमर लगा लें .ताकि आपकी पलकों को मस्कारा से किसी भी तरह का कोई नुक़सान न पहुंचे.

6. फेक लेेशिज का प्रयोग करें :

यदि आपके सैलून वाले पलकों की एक्सटेंशन के बहुत अधिक रुपए मांग रहे हो और यह आपके बजट से बाहर है तो आप नकली पलकों का प्रयोग कर सकती हैं. यह टेंपररी होती हैं और आपको सोने से पहले इनको हटाना पड़ता है. किसी फंक्शन के लिए इस तरह की फेक पलकें बेस्ट रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: विटामिन सी से पाएं ग्लोइंग स्किन

7. आइए लाइनर का प्रयोग करें :

आई लाइनर के प्रयोग से भी आपकी पलके कुछ हद तक मोटी दिख सकती हैं. यदि आप स्मोकी आइज के साथ एक मोटा विंग आई लाइनर लगती हैं और अपनी पलकों पर दो या तीन परत मस्कारा की लगा लेती हैं, तो इससे आपको एक बहुत ही प्यारा लुक मिलेगा और कोई यह नहीं कह सकेगा की आपकी पलके बहुत ज्यादा पतली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें