बौलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ से फैंस का दिल जीतने वाले स्टार्स जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का रिलेशनशिप किसी से छिपा नही हैं. दोनों कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों का Valentine’s से पहले दोनों स्टार्स का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच….
हो गया है जाह्नवी और ईशान का ब्रेकअप
हाल ही में दोनों की करीबी दोस्त ने कहा है कि जाह्नवी (Janhvi) और ईशान (Ishaan) ने अपने काम और वर्क कमिटमेंट्स के चलते ब्रेकअप कर लिया है. सूत्र ने यह भी बताया है कि दोनों इस वक्त अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और इसीलिए फिलहाल अपने काम पर ही फोकस करना चाहते हैं. लेकिन दूसरी खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का ओवरपजेसिव बर्ताव उनके ब्रेकअप का कारण है.
ये भी पढ़ें- ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज
प्रमोशन के दौरान दिखीं थी कड़वाहट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘धड़क’ स्टार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बीते दिनों वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories) के प्रमोशन में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का आना जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को पसंद नही आया था, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें सच मानी जा रही हैं.
पहली फिल्म में आए थे करीब
साल 2018 में फिल्म धड़क (Dhadak) के साथ डेब्यू करने वाले जाह्नवी और ईशान फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. हालांकि दोनों ने हमेशा अपने रिलेशनशिप की खबरों से इंकार किया, लेकिन लगातार एक साथ दिखना और फैमिली फंग्शन्स में पहुंचना इनके रिलेशनशिप का सबूत बन गया था.
बता दें, जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ काम कर रही हैं. वहीं दूसरी फिल्म की बात करें तो वह राजकुमार राव (Rajkumar Rao) संग फिल्म रूहीआफ्जाना (Roohi Afzana) में नजर आने वाली हैं.