वेडिंग फंक्शन में दिखा Cocktail Girl का गोल्डन स्टाइल, देखें Photos

बौलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी को उनकी ड्रेसिंग सेंस, बोल्डनेस और लुक्स के लिए जाना जाता है. अक्सर वो इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेडिशनल लुक, ग्लैमरस स्टाइल और बोल्ड फोटोज से तहलका मचाती रहती हैं. हाल ही में उन्हें एक वेडिंग फंक्शन में गोल्ड अवतार में देखा गया.

गोल्डन लेस साड़ी

एक्ट्रेस डायना पैंटी वेडिंग फंक्शन में गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आयी ब्रांड ईक्षा की गोल्ड लेस साड़ी,
जिसमें कटडाना स्वारोवस्की क्रिस्टल, सेक्विन और पर्ल्स का काम था जो रात की जगमग रोशनी में उनके रूप में चार-चांद लगा रही थी.

केप डिजाइनर ब्लाउज

साड़ी के साथ केप ब्लाउज में भी बेहतरीन काम था. फ्रंट से वी नैक कस्टम-मेड, हैवी डेकोरेटेड ब्लाउज में क्रिस्टल जड़े हुए थे जालीदार पैनल के साथ एक बंद नेकलाइन थी जो एक नैकलेस की तरह थी. एल्बो तक की लंबाई वाली ट्रांसपरेंट केप स्लीव्स, जिसमे फ्लावर की एप्लीक इम्ब्रॉइडरी की गई थी साथ ही इसे चमकीले पर्ल से सजाया गया था. इस साड़ी और ब्लाउज में उनका अंदाज लाजवाब लग रहा था.

ग्लोसी मेकअप

इसके साथ ही लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए डायना ने ग्लॉसी मेकअप किया, मैरून लिप कलर से लिप को सजाया, आखों में थोड़ा बाहर की तरफ निकला हुआ स्टाइलिश आई लाइनर लगाया और बालों को जूड़ा बना कर फ्रंट के बालों की 2 लटे फेस पर छोड़ रखी थी. स्टोन और पर्ल वाले हैंगिंग इयररिंग पहन कर लुक को अच्छे से कंपलीट किया हुआ था. उनका ये अंदाज काफी ग्लैमरस लग रहा था.

चोपर्ड पार्टी में दिखा ग्लैमरस लुक

इससे पहले भी डायना के गोल्डन ग्लैमरस लुक ने सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ था. चोपर्ड
(Chopard) पार्टी में में डायना पेंटी ग्रीस फैशन डिजाइनर Celia Kritharioti की डिजाइन की हुई फ्रिंज शिमरी गोल्डन ड्रेस पहने हुए नजर आई थी. इसमें उन्होंने गोल्डन ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के लांग बूट्स भी कैरी किए हुए थे साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों मे डायना का ये लुक फैंस को काफी पंसद आया था.

फिल्म ‘कौकटेल’ से डेब्यू करने वाली डायना अपने स्टाइल और ग्लैमर से इंटरनेट पर अक्सर छाई रहती हैं. वो आखिरी बार फिल्म सेक्शन 84 आईपीएस में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें