कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस में नजर आ चुकी फिल्म और टीवी सीरियल एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोर द्वारा किए गए हमले का शिकार होती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में वायरल हुई वीडियो में दिगांगना सूर्यवंशी मोर की खूबसूरती को निहारती दिख रही हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद पास जाने पर मोर दिगांगना पर हमला करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. वहीं दिगांगना से उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, ‘किंजल’ और ‘बा’ भी हुईं शिकार
फैंस कर रहे ये कमेंट
View this post on Instagram
सोशलमीडिया वायरल होते ही कुछ फैंस एक्ट्रेस दिगांगना का मजाक उड़ाते हुए कमेंट कर रहे हैं. कि, ‘मोर को इस बात का गुस्सा था कि नीला तो उसका कलर है तो एक्ट्रेस की इतनी हिम्मत कैसे हुई इस रंग को पहनने की.’ जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पिकॉक ने कर दिया शॉक’. इसी बीच वायरल वीडियो पर खुद दिगांगना ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कसम से मेरी मां को लगा था कि मोर मुझे गले लगा रहा है.’ वहीं इस कमेंट के साथ इमोजी भी शेयर किए.
View this post on Instagram
बता दें, एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी स्टार प्लस के सीरियल वीरा में नजर आईं थीं, जिसके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं अब वह साउथ इंडस्ट्री में इन दिनों अपना मुकाम हासिल करने में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें- 19 साल बाद Rubina Dilaik के साथ कमबैक करेंगे कसौटी के ‘अनुराग’, इतना बदल गया है लुक