अनुपमा में आया ट्विस्ट, पाखी अधिक को छोड़ थामेगी रोमिल का हाथ

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ को लेकर दर्शकों के बीच खासी दिवानगी देखने को मिलती है. जबसे ‘अनुपमा’ टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी में आगे हैं. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. टीवी सीरियल में अब ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं, जिससे अनुपमा की जिंदगी में फिर से हंगामा होगा. आइए आपको सीरियल अपकमिंग एपिसोड के बारे में ट्विस्ट बताते हैं.

अधिक पाखी को मरेगा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में अधिक का असली चेहरा सब जान गए हैं, जिस वजह से वह पखी के साथ अच्छा बर्ताव कर रहा है. वहीं शो में जल्द ही अधिक फिर से पाखी के साथ मारपीट करेगा.

पाखी रोमिल का हाथ थामेगी

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में रोमिल ने पाखी को समझाया था कि वह अधिक का टेस्ट ले. वह पाखी का साथ देने की बात करता है. कहानी में आगे रोमिल ही पाखी के साथ खड़ा होगा.

अधिक पर अनुपमा-अनुज भड़केंगे

एक बार फिर से पाखी के साथ मारपीट को लेकर अधिक पर अनुपमा और अनुज का गुस्सा फुटेगा. अनुपमा के गुस्से से अधिक को कोई नहीं बचा पाएगा.

डिंपल से दूर होगा समर

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता. शो में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल घर में काफी ज्यादा चिढ़-चिढ़ करने लगेगी. इस वजह से उसका झगड़ा समर से भी बढ़ जाएगा. समर अब डिंपल को दो बातें सुनाना शुरू कर देगा. ऐसे में दोनों के बीच दूरी आएगी.

रोमिल और बरखा में होगी लड़ाई

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि रोमिल से बरखा पंगा लेती है. वह आधी रात को रोमिल को ताने सुनाएगी. जो अनुपमा सुन लेगी. तब अनुपमा बरखा की बोलती बंद करेगी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें