‘ससुराल सिमर का’ धारावाहिक से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी निजी लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है. बता दें, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों मां बनने वाली है. दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में है. दीपिका की जल्द ही डिलीवरी होने वाली है. वह अपने फैंस को यूट्यूब व्लॉग के जरिए प्रेग्नेंसी से जुड़ी पल-पल अपडेट्स देती रहती है.
अभी तक वह अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही है. लेकिन अब दीपिका ने खुलासा किया है कि थर्ड ट्राइमेस्टर में उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है. खासतौर पर वो सो नहीं पा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब उनकी मम्मी भी उनका ख्याल रखने के लिए मुंबई शिफ्ट हो रही हैं और इस बात से वो बहुत खुश हैं.
प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ अब सो नहीं पा रही
बता दें, दीपिका कक्कड़ अब प्रेग्नेंसी की थर्ड ट्राइमेस्टर में सोने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. दीपिका ने वीडियो में कहा, ‘मैं इस अजीब चीज से गुजर रही हूं. खासकर अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में. पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे ये समस्या थी, लेकिन अब ये और भी मुश्किल हो गया है. मैं अभी सो नहीं पा रही हूं. यहां तक कि जब मैं टीवी बंद करके रात को सोने की कोशिश करती हूं, लेकिन कुछ भी मदद नहीं करता है. मैं सुबह 5 बजे सो जाती हूं और फिर मैं शोएब के लिए सुबह 7 बजे उठती हूं और मुझे भूख लगती है. मैं बिना चीनी वाली चाय पीती हूं और फिर मैं सुबह 10-11 बजे सो जाती हूं और अपनी नींद पूरी करती हूं.’
दीपिका ने बताया- “बच्चा मारता है किक और याद दिलाता है”
एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के खास पल शेयर करते हुए कहती है ‘जब आप नींद में थोड़ा हिलते हैं, हालांकि आप इसके बारे में सचेत हैं तो बच्चा मुझे किक करता है और याद दिलाता है, ‘मैं अंदर हूं, मुझे धक्का न दें.’ इसलिए मैं इस फेज को इंजॉय कर रही हूं.
मैं अपने नए घर, हमारे बच्चे और हमारे लिए जो कुछ भी हो रहा है, उसके साथ नए बदलाव का एक्सपीरियंस करने के लिए बिल्कुल इंतजार नहीं कर सकती. शोएब और मैं अभी जो अनुभव कर रहे हैं, उसके लिए सपना देखा था और कड़ी मेहनत की थी.’