Naagin 5 में दिखेंगी Bigg Boss 12 की विजेता Dipika Kakar, पढ़ें पूरी खबर

लॉकडाउन के कारण पूरा देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो वहीं टीवी और फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हाल ही में एकता कपूर ने एकता कपूर ने नागिन 4 के बंद होने की घोषणा की थी. इसके साथ ही नए सीजन यानी नागिन 5 के बारे में भी बताया था. वहीं अब इसको पर्दे पर लाने की तैयारी में जुट गई है और कलाकारों की भी तलाश शुरू हो गई है, जिसमें कईं नाम सामने आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है नागिन 5 का नया चेहरा….

दीपिका कक्कड़ हो सकती हैं नागिन 5 का हिस्सा

खबरों की माने तो, पांचवे सीजन में ‘बिग बॉस 12’ विनर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) नागिन के रुप में नजर आ सकती हैं. वहीं शो के मेकर्स काफी लम्बे समय से दीपिका कक्कड़ से बात कर रहे हैं और उन्हें इस फ्रेन्चाइजी के साथ जोड़ना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak 🌙✨ #shoaika ❤️ How’s your day ?

A post shared by Dipika Kakkar Ibrahim ✨♥️ (@dipika_kakar_ibrahim) on

ये  भी पढ़ें- कोरोनावायरस की चपेट में आईं ‘ये रिश्ता…’ फेम मोहेना कुमारी, परिवार समेत 17 स्टाफ मेंबर हुए क्वारंटाइन

महक चहल का नाम भी आ चुका है सामने

दीपिका कक्कड़ से पहले शो में महक चहल (Mahekk Chahal) का नाम भी जुड़ चुका है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ‘नागिन 5’ में महक चहल लीड रोल में नजर आ सकती हैं, लेकिन महक चहल ने अपने सोशलमीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह शो नहीं कर रही हैं और साफ किया है कि मेकर्स ने उन्हें इस शो के लिए अप्रोच नहीं किया है.

मेल लीड रोल में नजर आ सकता है ये हैंडसम हंक

खबरों की मानें तो ‘बेहद 2’ में अहम रोल में नजर आ चुके शिविन नारंग (Shivin Narang) भी इस शो का हिस्सा बन सकते है. हाल ही में सुनने में आया था कि शिविन नारंग को मेकर्स ने ‘नागिन 5’ के लिए अप्रोच किया है. लेकिन हालांकि अभी तक एक्टर ने इस मामले में कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.

ये  भी पढ़ें- Hardik Pandya ने फैंस को दी पिता बनने की खुशखबरी, 5 महीने पहले इस एक्ट्रेस संग की थी सगाई

बता दें, मुंबई में लॉकडाउन के बीत टीवी और फिल्म की शूटिंग की इजाजत मिलते ही नागिन 4 की कास्ट निया शर्मा (Nia Sharma) और विजेन्द्र कुमेरिया के क्लाइमेक्स की शूटिंग शुरु करने में लग गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें