Divya Khosla Kumar का फैशन देख ट्रोलर्स को आई Bigg Boss Trophy की याद

बौलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) 34 साल की उम्र में भी अपने फैशन से फैंस का दिल जीतती हैं. हालांकि इस बार वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक रियलिटी शो में पहुंची एक्ट्रेस का आउटफिट देखकर ट्रोलर्स को बिग बौस 15 की बात याद आ गई, जिसके बाद से वह ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

ड्रैस के कारण हुईं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

नया नया फैशन ट्राय करने वालीं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार  (Divya Khosla Kumar) एक शो में ब्लैक कलर की स्कर्ट वाले गाउन में नजर आईं. हालांकि इसके ऊपर के टौप ने सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, एक्ट्रेस का गाउन जहां ब्लैक कलर का था तो वहीं औफशोल्डर टॉप, गोल्डन कलर में था, जिसे देखकर फैंस को ‘बिग बॉस ट्रॉफी’ (Bigg Boss Trophy) की याद आ गई और वह ट्रोलिंग की शिकार हो गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

एक्ट्रेस का फैशन है लाजवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) एक्टिंग और डायरेक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा चुकी हैं. वहीं सुर्खियों में भी रहती हैं. एक्ट्रेस का फैशन आए दिन सोशलमीडिया पर वायरल होता रहता है. इंडियन लुक में एक्ट्रेस दिव्या बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं फैंस उनकी सादगी और खूबसूरती के कायल हैं. 34 साल की उम्र में भी वह बौलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस को फैशन के मामले में टक्कर देती हुई नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

हॉटनेस के मामले में नहीं हैं कम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इंडियन ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट भी कैरी करती रहती हैं, जिसकी फोटोज और वीडियो वह अपने औफिशनयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उनके वेस्टर्न लुक को देखकर तारीफें करते हुए नहीं थकते हैं, जिसका अंदाजा एक्ट्रेस के सोशलमीडिया की फैन फौलोइंग से लगाया जा सकता है. दरअसल, एक्ट्रेस के 5.2 मिलियन फौलोअर्स हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar)

ये भी पढ़ें- बेहद स्टाइलिश हैं Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar, बौलीवुड में रखेंगी कदम!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें