Khatron Ke Khiladi 11: पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

टेलीविजन के पौपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से फैंस के बीच अपनी एक खास जगह बना चुकी टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन आज हम उनके पर्सनल लाइफ की बजाय उनके फैशन की बात करेंगें. आप सभी जानते हैं कि दिव्यांका अपने ट्रैडिशनल लुक के लिए जानी जाती हैं. पर आज हम उनके वेस्टर्न लुक के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप सिंपल तरीके से फैमिली गैदरिंग, किसी पार्टी या कहीं घूमने के लिए ट्राय कर सकते हैं.

1. मौनसून के लिए परफेक्ट है दिव्यंका की ये ड्रेस

समर हो या मौनसून आजकल फ्लावर प्रिंट ट्रेंड में है. तो इस ट्रेंड में टीवी सेलेब्स कैसे पीछे रहें. दिव्यंका हाल ही में मौनसून का मजा लेती हुई दिखीं, जहां वह ब्लू कलर की फ्लावर प्रिंट ड्रेस के साथ वाइट शूज के कौम्बिनेशन में खूबसूरत नजर आईं. आप भी इस ड्रेस को बाहर घूमने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून के लिए परफेक्ट है ‘खानदानी शफाखाना’ की एक्ट्रेस के ये लुक्स

2. पार्टी के ब्लैक है परफेक्ट

अगर आप भी किसी मौनसून पार्टी या गैदरिंग में जा रहें हैं तो दिव्यंका की ब्लैक नेट ड्रेस जरूर ट्राय करें. इसके साथ अगर आप हिल्स में कम्फरटेबल हों तो पहनें. वरना आजकल ड्रेस के साथ शूज भी ट्रेंड में हैं तो आप इस ड्रेस के साथ सूट भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें श्रद्धा कपूर के ये 4 लुक्स

3. फैशन में है चैक प्रिंटेड ड्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas! #PowerPacked #WishesToYou

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

अाजकल मार्केट में कईं तरह की चेक प्रिंटेड ड्रेसेस आ गईं है. वहीं दिव्यंका भी हाल ही में चेक पैटर्न ड्रेस में नजर आईं. आप भी चाहें तो शूज के साथ कौम्बिनेशन में ये डार्क ब्लू ड्रेस के चैक पैटर्न की ड्रेस ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ कूल बनाएगा.

4. फुलस्लीव फ्रौक ड्रेस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A posey pic of me or playful pups? I choose the latter!?? Loved the dress @Anusoru❤️ #AnimalLove

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

आजकल औफिस में भी ड्रेसेस पहनकर जाना ट्रेंड बन गया है. आ भी दिव्यंका की तरह फुल स्लीव के साथ चेक पैटर्न में ये ड्रेस पहन सकती हैं. ये ड्रेस आपके लुक को औफिस में सबसे अलग बनाएगा.

बता दें, बीते कई दिनों से ऐसी खबरें हैं कि कम टीआरपी के चलते इशिता यानी दिव्यंका त्रिपाठी का ‘ये हैं मोहब्बतें’ शो बंद होने वाला है.

ये भी पढ़ें- 61 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रणबीर की मां नीतू कपूर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें