दिवाली हर साल आती है और हर साल इसे नए रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस बार की दिवाली को छोटे पर्दे की सेलिब्रिटीज इको – फ्रेंडली दिवाली मनाना चाहती है, क्या कहती है वो जाने ,
चारू मालिक
चारू कहती है कि मैं दिवाली को हर साल कुछ नए तरीके से आगे ले जाना चाहती हूँ. दीवाली मेरा सबसे फेवोरिट फेस्टिवल है, क्योंकि ये प्रकाश, ब्राइटनेस, सकारात्मक सोच और चारों तरफ के अन्धकार को मिटाने वाला पर्व है. मैं अधिकतर इस दिन घर पर ही रहती हूँ , लेकिन इस साल मेरे पिता अमेरिका से मेरे साथ दिवाली मनाने आये है, इसलिए मैं उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हूँ. इसमें मैं कुछ शौपिंग, घर को दिए से सजाना आदि करने वाली हूँ. इस बार मेरी दिवाली ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ होगी, जिसकी तैयारी मैंने कर ली है. दिवाली इको – फ्रेंडली होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग पटाखे फोड़ते है, जिसमे समय, एनर्जी, पैसे आदि सब बर्बाद होने के साथ -साथ प्रदूषण फैलता है. मैं खासकर पालतू डॉग्स को लेकर चिंतित हूँ, क्योंकि उनके लिए ये कठिन समय होता है, जब फायरक्रेकर्स से वे कई दिन तक खाना पीना छोड़ देते है. मैं उन सभी से कहना चाहती हूँ कि अगर आपके पास पैसे है, तो आप उन्हें जरुरत मंदों में बांटे या उन पैसों से अपने परिवार में खुशियाँ लायें.
मेहुल व्यास
अभिनेता मेहुल कहते है कि इस साल मैं दिवाली अपने परिवार के साथ मनाने वाला हूँ, जिसमे गिफ्ट्स, सेलिब्रेशन, अच्छे व्यंजन और एक यादगार बनाने जैसा होगा. इस त्यौहार में सभी को संतुलन बनाकर चलना है, क्योंकि प्रकाश के इस त्यौहार को मनाते हुए सभी को इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि आपके ख़ुशी में किसी को दुःख न मिले. पटाखे न फोड़े, शांतिपूर्ण दिवाली मनाएं. कपड़ों की शौपिंग, मिठाई, गिफ्ट्स आदि मेरे परिवार के लिए खरीदना मेरा मुख्य काम होगा. इस बार मैं ट्रेडिशनल फ्यूज़न विथ मॉडर्न टच वाले ड्रेस पहनने वाला हूँ, जो मुझे एक अलग लुक देगा. त्यौहार हर साल मनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे परिवार और दोस्तों में बोन्डिंग बढती है.
रिंकू घोष
दुर्गेश नंदिनी फेम अभिनेत्री रिंकू घोष का कहना है कि दिवाली आनंद का उत्सव है, जिसमे लाइट्स और दिए प्रमुख रूप से जलाये जाते है. मैं इस दिन एक सिंपल रंगोली के साथ दिए से घर को सजाती हूँ. मुझे दिवाली पर पटाखे फोड़ना पसंद नहीं है, इससे प्रदूषण बढ़ता है. मुझे खुद पटाखे जलाना पसंद नहीं. बचपन से मुझे क्रैकर की आवाज अच्छा नहीं लगता. इसे मैं पैसे की बर्बादी मानती हूँ, जो मेहनत से कमाया हुआ होता है, साथ ही वातावरण को प्रदूषित करता है. इस दिन मुझे करंजी और नमकीन, खाना बहुत पसंद है, जिसे मेरी नानी और चाची बनाती थी, मुझे बनाना नहीं आता, लेकिन मैं उसके स्वाद को पसंद करती हूँ. इस बार मेरा पहनावा हमेशा की तरह एक इंडियन साड़ी होगी, जो सुंदर लगने के साथ -साथ आरामदायक भी होती है.
सिंपल कौल
धारावाहिक कुटुंब, शरारत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा आदि में काम कर चुकी अभिनेत्री सिंपल कौल कहती है कि मैं दिल्ली में अधिकतर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाती हूँ और उस दिन मैं अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इसे सेलिब्रेट करती हूँ, जिसमें फायरवर्क्स नहीं होता.दिवाली की खास बात यह होती है कि इसमें घर की साफ -सफाई हो जाती है, गिफ्ट्स अपने दोस्तों को देते है और घर के चारों तरफ दिए से सजाते है, जो एक अलग मनमोहक दृश्य होता है. इस बार मैंने दिवाली पर नए सूट्स या लहंगा दोनों में से किसी एक को पहनने वाली हूँ.
मेघा शर्मा
अभिनेत्री मेघा शर्मा कहती है कि दिवाली सबकी फेवोरिट त्यौहार है, इस दिन मैं घर को लाइट्स, फ्लावर्स, लैंटर्नस आदि से सजाने वाली हूँ. मैं पटाखे नहीं फोडती और इस बार मैं ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने वाली हूँ, क्योंकि आजकल बाज़ार में कई आप्शन उपलब्ध है. अभी चारों तरफ प्रदूषण का माहौल है, ऐसे में बिना पोल्यूशन के सभी चीजो को मैं इस त्यौहार में शामिल करना चाहती हूँ. इसके लिए मैंने तेल के दिए जलाने का प्लान किया है. इस बार मैं दिवाली पर पटियाला सूट पहनने वाली हूँ.
आदेश चौधरी
अभिनेता आदेश कहते है कि मैं दिवाली को लेकर बहुत उत्साहित हूँ, क्योंकि इस बार मैं अपने घर पर दिवाली मनाने वाला हूँ. दिवाली का त्यौहार इमोशन्स से भरे हुए होते है. मुझे फायर क्रेकर्स पसंद है, लेकिन इतनी अधिक प्रदूषण को देखते हुए मैंने इकोफ्रेंडली दिवाली मनाने का मन बनाया है. दिवाली पर नए ट्रेडिशनल ड्रेस खरीदना और कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदना भी मुझे अच्छा लगता है. मिठाई में इस दिन मुझे काजू कतली खाना पसंद है. मैं इस बार ट्रेडिशनल कुर्ता पहनने वाला हूँ. हालाँकि शो के काम इस बार मैंने अधिक किये है, लेकिन मुझे दिवाली पर रिलैक्स होने का एक अच्छा मौका मिलेगा.
एकता सरैया
अभिनेत्री एकता सरैया के लिए दीवाली एक स्पेशल टाइम है, इसलिए उन्हें हर साल इस त्यौहार का इंतजार रहता है. वह कहती है कि मेरी शूट ख़त्म करने के बाद मैं अपने घर को फ्लावर और रंगोली से सजाऊँगी. इसके बाद शाम को मैं टीलाइट कैंडल्स और फ्लावर पेटेल्स का प्रयोग कर एक सुंदर वातावरण बनाना चाहती हूँ. हालांकि मुझे फुलझड़ी जलाना पसंद है, लेकिन पोल्यूशन इतना अधिक हो रहा है कि मैंने इस उसे भी न जलाने का संकल्प लिया है. इस दिन मेरी सास कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है, जिसमें चकली, पोहा का चिवडा, शकरपाड़ा, मठिया आदि होता है. इसके अलावा कुछ शुगरफ्री मिठाइयाँ भी बनती है. इस बार मेरी शूटिंग की व्यस्तता अधिक है, इसलिए मैं साड़ी पहनना ही पसंद करुँगी.