आज पूरा देश हैदराबाद रेप केस पर हुए एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस की वाहवाही कर रहा है. उनपर फूल बरसा रहा है.लोगों को इस एनकाउंटर से खुशी है वो जश्न मना रहे हैं.वैसे तो ये असल जिंदगी में हुआ है लेकिन एनकाउंटर पर बनी कुछ फिल्में भी खूब मशहूर हुई हैं.जिसमें कई नामी हीरो ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल निभाया है और उन्हें इसके लिए खूब सराहना भी मिली है.आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में जिसमें जुर्म को खतम करने के लिए एनकाउंटर को बड़ी ही बेबाकी से दिखाया गया है.ये संदेश भी देने की कोशिश की गई है कि जब जुर्म हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो कुछ ऐसे ही कदम उठाने पड़ते हैं.
1. बाटला हाउस
फिल्म बाटला हाउस तो आप सबको याद ही होगी.ये फिल्म ज्यादा पुरानी नहीं है. ये फिल्म 2019 में ही आयी थी. जामिया नगर के बाटला हाउस में कुछ आतंकी छिपे थें और इन्हीं आतंकियों ने 2008 में दिल्ली में पांच जगहों पर बम धमाके किये थे जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई कई घायल हो गए.पुलिस को ये सूचना मिलने पर की आतंकी बाटला हाउस में छुपे हैं तब पुलिस वहां पहुंची जहां पर आतंकियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई और पुलिस ने आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया.इसी पर आधारित फिल्म बनी थी बाटला हाउस जिसमें मुख्य भूमिका निभाई थी जॉन अब्राहम ने.इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’
2. थेरी
2016 में एक फिल्म आई थी थेरी जिसमें जबरदस्त एनकाउंटर सीन को दिखाया गया था….इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और खूब कमाई की थी.हालांकि ये फिल्म तमिल थी लेकिन फिर भी इसे काफी पसंद किया थी.
3. गर्व
फिल्म गर्व 2004 की सलमान खान की खाफी चर्चित फिल्म है.इस फिल्म में सलमान खान ने एक ईमानदार पुलिस अफसर का रोल निभाया है.इस फिल्म में सलमान खान की बहन के साथ कई गुंडे मिलकर रेप करते हैं और ऐसे में सलमान खान अकेले ही उन सबका एनकाउंटर कर देते हैं.इस सीन की काफी सराहना की गई थी.ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी.
4. सिंबा
फिल्म सिंबा भी खूब चर्चित फिल्म है.इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, उन्होंने एक पुलिस वाले का रोल निभाया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह की एक मुंह बोली बहन रहती है जिसका कुछ गुंडे रेप करके उसे मार देते हैं.रणवीर सिंह उन सबका एनकाउंटर प्लान करके उन सभी गुंडों का एनकाउंटर कर देते हैं.इस फिल्म ने भी काफी धूम मचाई थी.और तब भी दर्शकों ने सिनेमा हॉल में खड़े होकर तालियां बजाई थी जैसा की आज हैदराबाद में पुलिस वालों पर जनता फूल बरसा रही है और उनकी तारीफ कर रही है.
5. सिंघम
फिल्म सिंघम को तो कोई नहीं भूल सकता है.2011 में आई इस फिल्म में अजय देवगन ने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है.इस फिल्म में भी एनकाउंटर सीन दिखाया गया है.सिंघम यानी की अजय देवगन की मुलाकात एक भ्रष्ट नेता जयकांत शिकरे से होती है.वो बेहद ही भ्रष्ट नेता रहता है जिसके कारण एक पुलिस अफसर आत्महत्या कर लेता है क्यों कि वो ईमानदार रहता है और जयकांत उस पर रिश्वत लेने का आरोप लगवा देता है.अजय देवगन इसी भ्रष्ट नेता का एनकाउंटर करता है.
ये भी पढ़ें- पति पत्नी और वो फिल्म रिव्यू: फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू
इन फिल्मों के बारें में बताने का मकसद केवल इतना है कि ऐसी और भी ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें एनकाउंटर सीन बहुत ही जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है और ऐसे ही जनता का सर्पोट उन्हें मिलता है.जैसे आज तेलंगाना पुलिस को मिल रहा है और अब तो फिल्में भी ऐसे सीन से अछूते नहीं रहे हैं.लोगों को ऐसी फिल्में पसंद भी आती हैं.